कुल पाठक

रविवार, 2 जून 2019

नारायणपुर : तेज आंधी में डीलर के घर पर गिरा पेड़

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर- पीएचसी नारायणपुर के पास नागरपारा उत्तर पंचायत के डीलर जयकिशोर पोद्दार के घर पर तेज आँधी में पुराना विशाल ईमली का पेड़ गिरा। घर में डीलर का पुत्र राहुल सोया था। पेड़ गिरने से राहुल जख्मी हुआ लेकिन बाल- बाल बचा। घर में रखा मोटरसाइकिल,टीवी क्षतिग्रस्त हुआ। घर भी टूट गया।उस घर में किराना का दुकान भी है जिसमें रखा सामान बर्बाद हुआ है। सूचना पर पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने स्थल पर पहुँचकर इसकी जानकारी लिया। सबंधित अधिकारी से संपर्क कर सूचना दिया।


शनिवार, 1 जून 2019

नवगछिया : सड़क हादसे में  मुखिया के गोतनी की मौत, देवर जख्मी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर 

नवगछिया- नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा निवासी मुखिया तनीशी सिंह की गोतनी शनिवार को दोपहर बाद भागलपुर विक्रमशीला पुल के नीचे पति मनोज सिंह पत्नी मंजू देवी के साथ बाईक से अनियंत्रित होकर भागलपुर पुल के नीचे पत्थर के नीचे लुढक गए जिससे दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान पत्नी मंजू देवी की मौत हो गई पति मनोज सिंह का इलाज चल रहा है.परिजनों ने देर शाम दुर्घटना के शिकार मृतका का शव  नारायणपुर  प्रखंड के बलाहा आवास पर लाया गया.


नारायनपुर : ⚡बलाहा की वार्ड सदस्या मुंगेर में जाली नोट के साथ  गिरफ्तार⚡ ⚡हत्याकांड, जाली नोट कारोबार में थी वांछित⚡

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब बलाहा पंचायत की वार्ड संख्या छः की वार्ड सदस्या रजनी देवी को मुंगेर जिला से जमालपुर पुलिस ने जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर जमालपुर थाना पुलिस ने कोठियारी दुर्गा मंदिर में एक किराये के मकान में छापेमारी कर 50,100,200 रुपये के नकली नोट, प्रिंटिंग मशीन के गिरफ्तार किया। बरामद रुपये चौदह हजार दो सौ पचास है। जिसमें 50 रुपये का 11 नोट,100 रुपये 61 नोट,200 रुपये का 38  जाली नोट के साथ  एक प्रिंटर मशीन बरामद किया है। पति मरने के बाद रजनी अपने पुत्र के साथ यह गोटखधंधा करती है। जानकारी देते हुए  भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जमालपुर थाना क्षेत्र के कोठियारी में एक किराये के मकान में रहकर जाली नोट का धंधा करती थी। इस संबंध में जमालपुर पुलिस ने कांड संख्या 108/19 दर्ज करते गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया है। बताते चलें कि रजनी पर भवानीपुर ओपी में भी जाली नोट व हत्या का मामला  दर्ज है जिसमें भवानीपुर पुलिस को रजनी की तलाश थी। रजनी के घर से भवानीपुर पुलिस ने नकली नोट के साथ प्रिंटिंग मशीन बरामद किया था। जिसमें रजनी के पुत्र प्रवीण साह, अनमोल, मंगल, रजनी नामजद था। उसके बाद शक के कारण इस सभी ने मिलकर अपनो गोतिया नन्हकी साह की हत्या कर दिया था। जिसमें इन लोगों को शक था कि नन्हकी पुलिस का जासूस है जिसके कारण नकली नोट कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। नन्हकी साह हत्याकांड में रजनी देवी,प्रवीण साह, अनमोल, मंगल,  नामजद है। जिसमे पुलिस ने प्रवीण साह को गिरफ्तार किया था।इसके बाद रजनी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है



नारायनपुर : डॉक्टर आनंद मोहन की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे डॉक्टर साहब

Gosaingaon Samachar

राजेश भारती की ख़बर

नारायणपुर- प्रखंड के भवनीपुर ओपीक्षेत्र में काली मंदिर बिरबन्ना के सामने राजमार्ग संख्या एक तीस पर सदर अस्पताल कहलगाँव में कार्यरत डॉ आनंद मोहन की गाड़ी शनिवार की दोपहर दुर्घटना ग्रस्त हुआ। जिसमें श्री आनंद सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि डॉ मधुरापुर से घर भागलपुर जा रहा था। बिरबन्ना कि पास गाड़ी असंतुलित होकर राजमार्ग किनारे लोहे से बने डिवाइडर से टकरा गया। जिससे गाड़ी को क्षति तो हुई लेकिन डॉ सकुशल रहा।


नारायणपुर : पिकअप वैन और बाइक की  टक्कर में महेशखूंट के  दो  की मौत, मृतक प्राइवेट विद्यालय में  शिक्षक था

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर प्रखंड के  नवोदय विद्यालय चौक के पास राजमार्ग संख्या 31 पर  दोपहर में पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में दो की मौत हो गई। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के महेशखूंट  हरंगीनगर के रहने वाले सोने लाल चौरसिया के 28 वर्षीय पुत्र प्राइवेट शिक्षक रवि चौरसिया और कपिलदेव चौरसिया का पुत्र सूरज चौरसिया के रूप में हुआ है। पिकअप में मोटरसाइकिल पूरी तरह से फस गया था। इसलिए पिकअप और मोटरसाइकिल राजमार्ग किनारे के गड्ढे में जा गिरा। मौके पर पहुंची भवानीपुर  पुलिस ने दोंनों  शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन से उनके परिजनों को सूचना दी। मृतक की पहचान घटनास्थल पर मिले आधार कार्ड के आधार पर किया गया।



जानकारी के मुताबिक नवोदय चौक के पास पिकअप गाड़ी संख्या बीआर 01जीई 3710  नवगछिया की ओर जा रहा था जबकि काले रंग की बजाज प्लेटिना बीआर 34सी 6819 विपरीत दिशा से आ रहा था।
युवक लहेरिया चाल में मोटरसाइकिल चला रहा था।सामने से आ रहे पिकअप से टक्कर हुआ। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग   देखने पहुंचे। लोगों के अनुसार पिकअप चालक जख्मी हालत में कराह रहा था जो किसी तरह लोगों की मदद से बाहर निकला। बाहर निकलने पर पुलिस के आने से पहले वह फरार हो गया।लेकिन दोनों मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गया। मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
मृतक सूरज चौरसिया तीन भाई में दूसरे स्थान पर था जो प्रदेस में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था। पिता की मौत पहले हो गया है। सूरज की मौत पर  भाई पंकज, चंदन, बहन निर्मला का रो रो कर बुरा हाल है। रवि गाँव के आरएन पब्लिक स्कूल हरिनगर में प्राइवेट शिक्षक था। रवि दो भाई में बड़ा था। पिता गाँव में किराना दुकान चलाता है तो मां अस्पताल में एएनएम है। रवि की मौत पर भाई व बहन सुमन, स्मिता का रो -रो कर बुरा हाल है। दोनों भागलपुर से घर लौट रहा था।


शुक्रवार, 31 मई 2019

भागलपुर की शान प्रो० देवज्योति मुखर्जी को कश्मीरी युवाओं को ट्रेनिंग देंनें के लिए मिला आमंत्रण


Gosaingaon Samachar

भागलपुर शहर के शहर के जाने माने जीवनोपयोगी शिक्षक तथा उद्यमिता विकास कार्यकर्ता प्रो डा देबज्योति मुखर्जी जी को कश्मीरी युवा - युवतियों को उद्यमिता तथा लाइफस्किल्स की ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया है । देबज्योति कश्मीर के विभिन्न प्रांत में जा कर 15 से 18 जून तक युवाओं से मिलेंगे, बात करेंगे और पढाएंगे भी । बुलाने वाली संस्था युसुफ मेहरौली सेंटर, मुम्बई का मानना है की देबज्योति का सान्निध्य ही काफी होगा कश्मीरी युवाओं के लिए की वह एक सुन्दर जीवन जी सके । ज्ञात हो की देबज्योति आज देश - विदेश मे एक बड़े  शिक्षाविद के रूप में प्रतिष्ठित है ।


ज्ञात हो कि श्री मुखर्जी वर्तमान में मैं इंडियन आर्मी,  बिहार पुलिस ऐकडमी - राजगीर,  नावार्ड,  बर्ड ( बैंकिंग इंस्टीट्यूट फार रूरल डेवलपमेंट ), भारतीय कृषि अनुसंधान आयोग ( ICAR ), युसुफ मेहरौली सेंटर-मुंबई, विभिन्न विश्वविद्यालयों,  कालेजों और ग्कूल तथा बहुत सारे गैर सरकारी संस्थाओं के रिसोर्स पर्सन के रूप में काम कर रहें हैं ।




नवगछिया में बस पलटी , तेज बस ने बाईक सवार को रौंदा

Gosaingaon Samachar

शुक्रवार को नवगछिया एन एच 31 के परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा चौक समीप भागलपुर की तरफ से आ रही तेज बस बेकाबू होकर पलट गई । भागलपुर की तरफ से आ रही बस ने चौक समीप मोटरसाइकिल में हवा भरवाने रूके बाईक सवार महिला व बाईक को रौंदते हुऐ बगल के गढ्ढे में जा पलटी। बेकाबू बस के पलटने से बस में सवार यात्रियों में दर्जनों लोगों को चोट आई है,वही इस दुघर्टना में चार लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है , स्थानीय प्रशासन की मदद से दो लोगों को मायागंज रेफर कर दिया गया  जहाँ स्थिति नाजुक बताई जा रही । वही बेकाबू बस के चपेट में आने से खरीक के गोलचौक निवासी ज्योति कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई । देर शाम अनुमंडलीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया ।


नवगछिया : अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली ,मायागंज रेफर

Gosaingaon Samachar

गुरूवार देर रात रंगरा थाना क्षेत्र के ज्ञानी दास टोला तिनटंगा में अज्ञात अपराधियों ने स्थानीय निवासी बाबूलाल चौधरी के पुत्र मंजय चौधरी को गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया , घटना के बाद आनन फानन में मायागंज ले जाया गया है जहाँ उपचार किया जा रहा है । वही घटना का मुख्य कारण स्पष्ट नही हो पाया , सूत्र बताते है कि जमीनी विवाद में गोली मारी गई है हाँलाकि घटना का कारण स्पष्ट नही पाया है।
वसी स्थानीय प्रशासन ने बताया छानबीन कि जा रही हैं ।

नारायणपुर: पीटीईसी नागरपारा में परीक्षा आज से


राजेश भारती की रिपोर्ट
पीटीईसी नागरपारा में परीक्षा आज से
नारायणपुर- प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय नागरपारा, नारायणपुर में आज  से डीएलएड सत्र 2018-2020
की आंतरिक परीक्षा होगी।
उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य शंभूनाथ शर्मा ने बताया कि परीक्षा में एक सौ तें तालिस छात्रों को शामिल होना है जो अनिवार्य है। परीक्षा दो पाली में प्रातः साढ़े दस बजे से साढ़े बारह बजे तक तथा दूसरी पाली एक बजकर तीस मिनट से तीन बजकर तीस मिनट तक होगा। यह परीक्षा आठ जून तक होगा।


नारायणपु


राजेश भारती की रिपोर्ट
पीटीईसी नागरपारा में परीक्षा आज से
नारायणपुर- प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय नागरपारा, नारायणपुर में आज  से डीएलएड सत्र 2018-2020
की आंतरिक परीक्षा होगी।
उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य शंभूनाथ शर्मा ने बताया कि परीक्षा में एक सौ तें तालिस छात्रों को शामिल होना है जो अनिवार्य है। परीक्षा दो पाली में प्रातः साढ़े दस बजे से साढ़े बारह बजे तक तथा दूसरी पाली एक बजकर तीस मिनट से तीन बजकर तीस मिनट तक होगा। यह परीक्षा आठ जून तक होगा।


नारायनपुर : पीटीसीसी नागरपारा में डीएलएड की औपबंधिक सूची जारी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर- प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (पीटीईसी)
 नागरपारा में सत्र 2019-2021
में  नामांकन के लिये कॉलेज ने अपने वेब साइट सहित कॉलेज के सूचनापट्ट पर औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित किया है। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य शंभूनाथ शर्मा  ने बताया कि एक सौ पचास छात्रों का नामांकन होगा जिसके लिये सत्ताईस सौ बाइस आवेदन जमा किया गया था जिसमें पंचानवे आवेदन ऑस्वीकृत किया गया है।
सूची जारी होने पर छात्र छः जून तक कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन आपत्ति कर सकता है। जिसका निराकरण चौदह जून तक किया जायेगा। यह आपत्ति ऑफलाइन नहीं है। इस आपत्ति के निराकरण के बाद अंतिम मेधा सूची अठारह जून को प्रकाशित होगा। उसके बाद उन्नीस जून से चौबीस जून तक कॉलेज अवधी में नामांकन होगा। फिर नामांकन के बाद दूसरी सूची प्रकाशित होगी। इसके बाद बचे छात्रों का पच्चीस जून को कॉलेज में  कला, वाणिज्य का तथा 26 जून को विज्ञान का काउंसलिंग होगा। सीट के अनुसार चयनित होने पर 27 जून से 4 जुलाई तक दूसरी सूची के छात्रों का नामांकन होगा।


नारायणपुर : अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के द्वारा गंगाघाट नारायणपुर में कार्यक्रम आयोजित

Gosaingaon Samachar

राजेश भारती की ख़बर

नरायणपुर- धूम्रपान करने से जहाँ एक ओर पैसे की बर्बादी होती है वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य की भी बर्बादी होती है । उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के द्वारा गंगाघाट नारायणपुरमें बोलते हुए डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा । इन्होंने कहा कि धूम्रपान करने से लंग्स , हार्ट , लिवर , किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंग प्रभावित होते हैं जिससे कई गंभीर एवं जानलेवा बीमारी से लोग ग्रसित हो जाते हैं । सीताराम साह नें कहा कि धूम्रपान धीमा जहर है जो शरीर को अंदर से खोखला कर देती है ।डॉ सुधांशु कुमार ने कहा कि किसी भी तरह के नशीली चीजें जीवन को खराब कर देती है । डॉ सुबोध कुमार मिश्रा ने कहा कि जो व्यक्ति शरीर से स्वस्थ नहीं हों वो जीवन जीने का आनंद नहीं ले पाता क्योंकि कहा भी जाता है प्रथम सुख निरोगी काया । इसलिए लोगों को किसी भी नशीली चीजों से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीना चाहिए ।गोपाल कुमार भारती ने कहा कि नशीली चीजों के सेवन से शारीरिक बीमारी के साथ साथ मानसिक बीमारी चिड़चिड़ापन , अनिद्रा , याददास्त शक्ति की कमीं आदि भी होता है इसलिए स्वस्थ समाज निर्माण हेतु नशीली चीजों से बिल्कुल ही परहेज करने की आवश्यकता है ।चन्द्रशेखर यादव ने कहा आज 80 प्रतिशत युवा धूम्रपान करने का आदि है जो समाज ही नही देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है इसलिए युवाओं को बचाने के लिए सरकारी स्तर पर नशीली चीजों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की कारगर प्रयास होना चाहिए । इस अवसर पर रमेश प्रसाद साह , रामानंद साह ,सुखदेव पंडित , पुष्पराज कुमार आदि उपस्थित थे ।

मंगलवार, 28 मई 2019

उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी, मदन मोहन और रामचंद्र पूर्वे पर नवगछिया में सनहा दर्ज

Gosaingaon Samachar
रणवीर कश्यप की ख़बर 

नमामि गंगे के संयोजक भाजपा नेता राघोपुर निवासी प्रमोद मंडल ने रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी, राजद के प्रांतीय अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन के विरूद्ध नवगछिया व्यवहार न्यायालय में सनहा दर्ज कराया है. प्रमोद मंडल ने कहा कि 21 मई को पटना में पांचो नेता एक जुट होकर एक संवाददाता सम्मेलन में खुले तौर पर धमकी दी गई कि अगर नतीजों में हेरफेर हुआ तो सड़क पर खून बहेगा. प्रमोद मंडल ने न्यायालय का ध्यान अमेठी में हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की ओर ले जाते हुए कहा कि परिणाम के बाद वहां पर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी. प्रमोद मंडल का कहना है कि महागठबंधन के नेता गण साजिश कर बिहार में भी इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं. प्रमोद मंडल ने उक्त मामले न्यायालय के निजी संचिका में रखने की गुहार लगाई है. इधर इसी मामले प्रमोद मंडल के अधिवक्ता भाजपा के जिला महामंत्री अजीत कुमार सिंह ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को जनता का रुझान समझ में आ गया था. इसलिए महागठबंधन के शीर्षस्थ नेता गण हिंसा पर उतारू हो गए हैं और खूनी धन की खुलेआम संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दे रहे हैं. अजीत ने कहा कि बिहार में कानून की सरकार है यह समाज में विघ्न पैदा करने की मंशा रखने वाले हर एक व्यक्ति को याद रखना चाहिए. भाजपा के मीडिया प्रभारी विजेंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, नगर उपाध्यक्ष प्रवेश कुमार यादव, भाजपा नेता राजेश मणि आदि अन्य नेताओं ने भी महागठबंधन के नेताओं के बयान की निंदा की है.
    रणवीर कश्यप की रिपोर्ट