कुल पाठक

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

मुंगेर : लॉकडाउन के दौरान घर में महिलाएं और बच्चों का रखें ख्याल - आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन दी गई ट्रेनिंग GS NEWS


मुंगेर/3 अप्रैल। नोवेल कोरोनावायरस के प्रति महिलाएं और बच्चों में जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस और केयर इंडिया के सहयोग से मोबाइल ऐप के द्वारा ऑनलाइन आंगनबाड़ी वर्करों को ट्रेनिंग दी गई। शुक्रवार को आयोजित ऑनलाइन ट्रेनिंग में मुंगेर जिले के भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मोबाइल ऐप के जरिए जुड़ी रहीं। इस दौरान महिलाओं और बच्चों के रहन-सहन, खानपान सहित कोरोना के मुद्दों पर विस्तार से आंगनबाड़ी वर्करों को बताया गया। 
पोषण अभियान की डिप्टी डायरेक्टर डॉ पारो श्रीवास्तव ने कहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समुदाय के साथ मिलकर अच्छा काम कर रही हैं। जिसका परिणाम भी अच्छा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक अनजान वायरस है इससे हमें बचने के लिए कई तरह की सावधानियां बरतनी होगी। इसे लेकर देश में पीएम के द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान घरों में रहकर कोरोनावायरस को हराना है।

धैर्य और संयम बरतना है जरूरी: डॉ पारो ने कहा इस खतरे को धैर्य रखकर निपटा जा सकता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया गया कि वह लोगों को बताएं घबराहट और डर ज्यादा नहीं रखना चाहिए। उन्होंने आंगनबाड़ी वर्करों को कहा कि भ्रमण के दौरान अगर किसी को सर्दी, खाँसी व सांस की समस्या हो तो चिकित्सीय सलाह लेने की उन्हें जरूरत बताएं। बच्चों के प्रति हमेशा सकारात्मक सोच रखें। उनके साथ ज्यादा से ज्यादा  समय बितायें। उन्हें कोरोना वायरस से बचाव तथा लक्षण की जानकारी दें

सोशल डिस्टेन्सिंग का करे पालन:  ख़ुद को दूसरों लोगों से अलग कर रखें। इसके अलावा भीड़- भाड़ वाले इलाकें में जाने से बचें। अनजान लोगो से दूरी बनाये रखें। इससे बचने के लिए आप नियमित रूप से और अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छे से धोएं। अगर आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं, जहां ये कण गिरे हैं और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख, नाक या मुंह को छूते हैं तो ये कण आपके शरीर में पहुंचते हैं. ऐसे में खांसते और छींकते वक्त टिश्यू का इस्तेमाल करना, बिना हाथ धोए अपने चेहरे को न छूना और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

30 सेकेंड्स तक साफ करें हाथ: पानी और साबुन का इस्तेमाल करते हुए हाथों को 30 सेकेंड्स तक रगड़कर साफ करने एवं खाने के पहले और बाद, शौचालय के इस्तेमाल के बाद अवश्य साबुन से हाथ धुलने की सलाह दें। लोगों को ऐसे सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें 60 प्रतिशत एल्कोहल हो।

नवगछिया पुलिस जिला के कमलाकुण्ड में युवक की गोली मारकर हत्या GS NEWS


नवगछिया पुलिस जिला  अपराधियों ने इस्माइलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलाकुंड निवासी युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया हैं । बताया जा रहा हैं कि इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के ही कमला कुंड निवासी बच्ची यादव बेटे अजय यादव (45)  की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।

 घटना की जानकारी मिलते ही इस्माइलपुर पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर लिया है। बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया है।

बताया जा रहा हैं कि  अपराधियों ने मृतक अजय यादव की पहले लाठी और डंडे से जमकर पिटाई की। इस दौरान उसका हाथ तक तोड़ दिया। जब वह अधमरा हो गया तब उसके शरीर में दो गोलियां दाग कर उसे पूरी तरह से हमेशा के लिए शांत कर दिया। जानकारी के अनुसार अजय यादव को एक गोली सिर में तो दूसरी गोली सीने में मारी गई है। हत्या के बाद अपराधी फरार होने में सफल रहे हैं। इस्माइलपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं ।

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

नवगछिया : भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल नें कार्यकर्ताओं के लिए जारी किया सूचना GS NEWS

👉🏿👉🏿भारतीय जनता पार्टी
नवगछिया दिनांक : 02 अप्रैल, 2020

सभी माननीय मण्डल अध्यक्ष भाजपा

आग्रह है कि इस सूचना को यथा सम्भव अपने सभी मण्डल पदाधिकारी,कार्य समिति के सभी कोटि के सदस्य व गणमान्य भाजपा समर्थक प्राथमिक सदस्यगण को सूचित करने की कृपा करें ..
----------------------------------------------
 आज दिनांक 02 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के वीडियो कॉन्फ्रेंस में मिले निर्देशों के आलोक में कोरोना संक्रमण के कारण लॉक बन्दी अवधि के दौरान निम्न -मध्य व वंचित वर्ग के जरूरत मन्द लोगों के बीच "Feed The Need" कार्यक्रम चलाया जाना आपेक्षित है।इसके अंतर्गत सभी सक्षम कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे लॉक बन्दी का पूर्ण पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए अपने आवास के बिल्कुल निकट के कम से कम पांच लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था करें अथवा किसी एक परिवार को 14 अप्रैल तक के लिए पकाए जाने योग्य अनाज,नमक तेल,साबुन ,बिस्कुट,चूड़ा आदि मुहैया कराने की कृपा अवश्य करें यह आग्रह है। सभी कार्यकर्ताओं  से जो एंड्रॉइड फोन रखते हैं वे कम से कम paytm के मार्फत न्यूनतम 100/- की राशि~ "P M CARE FUND" में दान कर के इस वैश्विक त्रासदी में अपना योगदान सुनिश्चित करने की कृपा करें ।
आप सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं... आप सपरिवार निरोग रहें ऐसी कामना है.. धन्यवाद

🙏🏽 विनोद कुमार मंडल जिलाध्यक्ष, नवगछिया

नवगछिया में अवतरण दिवस पर हुआ दो हजार राहत पैकेटों का निर्माण, गरीब मजदूरों के बीच वितरण आज GS NEWS


नवगछिया : श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज के अवतरण दिवस पर होने वाला वृहत आयोजन इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से जारी सरकारी निर्देशानुसार नहीं मनाया गया. उसकी जगह योगपीठ के स्वयंसेवकों द्वारा इस मौके पर लॉकडाउन के तहत फंसे गरीब मजदूरों के लिए खाद्यान्न सामग्री के दो हजार पैकेटों का निर्माण किया गया है. जिसका वितरण योगपीठ के स्वयंसेवकों द्वारा शुक्रवार को किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए संजीव भगत उर्फ पप्पू भगत ने बताया कि इन राहत पैकेटों में चावल, दाल, आलू, चूड़ा, बिस्किट, भुजिया और साबुन शामिल हैं. जिसके निर्माण में श्याम सुंदर भगत, अरविंद साहू उर्फ मंटू साहू, डब्लू भगत, दीपक भगत, राकेश भगत, सुमित साह, कन्हैया भगत, गोलू, भोलू, चिंटू, मिंटू और राजीव भगत इत्यादि का सक्रिय योगदान रहा है. इन राहत पैकेटों का वितरण लक्ष्मीपुर, गोसाईगांव, पंचगछिया, तेतरी, खगड़ा और जमुनिया गांवों के गरीब मजदूर परिवारों के बीच किया जायेगा.

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में एक सौ मरीजों की हुई जांच GS NEWS


नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में  स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दूसरे राज्यों से आए मजदूरों की लगातार जांच की जा रही है. गुरुवार को अस्पताल में एक सौ बाहर से आए मजदूरों की जांच की गई. इस दौरान स्वास्थ्य टीम के द्वारा बाहर से आए हुए लोगों को तत्काल 14 दिनों तक एहतियात बरतने को कहा गया.

नवगछिया बाजार में तीसरे दिन भी लोकडॉन का नहीं हुआ पालन, लोगो की लगी रही भीड़ GS NEWS

नवगछिया शहर में कोरोना वायरस महामारी को लेकर सरकार द्वारा लगाए गए लोकडॉन  का  तीसरे दिन भी पालन नहीं हो पाया. लोकडॉन के बावजूद भी गुरुवार की सुबह सात बजे से दस बजे के बीच लोगो की भीड़ जमा हो गई थी. हालांकि बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को सड़क पर कम लोग थे लेकिन जितने भी लोग थे उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था. शहर की मुख्य सड़क पर ठेला पर सब्जी विक्रेता सब्जी बेच रहे थे. जिसक कारण लोगो की भीड़ जमा हो गई थी. इसके अलावा शहर में अनावश्यक दुकानें खुली हुई थी. लोकडॉन का पालन नहीं होने को खबर प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा सुबह के समय शहर में लगातार गश्ती कर रहे थे. इस दौरान लोगों को भीड़ नहीं लगाने की अपील भी कर रहे थे. लोगों की भीड़ जमा न हो इसको लेकर पुलिस सख्ती भी बार्ट रही थी बावजूद इसके शहर में लोगो की भीड़ लग रही थी. इधर नवगछिया शहर में लोगों की भीड़ जमा हो जाने से शहर के बुद्धिजीवी वर्ग एवं समाजिक संगठन के लोगों ने चिंता व्यक्त कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिस तरह देश मे कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और इस  परिस्थिति में शहर में लोगो का भीड़ जमा होना संभावित संकट को दर्शाता है. बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि लोगो की भीड़ जमा न हो इसके लिए प्रशासन को कोई ठोस पहल करने की. आवश्यकता है ताकि नवगछिया शहर संभावित संकट से सुरक्षित रहे.

नवगछिया शहर में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुलेगी राशन की दुकान GS NEWS


नवगछिया : नवगछिया शहर में आए दिन सुबह और शाम के समय लगाने वाले भीड़ को देखते हुए शहर की राशन दुकान खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि शहर की राशन दुकानें जो पहले सुबह सात बजे से दस बजे तक खुलती थी अब वह दुकानें सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक खुलेगी. इसके अलावे खाद बीज की दुकानें सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खुलेगी. एसडीओ ने कहा कि शहर के मुख्य सड़कों पर ठेला पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा ठेला लगा दिया जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों पर ठेला लगा कर सब्जी नहीं बिकेगी. मुख्य सड़क पर ठेल लगा कर सब्जी बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सब्जी विक्रेताओं के किए राजेंद्र कालोनी स्थित मैदान व उच्च विद्यालय मैदान निर्धारित किया गया है. सब्जी विक्रेता वहीं ओर दुकान लगाकर सब्जी बेचेंगे. इसके अलावे लोगो के ऑर्डर ओर सब्जी विक्रेता उनके घर पर जाकर सब्जी की होम डिलीवरी दे सकते हैं.

नवगछिया : कोरोना को नष्ट करने के लिए भारत वर्ष का मेडिसिन ही सर्वश्रेष्ठ होगा : स्वामी आगमानंद GS NEWS


नवगछिया : श्रीशिवशक्तियोगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी ने  भगवान श्री राम के अवतणोत्सव रामनवमी  के अवसर पर फेशबुक लाइव पर आशीर्वचन देते हूए कहा कि  कोराना  महामारी वाइरस  विदेशो से फैला है. भारत के वातावरण में यहां के लोगो के शरीर में जो डीएनए है उसके भीतर आरडब्लुए है जिससे रेड प्लाजमा तैयार होता है, जो भारत के लोगो में कम प्रभाव देखा जा रहा हैं यह आधुनिक वैज्ञानिक का रिचर्स है. भारतीय प्रकृति एवं संस्कृति  में कोरोना वाइरस से बचाव के उपाय  है. तुलसी, तील, नीम, गिलौय, पीपल आदि का रस या आर्क का सेवन करने से प्रमाणित रूप से कोरोना से बचाव संभव है. विश्व के तमाम देश से  कोरोना महामारी को नष्ट करने की मेडिसिन बना रहे है. रिचर्स करने के बाद आमलोगो के बीच  आएगी. लेकिन भारत वर्ष में बनाए जा रहें मेडिसिन ही सर्वश्रेष्ठ ही नही कारगार सिद्ध  होगा. संयम ,स्वाध्याय साथ ही साथ  संकल्प यह हमारी मनोवृति है वेदों में भी 'तन्मय मन शिव संकल्प मस्तु "कहा गया है हम अच्छे कार्यों का संकल्प कभी भी ले सकते हैं. श्री राम ने भी मानवता की सेवा की थी. भगवान कृष्ण ने भी मानवता की सेवा की थी,  साथ ही साथ भगवती भी भरपुर मानवता के कल्याण के लिए  प्रयासरत रहती हैं. राम नवमी के पावन  अवसर पर अनेकानेक महत्वपूर्ण तिथियां में सब लोग अपने अपने घर में  एवं मन मंदिर में ध्यान करते हुए पूजा उपासना करें इससे महामारी कम समय में ही शांति स्वरूप ग्रहण करेगी और धीरे-धीरे महामारी समाप्त हो जाएगी. स्वामी जी ने कहा कि वेदो  व ग्रंथो में जिस चीज को निषैध किया गया है उन चीजो के भक्षण से  इस तरह की महामारी उत्पन्ना एवं फैलाव की संभावना प्रबल हो जाती है. सभी को आशीष देते  उन्होने कहा कि सरकार के निर्देश का पालन करे साथ ही शीध्र अतिशीघ्र इस महामारी से सम्पूर्ण विश्व में लोगो को राहत मिलेगी. इस विकट परिस्थिति में सबो को चाहिए की मानवता की सेवा करें. साथ ही एक दूसरे के प्रति श्रद्धा भाव रखें.


- सादगी भरी तरीके से  मनाया गया स्वामी जी का  51 वां अवतरण दिवस  

 परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज का 51  अवतरण  दिवस पर उनके अनुयायियो ने  सादगीभरी तरीके  से  मनाया. बिहार ही नही दिल्ली, बेगलुरू, रांची, पटना, हैदराबाद, मुम्बई, चेन्नई, इंदौर, आदि राज्यो में स्वामी जी के अनुयायी  ने अवतरण दिवस मनाया. पादुका पूजन के साथ तैल चित्र प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर विशेष पुजा अर्चना किया. उसके बाद भक्तो के द्वारा अपने सदगुरू के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया. तथा उनका सानिध्य पाकर अपने भाग्य को धन्य समझ रहे है. अनुयायी ने कहा कि स्वामी जी सनातन धर्म के ध्वजावाहक के रूप में लोक कल्याणकारी कार्य कर लोगो को सद्मार्ग  का रास्ता दिखाया. 

नवगछिया : रंगरा प्रमुख ने किया मास्क का वितरण GS NEWS


नवगछिया - रंगरा चौक प्रमुख सह समजसेवी संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव ने रंगरा प्रखंड में विभिन्न जगहों पर घूम घूम कर लोगों के बीच मास्क का वितरण किया और लोगों को बाहर नहीं निकलने और जरूरी काम से बाहर निकलने पर सोसल डिस्टेंसिंग रखने और कोरोना के लक्षणों के बारे में बताया. श्री यादव ने कहा कि लोक डाउन ही देश को कोरोना जैसी घातक महामारी से बचा सकता है. मास्क वितरण करते समय उनके साथ अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे.

नवगछिया के चैती दुर्गा स्थान में इस बार स्थापित नहीं हुई भगवती दुर्गा की प्रतिमा GS NEWS


नवगछिया के शहीद टोला स्थित चैत्रावली दुर्गा मंदिर में मां देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित नहीं कि गयी है. कोरोना महामारी को देखते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने यह निर्णय लिया है. चैती नवरात्र पर होने वाले कई तरह के आयोजन यथा मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन इस बार नहीं किया जाएगा. मंदिर के पुजारी अजीत कुमार पांडेय ने बताया कि मंदिर में कलश स्थापना की गयी है. सोसल डिस्टेंसिंग में बनाते हुए वैदिक विधि विधान द्वारा पूजा अर्चना का कार्यक्रम किया जा रहा है. हालांकि माता के भक्तों में इस बात को लेकर मायूसी है लेकिन महामारी को लेकर लोग सादगिपूर्वक माता की आराधना कर संतुष्ट हो रहे हैं.

नवगछिया में सनातन सेवा समिति द्वारा एक हज़ार जरूरतमतों के बीच भोजन वितरण GS NEWS


नवगछिया में शिव शक्ति योगपीठ के तत्वावधान में सनातन सेवा समिति एक सामाजिक एवं धार्मिक सेवा संगठन के बैनर तले गुरु ग्राम नगरह  के दर्जनों युवा द्वारा नगरह के श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर एवं माता महा शमशान ही उग्र काली का मंदिर से गांव के युवाओं के द्वारा नि:शुल्क भोजन वितरण का किया गया।  गुरु ग्राम नगरह के दर्जनों युवा द्वारा नगरह , माक्खाताकिया, महराज जी चौक , नोनिया पट्टी , मुसहरी पट्टी , नवगछिया हाई स्कूल ,भवानीपुर गाँव, हरनाथचक , मकंदपुर चौक, बस स्टैंड , नया टोला, जीरो माईल सहित कई स्थानों पर शुद्ध भोजन एवं पेयजल का वितरण किया गया । वहीं  मौके पर नवगछिया थाना के थाना प्रभारी व थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मैजूद रहे ।

मौके पर सनातन सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि उनके गुरु स्वामी श्री अगमानंद जी महाराज के अवतरण दिवस पर इस तरह का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल प्रशासन पदाधिकारी , स्थानीय थाना प्रभारी के सहयोग से सफल हुआ है। मौके पर अभिनव मानस, विहान सिंह राजपूत, शरद योगी ,माधवानंद ठाकुर,सतीश , रौशन, पंकज , टिंकू , सुनील सिंह ,दिलीप , मनन जी ,फंटूश सहित दर्जनों युवा लगे हुऐ थें।

नवगछिया में रामनवमी के अवसर पर घरों के आगे जलायें गए दीपक GS NEWS


 नवगछिया - रामनवमी के अवसर पर नवगछिया नगर के लोगों नें अपने अपनें अपनें घर के आगे दीपक जलायें । मौके पर बाजार के श्रीधर कुमार , काशी गुप्ता , अशोक केडिया नें बताया कि लोग ने अपने अपने घरों में ही रह कर पूजा अर्चना की और देर शाम अपने घरों के आगे दीप भी जलाया मौक़े पर बच्चें काफ़ी उत्साहित दिखें ।

पंचायतों में आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश• 5 वीं राज्य वित्त आयोग के अनुदान मदद की राशि का होगा इस्तेमाल • पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र GS NEWS


मुंगेर, 2 अप्रैल: कोरोना के खिलाफ़ देश के साथ राज्य भी मजबूती से लड़ रहा है. अब जिलों में ;पंचायती राज भी इस जंग में योगदान देता दिखेगा. जिलों में पंचायतीराज संस्था कोरोना महामारी की रोकथाम करने के लिए आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने व लोगों को इससे संबंधित आवश्यक जानकारी देने का काम करेंगी. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पंचायती राज संस्थाएं पंचम राज्य वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि का इस्तेमाल करेंगी. इसको लेकर पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बिहार के सभी जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त व जिला पंचायत पदाधिकारियों को पत्र लिखकर आवयश्यक दिशा निर्देश दिया है. 
पत्र में बताया गया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए इसकी रोकथाम व आवश्यक सामग्रियों की जरूरत मुहैया कराने व जागरूकता लाने के लिए पंचायती राज संस्था के सभी लोगों को काम करना है. पंचायत प्रतिनिधियों को किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए हर समय मुस्तैद रहना है. पंचायतों में आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाये गये आइसोलेशन वार्ड सहित क्वरेंटाइन सेंटरों पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने में स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलना है. 

अनुदान राशि से सुनिश्चित किये जाने हैं ये कार्य: 

इस मद की राशि से प्रतिनिधियों व कर्मियों की सुरक्षा के लिए मास्क, हैंड गलव्स, सेनिकटाइजर, साबुन आदि आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर खरीद कर की जा सकती है. 

ग्राम पंचायतें, पंचायत स्तरीय आइसोलेशन कैंप में सभी सुविधाएं जैसे हैंड गलव्स, मास्क, सेनिकटाइजर, साबुन आदि सभी जरूरी सामग्रियों की व्यवस्था करेगी.

ग्राम पंचायत क्षेत्र में सामान्य स्वच्छता का काम जैसे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आदि सभी आवश्यक व्यवस्था के लिए इस मद की राशि का उपयोग करेगी. 

मुखिया भी कर रहें सहयोग:
पंचयत स्तर पर मुखिया भी कोरोना के खिलाफ़ जंग में सरीक हो गए हैं. उन्हें भी अपने पंचायत में कोरोना को लेकर जागरूकता एवं बाहर से गाँव लौटने वाले लोगों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गयी है. प्रवासियों के गाँव पहुँचने पर मुखिया इनकी जानकारी जिला कंट्रोल रूम में दे रहे हैं. लोगों को सामाजिक दूरियों के बारे में जानकारी दे रहे हों एवं बनाये गए आईसोलेशन वार्ड की भी पूरी खबर रख रहे हैं. 

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी: 

कार्य-स्थल, ऑफिस एवं सार्वजानिक जगहों पर लोगों से 1 मीटर की दूरी बनायें.
भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें. सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए कोरोनावायरस पर प्रभावी रोकथाम लगायी जा सकती है. 
हाथों को समय समय पर 20 सेंकेंड तक जरूर धोंये. हाथ मिलाने से परहेज करें. 
खांसी, जुकाम व छींक आदि होने पर मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही यदि किसी अन्य को है तो उसके संपर्क में आने से बचें.