कुल पाठक

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

ढोलबज्जा के कदवा में बकरी को जान मारने की नीयत से युवक लगा रहा था फांसी, बकरी पालक ने देखा तो युवक के खिलाफ थाने में दिया आवेदन GS NEWS

ढोलबज्जा: गुरुवार को कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापनगर कदवा निवासी निरंजन सिंह के बकरी को जान मारने की नीयत से फांसी लगाते हुए गांव के ही एक युवक सातों सिंह के पुत्र विनय कुमार को बकरी पालक ने पकड़ लिया. बकरी पालक निरंजन सिंह ने युवक के खिलाफ कदवा थाने में आवेदन देते हुए अपने जन-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. आवेदन में निरंजन ने कहा है कि- मेरी बकरी घर के पीछे खूंटे से बंधा हुआ था. इसी बीच विनय कुमार के द्वारा मेरी बकरी को फांसी लगाकर जान मारने का प्रयास किया गया. आरोपित युवक बार-बार मुझे कुछ से कुछ क्षति पहुंचाने का प्रयास करते रहते हैं. कदवा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- उक्त मामले को लेकर बकरी पालक ने थाने में आवेदन दिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

तीन किलोमीटर तक सील हुआ बिहपुर क्षेत्र- एसडीओ ने रैपिड रिस्पांस की तीन टीम का किया गठन GS NEWS


नवगछिया के बिहपुर के हरिया में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद नवगछिया एसडीओ ने कोरनटाइन जोन में पढ़ने वाले आवासों के सर्वे के लिए रैपिड रिस्पांस टीम की तीन दल गठित किया गया है. एक दल में डॉक्टर पंकज कुमार, दूसरे दल में डॉक्टर औरंगजेब अंसारी एवं तीसरे दल में डॉक्टर अकबर अली को रखा गया है. रैपिड रिस्पांस टीम के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी एवं एक गैर स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे. स्वास्थ्य कर्मी के रूप में आशा, आंगनबाड़ी, सेविका, आंगनवाड़ी सहायिका आदि की प्रतिनियुक्ति प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी करेंगे. जबकि गैर स्वास्थ्य कर्मी विकास मित्र, किसान सलाहकार, शिक्षक, पंचायत रोजगार सेवक इत्यादि भी रहेंगे. जिसकी प्रतिनियुक्ति प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहपुर के द्वारा की जाएगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा एक पर्यवेक्षक को भी नियुक्त की जाएगी. रैपिड रिस्पांस टीम अपना कार्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पूर्ण नियंत्रण में करेंगे. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर एवं रैपिड रिस्पांस टीम के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिदिन कोविड-19 के संदिग्ध मरीज की जांच करेंगे एवं सैंपल संग्रहण, सैनिटाइजेशन का कार्य से संबंधित संपूर्ण गतिविधि का प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया को संयुक्त रूप से भेजेंगे. इसके अलावा रैपिड रिस्पांस प्रत्येक दिन अपने कार्य का मोबाइल पर फोटो खींचकर व्हाट्सएप पर भेजेंगे. 

नवगछिया में मक्के की सरकारी दाम तय कर मंडी की हो व्यवस्था ढोलबज्जा के ए सुशांत ने आवेदन भेजकर की हैं मांग GS NEWS

ढोलबज्जा : नवगछिया प्रखंड में मक्के की सरकारी दाम निर्धारित कर, वहां एक मंडी की व्यवस्था कराने की मांग ढोलबज्जा के ए सुशांत ने गुरुवार को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व कृषि मंत्री प्रेम कुमार को मेल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से आवेदन देकर किया है. आवेदन में सुशांत ने कहा है कि- गंगा व कोसी नदी के गर्भ में अवस्थित नवगछिया अनुमंडल के हजारों एकड़ जमीन पर मक्के की खेती होती है, जो अब पक कर तैयार होने को हैं लेकिन, बिजोलिया के माध्यम से किसानों को अपने अनाज का उचित दाम नहीं मिल पाता है. किसानों की इस परेशानी को देखते हुए नवगछिया में मक्के की सरकारी दाम तय कर एक मंडी की व्यवस्था किया जाय.

नवगछिया नगर पंचायत में राशन कार्ड से वंचित लोगों का किया गया सर्वे, हर हालत जरूरतमंदों को मिलेगा कार्ड और राशन GS NEWS

 नवगछिया नगर पंचायत के द्वारा कोविड 19 को देखते हुए नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन व नवगछिया नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव के साथ कई पार्षदों ने विभिन्न वार्डों में जाकर वैसे लोगों का सर्वे और उनकी आर्थिक स्थिति का जायजा लिया जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि जो लोग राशन कार्ड लेने के वास्तविक पात्र हैं वैसे लोगों को राशन कार्ड जरूर मिलेगा और उन्हें खाद्यान्न भी मिलेगा. ऐसे लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं लॉक डाउन में सरकारी स्तर से आवंटित खाद्य सामग्री उन्हें जरूर दिया जाएगा. इस अवसर पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि कोई भी जरूरतमंद नहीं छूटे और कोई भी भूखा ना रहे इन्हीं सूत्र वाक्य के साथ वे लोग नगर पंचायत के विभिन्न भागों में घूम रहे हैं. इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, नगर पंचायत के सिटी मिशन प्रबंधक रंजीत कुमार एवं संदीप कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, विनोद भगत, मोनी गुप्ता, मो फिरोज अंसारी, इकराम सोनी, जेम्स फाइटर आदि मौजूद थे.

नवगछिया के बिहपुर के हरिओ के क्वारेंटाइन जोन में 4 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्त GS NEWS


नवगछिया - बिहपुर के हरिया में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद नवगछिया एसडीओ ने कोरनटाइन जोन में पढ़ने वाले आवासों के सर्वे के लिए रैपिड रिस्पांस टीम की तीन दल गठित किया गया है. एक दल में डॉक्टर पंकज कुमार, दूसरे दल में डॉक्टर औरंगजेब अंसारी एवं तीसरे दल में डॉक्टर अकबर अली को रखा गया है. रैपिड रिस्पांस टीम के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी एवं एक गैर स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे. स्वास्थ्य कर्मी के रूप में आशा, आंगनबाड़ी, सेविका, आंगनवाड़ी सहायिका आदि की प्रतिनियुक्ति प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी करेंगे. जबकि गैर स्वास्थ्य कर्मी विकास मित्र, किसान सलाहकार, शिक्षक, पंचायत रोजगार सेवक इत्यादि भी रहेंगे. जिसकी प्रतिनियुक्ति प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहपुर के द्वारा की जाएगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा एक पर्यवेक्षक को भी नियुक्त की जाएगी. रैपिड रिस्पांस टीम अपना कार्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पूर्ण नियंत्रण में करेंगे. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर एवं रैपिड रिस्पांस टीम के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिदिन कोविड-19 के संदिग्ध मरीज की जांच करेंगे एवं सैंपल संग्रहण, सैनिटाइजेशन का कार्य से संबंधित संपूर्ण गतिविधि का प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया को संयुक्त रूप से भेजेंगे. इसके अलावा रैपिड रिस्पांस प्रत्येक दिन अपने कार्य का मोबाइल पर फोटो खींचकर व्हाट्सएप पर भेजेंगे. चारा स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल प्रतिनियुक्त एसडीओ ने को रन टाइम जोन घोषित होने के बाद चार स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. एसडीओ के निर्देश पर चांदनी चौक हरिओं के पास, ठाकुरबारी महेशपुर के पास, हरियो बांध के समीप  पुलिया बजरंगबली स्थान महेशपुर के पास बैरिकेडिंग लगाया गया है. इन स्थानों पर आवागमन को बंद करने हेतु दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने एसडीओ ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अनुमंडल कार्यालय नवगछिया से निर्गत पास को छोड़कर शेष सभी वाहन एवं पैदल चलने वाले व्यक्तियों को वापस करते हुए घर में रहने की सलाह देंगे. यदि किसी व्यक्ति के द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किया जाता है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नवगछिया में 33 लोगों का लिया गया सैंपल अब तक कुल 117 लोगों की हुई जांच GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में  गुरुवार को कुल 33 लोगो का सेंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है। जिसमे 30 लोग बिहपुर में कोरोना संक्रमित मरीज के चेन के हैं. जबकि तीन व्यक्ति नवगछिया प्रखंड के हैं जिनका सेंपल लिया गया है. कोरोना पाॅजीटिव मरीज के संपर्क में आए 30 लोगों लोगों में पीड़िता की माँ, देवर, बिहपुर पीएचसी पदाधिकारी, एएनएम समेत अन्य स्वास्थ कर्मी व लोग शामिल हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को कुल 33 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. मालूम हो कि नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में अब तक कुल 117 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जिसमें  नवगछिया में लिए गए जांच टेंपल में  बुधवार को बिहपुर के एक महिला मरीज की रिपोर्ट पोजेटिव आई थी. 83 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि  अन्य  33 की सेंपल गुरुवार को भेजी गई है. नवगछिया में चार अप्रैल को मिले पहले संक्रमित मरीज की जांच भागलपुर अस्पताल में हुई थी. इसके बाद से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कोरोना कलेक्शन सेंटर की स्थापना की गई थी.

नवगछिया के गोपालपुर क्वालिटी कंट्रोल की टीम ने किया कटाव निरोधी कार्यों की जांच GS NEWS

नवगछिया के गोपालपुर - इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच चल रहे कटाव निरोधी कार्यों की जाँच करने कटिहार से क्वालिटी कंट्रोल टीम के कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार स्पर संख्या पाँच पर देर शाम को पहुँचे. उन्होंने स्पर संख्या पाँच पर बालू भरे जिओ बैग का वजन लिया तथा जिओ बैग व नाइलेन कैरेट का नमूना जाँच के लिये लिया. बताते चलें कि मुजफ्फपुर के ठेकेदार मेसर्स किशोर कुमार के द्वारा जल संसाधन विभाग द्वारा तीन करोड रुपये की लागत से स्पर संख्या पाँच व पाँच एन वन पर कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पटना से क्वालिटी कंट्रोल की टीम ने 38 लाख रुपये की लागत से कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों में लगाये जा रहे कार्यों की जाँच कर नमूना जाँच के लिये लिया. मौके पर सहायक अभियंता व कनीय अभियंता ई राजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार व मुरारी कुमार की मौजूदगी देखी गई.

नवगछिया में वार्ड पार्षद पर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप, दोनों पक्षों से मारपीट की प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के वार्ड 21 में राशन कार्ड के सर्वे के दौरान वार्ड पार्षद व वार्ड के युवकों के बीच मारपीट की घटना घटी घटना के संदर्भ में दोनो पक्षों से नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक पक्ष दीपक कुमार भगत ने वार्ड पार्षद रंजीत कुमार भगत उर्फ मुन्ना भगत एवं  सुजीत कुमार भगत पर मारपीट करने, अवैध हथियार निकाल कर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगया है. जबकि वार्ड पार्षद रंजीत भगत ने दीपक भगत व विकास भगत पर मारपीट करने व रंगदारी मांगने का आरोप लगया है. नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने कहा कि दोनों पक्षों से मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

नवगछिया में आज से पुनः न्यायिक कार्य बंद रखेंगे अधिवक्ता GS NEWS


नवगछिया - भागलपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नवगछिया बार एसोसिएशन ने एसोसिएशन पटना के वरीय पदाधिकारियों के सलाह पर 24 अप्रैल से न्यायालय का कार्य पुनः बंद रखेंगे. नवगछिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी कौशल ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा के मद्देनजर न्यायालय का कार्य अगले लॉक डाउन तक करने में असमर्थता जाहिर की है. सत्येंद्र नारायण चौधरी ने इस आशय की सूचना संबंधित न्यायालय नवगछिया के न्यायिक अधिकारी के साथ-साथ नवगछिया के सभी अधिवक्ताओं को दी है

नवगछिया के हाई स्कूल के समीप स्थित किराना दुकान में चोरी GS NEWS

 नवगछिया हाई स्कूल के पास एक किराना दुकान में बुधवार को देर रात चोरी हो जाने की सूचना है. इस बाबत किराना दुकान के मालिक गौशाला रोड निवासी पंकज कुमार ने नवगछिया थाने में लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि लॉक डाउन से पहले उन्होंने अपने दुकान में 15000 का सामान रखा था, जो बुधवार की रात को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया. नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राज कपूर कुशवाहा ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

नवगछिया - भाजपा महिला मोर्चा की जिला पार्षद कुमकुम देवी के नेतृत्व में गुरुवार को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के महादलित मोहल्ला के साथ अन्य जगहों पर भी करीब1000 लोगों के बीच बांटा गया मास्क GS NEWS


नवगछिया  - भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शहर खरीद दक्षिण क्षेत्र की जिला पार्षद कुमकुम देवी के नेतृत्व में गुरुवार को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के महादलित मोहल्ला के साथ अन्य जगहों पर भी करीब 1000 लोगों के बीच ट्रिपल लेयर मास्क का वितरण किया गया. इस अवसर पर भाजपा नेत्री  कुमकुम देवी ने कहा कि नर सेवा नारायण की सेवा के सूत्र वाक्य पर वह जनसेवा के मैदान में उतरी हैं. जनता है तो हम हैं. उन्होंने कहा कि विपत्ति की घड़ी में सभी सक्षम लोगों को जनता की सेवा और सुरक्षा के लिये आगे आना चाहिये. इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता सह जिला कार्यकारिणी सदस्य परमानंद भगत, सुशील चौधरी, बबलू सहनी, घोलती सहनी, बाल्मीकि मंडल, रिंकू देवी, गुड्डी देवी आदि अन्य भी मौजूद थी.

नवगछिया:ढोलबज्जा में बकरी को जान मारने की नीयत से युवक लगा रहा था फांसी बकरी पालक ने देखा तो युवक के खिलाफ थाने में दिया आवेदन GS NEWS

 ढोलबज्जा: गुरुवार को कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापनगर कदवा निवासी निरंजन सिंह के बकरी को जान मारने की नीयत से फांसी लगाते हुए गांव के ही एक युवक सातों सिंह के पुत्र विनय कुमार को बकरी पालक ने पकड़ लिया. बकरी पालक निरंजन सिंह ने युवक के खिलाफ कदवा थाने में आवेदन देते हुए अपने जन-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. आवेदन में निरंजन ने कहा है कि- मेरी बकरी घर के पीछे खूंटे से बंधा हुआ था. इसी बीच विनय कुमार के द्वारा मेरी बकरी को फांसी लगाकर जान मारने का प्रयास किया गया. आरोपित युवक बार-बार मुझे कुछ से कुछ क्षति पहुंचाने का प्रयास करते रहते हैं. कदवा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- उक्त मामले को लेकर बकरी पालक ने थाने में आवेदन दिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

BREAKING : राहत बिहार में किताब दुकानों को खोलने की मंजूरी मिली, बिजली पंखे की दुकानें भी खुलेंगी, लेकिन देखिये क्या हैं शर्त

:बिहार सरकार ने सूबे में किताब दुकानों को खोलने की मंजूरी दे दी है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने आज ये आदेश जारी कर दिया. सूबे में बिजली पंखे की दुकानों को खोलने की मंजूरी दे दी गयी है. हालांकि दुकानदारों को कई शर्तों का पालन करना पड़ेगा.


बिहार के गृह विभाग ने जारी किया आदेश
बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने आज जारी अपने पत्र में कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 21 अप्रैल से शैक्षणिक किताबों और बिजली के पंखे की दुकानों को खोलने का आदेश दिया था. लेकिन बिहार में कई जिलों के अधिकारियों ने दुकानें खुलने पर कोरोना के प्रसार की आशंका जतायी थी. बिहार के अधिकारियों का कहना था कि सुरक्षा के सारे प्रबंध होने के बाद ही दुकानों को खोलने की मंजूरी दी जानी चाहिये.

गृह विभाग ने आज के अपने आदेश में कहा है कि अब जिले के जिलाधिकारी किताब और बिजली पंखे की दुकानों को खोलने की मंजूरी देंगे. लेकिन उनके लिए कई शर्तें लागू रहेंगी. गृह विभाग ने उन शर्तों को भी बताया है. आप भी नजर डालिये क्या होंगी किताब और पंखे की दुकानों के लिए शर्तें.

•    कई जगहों पर किताब और बिजली पंखे की ढ़ेर सारी दुकानें आस-पास अवस्थित हैं. प्रशासन ऐसा प्रबंध करेगा जिससे दुकानों पर भीड़ नहीं हो. इसके लिए अगल बगल की दुकानों को अल्टरनेट डे पर खोलने की अनुमति दी जा सकती है. यानि एक दुकान अगर आज खुलेगी तो बगल की दुकान अगले दिन. उसी तरह दुकानों के खुलने का समय तय होगा. अगर एक दुकान सुबह में खुलेगी तो दूसरी दुकान शाम में.


•    सारी दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर व्यवस्था होगी. यानि दुकानों के आगे सफेद पेंट से घेरा बनाया जायेगा. जिससे कि खरीददार पर्य़ाप्त दूरी बनाकर रहेंगे.
•    दुकानदार और ग्राहक दोनों मास्क पहन कर ही रहेंगे. वहीं दुकानदार ग्लब्स पहन कर ही किताब देंगे और पैसा लेंगे. दुकानदार को अपनी दुकान पर हैंड सेनेटाइजर का प्रबंध भी करना होगा.
•    दुकानदार ग्राहकों से फोन पर आर्डर लेकर किताबों की होम डिलेवरी करने का भी प्रबंध करेंगे.
•    सभी जिलों के डीएम, एसपी और दूसरे पदाधिकारी स्थिति की समीक्षा कर कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे.