कुल पाठक

रविवार, 12 अप्रैल 2020

नवगछिया में स्वास्थ्य टीम द्वारा किया गया स्क्रीनिंग- चिन्हित व्यक्तियों का आज जांच के लिए लिया जाएगा सेंपल GS NEWS

नवगछिया शहर में कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने के बाद जहां शहर को सील कर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गठित 15 टीम माइक्रो प्लान के आधार पर लगातार लोगों के घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य कर रही है. स्वास्थ्य विभाग को गठित सभी 15 टीमों के द्वारा माइक्रो प्लान के अनुसार 70 प्रतिशत लोगो को स्क्रीनिंग कर लिया है. स्क्रीनिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए उन लोगों को चिन्हित भी किया जा रहा है. रविवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा एवं रैपिड रिस्पांस की दोनो टीम लगातार सील किए गए एरिया में चल रहे स्क्रिनिंग के कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे थे. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्क्रिनिंग के कार्य को सोमवार तक पूरा करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्धारित किया गया है. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य टीम के द्वारा लोगों का स्क्रीनिंग का किया जा रहा है. इसको लेकर जिन लोगों में कोरोना से संदर्भित लक्षण पाए गए हैं उन्हें चिन्हित भी किया गया है. जिन्होंने किए गए लोगों का ब्लड सेंपल जांच के लिए सोमवार को लिया जाएगा.

नवगछिया के जमुनियां में भूसा लदा ट्रेक्टर दुर्घटना ग्रस्त, मजदूर की मौत GS NEWS


नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के जामुनिया 14 नंबर सड़क पर रविवार की सुबह भूसा लदे ट्रेक्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक मजदूर की मौत हो गई है. मृतक मजदूर खरीक थाना क्षेत्र के दादपुर निवासी कुंदन मालाकार 32 वर्ष पिता नित्यानंद मालाकार है. जानकारी के अनुसार वह दादपुर से ट्रेक्टर पर भूसा लोड कर जा रहा था और ट्रेक्टर के डाले पर भूसा के ऊपर बैठा हुआ था. परबत्ता थाना क्षेत्र के जामुनिया के पास 14 नंबर सड़क के किनारे ट्रेक्टर असंतुलित होक्त पोल से टकरा गया. जिससे मजदूर नीचे गिर गया और ट्रेक्टर के पहिये के नीचे आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने के दुर्घटना की सूचना परबत्ता पुलिस को दी. सूचना मिलने पर परबत्ता पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया. पुलिस ने भूसा लदे ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है. परिजनो ने बताया कि कुंदन मालाकार मजदूरी कर अपना परिवार का भरण पोषण करता था. भूसा लोड कर व उसे दूसरे स्थान पर खाली करने के लिए जा रहा था. जिससे दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. कुंदन की मौत से परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है. दुर्घटना के बाद परिजन गहरे सदमे में है और गांव में मातम का माहौल है.

नवगछिया में सील तोड़ने वाले लोगों और दुकानदारों पर कार्रवाई- अहले सुबह पुलिस ने की कार्रवाई, दुकान खोल सामान की बिक्री कर रहे दो दुकानदार गिरफ्तार- GS NEWS

 नवगछिया शहर में शहर को सील के जाने के बावजूद भी सुबह तीन बजे से छह बजे तक दुकान खुलने की सूचना पर नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर नवगछिया थानाध्यक्ष पुनि राजकपूर कुशवाहा ने पुलिस बलों के साथ शहर में रविवार की अहले सुबह छापेमारी की. थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल सिविल ड्रेस में चेहरे पर गमछा लपेट कर कार्रवाई की. पुलिस पदाधिकारी ने यइस दौरान सुबह खुली दुकानों में खरीददार बनकर गए और दुकान खोल कर खाद्य सामग्री की बिक्री करने वालो को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा इस कार्रवाई में दो किराना दुकान संचालक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगो मे स्टेशन रोड के किराना दुकानदार मस्जिद रोड वार्ड 16 निवासी मुन्ना कुमार एवं विषहरी स्थान रोड स्थित किराना दुकानदार वार्ड 19 निवासी मिथुन कुमार शामिल हैं. इस पुलिस के द्वारा इस कार्रवाई के बाद बाजार में भगदड़ मच गई. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए खरीददारी करने आए लोग भी वहां भाग खड़े हुए. जिन दुकानदारों ने अपनी दुकान खोली थी वे लोग भी आना फानन में अपनी दुकान को बंद कर फरार हो गए. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि कार्रवाई के बाद दोनो दुकानदारों के विरुद्ध लोकडॉन एवं प्रशासन स्तर से सील की गई कार्रवाई का उल्लंघन करने के मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. गिरफ्तार किए गए दोनो दुकानदारों के दुकान के सामने चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.

शनिवार, 11 अप्रैल 2020

नवगछिया शहर सील रहने के बाद भी सुबह तीन बजे से गुलजार हो जाता है बाजार- सात बजे सुबह तक बंद हो जाती है दुकानें- खूब हो रही है कालाबाजरी और मुनाफाखोरी GS NEWS

नवगछिया शहर में कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने के बाद जब प्रशासन द्वारा शहर को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए सील किया और शहर के तीन किलोमीटर तक इलाके को सील कर दिया. सीलिंग के बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. शहर को सील किए जाने के बाद शहर में राशन से लेकर चाय पाना तक की दुकानें खुल जाती है. सुबह छह बजे तक लोग अपनी जरूरत की समान को खरीद कर अपने अपने घरों में बंद हो जाते हैं. लोग उस समय बे रोक टोक बाजार में घूमते है और सामानों की खरीदारी करते हैं. शनिवार की अहले सुबह भी नवगछिया शहर का कुछ ऐसा ही माहौल था. देर रात पुलिस पदाधिकारी के आराम में जाने के बाद सुबह तीन बजे ही शहर की विभिन्न चौक चौराहों पर दुकानदारों के द्वारा दुकान खोल दी गई थी. दुकान के खुलने के साथ ही लोगों की भीड़ शहर की सड़कों पर जमा हो गई. इसके बाद लोगों ने सब्जी से लेकर राशन पानी एवं आवश्यक वस्तुओं के साथ चाय पान तक का आनंद लिया. इसके बाद सुबह जब तक पुलिस के जवान अपने अपने निर्धारित स्थान पर आते सभी दुकानें बंद हो गई. लोग अपने अपने घरों में जाकर बंद हो गए. सात बजे तक शहर पूरी तरह से खाली हो गया. ऐसा लगाने लगा कि शहर में सील के बाद सबकुछ का पालन हो रहा है लोग अपने अपने घरों में बंद हैं. लेकिन शहर के अहले  सुबह का नजारा कुछ और होता है लेकिन पुलिस के डियूटी पर आने के साथ ही सड़के सुनी हो जाती है.

कालाबाजारी और मुनाफाखोरी परवान पर


नवगछिया बाजार में काला बाजारी और मुनाफाखोरी भी परवान पर है. हर सामग्री के मूल्य में 20 से तीस फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. आम लोग जरूरत की सामग्री लेने को विवश हैं. नवगछिया के पंकज कुमार भारती, अशोक केडिया, प्रवेश कुमार यादव ने कालाबाजरी और मुनाफाखोरी के साथ साथ सीलिंग को तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

नारायणपुर प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के मुखिया नें किया साबुन वितरण GS NEWS

 नारायणपुर, चकरामी व रामुचक टोला एवं भवानीपुर थाना परिसर में पुलिस कर्मी के बीच मुखिया नरेंद्र कुमार ने साबुन का वितरण किया. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव सहित अन्य मौजूद थे.

नवगछिया : अपने बेहोश पति को ले कर 24 घंटे तक भागलपुर से नवगछिया इलाज के लिए भटकती रही महिला GS NEWS


नवगछिया  - लॉक डाउन में कोरोना मरीजों को छोड़ कर दूसरी बीमारी के पीड़ित मरीजों के लिये भागलपुर जिले में किसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा नहीं है. गोपालपुर थाना क्षेत्र की महिला किरण देवी शुक्रवार से ही अपने बीमार अचेत पति राजकुमार साह को लेकर भागलपुर से नवगछिया तक दौड़ लगाती रही लेकिन उसकी सुध लेने वाला भी कोई न था. शनिवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में लाचार हो कर किरण देवी हर किसी को कह रही उसका पति जिंदा है, सांसे चल रही है. इलाज हो जाये तो बच जाएगा. किसी तरह की व्यवस्था नहीं देख किरण अपने पति को पुनः घर लेकर चली गयी.  जब नवगछिया के सामाजिक कार्यकर्ताओं आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, ताईक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फाइटर जेम्स, भाजपा नेता सज्जन भारद्वाज किरण देवी के घर पहुंचे और नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल से एम्बुलेंस की व्यवस्था कर राजकुमार साह को भागलपुर के भाजपा नेता सह विधान पार्षद डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. देर शाम खबर लिखे जाने तक इलाज शुरू कर दिया गया था. राजकुमार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. 

24 घंटे से भागलपुर और नवगछिया की दौड़ लगा रही थी किरण

मकनपुर निवासी किरण देवी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में उसका पति राजकुमार साह घर में कुर्सी पर बैठे हुए थे. वे एकाएक कुर्सी से नीचे गिर गए और अचेत हो गए. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया. अनुमंडल अस्पताल से एंबुलेंस उपलब्ध करवाया गया और राजकुमार साहब को जेएलएनएमसीएच पहुंचाया गया. यहां उसे सदर अस्पताल जाने को कहा गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर यहां भी चिकित्सकों ने कहा कि राजकुमार साह का इलाज यहां संभव नहीं है और उसे मायागंज भेज दिया गया.  थक हारकर परिजन फिर मायागंज पहुंचे तो यहां भी राजकुमार साह के इलाज होने की कोई व्यवस्था नहीं बनी तो वे लोग मरीज को लेकर देर रात घर चले आये.  सुबह राजकुमार साहब को लेकर उसकी पत्नी एक बार फिर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंची. इलाज की किसी तरह की व्यवस्था नहीं बनते देख वह पुनः राजकुमार साह को लेकर घर चली गई. किरण देवी ने बताया कि चिकित्सक उसे पटना जाने को कह रहे हैं लेकिन पटना जाने के लिए उसके पास कोई व्यवस्था नहीं है वह सब्जी बेचकर अपना घर चलाती है और चार बच्चों का भरण पोषण करती है. इसलिए वह एंबुलेंस का खर्चा भी नहीं उठा सकती है.  दूसरी तरफ जब किरण देवी के परिजनों ने पता किया तो पता चला कि भागलपुर या फिर नवगछिया के सरकारी अस्पतालों से राजकुमार साह को पटना भेजे जाने की भी कोई व्यवस्था नहीं है. चिकित्सकों ने किरण देवी को बताया है कि जिस तरह से राजकुमार साहब बेहोश है उसे देखकर कहा जा सकता है कि उसका ब्रेन हेमरेज हो गया है. किरण देवी ने कहा कि निजी अस्पताल में भी इलाज कराने के लिए उसके पास पैसे नहीं है. यह उसका दुर्भाग्य है कि अपने पति को व तिल तिल मरते हुए आंखों के सामने देख रही है.

कहते हैं सीएस
भागलपुर के सिविल सर्जन ने कहा कि मायागंज में सिर्फ कोरोना के मरीजों का ही इलाज होता है. जबकि सदर अस्पताल में ब्रेन हेमरेज के मरीज के इलाज के लिए व्यवस्था नहीं है. जिले में जितने भी एंबुलेंस उपलब्ध हैं वह सभी कोरोना मरीजों की सेवा में लगे हैं. इसलिए पटना भेजने के लिए मरीज को एंबुलेंस सेवा नहीं दिया गया. 

कहते हैं डीएस
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को उक्त मरीज जब नवगछिया अनुमंडल अस्पताल आया तो प्राथमिक चिकित्सा देखकर उसे भागलपुर जेएलएनएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया था और एंबुलेंस भी उपलब्ध कराया गया था. शनिवार को भी जब परिजनों ने भागलपुर जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की तो उसे उपलब्ध करवाया गया. पटना भेजने के लिए नवगछिया से एंबुलेंस सेवा देने का कोई प्रावधान नहीं है.

नवगछिया में SDO का आदेश : दुकान खोल कर खाद्यान्न देने वाले दुकानदार व खरीददार पर होगी कार्रवाई, दुकान होगा सील GS NEWS

नवगछिया :  शहर में अहले सुबह दुकान खोल कर खाद्य सामग्री देने वाले दुकानदारों पर प्रशासन स्तर से कार्रवाई को जाएगी. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि जो लोग अहले सुबह दुकान खोल कर ग्राहकों को बुलाकर समान दे रहे है उसे लोगों पर कार्रवाई होगी. प्रशासन स्तर से इस संदर्भ में रेड कराया जाएगा. इस दौरान अगर कोई भी दुकान खुली पाई जाती है तो उक्त दुकान को सील किया जाएगा. इसके साथ ही दुकानदार एवं दुकान पर खरीद करने आए लोगो को भी गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के दौरान अगर अहले सुबह जिन दुकानदारों को पास निर्गत किया गया है वे भी खुले पाए जाते है तो उनकी दुकान भी सील होगी. अहले सुबह किसी भी परिस्थिति में दुकान नहीं खुलनी है.

नवगछिया में अज्ञात महिला का शव कोसी नदी से बरामद, पहचान में जुटी पुलिस GS NEWS

 

नवगछिया - नदी थाना क्षेत्र के कहारपुर के समीप कोसी नदी किनारे एक करीब 25 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने कब्जे मे लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही मृतक के शरीर पर किसी भी जगह कोई भी जख्म नही है. वही थानाध्यक्ष महताब खां ने बताया कि प्रथम दृष्टि मे नदी मे डूबने से मौत होना प्रतीत हो रहा है. वही पहचान की पुलिस कोशिश कर रही है.

नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में तीसरे दिन भी स्वास्थ्य टीम लोगों के घर घर जाकर की स्क्रीनिंग GS NEWS

नवगछिया  नगर पंचायत को सील किए जाने के बाद लगातार तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गठित 15 टीम के द्वारा माइक्रो प्लान के अनुसार लोगों के घर घर जाकर उनकी स्क्रिनिंग की. स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविका ने लोगों के घर घर जाकर उनके घरों में कितने सदस्य हैं. कोई बाहर से भी आया है. सभी लोगों का स्वास्थ्य कैसा है आदि जानकारी ले रही है. शनिवार के द्वारा देर शाम तक स्क्रिनिंग का कार्य किया गया. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ओम गुप्ता ने बताया कि टीम का कार्य देर शाम तक चला है. इसलिए सभी टीमों की फाइनल रिपोर्ट आज तैयार नहीं हो पाई है. सुबह दस बजे तक शनिवार को हुए स्क्रिनिंग के कार्य की रिपोर्ट दी जाएगी. मालूम हो कि पिछले तीन दिनों में सभी 15 टीमों के द्वारा 20 हजार लोंगो की स्क्रीनिंग की गई है. माइक्रो प्लान के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के कुल 15 टीमों को 40 हजार लोंगो की स्क्रीनिंग की जानी है. कार्य की स्थिति को देखते हुए तीन से चार दिन में नगर क्षेत्र को लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण होने की संभावना है.

नारायणपुर नगरपाड़ा के अग्निपीड़ित 20 परिवार को मिलेगा आर्थिक मदद GS NEWS

 



 नारायणपुर - प्रखंड के  नगरपारड़ा दक्षिण पंचायत के नगरपाड़ा पासवान टोला एवं ब्राह्मण टोला में लगे आग से 20 परिवार का घर जल कर राख हो गया था. नारायणपुर सीओ सह आपदा पदाधिकारी रामजपी पासवान ने बताया कि आग लगने से जिन परिवारों का घर जला है उसे सरकारी स्तर पर आर्थिक सहायता राशि प्रत्येक परिवार को नौ हजार आठ सौ रुपये पीड़ित परिवार के बैंक खाते पर भेजा जाएगा.

गोपालपुर : लॉक डाउन में ग्रामीण बाजारों में रोजमर्रा के सामानों की कीमतों में भारी उछाल GS NEWS



 गोपालपुर - प्रशासनिक पदाधिकारियों के कडे निर्देश के बावजूद लॉक डाउन में गोपालपुर के ग्रामीण बाजारों व गाँव की दुकानों में रोजमर्रा की जरूरी सामानों की कीमत आसान छू रही है. दुकानदार मनमानी कीमत पर खाद्य पदार्थ बेच रहे हैं.जिस कारण गाँव के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. चीनी प्रतिकिलो 50 रुपये की दर से बेचा जा रहा है तो आलू 20 रुपये, प्याज 25- 28 रुपये किलो की दर से दुकानदारों द्वारा धडल्ले से बेचा जा रहा है. सरसों तेल, हल्दी व धनिया पाउडर भी ऊँचे भाव बेचा रहा है. गोपालपुर प्रखंड के मकंदपुर चौक, सुकटिया बाजार, अभिया बाजार में दर्जनों थोक विक्रेता हैं. परन्तु जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद सामानों की उपलब्धता व मूल्य तालिका का बोर्ड नहीं लगाया है. अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने बताया कि शिकायत मिलने पर जाँच कर कडी कार्रवाई .

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में 19 लोगों का जांच के लिए लिया गया ब्लड सेम्पल स्क्रीनिंग टीम के पांच लोगों की हुई जांच GS NEWS

 

भगालपुर मायनगंज अस्पताल से भागे एक शख्स सहित जामुनिया के नो लोगों की पुलिस ने पकड़ कर कराई 
 एक खरीक, एक बिहपुर एवं एक गोपालपुर से लाए व्यक्ति का लिया गया सेम्पल
-जांच में लिए लोगों को आईसुलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट
नवगछिया :  में कोरोना पोजेटिव मिलने के बाद प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरी सख्ती से बाहर से आए लोगो एवं खांसी सर्दी बुखार, सीने में दर्द एवं सांस लेने में तकलीफ होने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उनका जांच के लिए ब्लड सेंपल लिया जा रहा है. शनिवार को इसी क्रम में 19 लोगो का ब्लड सेंपल लेकर जांच के लिए पटना आर एम आर आई सेंटर भेजा गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया की शनिवार को 19 लोगों का ब्लड सेम्पल जांच के लिए भेजा गया है. जांच के लिए भेजे गए लोगों में नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में  चल रहे स्क्रिनिंग के दौरान पाए गए पांच संदिग्ध लोगों का सेंपल लिया गया है. जबकि नवगछिया प्रखंड के जामुनिया गांव से नो लोगो को पुलिस के द्वारा लाया गया था उसकी जांच हुई है. साथ ही एक व्यक्ति जो मायागंज अस्पताल से बिना जांच कराए ही भाग गए थे पुलिस ने उसे भी पकर कर उसका जांच कराया है. इसके अलावे बिहपुर से पुलिस द्वारा भेजे गए एक व्यक्ति, खरीक से भेजे गए एक व्यक्ति एवं गोपालपुर से भेजे गए एक व्यक्ति की जांच के लिए ब्लड सेंपल लिया गया है. जांच में जिन लोगो का ब्लड सेंपल लिया गया है उन सभी लोगों को अस्पताल के आईसुलेशन वार्ड में शिफ्ट कर रखा गया है. मालूम हो की स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अबतक नवगछिया से 32 लोगो का ब्लड सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. जिसमे तीन लोगों के ब्लड सेंपल की रिपोर्ट रविवार एवं दस लोगों के ब्लड सेंपल की रिपोर्ट सोमवार एवं शनिवार को लिए गए 19 लोगों के ब्लड सेम्पल की रिपोर्ट मंगलवार तक आने की संभावना है.  इसके आलेवे पूर्व में स्वास्थ्य कर्मी सहित कोरोना पोजेटिव मरीज के संपर्क में आए 14 लोगों का ब्लड सेंपल जांच के लिए भेजा गया था. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद प्रशासन द्वारा कोरोना पोजेटिव आए मरीज के चार परिजनों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था. सभी चारों की रोपोर्ट भी शुक्रवार को निगेटिव आई थी.

नवगछिया प्रखंड के तेतरी पंचायत में 220 लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण GS NEWS


नवगछिया प्रखंड अंतर्गत तेतरी ग्राम पंचायत के  मुखिया रविंद्र कुमार दास के द्वारा राशन कार्ड का वितरण किया गया । मौके पर तेतरी पंचायत के कुल 239 राशन कार्ड में से 220 राशन कार्ड का वितरण किया गया  बांकी बचें 19 कार्ड का वितरण  रविवार को किया जाएगा ।

वहीं मौके पर पंचायत के विकास मित्र सुभाष कुमार दास मुखिया रविंद्र कुमार दास वार्ड प्रतिनिधि संतोष कुमार धर्मेश दास मनीष कुमार सिंह वार्ड नंबर 1 एवं 2 के प्रतिनिधि  ने विशेष रूप से भागीदारी लेकर लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया । मौके पर मुखिया रविंद्र कुमार दास ने बताया कि उनका कार्य निरंतर चलता रहेगा वह अपने पंचायत के लिए सेवा हेतु तैयार हैं ।