कुल पाठक

सोमवार, 29 अप्रैल 2019


नवोदय से राजेश भारती की रिपोर्ट

नवोदय में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण का समापन
स्काउट गाइड करके सीखने में विश्वास करता है


नारायणपुर(नवगछिया)- जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में स्काउड गाइड का चल रहा पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण  रंगारंग सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम एवं झंडा अवतरण के साथ सोमवार को समाप्त हुआ। प्रशिक्षण में प्रशिक्षु ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनेकता में एकता,आदिवासी समूह नृत्य,गायन, साक्षरता एवं मंच संचालिका के तुकबंदी खूब की तालियां बटोरी। प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार सभी प्रशिक्षकों एवं बिहार के विभिन्न जिलों से आये शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किए।बिहार स्काउट गाइड के सचिव श्रीनिवास ने बताया इंटरव्यू के वक़्त स्काउट गाइड प्रशिक्षण में मिले अनुभव आपको अपने प्रतिद्वंदियों से हमेशा दो कदम आगे रखते हैं। इसके अलावा भारतीय रेलवे में जॉब के लिए स्काउट्स,गाइड्स आरक्षण का भी प्रावधान है। कुल मिलाकर आपको अपनी स्काउट,गाइड में मिले उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए। यह अनुभव प्रत्यक्ष रूप में तो नहीं सही, परंतु अप्रत्यक्ष रूप में आपके आगामी जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं।कुछ छात्राओं ने कहा यह प्रगतिशील एवं प्रेरणादायक शिविर रहा। डॉ चंद्रसेन ने कहा स्काउट गाइड अपने लक्ष्य और सिद्धान्त पर कार्य कर शांति,समझ और आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करता है। मौके पर नवोदय विद्यालय नगरपारा के शिक्षक अजीत कुमार ने कहा पुरे शिविर की गतिविधियाँ से यह प्रतीत होता है कि यह विन्रम,निडर एवं जिम्मेदार नागरिक बनाता है।सभी आगंतुक अतिथि विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रसंशा किये।विद्यालय के वरिष्ट शिक्षक एम एम आलम,आर एन ठाकुर,डी के सिंह,अभिमन्यु कुमार,आशुतोष दुबे,राजवीर सिंह राणा,लक्ष्मेश्वर सिंह के अख्तर,एम् इकवाल,संजीव झा, बी के गुप्ता,कन्हैया कुमार,विवेक रंजन,पी सरदार,आर एस सिंह मनीष कुमार, अंकित कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।



नारायणपुर : नवोदय में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण का समापन स्काउट गाइड करके सीखने में विश्वास करता है

Gosaingaon Samachar
नवोदय से राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया)- जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में स्काउड गाइड का चल रहा पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण  रंगारंग सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम एवं झंडा अवतरण के साथ सोमवार को समाप्त हुआ। प्रशिक्षण में प्रशिक्षु ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनेकता में एकता,आदिवासी समूह नृत्य,गायन, साक्षरता एवं मंच संचालिका के तुकबंदी खूब की तालियां बटोरी। प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार सभी प्रशिक्षकों एवं बिहार के विभिन्न जिलों से आये शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किए।बिहार स्काउट गाइड के सचिव श्रीनिवास ने बताया इंटरव्यू के वक़्त स्काउट गाइड प्रशिक्षण में मिले अनुभव आपको अपने प्रतिद्वंदियों से हमेशा दो कदम आगे रखते हैं। इसके अलावा भारतीय रेलवे में जॉब के लिए स्काउट्स,गाइड्स आरक्षण का भी प्रावधान है। कुल मिलाकर आपको अपनी स्काउट,गाइड में मिले उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए। यह अनुभव प्रत्यक्ष रूप में तो नहीं सही, परंतु अप्रत्यक्ष रूप में आपके आगामी जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं।कुछ छात्राओं ने कहा यह प्रगतिशील एवं प्रेरणादायक शिविर रहा। डॉ चंद्रसेन ने कहा स्काउट गाइड अपने लक्ष्य और सिद्धान्त पर कार्य कर शांति,समझ और आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करता है। मौके पर नवोदय विद्यालय नगरपारा के शिक्षक अजीत कुमार ने कहा पुरे शिविर की गतिविधियाँ से यह प्रतीत होता है कि यह विन्रम,निडर एवं जिम्मेदार नागरिक बनाता है।सभी आगंतुक अतिथि विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रसंशा किये।विद्यालय के वरिष्ट शिक्षक एम एम आलम,आर एन ठाकुर,डी के सिंह,अभिमन्यु कुमार,आशुतोष दुबे,राजवीर सिंह राणा,लक्ष्मेश्वर सिंह के अख्तर,एम् इकवाल,संजीव झा, बी के गुप्ता,कन्हैया कुमार,विवेक रंजन,पी सरदार,आर एस सिंह मनीष कुमार, अंकित कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।



नारायणपुर : अभाविप के शिष्ट मंडल ने ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य से मिल विज्ञप्ति निकालने की मॉग की

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया)- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के तत्वावधान में छात्र संघ के शिष्ट मंडल ने प्राथमिक शिक्षक ट्रेनिंग कॉलेज नगरपरा के प्राचार्य शंभु शर्मा से वार्ता कर छात्र हित के लिए बिहार सरकार के द्वारा डीएलएड कोर्स वास्ते निकाली गयी अन्य शिक्षण संस्थान के द्वारा दैनिक समाचार पत्र में विज्ञप्ती निकाल कर आवेदन की समय सीमा जल्द से जल्द  प्रकाशित करने की मांग की.शिष्ट मंडल में अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार,  छात्र संघ के विश्वविद्यालय महासचिव अंकुश राज, जे पी कॉलेज के छात्र संघ के सचिव राहुल कुमार, मुकेश यादव व मुन्ना कुमार थे.वहीं छात्र संघ ने शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र नगड़पारा के प्रधानाचार्य व कर्मी पर पुर्व की तरह साजिश के साथ छात्रों को छलने पर छात्र संघ को प्रदर्शन के लिए बाध्य न करने की बात कही.


रविवार, 28 अप्रैल 2019

नारायणपुर : टेम्पू के धक्के से युवक जख़्मी


जख्मी
नारायणपुर -प्रखंड के भवनीपुर ओपीक्षेत्र से नगरपारा गाँव का मंजीत सिंह टेम्पो के धक्के से जख्मी हुआ। जिसका प्राथमिक उपचार नारायणपुर के निजी क्लीनिक में कराया गया।


नारायणपुर : सांड ने महिला को किया जख्मी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर

नारायणपुर-प्रखंड के मौजमा गाँव में देवनारायण चौधरी की करीब पचास वर्षीय पत्नी गीता देवी को सांड ने पटककर जख्मी किया। जिससे  महिला का हाथ टूट गया। जख्मी होने पर परिजनों ने उसे बेहतर ईलाज के लिये नारायणपुर के निजी क्लीनिक में डॉक्टर से ईलाज कराया जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए महिला को भागलपुर रेफर किया गया।

नारायणपुर : नारायणपुर में रबड़ लदे ट्रक से 45 पैकेट में 581किलो गॉजा बरामद, तस्कर सहित चार गिरफ्तार,ट्रक जप्त एनसीबी पटना के डायरेक्टर ने कहा बाजार मूल्य करोड़ों रुपये

Gosaingaon Samachar
तस्करी पर राजेश भारती की रिपोर्ट



 पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड अंतगर्त भवानीपुर थाना के सामने राजमार्ग संख्या 31  नारायणपुर चौक पर शनिवार की देर रात्रि एनसीबी पटना के जोनल डायरेक्टर त्रिलोक नाथ सिंह के निर्देश पर गठित नौ सदस्य टीम ने भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, सअनि शाहिद खान व पुलिस बल के सहयोग से अगरतल्ला से पंजाब जा रही रबड़ लदी ट्रक संख्या पीबी 13 ए आर 4066 से गुप्त सुचना पर 581 किलो गॉजा 45 पैकेट बरामद कर तस्कर खगड़िया जिले के मानसी थाना अंन्तर्गत चुकती निवासी मिलन यादव एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोथायर दियारा निवासी मिथिलेश यादव के साथ ट्रक चालक पंजाब के मोगा जिला के धर्मकोट थाना क्षेत्र के बिहन्दर कला निवासी लखवेन्दर सिंह,उपचालक तोता सिंह वाला गॉव निवासी सुखवेन्दर प्रीत सिंह को पॉच मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया.एनसीबी पटना के डायरेक्टर ने बरामद गॉजा का बाजार मुल्य करीब एक करोड़ सोलह लाख रुपये बताया. भवानीपुर ओपी में बिहपुर सर्किल इंन्सपेक्टर नर्मदेश्वर चौहान व थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि त्रिपुरा के अगरतल्ला से रबड़ लदा ट्रक  पंजाब जा रहा था। रास्ते में तस्कर ने चालक से रुपये क़ी सौदेबाजी करके गाँजा के पैकेट को लाद दिया। इस गाँजा के पैकेट को खगड़िया में ट्रक से उतारने के लिये करीब ढाई लाख चालक से सौदेबाजी किया गया था। गाँजा का बाजार में खरीद  भाव करीब तेरह हजार रुपये प्रति किलो है जो खुले बाजार में बीस हजार रुपये प्रति किलो बिकता है। पटना के नारकोटिक्स ब्यूरो (एनसीबी) गठित टीम किया। जिसमें इंटेलीजेंस ऑफिसर विकास कुमार, धीरज कुमार, प्रवीण कुमार, एनके यादव,रविरंजन कुमार, बरुण कुमार, संजीव कुमार, मान बहादुर छेत्री,दिनेश कुमार थे.



विद्यालय में बैठक

नारायणपुर(नवगछिया)-स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा नारायणपुर में भाग स्तरीय  प्रधानाचार्य बैठक किया गया।  जिसमें कोशी विभाग के विभाग निरीक्षक फणीन्द्र नाथ झा एवं कोशी विभाग के अठारह प्रधानाचार्य उपस्थित थे । बैठक में बच्चों के पठन - पाठन एवं विद्यालय विकास एवं वर्ष भर के कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कहा गया कि किस तरह से बच्चों के प्रति समर्पित होकर बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विकास हो तथा सभी प्रधानाचार्य को विभाग निरीक्षक  द्वारा अपने अपने क्षेत्र में बच्चों तथा अभिभावकों में समन्वय बनाते हुए बच्चों के विकास पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया। बच्चों में नवीन शिक्षा नीति के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विचार किया गया एवं  प्रधानाचार्य को अपने सहयोगी शिक्षक गणों में सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए निर्देश दिया गया । इसमें कोसी विभाग के अठारह विद्यालयों से आए हुए प्रधानाचार्य बिहारी गंज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार झा  ओलियाबाद के प्रधानाचार्य दुर्गानंद, झंडापुर के प्रधानाचार्य आमोद मल्लिक, वीरपुर के प्रधानाचार्य दुल्हन कुमार मंडल, कुमारखंड के प्रधानाचार्य, सुपौल के प्रधानाचार्य, पंचगछिया के प्रधानाचार्य, सिमरी बख्तियारपुर के प्रधानाचार्य, छातापुर के प्रधानाचार्य, बलाहा के प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिन्हा एवं अन्य प्रधानाचार्य थे।



नारायणपुर : स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा नारायणपुर में भाग स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट 

नारायणपुर(नवगछिया)-स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा नारायणपुर में भाग स्तरीय  प्रधानाचार्य बैठक किया गया।  जिसमें कोशी विभाग के विभाग निरीक्षक फणीन्द्र नाथ झा एवं कोशी विभाग के अठारह प्रधानाचार्य उपस्थित थे । बैठक में बच्चों के पठन - पाठन एवं विद्यालय विकास एवं वर्ष भर के कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कहा गया कि किस तरह से बच्चों के प्रति समर्पित होकर बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विकास हो तथा सभी प्रधानाचार्य को विभाग निरीक्षक  द्वारा अपने अपने क्षेत्र में बच्चों तथा अभिभावकों में समन्वय बनाते हुए बच्चों के विकास पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया। बच्चों में नवीन शिक्षा नीति के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विचार किया गया एवं  प्रधानाचार्य को अपने सहयोगी शिक्षक गणों में सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए निर्देश दिया गया । इसमें कोसी विभाग के अठारह विद्यालयों से आए हुए प्रधानाचार्य बिहारी गंज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार झा  ओलियाबाद के प्रधानाचार्य दुर्गानंद, झंडापुर के प्रधानाचार्य आमोद मल्लिक, वीरपुर के प्रधानाचार्य दुल्हन कुमार मंडल, कुमारखंड के प्रधानाचार्य, सुपौल के प्रधानाचार्य, पंचगछिया के प्रधानाचार्य, सिमरी बख्तियारपुर के प्रधानाचार्य, छातापुर के प्रधानाचार्य, बलाहा के प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिन्हा एवं अन्य प्रधानाचार्य थे।




नारायणपुर : सेवा भाव ही वास्तविक शिक्षा है-स्काउट गाइड

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर(नवगछिया)- जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा नारायणपुर में स्काउट गाइड का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण चल रहा है। जिसका समापन सोमवार को होगा। प्रशिक्षण में जिलावार बच्चों ने सामूहिक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से दिन भर के क्रियाकलाप का समापन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मानवीय मूल्यों एवं सेवा के प्रति जागरूकता,लिखित एवं मौखिक जाँच परीक्षा, स्वच्छता पर परिचर्चा, चुनौतियों पर विजय पाने का जुनून,लाठी खेल,तंबू बनाना आदि रहा। बिहार स्काउट गाइड के राज्य सचिव श्रीनिवास ने बताया स्काउट गाइड का मुख्य लक्ष्य मानव सेवा है। नवोदय विद्यालय समिति के एएस ओसी(एस) डॉ चंद्रसेन के अनुसार छात्र छात्राएं कई चुनोतियों को पार करने बाद राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र पाते हैं, इसके बाद ये बच्चे राष्ट्रपति पुरस्कार के दौर में शामिल होते है। बहार से आये प्रशिक्षकों मे पूनम कुमारी,संजीव साह, मीनू दास, रेशमी रॉय,पी घटक,दिलीप कुमार,हरिशंकर,पी पी भारतीका योगदान सराहनीय रहा प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया रविवार की संध्या से सभी बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा से विरमित होकर अपने - अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ अपने नवोदय विद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे। नवोदय विद्यालय नगरपारा के शिक्षक अजीत कुमार ने कहा बच्चों के नैतिक और योग्यता विकास का शिक्षा ही वास्तव में राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर के सफलता का राज है।इस मौकों पर विद्यालय के एम् आलम,आर एन ठाकुर, अभिमन्यु  कुमार,डी क़े सिंह,आशुतोष दुबे,राजवीर सिंह राणा,आई एम् प्रसाद,पी एन पांडे आर एस सिंह,मनीष कुमार,अंकित कुमार गणेश कुमारआदि की सराहनीय भूमिका रही।


शनिवार, 27 अप्रैल 2019

नवगछिया में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर बिहार के प्राथमिक शिक्षा वर्ग जिला का समापन समारोह

Gosaingaon Samachar
नवगछिया में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर बिहार के प्राथमिक शिक्षा वर्ग जिला का समापन समारोह शनिवार  को बालभारती स्कूल गौशाला रोड मे किया गया जिसे लेकर शनिवार को  दोपहर 3 बजे श्री गोपाल गौशाला से पूर्ण गणवेश में विभिन्न मार्गो से पथ संचलन निकाला गया जो कि बाल भारती विद्यालय में सायं 5 बजे समाप्त हुआ उसके बाद  प्रांत के अधिकारी का बौद्धिक कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात रविवार  को दीक्षान्त कर शिक्षार्थियों की विदाई की जायेगी।  मौके पर कनिष्क, प्रेम, वरूण, श्रीधर, शम्भू, मनोज, देव, गौरव, संजीत, निखिल, सोनू, गौतम शंभू वगैरह थे।



नारायणपुर : राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर शिक्षाप्रद खेल है

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया) जवाहर नवोदय विद्यालय  नगरपारा में  राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण  बीपी सिक्स से आरम्भ हुआ। कैंप फायर से दिन भर के क्रियाकलाप का समापन किया गया। शिविर में अनुशासन, स्वावलंबन और चरित्र निर्माण की शिक्षा दी जाती है।स्काउट गाइड को प्रारंभ से ही सेवा,नैतिकता, राष्ट्रभक्ति एवं स्वच्छता आदि के प्रति समर्पण का भाव सिखाया जाता है। क्रियाकलापों में लिखित जाँच परीक्षा,रस्सी से गांठे बनाना,टेन्ट पिचिंग,सामूहिक कुकिंग,साफ सफाई आदि आकर्षण का केंद्र रहा। प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया स्काउट गाइड को शांति का दूत माना जाता है क्योंकि ये बच्चे खुद सेवा पथ पर चलते हुए दूसरों को भी चलने के लिए प्रेरित करते है। बिहार स्काउट गाइड के सचिव श्रीनिवास ने कहा प्रदेश के स्काउट गाइड नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा,स्वच्छता के क्षेत्र में विविध गतिविधियों व् जन चेतना का कार्य करते रहे हैं। लोकप्रिय प्रशिक्षक डॉ चंद्रसेन,संजीव कुमार साह, दिलीप कुमार, पी पी भारती हरिशंकर,पूनम कुमारी बच्चों के बीच काफी व्यस्त दिख रहे थे।मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक अजीत कुमार ने बताया यह एक नेतृत्व का प्रशिक्षण है जो बच्चों को विश्वसनीय, विन्रम एवं अनुशासनशील बनाता है।विद्यालय के एम् आलम,आर एन ठाकुर,अभिमन्यु कुमार,डी के सिंह,आशुतोष दुबे, राजवीर राणा, के अख्तर,पी एन पांडे,आई एम् प्रसाद आदि सभी गतिविधि सुचारू रूप से चले इसके लिए सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं।



शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

नवगछिया : उच्च विद्यालय साहू परबत्ता में एसडीओ मुकेश कुमार का औचक निरीक्षण, कई शिक्षकों का काटा वेतन

Gosaingaon Samachar
विहान सिंह राजपूत

नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार ने शुक्रवार को इन्टरस्तरीय उच्च विद्यालय परबत्ता का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में घोर अनियमितता पाई गई। वर्ग नौ में नामांकित 250 छात्रो में 100 उपस्थित थे, वहीं वर्ग 10 में नामांकित 332 में 60, वर्ग 11 कला में नामांकित 120 में 15, वर्ग 11 विज्ञान में नामांकित 36 में तीन विद्यार्थी ही उपस्थित थे।




एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान नौ शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षकों में प्रवीण झा 23 अप्रैल से, संजय कुमार झा 25 अप्रैल से और अजंता कुमारी 20 अप्रैल से लगातार अनुपस्थित पाई गईं। इसके अलावे मधुमाला दास, गोपाल कुमार, डॉ. मनीष झा, रमन कुमार अनुपस्थित थे।






कुमारी अनुपमा पूरे अप्रैल माह में केवल छह दिन ही उपस्थित थीं। प्रधानाचार्य के द्वारा एक साथ चार शिक्षिकाओं का विशेष अवकाश भी स्वीकृत किया गया था। विभा कुमारी भी अनुपस्थित थीं परंतु उनके विशेष अवकाश का आवेदन पंजी में पाया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि उनका आवेदन स्वीकृत नहीं हुआ है। एसडीओ ने बताया कि अनुपस्थित सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है। वहीं विद्यालय में खराब प्रबंधन के लिए प्रधानाध्यापक से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है।



ग्रामीणों ने विद्यालय में पढ़ाई नहीं होने की शिकायत की थी

ग्रामीणों ने एसडीओ से मिलकर बताया था कि अधिकांश शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रत्येक दिन विद्यालय आने के लिए कहने पर कुछ शिक्षकों द्वारा दूसरे लोगों से धमकी भी दिलवाई जाती है। एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान पाया कि पठन-पाठन की स्थिति काफी दयनीय है।

नवगछिया में बिजली रानी का चलता आँख मिचौली , स्थिति होती जा रही बद्तर

Gosaingaon Samachar

रंगरा प्रखंड में इन दिनो बिजली की स्थिति बद से बदतर है। गुरुवार को रात्रि 10:00 बारिश और आंधी की वजह से बिजली काट ली गई। जो कि शुक्रवार को दोपहर 2:30 में दी गई। मौसम खराब होते ही 23 से 17 घंटे तक बिजली की स्थिति में सुधार नहीं हो पाता है। जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बताया कि बिजली की स्थिति इतनी बदतर है कि रात्रि के 12 बजते ही बिजली काट ली जाती है जोकि 3:00 बजे से पहले नहीं दी जाती है। उमस भरी गर्मी में जीना दुश्वार हो गया है। पानी की टंकी भरने और मोबाइल चार्ज करने में भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका खासा असर पड़ रहा है। लेकिन बिजली विभाग को बिजली दुरुस्त करने की तनिक भी चिंता नहीं है। सप्ताह में तीन से चार दिनों तक बिजली बाधित रहती है। पूरे रात दिन मिला कर महज 8 से 10 घंटे बिजली मिल रही है। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार निर्बाध बिजली का डंका बजाती है।