अगले दो दिनों से लागातार हो रहे हल्के हल्के बुन्दो के साथ हों रहे बारिश ने किसानों के लिए माने तो ज़हर की तरह काम कर रही है यह बारिश, सही मायने में देखा जाएं तो बिहार के कई जिलों में बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की कमर हीं तोड़ दी है, इस बे मौसम बारिश से कई सारे फसलें प्रभावित हो रहे हैं आम, लीची समेत रबी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, इससे किसानों के चेहरे पर एक अलग सी मायूसी देखने को मिल रहा है, उनके चेहरे पर चिंता दिखाई दे रही है कि जो लागत से वे फसलों को तैयार किए हैं अगर वह बर्बाद हो गई तो उसकी भरपाई कहा से और कैसे होगी, साथ ही किसानों के चेहरे पर मायूसी का झलक दिखता नज़र आ रहा हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगाह किया है कि आने वाले 24 घंटे तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा, बारिश होने से खेतों में लगी गेहूं की फसलें गिर गई हैं। साथ ही इसके पहले हुई बारिश, आंधी व ओले से गिर चुकी फसलों को और ज्यादा नुकसान हुआ है। आम के मंजर, दलहनी, तेलहनी व सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। लेकिन अब आगे भी बारिश होता रहा तो गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है, ऐसे में किसान यह बात सोचकर परेशान हैं कि जो लागत लगा कर फसलें उगाई गई है अगर वह बर्बाद हो गई तो उसकी भरपाई कहा से और कैसे होगी।।
कुल पाठक
शनिवार, 14 मार्च 2020
नवगछिया में चैती दुर्गा पूजा लेकर की गई बैठक GS NEWS
नवगछिया में श्री श्री 108 चैती दुर्गा पूजा समिति की बैठक मंदिर प्रांगण में चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें निर्णय लिया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा और भब्य मे ले का आयोजन किया जाएगा। मेला में आने वाले भक्तों के लिए सुलभ आवागमन के साथ पुलिस बल के सहयोग से शांति व्यवस्था की पूरी व्यवस्था रहेगी।एवं मंदिर प्रांगण मे देवी जागरण का सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक 2 अप्रेल नवमी की रात में होगी। इस बैठक में दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक रामसेवक भगत, अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव शंभू यादुका कोषाध्यक्ष संजीव कुमार ,, डाक्टर गोपाल भारती, मनोज प्रभाकर, वार्ड पार्षद अजय कुमार प्रमोद , मनोज साह , अनूप कुमार, नवीन कुमार, संतोष गुप्ता, रामशरण पोद्दार एवं पूजा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
शुक्रवार, 13 मार्च 2020
बेहतर सतर्कता आपको नोवेल कोरोना वायरस से रखेगा सुरक्षित, राज्य सरकार हाई अलर्ट पर , आपके लिए महत्वपूर्ण हैं ख़बर GS NEWS
• पटना व गया एयरपोर्ट पर यात्रियों पर रखी जा रही है नजर
• ग्रामसभा में दी जा रही है कोरोना वायरस के बारे में जानकारी
• सावधानियां बरतकर कोरना वायरस से रहें सुरक्षित
• विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किया सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा
पटना/ 13 मार्च: देश भर में कोरोना वायरस के 75 मामलों की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार हाई अलर्ट पर है. इसको लेकर 15 जनवरी से अभी तक बिहार में कोरोना वायरस ग्रसित देशों से लौटे 144 यात्रियों को सर्विलांस में रखा गया है. कोरोना वायरस से विश्व के 114 देश ग्रसित है. इसलिए स्तिथि की गंभीरता को देखकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है. बिहार सरकार ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों से अवगत कराया है. इन तैयारियों में सबसे पहले राज्य सरकार की ओर से 25 जनवरी को नोवेल कोरोना वायरस पर एडवाइजरी भेजी गयी थी. इसके साथ ही जिला और मेडिकल कॉलेजों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्यूर(एसओपी) भी उपलब्ध कराया गया है. पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट्स किट्स, एन-95 मास्क, इन्फ्रारेड थर्मामीटर सभी जिलों एवं मेडिकल कॉलेजों को उपलब्ध करा दिए गए हैं.
बिहार सरकार द्वारा की गयी तैयारियाँ:
• पटना एवं गया एयरपोर्ट पर जनमानस की जानकारी के लिए स्वास्थ्य चेतावनी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाईजरी को प्रदर्शित किया गया है. हवाई अड्डों पर अलगाव वार्ड(आईसोलेशन वार्ड) का निर्माण किया गया है. प्रभावित देशों के यात्रियों की लाइन लिस्टिंग और हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आई.ई.सी. सामग्री का प्रदर्शन सुनिश्चित किया गया है.
• कोरोना वायरस के संदर्भ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक करने का निर्देश दिया गया है. सभी पंचायती राज सदस्य, ए.एन.एम, आंगनबाड़ी सेवक, हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया है.
• सभी 38 जिलों को अलगाव और नमूना संग्रह के लिए 9 मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों से जोड़ा गया है. कोरोना वायरस से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रत्येक जिले और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है
• जिला स्तर की गतिविधियों की नियमित निगरानी की जा रही है। संदेहास्पद यात्रियों को चिन्हित कर 14 दिनों के लिए सर्विलांस पर रखा जा रहा है.
• इस वायरस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 24X7 कॉल सेंटर नं. 104 को जनमानसों के बीच जारी कर दिया गया है. 5 फरवरी से अब तक राज्य भर से कुल 786 कॉल कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु किये गये हैं.
ऐसे बरतें सावधानी:
• खांसने, छींकने, खाना पकाने से पहले, पकाने के दौरान एवं बाद में, खाना खाने से पहले एवं शौचालय के बाद एवं जानवरों की देखभाल के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ़ करें
• विभिन्न कच्ची पदार्थों से खाना पकाने के दौरान अच्छी तरह से हाथ धोएं
• अगर आप मांस का सेवन करते हैं तब मीट प्रोडक्ट पकाते समय एवं उन्हें खाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें
• छींकते एवं खांसते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल के बाद टिश्यू पेपर को डस्टबीन में डालें
इन बातों का रखें ख्याल:
• जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं. खुले में ना थूकें
• यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में बताएं
• यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं
• संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें
• ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचे जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुयी हो
• हाथ धोये बिना अपनी आँखें, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं
5 सावधानियां रखेगी कोरोना वायरस से आपको सुरक्षित
• हाथ साफ़ रखें
• चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें
• नियमित रूप से बुखार की जाँच करें
• भीड़ में जाने से बचें
• गंदे हाथों से चेहरा न छुवे
भागलपुर में छोटी खंजरपुर सातवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण GS NEWS
भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही सातवीं कक्षा की छात्रा 22 फरवरी से लापता हो गई थी। गुरुवार को छात्रा की मां ने घटना की लिखित जानकारी बरारी थाने को दी। थाने में सोनू कुमार नामक आरोपी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है। खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र की रहने वाली 12 वर्षीय छात्रा एसएम कॉलेज रोड स्थित एक मकान में किराये पर रहती है। वहीं से रोज स्कूल आती-जाती थी। घटना के बाद से परिवारवाले खोजबीन कर रहे थे, लेकिन पता नहीं चला। जांच में सोनू कुमार से बातचीत की जानकारी मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भागलपुर में कोरोना संदिग्ध बिन बतायेँ अस्पताल से फ़रार, हाल में हांगकांग से लौटा था, पटना भेजा गया हैं सैंपल GS NEWS
भागलपुर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज जांच कराने के बाद अस्पताल से बिना बताये वापस लौट गया। शुक्रवार की सुबह 11 बजे वह जांच कराने अस्पताल पहुंचा था। अधीक्षक आरसी मंडल ने बताया कि जांच के बाद वह बिना बताये अस्पताल से निकल गया। बाद में सिविल सर्जन ने मरीज से संपर्क किया तो कहा कि वह शनिवार को फिर अस्पताल आएगा।
सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित जमालपुर के बड़ी दरियापुर निवासी शुक्रवार को ही इमरजेंसी में डॉ. एमएम झा की यूनिट में भर्ती हुआ था। जहां से उन्हें आइसोलेशन वार्ड ले जाया गया था। नोडल पदाधिकारी सह प्राध्यापक औषधीय विभाग डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि मरीज का सैंपल लिया गया है जिसे पटना भेजा जायेगा। उन्होंने अभी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए मरीज को अस्पताल में जबरन रोका नहीं जा सकता है।
वहीं वरीय चिकित्सक डॉ. एमएम झा ने बताया कि मरीज सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित था। हाल में हांगकांग से वह लौटा था। वह खुद जांच कराने पहुंचे थे। जानकारी हो कि कोरोना वायरस को लेकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में 20 व सदर अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसके साथ ही इसकी रोकथाम व मरीजों की स्क्रीनिंग कराने संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने निदेशक प्रमुख डॉ. तपेश्वर प्रसाद को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल आवंटित किया है।
भागलपुर : शिक्षकों ने मांगों को लेकर किया DEO और DPO का घेराव, कार्यालय कराया बंद GS NEWS
BHAGALPUR NEWS
भागलपुर में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी का घेराव किया और कार्यालय भी बंद कराया। संघ के कार्यकर्ता शुक्रवार के दोपहर में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
इसका नेतृत्व संघ के प्रमंडलीय सचिव डॉ. अशोक कुमार यादव एवं जिला सचिव सत्यजीत कुमार ने किया। संघ के प्रमंडलीय कार्यकारिणी सदस्य राजकमल एवं संयुक्त सचिव शुभेंदु कुमार सिंह ने कहा कि शनिवार को भी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी का घेराव किया जाएगा। राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण झा एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदर अनुमंडल सचिव डॉ. रविशंकर ने कहा कि लगभग पांच सौ शिक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई है जो संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है।
जब तक दंडात्मक कार्रवाई वापस नहीं की जाती है और बकाया वेतन, एरियर व मातृत्व अवकाश का भुगतान नहीं हो जाता है तब तक जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला स्थापना पदाधिकारी का विरोध जारी रहेगा। जब तक समान काम के लिए समान वेतनमान नहीं मिल जाता है तब तक हमारा धरना स्थल पर आंदोलन जारी रहेगा।
मुंगेर : कोरोना वायरस से बचने के लिए रखना होगा साफ-सफाई GS NEWS
मुंगेर - आम जनों को जागरूक करने का डीएम ने दिया निर्देश
- जिले में अब तक एक भी कोरोना पॉजेटिव मरीज की नहीं हुई है पुष्टि
- ओपीडी में मास्क व गल्वस लगाकर बैठेंगे चिकित्सक
मुंगेर : देश भर में कोरोना वायरस के 75 मामलों की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार हाई अलर्ट पर है। इसी कारण समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को कोरोना (कोबिड-19) वायरस को लेकर जिलास्तरीय समन्वय समिति व टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी राजेश मीणा ने की। बैठक में विशेष रूप से मीडिया कर्मियों को भी आमंत्रित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस से बचाव एवं आमजनों में जागरूकता के लिए किए जा रहें व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्ष किया।
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिले के सदर अस्पताल में नियमित रूप से इस संबंध में बैठक आयोजित करें तथा सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक जानकारी देने के साथ-साथ मॉकड्रील भी करें। उन्होंने आमजनों के जागरूकता को लेकर प्रचार-प्रसार के लिए एक एडवाईजरी का पम्पप्लेट वितरण करने को कहा।
06 बेडों का बनाया गया आइसोलेशन वार्ड :
बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में पहले के आइसोलेशन वार्ड को बदल कर दूसरा आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिया गया है। जिसमें फिलहाल 06 बेड लगाया गया है। जहां संदिग्ध मरीज को 14 दिनों की चिकित्सिकीय निरीक्षण में रखा जाना है। यहां सावधानी के लिए पीपी कीट (पर्सनल प्रोटेक्सन कीट) व मास्क प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है। चिकित्सकों की क्यूआरटी टीम आइसोलेशन वार्ड में तत्पर है। साथ ही मरीज की सुविधा के लिए वार्ड के भीतर ही शौचालय व वाशरूम की भी व्यवस्था की गयी है। वार्ड में फिलहाल 10 पीपी कीट, पर्याप्त मात्रा में मास्क, आवश्यक दवाइयां तथा दो ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गयी है।
किया जा रहा प्रचार-प्रसार
बैठक में बताया कि क्रियान्वयन के लिए एसओपी तैयार है। जिसके अनुरूप इनके बचाव को लेकर सावधानी के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। सभी प्रखंडों एवं चौक-चैराहों पर क्या करें और क्या नहीं करे से संबंधित एडवाईजरी का बैनर के माध्यम से प्रसारित करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए सुसज्जित एबुलेंस को चिह्नित भी किया गया है।
कोरोना के एक भी पॉजेटिव मरीज की पुष्टि नहीं
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अभी जिले में किसी प्रकार का कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि नहीं हुई है। किसी प्रकार की डरने की बात नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है, किंतु सतर्करहने की आवश्यकता है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अनावश्यक रूप से जाने से बचें। सिविल सर्जन ने इस संबंध में तकनिकी जानकारी देते हुए कहा कि इस वायरस का वाहक सिर्फ और सिर्फ एक व्यक्ति ही होता है। छींकने और खांसने पर एक मीटर के दायरे तक ही इसका प्रसरण होता है। तत्पश्चात तुरंत यह वायरस खत्म हो जाता है। इसलिए मास्क का प्रयोग करते हुए संदिग्ध के साथ न्यूनतम दूरी बनाये रखें। अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोंये तथा इसे स्वच्छ रखें।
सावधानी ही कोरोना का बचाव है
> दिन में कई बार अपने हाथों को 20 सेकेंड तक साबुन से धोयें
> यदि सेनीटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं तो सुनिश्चित कर लें कि इसमें 60 प्रतिशत या इससे अधिक अल्कोहल हो।
> यदि किसी व्यक्ति को बुखार है या खांस या छींक रहा है तो उससे कम से कम दो मीटर की दूरी बना कर रहें।
> भीड़ में न जायें तथा भीड़ वाले स्थान जैसे होटल, सिनेमा हॉल व मॉल में जाने से बचें।
> अपनी आंख, नाक व चेहरे को न छुएं।
> हर एक घंटे में या जैसा संभव हो गरम पानी पीते रहें।
> अनावश्यक यात्रा से बचें।
> खांसते या छींकते वक्त चेहरे को रूमाल या साफ कपड़े से ढंके।
> खूब पानी व तरल पदार्थ पीयें।
> मांसाहारी व खाद्य पदार्थों का सेवन न करें और फल, सब्जी, नींबू, संतरे का सेवन करें।
> ठंडे व बासी खाना से बचें।
> नियमित रूप से कपड़ों का धोयें।
> कमरा को साफ व हवादार बनायें।
> साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
गुरुवार, 12 मार्च 2020
नवगछिया : ट्रक ने बारात जा रहे स्कार्पियो को ठोका, आधा दर्जन दर्जनों बाराती जख्मी - रेफर GS.News
नारायणपुर प्रखंड : भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 भगवान पेट्रोल पंप के पास खगड़ियॉ से नारायणपुर आ रही स्कार्पियो सवार बारात को लगभग 11 बजे रात्रि अज्ञात ट्रेक के आमने टक्कर में स्कार्पियो पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि सवार आधा दर्जन गंभीर रुप से जख्मी हो गया।मौके पर भवानीपुर पुलिस की गश्ती दल ने दुर्घटना की जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार को दी व पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की मदद से इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल मधुरापुर बाजार पहुंचाया।चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया।ग्रामीणों ने बताया कि खगड़ियॉ जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पिनगरा गॉव से मधुरापुर के फौदारी साह की पुत्री की शादी में बारात आ रहे थे। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जख्मी का प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर द्वारा रेफर किया गया। जख्मी खगड़ियॉ जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पिनगरा निवासी पंकज कुमार रायपुर निवासी अमरजीत कुमार, सुपौल जिले के छातापुर निवासी गौतम कुमार,पीनगरा के आकाश कुमार, अमरजीत कुमार साह,पंकज कुमार, विकास कुमार, बिनोद कुमार जख्मी थे।जिसे भागलपुर रेफर किया गया है।
नवगछिया : आयोजित हुआ रंगीलो राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन GS NEWS.
नवगछिया : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, नवगछिया शाखा द्वारा पहली बार स्थानीय बाल भारती स्कूल गौशाला रोड में होली मिलन समारोह , रंगीलो राजस्थान का कार्यक्रम| बड़े धूमधाम से हुआ जिसका उद्घाटन बिहार प्रांतीय अध्यक्ष विनोद कुमार तोदी अजय रूगँटा रामप्रकाश रूगटाँ दिनेश सर्राफ विनोद केजरीवाल प्रदीप जैन विनोद केजरीवाल मुकेश जैन द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश कुमार जालान थे । कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए आए राजस्थानी गायक नरेंन सोनी कोलकाता एवं स्वरूपा शर्मा कोलकाता द्वारा राजस्थानी गीत प्रस्तुत किया गया एवं मौके पर होली गीत गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया स्पर्श डांस ग्रुप कोलकाता द्वारा राजस्थानी नृत्य एवं आग पर नित्य, कांच पर नित्य कर श्रोताओं का मन मोह लिया एवं द ग्रेट इंडिया लाप्टर चैलेंज विजेता रजनीश त्रिवेदी लखनऊ ने अपने वाणी से श्रोताओं को खूब हंसाया ।
इस प्रोग्राम में नवगछिया बाजार के मारवाड़ी परिवार के महिलाओं बच्चों पुरुषों ने प्रोग्राम का लुफ्त उठाया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष दिनेश सर्राफ कार्यक्रम के संयोजक संतोष यादुका , मनोज चौधरी, वरूण केजरीवाल, रवि सर्राफ सचिव विनोद केजरीवाल दयाराम चौधरी, कमलेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, कन्हैया यादुका, अशोक गोपालका, बिनोद चिरानियां, नरसिंह चिरानियां सुरेश हिसारिया, प्रमोद केडिया,विश्वनाथ यादुका विद्यासागर सर्राफ सुभाष वर्मा शिव पंसारी विनय प्रकाश सहित कई सदस्य लगे हुए थे ।
नवगछिया : अनुमंडल क्षेत्र में ईंट की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मोर्चा खोलेगा भाकपाराजेश भारती की रिपोर्ट GS.News
नारायणपुर : प्रखंड के व्यापार मंडल परिसर में भाकपा नारायणपुर अंचल सचिव बिमल यादव की अध्यक्षता में अनुमंडल में चिमनी भट्ठा पर ईंट के मनमानी कीमतों के विरोध में बैठक किया। बैठक में कहा गया कि अनुमंडल में सभी ईंट चिमनी भट्ठा पर सरकारी दर से ज्यादा कीमत लिया जा रहा है। भट्ठा मालिक कुछ सुनने को तैयार नहीं है। ईंट के दर में मनमानी राशि लेने पर प्रधानमंत्री आवास सहायक के लाभुक घर नहीं बना सकते हैं क्योंकि ज्यादा राशि ईंट में देना होता है। बैठक में गंगा कटाव से विस्थापित हुए लोगों को अभी तक पुनर्वास नहीं मिल सका है। सक्ष्म अधिकारी इस तरफ उदासीन है। लोग सरकारी जमीन पर जैसे तैसे रह रहे हैं। सरकारी जमीन पर से अब सरकार हटा रहा है। ऐसे में पुनर्वास की समस्या बनी है। बिमल यादव ने कहा कि ईंट के मनमाने कीमतों पर नवगछिया एसडीएम से शुक्रवार को मिला जायगा। 21 मार्च को नारायणपुर में इस समस्या पर फिर भाकपा बैठक करेगी। बैठक में युगलकिशोर, नागे यादव, बीरबल मंडल,मदन मंडल,अली हसन, चंद्रदेव मंडल, पवन मुनी, सरिता देवी, कल्पना देवी, लाखो देवी,लोधी साह आदि थे।
नवगछिया : के तिनटंगा में आग से झुलस कर युवक गंभीर रूप से घायल, मायागंज रेफ़र GS.News
नवगछिया : पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव के विश्वनाथ साह के 17 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार साह आग की चपेट में आने से झुलस गया । ग्रामीणों ने बताया कि अपने पिता से किसी बात को लेकर कहासुनी हुआ जिसमें अपने शरीर पर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा लिए। जब तक परिजन पहुंचते तब तक 70% शरीर आग में झुलस गया । आनन-फानन में उक्त युवक को गोपालपुर पीएचसी लाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु भागलपुर भेज दिया। मौक़े पर परिजनों का कहना था कि उक्त युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त शारीरिक रूप से भी विकलांग हैं ।
नवगछिया : तनवीर नगर अध्यक्ष व हिमांशु प्रखंड अध्यक्ष हुए मनोनीत* G.S.News
नवगछिया- राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान व जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल ने नवगछिया में राजद को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठन का विस्तार करते हुए पूर्व युवा प्रधान महासचिव तनवीर बाबा को नगर अध्यक्ष व अधिवक्ता हिमांशु यादव को नवगछिया प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनीत किया। कार्यक्रम का संचालन आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव व अध्यक्षता करते हुए युवा नेता शैलेश यादव ने आशा व्यक्त किया है कि दोनों के मनोनयन से संगठन को मजबूती मिलेगी और मनोनीत लोग अनुभव, संगठन क्षमता, कार्यकुशलता ,से दल के प्रति समर्पित रहेंगे और दल को आगे ले जाने में भूमिका निभाएंगे। बैठक में प्रतिमा सिंहा, अशोक यादव, मनोज यादव, धर्मेन्द्र यादव, विभूति भूषण, लड्डू हरिजन, अरविंद दास, संजय यादव, बबलू यादव, गौरी शंकर यादव, अजहर, शिवराज, दिलीप यादव, रामविलास सिंह, बहादुर यादव, सिकंदर दास, कुंदन शर्मा, मुन्ना, रतन मंडल आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर सैकड़ों राजद समर्थकों की उपस्थिति रही।
मुंगेर : ANM व नर्सों ने सीखा परिवार नियोजन पर परामर्श देने का कौशल सिविल सर्जन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया कार्यशाला परिवार नियोजन साधनों पर हुई चर्चा, योजना का मिल रहा लाभ G.S.News
मुंगेर : 12 मार्च: जिले में कार्यरत एएनएम और स्टाफ नर्सों को परिवार नियोजन परामर्श से संबंधित जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में परिवार नियोजन से संबंधित स्थायी व अस्थायी उपायों पर चर्चा करते हुए इसके इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने की बात की कही गयी. इस कार्यशाला में मौजूद विभिन्न प्रखंडों से एएनएम एवं स्टाफ नर्सों को फैमिली प्लानिंग काउंसलर योगेश कुमार ने सभी उपस्थित एएनएम एवं स्टाफ नर्स को परिवार नियोजन के काउंसलिंग के संबंध में जानकारी दी और लाभार्थियों के काउंसलिंग किये जाने की विधियों के बारे में बताया.
परिवार नियोजन के प्रति लोग हो रहे जागरूक:
सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने कहा फैमिली प्लानिंग कार्नर की वजह से जिले में परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता आ रही है। यहाँ लोगों को आसानी से परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी मिल जाती है व जरूरी दवा भी उपलब्ध हो जाती है। देखा गया है कि यहां से लाभ लेने वाले आम लोग भी अपने क्षेत्र में इसकी जानकारी देते हैं। जिससे आसपास के लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं.
पुरुष नसबंदी के प्रति जागरूकता लाने पर हुई चर्चा:
परिवार नियोजन कार्यक्रम संबंधी विभिन्न योजनाओं के तहत सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए कार्यशाला के दौरान स्थाई और अस्थाई विधियों पर भी चर्चा की गयी. स्थायी विधि में महिला बंध्याकरण एवं पुरुष बंध्याकरण एवं अस्थायी विधि में निरोध, माला डी, एमपी,
पीपीआईयूसीडी आईयूसीडी, छाया, अंतरा के बारे में बताया गया. इसके साथ ही परिवार नियोजन परामर्शी कार्यक्रम के दौरान पुरुष नसबंदी के प्रति लोगों को जागरूक करने के गुर भी सिखाये गए. एएनएम को स्वास्थ्य केंद्र में जितनी भी महिलाएं प्रसव या टीकाकरण के लिए आती हैं, उन सभी को फैमिली प्लानिंग कार्नर में परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों की जानकारी देने की बात कही गयी.
इस मौके पर डीपीएम मो नसीम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक निखिल राज, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक रचना कुमारी, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)