कुल पाठक

बुधवार, 25 मार्च 2020

नवगछिया के ब्रह्मर्षि स्फोटाचार्य का दावा - रोज एक केला सेवन करने वाले रहेंगें कोरोना से सुरक्षित GS NEWS


नवगछिया के  ब्रह्मर्षि स्फोटाचार्य का दावा है कि महामारी कोरोना से पीड़ित मरीज को तीन कच्चा केला छिलका सहित सुबह-शाम 3 दिन तक पिलाने से कोरोना का प्रभाव समाप्त हो जाएगा वहीं यदि व्यक्ति रोज एक अकेला सेवन करें तो कोरोना  जैसे कई वायरस से वह सुरक्षित रहेगा ।  मौके पर उन्होंने बताया कि  यदि सरकार चाहे तो लैबोरेट्री जाँच कराकर स्वयं इसका प्रमाण प्राप्त कर सकती है। जिससे यह दावा सिद्ध हो जाएगा कि केला कितना फायदेमंद है इसलिए आमजन के बीच उनका दावा है कि जो एक केला प्रतिदिन सेवन करेंगे उसका कोरोनावायरस कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा ।

नवगछिया : नवाचार शिक्षा पद्धति हेतु एसबीसी उच्च विद्यालय के शिक्षक बरुण को पुनः मिला प्रशंसा पत्र


नवगछिया : शिक्षा में शून्य नवाचार पर श्री अरविंद सोसाइटी द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ के कुनकुनी खेल मैदान में तीन मार्च को आयोजित किया गया। जिसमें नवाचार शिक्षा पर शून्य निवेश नवाचार पद्धति से बच्चों को पढ़ाने वाले कई एक प्रस्तुति को देखा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इनोवेशन पर जोर देते हुए कहा था कि इनोवेशन के बिना देश आगे नही बढ़ सकता। इनोवेशन पर लेख प्रतिभागी शिक्षकों ने आॅनलाइन भेजा था। प्रस्तुतिकरण में करीब पूरे देश से 20 लाख आइडियाज आए थे। इसमें शासकीय सहित निजी विद्यालयों के शिक्षकों सहित महाविद्यालयों के प्राध्यापकों की भी प्रविष्टियाँ शामिल थीं। कई बार परीक्षण के पश्चात 20 लाख में 600 शिक्षकों का चयन किया गया। इसी कड़ी में नवगछिया अनुमंडल  गोपालपुर प्रखंड के  एसबीसी उच्च विद्यालय धराहरा के अंग्रेजी शिक्षक बरुण कुमार को उनके नवाचार पर दुबारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया हैं । शिक्षक बरुण कुमार ने बताया कि उनके द्वारा बच्चों को शब्द से जोड़कर अधिक शब्दों को तुरन्त याद कर लंबे देर तक याद रखने की कई तरह की विधियों को बताया गया था। जिसे लिखित रूप में प्रस्तुत किया गया। उन्होनें बताया कि पिछले साल भी हमारे लेख प्रस्तुति पर प्रशंसा पत्र सह सहभागिता हेतु आभार पत्र सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक अग्रवाल के द्वारा भेजा गया है।
मालूम हो कि लगातार ये दूसरी बार को प्रशंसा पत्र मिला है।मौके पर उन्होनें कहा कि यह हमारे मेहनत और दूरगामी सोच का परिणाम है।

बताते चलें कि बरुण  गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव के गृहणी मिलन झा एवं स्वर्गीय नित्य रंजन झा के कनिष्ठ पुत्र हैं । दोबारा प्रशंसा पत्र मिलने पर उनके परिवार के विनय  झा, प्रमोद झा, बेली झा , राम रंजन झा, राजेश रमन झा,ममता झा, राकेश रमन झा रजनी रमन झा , हरि रंजन झा, विभूति भूषण झा ,आलोक झा, तरुण कुमार  मधुमति ठाकुर, बिंदु ठाकुर,  सोनभद्र ठाकुर, रंगरा के इंदु देवी, रमाकांत मिश्रा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, नीता भारती, और आरती कुमारी, रिया ,रिशु  सहित पूरे परिवार के लोग ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है ।

प्रशंसा पत्र मिलने पर श्री बैकुंठ चौधरी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय लत्तीपाकर धरहरा गोपालपुर की प्रधानाध्यापक विजया सिन्हा, शिक्षक मनोज कुमार, बृजेश कुमार झा, राजीव कुमार, कनकलता, निधि कुमारी, रामस्वरूप कुमार सविता कुमारी रश्मि गुप्ता राजाराम पंडित, रामचंद्र यादव, सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी है ।

मंगलवार, 24 मार्च 2020

एसडीओ एवं एसडीपीओ ने नवगछिया शहर में किराना एवं सब्जी दुकान में की छापेमारी


नवगछिया : कोरोना वायरस को लेकर पूरे राज्य में लोकडॉन किए जाने के बाद खाद्यपदार्थ के सामानों में लोगो से अधिक पैसे लिए जाने की शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. नवगछिया शहर में मंगलवार को एसडीओ मुकेश कुमार एवं एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में शहर के किराना दुकान, मेडिकल स्टोर एवं सब्जी दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी ने दुकान में  राशन, दवाई एवं सब्जी की खरीदारी करने आए ग्राहकों से पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने दुकानदार द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थ, दवाई  एवं सब्जी  के बनाए गए बिल की जांच की. दोनो पदाधिकारी ने ग्राहकों से पूछताछ की. दोनो पदाधिकारी ने ग्राहकों से पूछा कि पूर्व में भी आप लोगों को इसी रेट में सामान उपलब्ध होता था. पूछताछ के दौरान किराना  दुकान में खरीदारी करने आए लोगों ने बताया कि पूर्व में भी उन लोगों को यह सामान उसी रेट में मिलता था जिस रेट में आज प्राप्त हुआ है. दवा दुकानों में भी लोगों ने बताया कि दवाई भी उन लोगों को पहले जिस रेट में मिलता था उसी रेट में प्राप्त हो रहा है. जबकि सब्जी की दुकानों में रेट को लेकर भिन्नता पाई गई. एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि लोकडॉन के दौरान अनुमंडल के लोगो को कीसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान पदाधिकारी के स्तर से रखा जा रहा है. खाद्यपदार्थ के सामानों में अधिक राशि लिए जाने की शिकायत प्राप्त हुए थे. इसको लेकर विभिन्न दुकानों की जांच की गई. जिसमें किराना एवं मेडिकल दुकान में शिकायत प्राप्त नहीं हुई. आलू और आटा एवं सब्जी की कीमत में बढ़ोतरी होने की शिकायत मिली है. इसको लेकर बुधवार को 11 बजे सभी थौक विक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित की गई है. बैठक के बाद टीम का भी गठन किया जाएगा. इसके बाद भी अगर रेट बढ़ोतरी होती है तो कार्रवाई की जाएगी.

सैनिटाइजर का किया गया छिड़काव


नवगछिया - नवगछिया नगर को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए आज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ डब्ल्यू यादव ने खुद की निगरानी में सैनिटाइजर द्वारा पूरे नगर को सैनिटाइज करवाया. साथ मे समाजसेवी पप्पू यादव, अशोक केडिया, मौसम बाबा, श्रीधर महाराज मौजूद थे. नवगछिया को भीड़ से बचाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नौगछिया के द्वारा सभी दुकानों को एक निश्चित समय निर्धारित कर दिया गया जिसमें वो अपनी दुकान को खोल सकते हैं एवं जो दुकानदार इसका अनुपालन नही करेंगे वो दंड के भागी बनेंगे. समाजसेवी डब्लू यादव ने बताया कि बुधवार को फिर से पूरे शहर को सेनेटाइज किया जाएगा एवं बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा.

अनावश्यक रूप से घूमने वाले नो मोटरसाइकिल चालको से वसूला गया जुर्माना - दस सबाड़ी वाहन किया गया जब्त


नवगछिया : लोकडॉन के उल्लंघन को लेकर मंगलवार को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप कार्रवाई की गई है। नवगछिया में एसडीओ मुकेश कुमार एवं एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में कई गई कार्रवाई में लोकडॉन के उल्लंघन के मामले में नो टेंपो एवं एक ई रिक्शा को जब्त किया गया है. वहीं दोनो पदाधिकारी के नेतृत्व में शहर में अनावश्यक रूप से मोटरसाइकिल लेकर घूमने वालो पर भी कार्रवाई की गई है. नवगछिया थानाध्यक्ष पुनि राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि अनावश्यक रूप से शहर में घूमने वाले नो मोटरसाइकिल को पकड़ा गया है. जिसमे सभी वाहनो को एक एक हजार रुपये जुर्माना किया गया. सभी नो मोटरसाइकिल से नो हजार रुपये जुर्माना वसूला किया गया है. वहीं  जब्त किए गए टेम्पो एवं  ई रिक्शा चालक के विरुद्ध लोकडॉन के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

मुंगेर : लोगों के सहयोग के बिना लॉकडाउन सफल नहीं हो सकता : डीएम- संक्रमण से लड़ने के लिए सभी को सहयोग करना आवश्यक GS NEWS


मुंगेर/24 मार्च। डीएम राजेश मीणा ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में जिले को लॉकडाउन किया गया है। इसमें आप लोगों के सहयोग की बहुत आवश्यकता है, बिना आप लोगों के सहयोग के लॉकडाउन सफल नहीं हो सकता है। इसमें हम सभी को समझना पड़ेगा की जो महामारी फैली है  इसमें लोगों के बिना सहयोग और स्वैच्छिक सहयोग  से नहीं लड़ा लड़ा जा सकता है। प्रशासनिक स्तर से लॉकडाउन को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आवश्यक वस्तुएं के लिए लोग बड़ी संख्या में निकलेंगे और बाजार में जाएंगे तो उससे भी संक्रमण बढ़ती है। डीएम ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि कृपया घर में रहे। जब तक अति आवश्यक नहीं हो तब तक घर से बाहर नहीं निकले। आप सबको समझना पड़ेगा की खुद की सुरक्षा, परिवार की सुरक्षा, आसपास के लोगों और देश की सुरक्षा के लिए घर में रहना बहुत जरूरी है।

कोरोना मनुष्य के बीच तेजी से फैलने वाला एक वायरस है

लोग घरों में रहें। यह संक्रमण से फैलता है और हम सभी को इससे मिलकर लड़ना है। अगर मार्केट में अधिक संख्या में जाते हैं। तो निश्चित तौर पर संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस मनुष्य से मनुष्य के बीच फैलने वाला एक वायरस है। इसमें सजगता बहुत जरूरी है। मुंगेर में कोरोना वायरस के संक्रमण की अधिक फैलने की संभावना है। इस बात को आप सभी को समझना चाहिए। जिले के शहर को सैनिटाइज कराया गया है। इसके अलावे मृत व्यक्ति जिनके-जिनके संपर्क में आए थे, उनका मेडिकल स्क्रीनिंग और सैंप्लिंग हो रही है। डीएम ने कहा कि हम समझ रहे हैं, सभी को समस्या हो रही होगी। लेकिन संक्रमण से लड़ने के लिए सभी को सहयोग करना आवश्यक है।

 राज्य व जिला प्रशासन कोरोनावायरस से निपटने को अलर्ट

विश्व स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ ही जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से युवक की मौत के बाद राज्य सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। इसी कारण जिले के शहरी क्षेत्र, अनुमंडलीय मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय को सोमवार से लॉकडाउन कर दिया गया। मंगलवार को लॉकडाउन का असर अधिक देखने को मिला। इस दौरान शहर के अति आवश्यक प्रतिष्ठान खुले रहे। जबकि अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहें। इस कारण शहर की सड़कों पर पूरी तरह से वीरानी छाई रही।

संक्रमण से बचने के लिए यह करना जरूरी

* नियमित तौर पर हाथ धोए
* लोगों से उचित दूरी बनाकर रखें
* नाक, कान और आंख को ना छुएं
* खाते वक्त टिशू इस्तेमाल करें
* खांसी-जुकाम को हल्के में ना लें
* मोबाइल की स्क्रीन को साफ रखें
* बाथरूम को साफ सुथरा रखें
* यात्रा में विशेष ख्याल रखें- अस्पताल जाना पड़े तो दही खाने का इस्तेमाल करें दही में एसिडोफिलस नाम का बैक्टीरिया होता है जो कई तरह के वायरस को खत्म करता है।
* मास्क का इस्तेमाल जरूर करें

कोरोना से बचाने के लिए बुजुर्गों का रखें खास ख्याल• रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने से खतरा अधिक• प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पदार्थों का करें सेवन• बाहर निकलने से करें परहेज • बाहर न निकलने का मतलब कमरे में कैद करना नहीं GS NEWS


मुंगेर/ 24 मार्च: कोरोना से बचाव को लेकर वैसे तो हर किसी को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है लेकिन बुजुर्गों (60 साल से ऊपर) का कुछ खास ख्याल रखना भी बहुत ही जरूरी है. इस अवस्था में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के चलते उनके संक्रमित होने का खतरा अधिक ही होता है. ऐसे में उन्हें घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं कि उन्हें कमरे में कैद कर दिया जाए. घर के हर सदस्य का फर्ज बनता है कि इस विषम परिस्थिति के समय वह घर के बुजुर्ग सदस्यों से पूरी तरह प्यार से पेश आयें और उन्हें उस तरह का माहौल प्रदान करें ताकि उनको घर से बाहर निकलने की जरूरत ही न महसूस हो. 
 
बुजुर्गों का रखें पूरा ख्याल: 

बुजुर्गों को एकाकीपन न महसूस हो, इसके लिए जरूरी है कि परिवार के अन्य सदस्य साफ़-सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए उनको पर्याप्त समय दें. उनके लिए ऐसे कमरे का चयन करें जो की हवादार और खुला हुआ हो. उनके  घर की बालकनी व बरामदे में टहलने की कोई पाबंदी न हो. मनोरंजन के लिए उनको टीवी पर उनके मनपसंद का सीरियल आदि देखने से न रोकें. पूजा-पाठ करते हों तो उन्हें उसको जारी रखने दें. व्यायाम करना भी ऐसे वक्त में जरूरी है. इसके लिए पार्क की जगह बरामदे और बालकनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे माहौल में यह भी जरुरी है कि बुजुर्गों के साथ प्यार से बात की जाए ताकि उन्हें संक्रमित होने के ख़तरे का आभास भी कम हो. 

बुजुर्गों में संक्रमण का दोगुना ख़तरा: 

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के अनुसार बुजुर्गों में कोवीड-19 के संक्रमण का खतरा आम लोगों की तुलना में दोगुना अधिक होता है. इसलिए बुजुर्गों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. ख़ास कर ऐसे बुजुर्ग जो किसी गंभीर रोग जैसे मधुमेह, ह्रदय रोग, फेफड़े एवं गुर्दे के रोग से पीड़ित हों, उनके परिवार को बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है. इसके लिए जरुरी है कि बुजुर्गों के आहार का भी ध्यान रखा जाए.   

खानपान पर दें पूरा ध्यान :
 
ऐसे समय में बुजुर्गों के खानपान पर भी पूरी तरह से ध्यान दिया जाए ताकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता बरकरार रहे. उनको ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ सेवन करने को दिए जाएं, जैसे- गुनगुना पानी, जूस, नीबू रस गुनगुने पानी के साथ, तुलसी-अदरक वाली चाय आदि । उनके भोजन में दूध, दही, पनीर, हरी सब्जियां और दाल की भरपूर मात्रा होनी चाहिए. मौसमी और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले फल जरूर लें. इसके आलावा जो लोग मांसाहारी हैं वह अच्छे से पके हुए चिकन-मटन व अच्छी तरह से उबाले गए अंडे का ही सेवन करें. कोरोना से बचने का सही तरीका ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतना ही है, ताकि वायरस को पूरी तरह से ख़त्म किया जा सके. हाथों को बार-बार साबुन-पानी से अच्छी तरह से धोएं, हाथों से  मुंह-आँख व नाक को अनावश्यक न छुएँ, छूने के बाद हाथों को धोएं, घर के बार-बार इस्तेमाल होने वाले स्थानों की सफाई पर खास ध्यान दें और बाहरी लोगों के संपर्क में आने से बचें. 
 
हमें विश्वास है, हम जीतेंगे: 
 धरहरा प्रखंड के अमारी गांव के 67 वर्षीय  सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जगदंबी प्रसाद यादव का कहना है कि कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए वह बाहर निकलने से पूरी तरह परहेज कर रहे हैं. ऐसे माहौल में उन्हें घर वालों का पूरा सहयोग भी मिल रहा है. पहले सुबह-सुबह टहलने के लिए निकलते थे और लोगों से मिलते भी थे. लेकिन अब घर पर ही रहते हैं. उन्हें भी यह बात मालूम है कि उनकी सावधानी से सिर्फ वह ही सुरक्षित नहीं होंगे, बल्कि उनका परिवार भी सुरक्षित रहेगा. ‘‘ मुझे विश्वास है कि कुछ दिनों के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी. तब तक इस गंभीर वायरस से लड़ने में सबको सहयोग करने की जरूरत है. सबके सहयोग से हम इस गंभीर स्थिति का सामना आसानी से कर सकेंगे’’। शहर के मुगल बाजार निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह ने बताया बताया कि घर में पूरे परिवार के साथ हंस खेलकर समय बिता रहे हैं कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे परिवार में ऐसा कदम उठाया है। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलते कड़ी को तोड़ने के लिए हम सभी परिवार के सदस्यों ने घर में रहने का फैसला लिया है ।

नवगछिया - चार हफ्ते की बंदी तो ठीक है, लेकिन दैनिक मजदूर कमाएगे नहीं तो खाएंगे क्या- विश्वास क्षा GS.NEWS

नवगछिया- देश के नाम संबोधन के दूसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद के जरिए समन्वय बनाने की कोशिश की। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अगले तीन चार हफ्ते को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक तौर पर दूरी बनाने) को सबसे अहम हथियार करार दिया। इस बावत समाजसेवी सह भागलपुर राजद के पूर्व प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री के संबोधन का सम्मान करता हूँ। इस मुश्किल घड़ी में ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। परंतु बिहार में गरीबी चरम सीमा पर है। इसे निति आयोग ने भी माना है।कि यहाँ के लोग ज्यादातर मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं। यहाँ लगभग 23 लाख परिवारों को बीपीएल कार्ड है। इसके अलावे लगभग 42 लाख ऐसे परिवार है जो कि कार्ड धारक नहीं हैं। तो ऐसे में राज्य सरकार ने तो एक माह का राशन और तीन माह की पेंशन की घोषणा कर दी। लेकिन वैसे परिवार जो प्राइवेट जाॅब या दुकान कर अपना घर चलाते हैं। या वैसे मजदूर जो प्रतिदिन मजदूरी करते हैं और अपना पेट पालते हैं। उनका आखिर  होगा क्या? 
वे तो जब रोजगार नहीं करेंगे तो यूँ ही मुखमरी की हालत के शिकार हो जाएंगे। ऐसे स्थिति में केंद्र सरकार अपने रिलिफ फंड से 4000 रूपये व राज्य सरकार 6000 रूपये कुल दस हजार रूपये प्रति व्यक्ति की दर से पैकेज की व्यवस्था तत्काल दें। ताकि समान्य स्तर पर सबों को ये लाभ मिल सके। चाहे आमजन किसी भी जाति के क्यों न हों। मेरे विचार से 18 उम्र के व्यक्तियों से इसकी शुरुआत की जाए। तब कही लोग धन कमाने बाहर नहीं निकलेंगे। और बीमारी से निजात भी मिलेगी। सरकार को निर्णय के पूर्व ये घोषणा करना चाहिए कि आखिर लोग अपना भरन पोषण बिना आमदनी के कैसे करेंगे?

नवगछिया : मनीष ने इंटर में प्राप्त किया पूरे बिहार में तीसरा स्थान GS.NEWS


नवगछिया - नगर पंचायत क्षेत्र के किराना व्यवसायी अजय जायसवाल के पुत्र मनीष जायसवाल ने इंटर की परीक्षा में कुल 473 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, छात्र मनीष नौगछिया इंटर स्तरीय विद्यालय का छात्र है।इस गौरवान्वित क्षण के लिए समाजसेवी डब्लू यादव, विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, नगर के मौसम बाबा ने छात्र मनीष को शुभकामनाएं दी एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

PM मोदी बोले- आज रात 12 बजे के बाद पूरे देश में लॉकडाउन, जान है तो जहान है , जानिए क्या क्या कहा पीएम मोदी नें

महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर देश को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का संकल्प जो हमने लिया था उसकी सिद्धी के लिए भारत के लोगों ने योगदान दिया।

पीएम मोदी इससे पहले भी बीते गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किए थे, जिसमें उन्होंने देश से रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी।पीएम मोदी के ऐलान पर लोगों ने इसे ना सिर्फ सफल बनाया, बल्कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर ही कोरोना संक्रमण के बीच आवश्यक सेवाओं सेवाओं में जुटे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ, पुलिस के जवान, सफाईकर्मियों सहित अन्य लोगों के प्रति ताली बजाकर आभार प्रकट किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन के Live Updates:

— पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि मेरी आपसे प्रार्थना है कि इस बीमारी के लक्षणों के दौरान, बिना डॉक्टरों की सलाह के, कोई भी दवा न लें। किसी भी तरह का खिलवाड़, आपके जीवन को और खतरे में डाल सकता है।

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि मुझे विश्वास है हर भारतीय संकट की इस घड़ी में सरकार के, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करेगा। 21 दिन का लॉकडाउन, लंबा समय है, लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, आपके परिवार की रक्षा के लिए, उतना ही महत्वपूर्ण है।

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि मैंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि इस समय उनकी पहली प्राथमिकता, सिर्फ और सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं ही होनी चाहिए, हेल्थ केयर ही प्राथमिकता होनी चाहिए।

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि साथियों, ये भी ध्यान रखिए कि ऐसे समय में जाने-अनजाने कई बार अफवाहें भी फैलती हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि किसी भी तरह की अफवाह और अंधविश्वास से बचें।

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि इससे कोरोना से जुड़ी टेस्टिंग फेसिलिटीज, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट्स, Isolation Beds, ICU beds, ventilators, और अन्य जरूरी साधनों की संख्या तेजी से बढ़ाई जाएगी।

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि अब कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए, देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आज 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बनी स्थितियों के बीच, केंद्र और देशभर की राज्य सरकारें तेजी से काम कर रही है। रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए निरंतर कोशिश कर रही हैं।

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि संकट की यह घड़ी गरीबों के लिए मुश्किलें लेकर आई है। गरीबों की मदद के लिए अनेकों लोग साथ आ रहे हैं।

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि आप उन लोगों के लिए प्रार्थना करिए जो आपकी सोसायटी, आपके मोहल्लों, आपकी सड़कों, सार्वजनिक स्थानों को sanitize करने के काम में जुटे हैं, जिससे इस वायरस का नामो-निशान न रहे।

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि उन डॉक्टर्स, उन नर्सेस, पैरा-मेडिकल स्टाफ, pathologists के बारे में सोचिए, जो इस महामारी से एक-एक जीवन को बचाने के लिए, दिन रात अस्पताल में काम कर रहे हैं।

— यह समय कदम-कदम पर संयम बरतने का है। आपको याद रखना है कि जान है तो जहान है।

>> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि हमें भी ये मानकर चलना चाहिए कि हमारे सामने यही एक मार्ग है- हमें घर से बाहर नहीं निकलना है। चाहे जो हो जाए, घर में ही रहना है।

>> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा किकोरोना से निपटने के लिए उम्मीद की किरण, उन देशों से मिले अनुभव हैं जो कोरोना को कुछ हद तक नियंत्रित कर पाए।

>> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि साथियों, यही वजह है कि चीन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली-ईरान जैसे देशों में जब कोरोना वायरस ने फैलना शुरू किया, तो हालात बेकाबू हो गए।

>> प

सोमवार, 23 मार्च 2020

नारायणपुर - एसडीएम, एसडीओपी सहित अन्य पदाधिकारी ने मधुरापुर बाजार को बंद रखने का किया अपील GS.NEWS



 नारायणपुर - प्रखंड के मधुरापुर बाजार,भ्रमरपुर बाजार एवं आशाटोल, बलाहा में सीओ रामजपी पासवान द्वारा कोराना वायरस को लेकर राज्य सरकार की पहल पर लॉक डाउन के तहत माइकिंग के तहत विशेष जरुरत पड़ने पर घर से बाहर निकलने की अपील की.मधुरापुर बाजार में सोमवार की दोपहर एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती,एसडीएम मुकेश कुमार, बीडीओ अजय प्रकाश राय,सीओ रामजपी पासवान, थानाध्यक्ष नीरज कुमार,प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव भवानीपुर पुलिस पदाधिकारी ने घुम घुम कर व्यवसाइयों से 31 मार्च तक लॉक डाउन को लेकर दुकान बंद रखने की अपील की. चौक चौराहे पर वाहन चालकों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया.उल्लंघन करने पर दुसरे दिन से कानुनी कार्यवाही करने की हिदायत दिया.इस दौरान कई इरिक्सा एवं ऑटो को भवानीपुर थाना में जब्त किया गया.

नवगछिया : पीएचसी नारायणपुर में तीन सौ कोरोना संदिग्धों का हुई जॉच,सभी निगेटिव पाया गया GS.NEWS


 नारायणपुर - पीएचसी नारायणपुर में सोमवार की सुबह से ही महाराष्ट्र, गुजरात, मुम्बई, नागालैंड, दिल्ली,पंजाब सहित विभिन्न प्रांतों से लौटकर घर आए बलाहा, भवानीपुर, सतियारा, रायपुर,भोजूटोल, आशाटोल, नारायणपुर के स्थानीय संदिग्ध लगभग तीन सौ लोगों का स्वास्थ्य जांच पीएचसी परिसर में डॉ. विनोद कुमार ने किया.पीएचसी के चिकित्सक डा.विनोद कुमार ने बताया कि सभी लोगों में कोरोना निगेटिव पाया गया है.पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्यार्थी ने बताया कि नारायणपुर पीएचसी में जरुरत की सभी समान उपलब्ध है जिसके लिए स्वास्थ्य टीम गठित किया गया है लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा.

नवगछिया - सिलिंडर में आग लगने से बाल बाल बची महिला GS.NEWS

 

 नारायणपुर - प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के चौहद्दी गॉव में सोमवार की दोपहर गैस सलेंन्डर पर चाय बनाने गई चौहद्दी निवासी अजय साह के घर में रसोई गैस सिलिंडर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गया.जिससे सिलिंडर में लगा रेग्युलेटर क्षतिग्रस्त हुआ.चुल्हा जला रही अजय  साह की पत्नी कंचन देवी बाल-बाल बची.परिजनों द्वारा आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने कंबल व बालू की मदद से काबु पाने का प्रयास कर रहा था मौके पर पहुंचे गैंस एजेंसी कर्मी ने आग पर काबू पाया.