नारायणपुर - प्रखंड के मधुरापुर बाजार को एन एच 31 से जोड़ने वाली मुख्य सड़क किनारे एम आर टी मॉल के पास एवं भवानीपुर गॉव में रविवार की रात्रि आंधी, तुफान के साथ बारिश की वजह से पीपल का पेड़ गिरने से बिजली के हाइवोल्टेज तार टुटने से बिजली बाधित है तो आवागमन भी अवरुद्ध हो गया है. विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉव के किसानों की मकई की फसल गिरने से भारी क्षति हुई है. प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के मुखिया इशो यादव, पुर्व मुखिया जर्मनी मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य रंधीर मंडल सहित अन्य किसानों ने बताया कि इधर के लगभग किसानों का गंगा व कोसी दियारा में खेती होने के कारण बाढ को लेकर मात्र एक फसल किसानों को होती है प्रकृति की मार से किसान सिर पर हाथ रखकर रोने को मजबुर हैं. प्रखंड प्रमुख रिंकू यादव ने बताया कि किसानों की क्षति के लिए कृर्षि पदाधिकारी से संपर्क कर मुआवजा देने की मॉग किया जाएगा. वहीं प्रखंड कृर्षि पदाधिकारी राजैश कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार पंचायत वार कृर्षि सलाहकार के माध्यम से किसानों के क्षति का आकलन कर क्षति के रुप में मुआवजा राशि दिया जाएगा.
कुल पाठक
सोमवार, 20 अप्रैल 2020
नवगछिया शहर में आज से खुलेंगे निजी क्लीनिक नर्सिंग होम एवं सरकारी निजी बैंक अपने ऑफिस कार्य को लेकर खुलेंगे GS NEWS
नवगछिया शहर में पिछले 21 दिनों से बंद पड़े निजी क्लीनिक एवं नर्सिंग होम मंगलवार से खुलने लगेंगे एवं सरकारी निजी बैंक अपने ऑफिस कार्य को लेकर ही खुलेंगे. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने सोमवार को निजी क्लीनिक खुलने के संदर्भ में अनुमति देते हुए आदेश जारी किए है. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि चार अप्रैल को नवगछिया नगर पंचायत में एक व्यक्ति में कोविड -19 के संक्रमण की पुष्टि होने के उपरांत संपूर्ण नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र को कोरनटाइन जोन घोषित किया गया था. कोरनटाइन जोन के सभी संस्थान प्रतिष्ठान अगले आदेश तक बंद रखने एवं इस क्षेत्र में आम जनों के आगमन को भी बंद किया गया था. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी चिन्हित व्यक्तियों की जांच करवा लिया गया है. उनके संपर्क में आने वाले कोई भी व्यक्ति कोविड- 19 से संक्रमित नहीं है. जिस व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी. उनका भी रिपोर्ट नेगेटिव आया है एवं वे अब अस्पताल से निकलकर होम कोरनटाइन में है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी भागलपुर एवं सिविल सर्जन भागलपुर से दूरभाष पर हुई वार्ता के आलोक में नगर पंचायत क्षेत्र कोरनटाइन जोन में घोषित हैं. उसमें अस्पताल नर्सिंग होम, निजी क्लीनिक खोलने की अनुमति दी जाती है. उन्होंने कहा कि अस्पताल नर्सिंग होम निजी क्लीनिक में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बीमार व्यक्तियों का इलाज किया जाएगा. उन्होंने अस्पताल निजी क्लीनिक एवं नर्सिंग होम को नियमित रूप से सैनिटाइज करने का भी निर्देश दिया. अस्पताल नर्सिंग होम एवं निजी क्लीनिक से संबंधित दवा दुकानें ही खुलेंगे. इसके अलावा सरकारी एवं निजी बैंक केवल अपने ऑफिस कार्य के लिए ही खोले जाएंगे. बैंक आम जनों में आम जनों का आना जाना निषेध रहेगा शेष आदेश पूर्ववत रहेगा.
नारायणपुर - पुलिस जिला नवगछिया व खगड़ियॉ जिले के एन एच 31 नारायणपुर सीमा क्षेत्र अंधकारमय GS NEWS
नारायणपुर - पुलिस जिला नवगछिया व खगड़ियॉ जिले के सीमा क्षेत्र एन एच 31 नारायणपुर बोर्डर पर महामारी कोराना संक्रमण को लेकर सील किया गया है जहॉ दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल शिट वाइज तैनात रहते हैं. जहॉ सोमवार की संध्या पुर्णरुपेण अंधकारमय दिखा बोर्डर पर तैनात दंडाधिकारी मनरेगा विभाग के जेई रोहित्य कुमार झा भवानीपुर थाना के सअनि सुभाष यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी ने बताया कि जरनेटर की सुविधा नहीं दिया गया है. सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. दुर से खींच कर बिजली कनक्सैन से एक भेपर की व्यवस्था किया गया है.ऑधी के कारण तार टूट गया है.देर रात्रि तक नारायणपुर में बिजली मुहैया चालू नहीं था.जबकि खगड़ियॉ के सतीशनगर बोर्डर पर जरनेटर की व्यवस्था देखी गई. मामले को लेकर नारायणपुर बीडीओ अजय प्रकाश राय से संपर्क करने का प्रयास किया जो नहीं हो पाया.
नवगछिया : रविवार देर रात आयी आंधी पानी ने मक्के की फसल को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. फूट फूट कर रो रहे हैं इलाके के कई किसान GS NEWS
नवगछिया : रविवार देर रात आयी आंधी पानी ने मक्के की फसल को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. मालूम हो कि पांच दिन पहले आयी आंधी में इलाके में 50 फीसदी मक्के की फसल बरबार हो गयी थी लेकिन रविवार को देर रात आये चक्रवात ने मक्के की फसल को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. इलाके में आंशिक रूप से ही मक्के की फसल सुरक्षित है. सोमवार को सुबह होते ही जैसे ही इलाके के किसान अपने अपने खेत पर गये तो मक्के की फसल को जमीन पर बिछा देख उनके होश फाख्ता हो गये. कई किसान खेतों में ही फूट फूट कर रोने लगे. पांच दिन पहले आये आंधी पानी में गोपालपुर, रंगरा और नारायणपुर इलाके के किसानों की क्षति हुई थी. इस बार अनुमंडल के हरेक प्रखंड में भयानक तबाही देखी जा रही है. किसानों का कहना है कि इस बार मक्के की फसल काफी अच्छी थी अगर फसल को वे लोग घर तक लाने में सक्षम होते तो उनलोगों को लॉक डाउन की आर्थिक मंदी का भी असर नहीं पड़ता लेकिन प्रकृति ने सब कुछ बरबार कर दिया. आंधी पानी में केले की फसल को भी व्यापक नुकसान हुआ है. जयरामपुर गांव के किसानों परमानंद सिंह, बासुकी प्रसाद सिंह, राजकिशोर सिंह, सुनील चौधरी, प्रमोद सिंह, गगन चौधरी, अनिल कुमार, ललित चौधरी, सुबोध सिंह, रामकुमार चौधरी ने कहा कि सिर्फ जयरामपुर गांव के किसानों को पचार करोड़ से अधिक की क्षति हुई होगी. जयरामपुर गांव के किसान भाजपा नेता आलोक कुमार सिंह बंटू ने कहा कि किसानों की स्थिति दयनीय हो गयी है. कई किसान आत्महत्या करने के स्टेज में हैं. अगर जल्द से जल्द किसानों को राहत नहीं दिया गया तो सेठ साहूकारों और बैंक का कर्ज किसानों की जान ले लेगा. आलोक बंटू ने कहा कि उन्होंने पूरे मामले से कृषि मंत्री प्रेम कुमार को दूरभाष से अवगत कराया है. उनके स्तर से साकारात्मक आश्वासन मिला है. इस्माइलपुर में किसानों की बुरी स्थिति देख जिला पार्षद युवा नेता विपिन कुमार मंडल के नेतृत्व में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने विभिन्न् मक्का खेतों का मुआयना किया है. जिला पार्षद ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल में हुए मक्के की फसल की तबाही को देखते हुए उन्होंने कृषि पदाधिकारी के साथ मुआयना कर पूरे मामले से सीएम को अवगत कराया है. तुलसीपुर के किसान पुत्र युवा नेता सज्जन भारद्वाज ने कहा कि किसानों के लिए यह त्रासदी कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक है. यह तबाही किसानों को दस साल पिछे ले कर चला गया है. जल्द से जल्द किसानों के लिए मुआवजे की घोषणा करना सरकार का दायित्व है. इधर अनुमंडल के किसानों ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को त्राहिमान संदेश भेज कर विकट परिस्थिति में मदद करने की गुहार लगायी है.
नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगड़पारा गॉव में दो पक्षों में बसोबासी जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट, प्राथमिकी GS NEWS
नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगड़पारा गॉव में दो पक्षों में बसोबासी जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई.मारपीट के दौरान ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने बुद्धिजीवी वर्ग की मदद से दोनों पक्षों को शांत कराया व जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. मारपीट को लेकर नगड़पारा निवासी राकेश सिंह ने गॉव के ही विनोद सिंह,जीवन सिंह, नवीन सिंह,नंदन सिंह, मुकेश सिंह के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है.दुसरी और चंदन सिंह ने गॉव के ही आशीष सिंह, अविनाश सिंह,साजन सिंह, ललन सिंह, चुन्नू सिंह के विरुद्ध मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है. आश्य् की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. कांड के अनुसंधानकर्ता अनि गणेश सिंह को बनाया गया है. जॉचोपरांत कार्रवाई की जाएगी.
नवगछिया में आस्था रोजगार एंव उधार संस्था के सौजन्य से चलाई गई रोटी सहायता समूह (मिशन ) मंगलवार से बंद
लॉक डाउन के बाद नवगछिया में दिहाड़ी मजदूर व असहाय के बीच खाने के लाले पड़े हैं भूख से लोगों का बुरा हाल है वहीं इसके मद्देनजर 12.04.2020 से शुरू हुई मिशन को 20.04.2020 को बंद कर दिया जा रहा है। नवगछिया में रोटी सहायता समूह द्रारा करीब आठ दिनों में करीब दस से बारह हजार लोगों को भोजन बाँटा गया। अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव एवं पत्रकार सह आस्था रोजगार एंव उधार संस्था के सचिव विशाल कश्यप ने बताया कि आज 20.04.2020तक भोजन बाँट इस रोटी सहायता मिशन मिशन को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए हमारी सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि दान या किसी प्रकार से सहायता हेतु राशी या किसी प्रकार का राशन रोटी सहायता मिशन कि तरफ से अगर कोई माँग करे तो उन्हें मदद करने की कोई आवश्यकता नहीं। निदेश के बावजूद अगर किसी ने दान दे दिया तो उसकी जवाबदेही इस संस्था से जुड़े किसी भी लोगों की नही होगी। क्यों कि ये मिशन पूरी तरह बंद हो चुकी है। सदस्यों के आईडी कार्ड, बाईक बैनर,रद्द किए जाते है। एंव मंगलवार से कोई भी सदस्य अगर नवगछिया प्रशासन या कहीं ओर भी किसी प्रकार का अगर लाँक डाउन में बाईक में लगा बैनर या आईडी कार्ड दिखाते हैं तो इनपर कानूनी कार्रवाई करने का प्रशासन को पूरा हक है। आज से सचिव विशाल कश्यप ने बताया कि आज से इस मिशन के किसी भी सदस्य कोई नाता नहीं है। इसके बावजूद अगर ये हमारे नाम का या आईडी कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो इनपर प्रशासन एंव वेलफेयर ट्रस्ट द्रारा थाने में प्राथमिक दर्ज करा दी जाएगी। इस आस्था रोजगार एंव उधार संस्था के सौजन्य से बनाया गया एक रोटी सहायता समूह (12.04.2020 से(20.04.2020) निश्चित समय के लिए मिशन) गरीबों के बीच बाँटी जा रही भोजन में जिसमें सबसे ज्यादा प्रोत्साहन अनुमंडलीय पदाधिकारी मुकेश कुमार सर के द्रारा मिला वही थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने भी दान देने के बावजूद इतने कडे सील में भी हमारे डिलीवरी सदस्यों को कोई दिक्कत नहीं आनी दी एंव ड्यूटी पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट एंव तमाम बिहार पुलिस पदाधिकारी सहित जवान ने भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी दी।पुलिस लाईन के मेजर लाईन बाबू,मंत्रीजी एंव पूरी पुलिस लाईन हमारे सहयोग में लगे थे।इस सहानीय कार्य में दान करने वाले दाता नवगछिया के प्रतिष्ठित व्यवसायी सह बीजेपी लीडर प्रवीण भगत, गल्ला व्यवसायी टिंकू भगत, विनय केजरीवाल, आदित्य भगत,अशोक साह,प्लाँट व्यवसायी गुड्डू झा, अमित शर्मा, कन्हैया यादव,डीलर मुकेश साह एफसीआई एंव डीलर। दान सहित कार्य में लगे सदस्य अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव,गोकुल यादव, पवन,अजय ,सद्दाम,राजा,अमित, राँबिन ,लालू,चंदन शिवा,एंव जितेंद्र। इस आयोजन में मेडिकल सेवा में लगे सुमित झा माँ काली मेडिकल हाँल, दिनेश टेंट हाउस, एंव कैलाश यादव बतन स्टाँल ने रोटी सहायता मिशन चलाने में सहायता के लिए हमेशा तात्पर्य रहे।इस आयोजन में लगे सभी लोगों का दिल से घन्यवाद आपने वो कर दिखाया जिसकी लोग कल्पना नही कर पाऐ। वही कश्यप ने लोगों को आशा दिया है कि वो जल्द न्यूज चैनल, सोशल मीडिया एंव विभिन्न न्यूज पेपर, वरीय पदाधिकारी एंव पुलिस प्रशासन से सहयोग लेकर बड़े पैमाने पर शुरुआत करा सकते हैं।इसी को लेकर वो सुबह 5बजे अपने एक चैनल मित्र के साथ डीएम आँफिस एंव अन्य पदाधिकारी से मुलाकात कर रहे।सभी से मुलाकात के बाद ही आगे की रणनीति बनाई जाऐगी।
शाबास : नवगछिया में भागलपुर से लाकर दवाई पहुँचा रहें सेवा समिति के सदस्य, आपको भी हैं जरूरत तो कीजिये हेलो हेलो 8340110546 पर GS NEWS
नवगछिया - गणिनाथ सेवा समिति के सदस्य इन दिनों नवगछिया में लोगों को वैसे जरूरी दवाई की आपूर्ति कर रहे हैं जो नवगछिया के दवा दुकानों में उपलब्ध नहीं है. पुरानी बीमारी से ग्रसित कई ऐसे लोग हैं जिनका इलाज नवगछिया के आसपास के शहरों में चल रहा है. उनके चिकित्सकों द्वारा सलाह दिए गए दवाएं नवगछिया में उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण लॉक डॉन के दौरान नवगछिया अनुमंडल के लोगों के लिए जरूरी दवा उपलब्ध करना भी एक बड़ी चुनौती है. बाबा गणिनाथ समिति के निदेशक पंकज कुमार भारती ने बताया कि नवगछिया में कई ऐसे लोग हैं जो कि पुरानी बीमारी मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि बीमारियों से पीड़ित हैं और उनका इलाज आसपास के शहरों में चल रहा है ऐसे लोग लगातार संस्था के प्रत्येक सदस्यों अपना समस्या बता रहे थे . उनकी समस्या को देखते हुए बाबा गणिनाथ समिति के सदस्य ने ऐसे लोगों के लिए दूसरे शहरों से दवा मंगा कर उनके घर तक उपलब्ध करवा रहा है. अब तक करीब 50 लोगों के घर तक दवाओं की आपूर्ति कर दी गई है. पंकज कुमार भारती ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए संस्था के द्वारा दो हेल्पलाइन नंबर 8271577876/ 8340110546 जारी किया गया है.
बड़ी ख़बर : नवगछिया में फिर चली गोली, इस्माईलपुर के फुलकिया के ग्रामीण चिकित्सक को मौत के घाट उतारा GS NEWS
नवगछिया - बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में लॉक डाउन के दौरान आज फिर सरेआम बंदूक गरजी, जिसमें इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान फुलकिया निवासी उपेन्द्र प्रसाद यादव के पुत्र चिकित्सक विनीत कुमार के रूप में की गई है। जो अपनी मोटरसाइकिल नंबर 10Z 8845 नंबर की पैशन प्रो बाइक से कहीं जा रहा था। रास्ते में ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर इस्माइलपुर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गयी।
घटना का कारण अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक इस्माइलपुर के हटिया में अपना प्राइवेट क्लिनिक के तहत डॉक्टरी भी करता था। जो कुछ ही दिनों पहले गांव के ही छात्र मनीष हत्याकांड में जेल से बाहर आया था। मृतक मनीष हत्याकांड का नामजद अभियुक्त बताया जा रहा है।
रविवार, 19 अप्रैल 2020
ढोलबज्जा कदवा के कोसी दियारा में पुलिस ने चलाया कांबिंग ऑपरेशन GS NEWS
रविवार को ढोलबज्जा व कदवा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से वहां के विभिन्न गांवों व कोसी दियारा में थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया. ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने फ्लैग मार्च करते हुए ढोलबज्जा के मरकोश पछियारी, धोबिनिया बसा, कदवा के जंगली टोला, बिंदटोली बुटनी घाट समीप कोसी बांध के भागलपुर व मधेपुरा सीमा पर, ठाकुर जी कचहरी टोला, बालू घाट समीप कोसी नदी के मारा धार पार होकर वहां के दियारा क्षेत्रों से होते हुए कदवा के मिलन चौक के रास्ते झड़कहवा, नवीन नगर पुनामा में व लक्ष्मीनिया कदवा के बाद पुनः थाना परिसर पहुंचे. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि दियारा क्षेत्रों में फसल कटनी की शुरुआत होने से किसानों को भयमुक्त कर पुलिस के प्रति प्रेम व अपराधियों में भय पैदा करने को लेकर यह आपरेशन किया जा रहा है. ताकि किसान शांति ढंग से अपनी फसल की कटनी कर सके. इस बीच किसी भी अपराधियों व दबंगई करने वाले का चेहरा सामने आया तो उसे बख्शे नहीं जायेंगे.
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में नवगछिया प्रखंड के चार लोगों का जांच के लिए लिया सेंपल, भेजा गया जांच में GS NEWS
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में रविवार को नवगछिया प्रखंड के चार लोगों का कोरोना जांच के लिए सेंपल लिया गया. सेंपल लेने के बाद सेंपल के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच के लिए भेज दिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि रविवार को चार लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. मालूम को ही नवगछिया में कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद अब तक जांच किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है. जिसमे 71 लोगो की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. दो लोगों की रिपोर्ट सोमवार एवं चार लोगों की रिपोर्ट मंगलवार तक आने की संभावना है.
नवगछिया के नयाटोला में इलाज के आभाव में बच्ची को जन्म देते ही महिला ने दम तोड़ा दम GS NEWS
नवगछिया - इलाज के आभाव में नवगछिया नया टोला के दशरथ डोम की पत्नी प्रसूता मुन्नी देवी ने बच्ची को जन्म देते ही दम तोड़ दिया. नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य है. कोरोना संक्रमण के डर से प्रसूता को किसी प्रकार की स्थानीय मदद भी नहीं मिल पायी. परिजनों का कहना था कि शनिवार को देर रात में मुन्नी को प्रसव पीड़ा होते ही वह उसे अस्पताल ले जाने के लिये इधर उधर जुगाड़ लगाने लगे लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया. मृतिका के पति दशरथ डोम ने कहा कि लोगों के दिये गए नंबर पर उन्होंने एम्बुलेंस को भी फोन किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं आया. दूसरी तरफ सड़क सील रहने के कारण स्थानीय ऑटो चालकों ने भी अस्पताल तक पहुंचने में असमर्थता व्यक्त किया. दशरथ डोम ने कहा कि अगर सड़क सील नहीं रहता तो वे लोग खटिया पर उठा कर भी मुन्नी को अस्पताल पहुंचा देते लेकिन वे लोग पूरी तरह से विकल्पहीनता की स्थिति में आ गए थे. एम्बुलेंस चालक ने कहा
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के एम्बुलेंस चालक सज्जन कुमार ने बताया कि रात्रि एक बजे उन्हें फोन आया था. फोन आने के बाद हम 5 मिनट में उसके पास आशा कार्यकर्ता के साथ पहुंच गए थे. मगर पीड़ित ही आने के लिए तैयार नहीं हुई. इसमें एम्बुलेंस का कोई गलती नहीं है. एम्बुलेंस लेकर समय पर पहुंच गए थे.कहते हैं डीएस
ढोलबज्जा के कदवा दियारा में कम राशन देने की शिकायत मिलने पर जनप्रतिनिधियों ने किया है जविप्र दुकानों की जांच GS NEWS
ढोलबज्जा : कदवा दियारा पंचायत में जन वितरण प्रणाली की दुकानदार दिनेश राम पर ज्यादा पैसे लेकर कम राशन देने की आरोप बगड़ी टोला के लाभुकों द्वारा लगाए जाने के बाद वहां के जनप्रतिनिधियों ने रविवार को जांच पड़ताल किया. जांचोपरांत वार्ड सदस्य कलानंद राम, कैलाश मिस्त्री, शिवनंदन सिंह, पुष्पा देवी, चुनचुन सिंह, सरपंच सिराज साह, पूर्व प्रमुख अमोद कुमार सिंह, अनुश्रवण समिति के सदस्य गणेश सिंह, लखनलाल ठाकुर, गजाधर राय व मनिकेश्वर के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने बताया कि- राशन वितरण करने के शुरुआत में हीं नई दर मालूम नहीं रहने के कारण एक-दो ग्राहकों के साथ वहां के स्टाफ के द्वारा गलती से पुराने दर पर हीं ₹18 प्रति यूनिट पैसे ले लिया गया था. जैसे ही पता चला तो उस लाभुकों को तुरंत बुलाकर पैसे वापस किए गए. अभी प्रत्येक लाभुकों से ₹16 प्रति यूनिट के हिसाब से पूरा राशन माफ कर दिया जा रहा है. राशन माप-तोल करने वाला वाट मशीन की भी जांच पड़ताल किया गया जो ठीक-ठाक पाया. ज्ञात हो कि शुक्रवार को बगड़ी टोला के लाभुक उपेंद्र मंडल के साथ अन्य कई लोगों के यहां कम राशन देने का मामला सामने आया था. जब इसकी पूछताछ वहां के वार्ड कलानंद राम ने उपेंद्र की पत्नी मीरा देवी से किया तो उन्होंने बताई कि- हमको पूरा राशन मिला है. वहीं बगड़ी टोला कदवा के लाभुकों का विरोध प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा. जांच के दौरान वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने शिकायत कर्ताओं को बुलाकर सारी सच्चाई सामने बताने को कहा गया तो शिकायतकर्ता बोलने को तैयार नहीं हुए. वहीं नवगछिया विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विपिन यादव ने कदवा दियारा के सभी डीलरों की शिकायत नवगछिया अनुमंडलाधिकारी मुकेश कुमार को देते हुए इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है.
खरीक प्रखंड के ढोरिया दादपुर के बेरियाराही के डीलर से अनाज नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा GS NEWS
खरीक प्रखंड के ढोरिया दादपुर के बेरियाराही के के 20 लाभुकों ने अनाज नहीं मिलने पर हंगामा किया और प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार से इस बाबत शिकायत किया लाभुकों का कहना है कि हम लोग जब डीलर के समीप अनाज मांगने जाते हैं तो डीलर अनाज नहीं देते हैं और यह कहकर टाल मटोल करते हैं कि आपके हिस्से का अनाज उठाव नहीं किए हैं इस बाबत लाभुकों का कहना है कि लॉक डाउन होने से घर में एक मुट्ठी अनाज नहीं है और अपने हिस्से की अनाज डीलर देने के लिए तैयार नहीं है ऐसे हालत में हम लोग अनाज के अभाव में भूखे मर जाएंगे हंगामे की शिकायत मिलने पर वीडियो ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित डीलर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)