नवगछिया : रंगरा प्रखण्ड के कई पंचायतों में बिजली की स्थिति काफी खराब है. गर्मी का मौसम आते ही बिजली के टाइमिंग में बदलाव हो जाता है. शिक्षाविद विश्वास झा ने बताया कि भवानीपुर पंचायत में बिजली मदरौनी फिडर से दी जाती है. इन दिनों बिजली सुबह 7 बजे काट ली जाती है. जोकि शाम के 5 बजे से पहले नहीं दी जाती है. वहीं रात में भी लगभग 12 से 1 बजे के बीच बिजली काट ली जाती है. जिससे लोग रात में सो तक नही पाते हैं. गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ने के कारण बिजली नहीं रहने से लोग उमस भरी गर्मी में जीने को विवश हैं. लोगों का कहना है कि बिजली किस कारण से काटी गई है. इसकी कोई सूचना पूर्व में नहीं दी जाती है और न ही जे ई फोन उठाते
कुल पाठक
शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020
नवगछिया के नयाटोला में आपसी विवाद में जमकर मारपीट महिला सहित दो घायल GS NEWS
नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला में दो पक्षों में हुई मारपीट में महिला सहित दो लोग घायल हो गए हैं. दोनो घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. घायलों में अमरीश शर्मा की पत्नी सुमन देवी एवं टुनटुन शर्मा शामिल हैं. महिला सुमन देवी के सर पर गंभीर चोट आई है जबकि टुनटुन शर्मा सर फट गया है. दोनो घायलों का इलाज अस्पताल में कराया गया है.
चिलचिलाती धूप में 3 वर्षीय बच्ची को कांधे पर लेकर जा रहा पिता , राजेंद्र यादव ने अपनें बाइक से पहुँचाया झंडापुर GS NEWS
एक चिकित्सक के यहां से अपना इलाज करवाकर लौट रहे आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव अध्यक्ष आजाद हिंद मोर्चा ने
तेतरी जीरोमाइल के पास एक 25 वर्षीय युवक द्वारा जो अपनी 3 वर्षीय पुत्री को कंधे पर लेकर पैदल ही जा रहे थे ,बच्ची की हालत कड़ी चिलचिलाती धूप और भूख से बहुत ही दयनीय हो गई थी ,को रोककर पूछा कि आप इस मासूम बच्ची को लेकर चिलचिलाती धूप में पैदल कहां जा रहे हैं? और आपका नाम क्या है ?उस व्यक्ति ने अपना नाम राजेश शर्मा ,घर मुकंदपुर गोपालपुर बताया और बोला कि इनकी मां कल घर में मेरी मां से झगड़ा लड़ाई कर बच्ची को छोड़कर चुपचाप अपनी मायके झंडापुर चली गई है, इसलिए आज सवारी नहीं मिलने एवं गरीबी के कारण बच्ची को कंधे पर लेकर पैदल ही चल रहा हूं ,इतना सुनने के बाद भाई राजेंद्र यादव ने उस युवक एवं 3 वर्षीय मासूम बच्ची को अपने मोटर साइकिल पर बैठाकर उनके घर तक पहुंचाया ।
नवगछिया:असहाय परिवारों को खुद भोजन बना कर खिला रहे हैं प्रवीण भगत GS NEWS
नवगछिया - असहाय परिवारों के बीच भाजपा नेता प्रवीण कुमार भगत और डॉ दीपक विगत तीन दिनों से घर घर राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. गुरुवार की रात को एक असहाय परिवार द्वारा भूखे होने की सूचना दिए जाने पर प्रवीण भगत और डॉ दीपक ने खुद भोजन बना कर पीड़ित परिवार को पहुंचाया. सुबह उक्त परिवार को पर्याप्त राहत सामग्री भी मुहैया करवाया गया.
बधाई 💐 जीएस न्यूज परिवार - Youtube पर 30 हजार के पार
जनपक्ष की पत्रकारिता करने के संकल्प के साथ मैदान में आये गोसांईगांव समाचार का परिवार 30 हजार को पार कर गया है. अब यूट्यूब पर जीएस न्यूज़ के अधिकृत चैनल का सब्सक्राइबर 30,000 से अधिक हो गया है. GS NEWS (गोसांईगांव समाचार) को इस मुकाम तक पहुंचने में इसके हर एक सब्सक्राइबर यानी सदस्यों की महती भूमिका है. अब जीएस नयूज नवगछिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वेब पोर्टल और यूट्यूब चैनल बन गया है. फेसबुक पर भी जीएस न्यूज़ बड़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जीएस न्यूज ने अपने पाठकों और दर्शकों के साथ अपनी विश्वसनीयता के बदौलत एक बेहतरीन रिश्ता कायम किया है. हम आगे भी पाठकों और दर्शकों के बीच विश्वसनीय खबरों के साथ सच को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जीएस न्यूज के सभी पाठकों और दर्शकों का बहुत बहुत आभार.
नवगछिया के शिक्षक लॉक डाउन में लगातार ले रहे हैं आन लाइन क्लास GS NEWS
नवगछिया के एक कोचिंग सेन्टर के संचालक करीब दस दिनों से फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से सुबह शाम लगातार आन लाइन क्लासेस का आयोजन कर रहे हैं. शिक्षक कौशल जयसवाल ने कहा कि इस लम्बी समय के लाॅक डाउन में छात्र छात्राओं के भविष्य को देखते हुए सुबह 7:00 बजे हिंदी मीडियम और शाम 5:00 बजे इंग्लिश मीडियम के बच्चों को फेसबुक के माध्यम से लाइव के द्वारा इंटर के स्टूडेंट्स को केमिस्ट्री का निःशुल्क शिक्षा दे रहा हूं. छात्र छात्राओं ने बताया कि इससे उनलोगों को काफी लाभ मिल रहा है. कौशल जयसवाल ने नवगछिया के सभी प्रबुद्ध शिक्षकों से अपील करते हुए कहा है कि वह भी फेसबुक पर एक निश्चित समय पर लाइव आए और छात्र-छात्राओं के लिए लाइव क्लास की व्यवस्था करें तो इससे इलाके को फायदा होगा. श्री जयसवाल छात्राओं द्वारा ऑनलाइन पूछे गए सवालों का भी जवाब दे रहे हैं. इसके लिए नवगछिया के प्रवीण भगत, पंकज कुमार भारती, जेम्स फाइटर, डॉ दीपक कुमार, राजु सिंह, विशाल गुप्ता, मुस्कान भारती, प्रिन्स, कोमल, साक्षी, ज्योति, माधुरी समेत अन्य छात्रों ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
नवगछिया : कूड़े के ढेर में लगी आग, धुएं से परेशान हैं लोग GS NEWS
नवगछिया 16 नंबर मे खरनय नदी के किनारे और नगर पंचायत के पीछे एवं हड़िया पट्टी के पास राजू गाड़ोदिया के घर पीछे कुड़े के ढेड मे लगी आग के धुए से 16 नंबर वार्ड के नागरिक परेशान हैं. बताते चलें कि यहां पर पिछले 6 महीने से इसी तरह की स्थिति बनी रहती है. हमेशा धुआं निकलते रहता है जिससे लोग परेशान रहते हैं. स्थानीय निवासियों ने नगर पंचायत से आग को बुझाने की मांग की है.
नवगछिया में सपत्निक वार्ड पार्षद ने बांटी दोबारा राहत सामग्री - वितरण करते हुए नहीं कराई फोटोग्राफी GS NEWS
नवगछिया के समाजसेवी वार्ड संख्या 16 के पार्षद अजय कुमार प्रमोद ने अपने वार्ड में समुचित रूप से राहत सामग्री का वितरण किया. मौके पर वार्ड पार्षद अजय कुमार प्रमोद ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में जनता का सेवा करना परम कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि नवगछिया अनुमंडल सहित गोपालपुर विधानसभा व भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी आगे आना चाहिए और राशन व जरूरत के सामान को घर-घर पहुंचाने का कार्य करना चाहिए मौके पर वार्ड पार्षद की पत्नी रश्मि रथी भी साथ थी.
वितरण करते हुए नहीं करायी फोटोग्राफी
अजय कुमार प्रमोद ने कहा कि लॉक डाउन में मध्यमवर्ग और गरीब लोगों की स्थिति खस्ताहाल है. आय के स्रोत पूरी तरह से बंद है. इस तरह की स्थिति में उन्होंने राहत वितरण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो किया लेकिन एक भी फोटोग्राफी नहीं की और ना ही किसी को करने दिया. कई ऐसे भी लोग हैं जो फोटोग्राफी के कारण शर्म और लोक लज्जा से राहत लेने नहीं आते हैं.
गुरुवार, 9 अप्रैल 2020
छपरा से 300 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तय कर 2 मजदूर पहुंचा नवगछिया।। GS_NEWS।।
न्यूज़ डेस्क:- बिहार में कोरोना वायरस को लेकर ज़्यादा टेस्ट होने क बाद लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजो की संख्या में तेज़ी से इजाफा हो रही है। बिहार में कोरोना पॉजिटिव मामले की बात करें तो 60 से भी अधिक मरीजो की कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। हालांकि भगालपुर जिला स्तिथ मायागंज अस्पताल में लागतार डॉक्टरों की देख रेख में रह रहे कोरोना पॉजिटिव के 6 मरीज़ की संख्या अब नेगटिव रिपोर्ट आने लगी हैं, जो की भागलपुर वासियो सहित पूरे बिहार के लिए गर्व की की बात हैं। बिहार में स्वास्थय विभाग सक्रिय नज़र आ रही हैं।
वही भगालपुर जिला अंतर्गत पुलिस जिला नवगछिया में पहला पॉजिटिव मरीज़ मिलने के बाद इलाके को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। सभी आवश्यक सेवा अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार के द्वारा विक्रेताओं का नंबर जारी करने के बाद एवं सभी विक्रताओं को पास देने बाद दवाई, पानी, राशन की सामग्री, और दूध कॉल करने के बाद डिलीवरी बॉय द्वार घरो पर मुहिया कराया जा रहा है, नवगछिया में पुलिस प्रशासन की सख्ती बढ़ा दी गयी है, अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पास निर्गत करने के बाद भी मीडियाकर्मी, स्वास्थ्य विभाग की टीम, गैस विक्रेताओं, एवं सभी अन्य आवश्यक सेवा देने वाले से पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पास को देखकर उन्हें आवश्यक सेवा प्रदान करने की सहमती दी जा रही है। नवगछिया में प्रतिदिन हर जगह सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है।वही जब मीडियाकर्मी अपनी जब अपनी कवरेज करने के अलग अलग क्षेत्र में निकलकर खबर संग्रह कर रहे थे। उसी दौरान मीडिया कर्मी ने देखा की मकनपुर चौक स्तिथ लालाजी विद्यालय के पास सड़क किनारे दो मजदूर आत्मिक कष्ट में बैठे हुए हैं जब मीडियाकर्मी ने उनसे उनकी समस्या जानना चाहा तो उन्होंने कहि की - लॉकडाउन होने के पहले मैं बिहार के छपरा जिले में मजदूरी कर अपना गुजर-बसर करता था। दिनरात मेहनत कर ज़िंदगी जीने के लिए चंद पैसा जमा कर खाना खाता था। जब लॉकडाउन ही गयी तब हमें ठीकेदार छोर कर भाग गए , साथ से रूम- मालिक द्वारा हमे भगा दिया गया । उसके बाद हमने छपरा से लगभग 300 से भी ज़्यादा दूरी तय कर अपना घर नवगछिया आना शुरू कर दिया, 4 अप्रैल को निकले थे और 8 अप्रैल को नवगछिया पहुँचे, जब हम अपने घर जा रहें थे तो हमें हमारे समाज द्वारा अंदर नही जाने दिया, जबकि इस बात की सूचना मिलने के बाद गोपालपुर की मेडिकल टीम जाँच में पहुँची और डॉक्टर मनोज जयसवाल के द्वारा दोनो मरीज की जाँच की गई । जिसके बाद उन्होंने जाँच में पाई की मरीजो में कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं हैं और डॉक्टरों ने बताया कि मरीज़ ज़्यादा किलोमीटर दूरी तय करने से थक गए हैं।
अपने वार्ड के लिए घर-घर जरूरतमंद को संतोष बांट रहे राशन का सामान GS NEWS
कोरोना संक्रमण को लेकर लोक डाउन के बाद नवगछिया अनुमंडल के भी कई परिवार लोगों के बीच खाने के लाले पड़े हैं । नवगछिया अनुमंडल के ही तेतरी पंचायत के वार्ड 6 में वार्ड सदस्य संतोष कुमार अपने निजी खर्च से वे अपने वार्ड के जरूरतमंद के बीच चावल दाल आलू प्याज सरसों तेल नमक सर्फ साबुन का राहत पैकेट का वितरण कर रहे हैं संतोष कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र पर लोगों की स्थिति काफी दयनीय है वे अपने वार्ड सदस्यों के लिए तैयार हैं तत्कालिक उन्हें राशन मुहैया कराया जा रहा है जिनसे जिससे उनके घर का चूल्हा बंद ना हो ।
नवगछिया में सामाजिक संस्था द्वारा किया गया राहत सामग्री का वितरण GS NEWS
नवगछिया - कोरोना वायरस महामारी के दौर में नवगछिया नया टोला के वार्ड नंबर 23 में को दैनिक उपयोग के सामानों की आपूर्ति एक संस्था द्वारा लोक डॉन के दौरान नियमों का पालन करते हुए किया. वितरित सामग्री में हैंड सेनीटाइजर, साबुन, मास्क, तेल, डिटर्जेंट पाउडर, किचन के सामान एवं चावल आटा व अन्य सामानों का वितरण किया गया. वितरण अनुमंडल प्रशासन व स्थानीय वार्ड पार्षद की सहमति से किया गया. इस अवसर पर अरविंद कुमार, शशिकांत साह, वरुण कुमार, पिंटू कुमार यादव, गौतम यादव, उमेश मंडल, रविंद्र कुमार, चंदन यादव, भाजपा नेता प्रवीण भगत, डॉ दीपक आदि भी मौजूद थे.
बुधवार, 8 अप्रैल 2020
नवगछिया के नगरपारा के अग्निपीड़ितों को सहायता के लिए भाजपाई आए आगे - व्यवसाय के लिए जीविका देगी ऋण देगी GS NEWS
नारायणपुर प्रखंड के नगड़पारा दक्षिण पंचायत के पासवान टोला नगरपाड़ा में अग्नीपीड़ीत गरीब परिवार के लिए लगातार तीन दिनों से सुमित कुमार यादव के नेतृत्व में अभाविप द्वारा पके भोजन करवाया जा रहा है.प्रशासनिक सहायता के साथ साथ जीविका द्वारा वस्त्र मुहैया कराया गया है. इधर भाजपा नेता सुरज झा के नेतृत्व में भाजपाई ने बुधवार को चुड़ा,गुड़,दालमोट मोमबत्ती,सलाई पानी का बोतल पीड़ित परिवार को दिया जा रहा था. दुसरी और सफलता जीवका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा नागरपारा के अग्नि पीड़ितो के बीच राहत कार्य चलाया गया.जीविका ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए खाद्यान्न, वस्त्र वितरण किया. क्षेत्रीय समन्वयक उत्तम आनंद भारती,
सामुदायिक समन्वयक रवि रंजन सिंह,जेआरपी धर्मेंद्र कुमार शर्मा, विशिष्ट ग्राम साधन सेवी गौतम,भरत कुमार, गुड़िया देवी, पिंकी एवं रवि ने बताया की सभी अग्निपीड़ित परिवार को पॉच पॉच हजार का जीविका द्वारा ऋण तत्काल ऋण दिलाया जाएगा जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. भाजयुमो के सूरज झा ने भाजयुमो के पुर्व प्रखंड अध्यक्ष राजैश शर्मा, अधिवक्ता बिजय सिंह, पवन सिंह, पिंटू गुप्ता के साथ अग्नीपीड़ीत परिवार को खाद्यान्न सामग्री वितरण किया. सूरज ने कहा कि पीड़ितों को पकाया भोजन भी कराया जाएगा. अभाविप के नारायणपुर नगर विश्वविद्यालय छात्रसंघ महासचिव अंकुशराज के नेतृत्व में नगरपरा के अग्निपीड़ितों मूलभूत सामग्रियॉके साथ ख़ाने पीने की वस्तु उपलब्ध कराया गया. वितरण में अभिषेक राज, रॉकी कुमार, सत्यम कुमार सिंह, प्रेम, प्रदीप, कुंदन,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
