कुल पाठक

मंगलवार, 5 मई 2020

नवगछिया में असमय हुए बारिश से मक्का आम और लीची फसलों को भारी नुकसान, हजारों एकड़ में मक्का का भुट्टा लगा पौधा टूटकर गिरा किसानों की टूटी कमर GS NEWS


नवगछिया - किसानों की फसलों पर प्रकृति का लगातार कहर जारी है  असमय हुई  बारिश ने एक ओर जहाँ  आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. दूसरी ओर   किसानों के  मक्के और केले  सहित  लीची और आम की फसलों को व्यापक रूप से नुकसान पहुंचा है. खासकर हजारों एकड़ में लगे किसानों के  भुट्टा लगे  मक्के का पौधा टूट कर गिर पड़ा है. दूसरी ओर खेतों और खलिहान में रखे मक्के  का फसल पानी में भीग जाने से बर्बाद हो गया है. किसानों के फसलों के व्यापक रूप से नुकसान होने से किसानों की कमर टूट गई है. इसके फलस्वरूप किसानों के बीच हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई है. किसान अपने बर्बाद फसलों को देखकर परेशान और हलकान हैं. रंगरा के किसान ओम प्रकाश मंडल,  सधुवा के किसान उमेश मंडल,  तीन टंगा दियारा के किसान पप्पू मंडल ने बताया कि शुरू से ही हम किसानों पर प्रकृति का प्रकोप  होता रहा है. जिस समय मकई का पौधा छोटा था उस समय फॉल आर्मी कीट का प्रकोप,  बड़ा हुआ तो भुट्टा लगने के साथ ही उखरा बीमारी से मकई का पौधा सूखने लगा और अब तेज आंधी तूफान और बरसात ने मकई के पौधे को गिरा कर बर्बाद कर दिया है. लगातार हो रही बारिश के चलते खेतों में पक चुके मकई की कटाई भी ठीक से नहीं हो पा रही है जिसके चलते जमीन में गिरे हुए मकई के भुट्टे में नमी के चलते अंकुरण की स्थिति पैदा हो गई है जिसका पैदावार पर व्यापक रूप से प्रभाव पडने की संभावना है. दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आम और लीची के फलों को भी इस बारिश  ने क्षति पहुंचाया है. आम और लीची के पेड़ पर लगे छोटे-छोटे फल फिर से टूटकर जमीन पर गिर गए हैं. जिससे आम और लीची बगानों के किसान भी काफी चिंतित हो गए हैं.



नवगछिया में भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा 10 प्रवासी मजदूरों को दिया गया सुखा राशन GS NEWS



नवगछिया - भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने बुधवार को अपने आवासीय परिसर में पश्चिम बंगाल के 10 प्रवासी मजदूरों के बीच सूखा राशन का वितरण किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि लॉक डाउन में ये मजदूर नवगछिया में ही फंस गए थे. इनलोगों का कार्य इनदिनों बंद है इसलिये पार्टी स्तर से मजदूरों को सुखा राशन उपलब्ध कराया गया.

नवगछिया में 10 लोगों का जांच के लिए लिया गया सैंपल GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के द्वारा बनाए गए कोरोना कलेक्शन सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में मंगलवार को दस लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. जिन लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है उन सभी लोगों को मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में ही रखा गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को 10 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. सोमवार को जिन लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है उनकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है उनके रिपोर्ट गुरुवार तक आने की संभावना है. उन्होंने कहा के सैंपल को जांच के लिए एम्स भेजा जा रहा है जहां से रिपोर्ट आने में विलंब लग रहा है.


नवगछिया के मुरली गांव में 28 वर्षीय महिला ने गले में फंदा लगाकर की खुदकुशी GS NEWS

 रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली गांव में मुरली निवासी मुनेश्वर सिंह की 28 वर्षीय पत्नी रूबी देवी ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद रंगरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार  राम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की तहकीकात की. इसके बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद  सब को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के कारणों के बारे में अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. मृतका का मायकेभागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन गांव में है. मृतका की शादी  12 वर्ष पूर्व  मुरली निवासी मुनेश्वर सिंह से हुई थी. मृतक  के पति मुनेश्वर सिंह  मजदूरी कर  परिवार का भरण पोषण करता है. मृतका को  दो पुत्री  और एक छ: माह  का लड़का है. घटना की सूचना मिलने के बाद मायके पक्ष के लोग मुरली गांव पहुंच चुके हैं. घटना के कारणों के बारे में   विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि मृतका का अपने सास से बराबर अनबन होते रहता था. इसके चलते मृतका ने इस तरह का कदम उठाया. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि महिला की गला दबाकर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. इस बाबत रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य के आधार पर प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. हालांकि हत्या के कारणों के बारे में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चल पाएगा.

नवगछिया में जन्मदिन पर याद किए गए कार्ल मार्क्स, मजदूरों की मांगों को लेकर दिया गया धरना GS NEWS


नवगछिया - कोरोना भगाओ, देश बचाओ वामपंथ के आह्वान पर भाकपा कार्यालय  नवगछिया, बुट्टी राय भवन में बुधवार को धरना दिया गया. इस मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नवगछिया में उपस्थित राज्य परिषद सदस्य एवं जिला सहायक सचिव कॉमरेड सीताराम राय की अगुवाई में किया गया. धरना देने से पहले कार्ल मार्क्स का जन्मदिन मनाया गया. इसके बाद हम लोग धरना पर बैठे कॉमरेड सीताराम राय का कहना था कि सभी मजदूरों को 10000 रुपए गुजारा भत्ता देने एवं मरे गए मजदूरों को 20 लाख मुआवजा दिया जाए. बिना कार्ड वाले सहित सभी मजदूरों को 3 महीने का राशन और काम की गारंटी आदि को लेकर धरना दिया गया और इसके अलावा कार्ल मार्क्स का जन्मदिन भी बूटी राय भवन में कॉमरेड मनीराम सिंह गुरुजी स्मारक के सामने मनाया गया. इसके बाद 11:30 बजे से सरकार के नीति के खिलाफ धरना दिया गया और इस धरना में उपस्थित कॉमरेड जितेंद्र  लहेरी, कॉमरेड अजय लहेरी, कॉमरेड विराट लहेरी, कॉमरेड किशन लहेरी, कॉमरेड अर्जुन लहेरी, कॉमरेड असलम खान, कॉमरेड दीपक कुमार राय, कॉमरेड मिथुन कुमार राय, कॉमरेड कुंदन कुमार लहेरी, कॉमरेड रौशन कुमार एवं अन्य साथी गण भी उपस्थित थे.

नारायणपुर में ठेला पर बिक रहा मास्क GS NEWS

 नारायणपुर - कोरोना संक्रमण से बचने के लिए भारत सरकार ने देश भर में लॉकडाउन किया है. जिसमें लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है. लोग घर से कम निकल रहे हैं. इस बीच जीविका चलाने के लिए मास्क बेचने वाले ने मास्क बनाकर ठेला पर गॉव गॉव घुमकर मास्क बेच रहे है. लोगों को घर बैठे मास्क मिल जाता है और लोग उस मास्क को खरीदकर उपयोग में ला रहे हैं.

नारायणपुर:तेज हवा ने मकई फसल को किया नुकसान GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को तेज हवा के साथ बारिश होने से मकई फसल का भारी नुकसान हुआ है.प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव,किसान मुखिया इशो यादव,बबलू चौधरी, रणधीर मंडल ने बताया कि बार-बार तेज हवा  चलने से मकई के फसल गिर जाने से किसानों को नुकसान हो रहा है.तेज हवा के कारण खेत में लगा मकई का पौधा जमीन पर गिर गया है.झुकने से मकई का पौधा टूटा और उसमें लगा भुट्टा भी बर्बाद हो गया.वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजैश कुमार सिंह ने बताया कि किसानों के लिए ऑनलाईन मुआवजा प्रक्रिया जारी किया गया.पुर्व में भी फसल क्षति का आंकड़ा वरीय पदाधिकारी को भेजा गया है. सभी क्षति हुए किसानों को ऑनलाईन मुआवजा की मॉग आवेदन प्रक्रिया जारी की गई है.

नारायणपुर में खड़ी ट्रक में पार्सल गाड़ी ने ठोका चालक उप चालक जख्मी GS NEWS

 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 सीमा क्षेत्र के चेक पोस्ट के पास मंगलवार की सुबह ओवरटेक करने के दौरान खड़ी ट्रक में नवगछिया से सिमरी बख्तियारपुर को जाने वाली पार्शल वाहन से धक्का लगने से नवगछिया नगर पंचायत  मनियामोड़ निवासी चालक अजय साह,उपचालक मनोज मंडल जख्मी हो गया मौके पर भवानीपुर पुलिस ने जदयू नेता पिंटु यादव के सहयोग से जख्मी चालक एवं उपचालक को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया.जहॉ प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी के डॉ.विनोद कुमार ने जख्मी दोनों को खतरे से बाहर बताया.अस्पताल से जदयू नेता ने हालत देखकर जख्मी के परिजन को घटना को लेकर सूचना दिया.भवानीपुर पुलिस ने दोनों वाहन को जप्त किया.

नवगछिया सील टुटनें के बाद लॉक डाउन बना मजाक : हर तरह की खुल रही दुकानें , शहर में आदेश की उड़ रही धज्जियां GS NEWS



ऋषव मिश्रा मुख्य संपादक, GS

4 अप्रैल को पहला कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नवगछिया शहर को सील कर दिया गया जो लगातार 28 दिनों तक सील रहा । सील के बाद  नवगछिया में सुबह छः बजे से शाम छः बजे तक सभी प्रकार की दुकानें खुल रही हैं. इसमें कपड़े, श्रृंगार प्रसाधन और इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें भी हैं. 
मंगलवार को बाजार की स्थिति को देख कर लग रहा था कि यहां न तो लोग किसी कोरोना वायरस को जानते हैं और न ही इसके सबसे बड़े बचाव के उपाय सोसल डिस्टेंसिंग को जानते हैं. 

 नवगछिया बाजार में किसी भी प्रकार का लॉक डाउन नजर नहीं आ रहा था. दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन के लोग भी इस लॉक डाउन को पूरी तरह से नजर अंदाज कर रहे हैं. 

मालूम हो कि भागलपुर जिले में कोरोना का पहला मामला नवगछिया में ही मिला था. पांच अप्रैल से नवगछिया शहर को सील कर दिया गया था. तीन मई को सील समाप्ति की गयी है, इसके बाद से नवगछिया में लॉक डाउन नाम की कोई चीज नहीं दिख रही है. बुद्धिजीवियों को भय है कि अगर यही हालात रहे तो नवगछिया में कोविड 19 से कोई भी नहीं बच पायेगा.

कहते हैं थानाध्यक्ष 

नवगछिया थाने के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि अनाधिकृत रूप से दुकान खोलने वालों और बेवजह बाजार घूमने वालों गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है. इसलिये ऐसे लोग सचेत हो जाएं.

Big Breaking अब नहीं होगी 10वीं CBSE की परीक्षा, पढिये पूरी ख़बर GS NEWS


BREAKING 

CBSE बोर्ड से पढ रहे 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार ने उन्हें बड़ी राहत दी है. कोरोना संकट के कारण सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा टाल दी गयी थी. जिन विषयों की परीक्षा कोरोना संकट के कारण नहीं हो पायी थी, उन्हें अब नहीं कराया जायेगा.
 केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से आज इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है. केंद्रीय एचआरडी मंत्रालय ने जानकारी दी है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली को छोड़कर देश के किसी भी हिस्से में CBSE की 10वीं की परीक्षा नहीं कराई जाएगी.  मंत्रालय ने कहा है कि जो छात्र परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें भी 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

राजनीति खेमा गरम - सुशील मोदी को भेजा कानूनी नोटिस, डिप्टी सीएम ने कांग्रेस विधायकों पर राहत कोष में वेतन नहीं देन का लगाया था आरोप GS NEWS



 कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को कानूनी नोटिस भेजा है। मोदी ने चार मई को एक के बाद एक ट्वीट कर कांग्रेस और राजद पर हमला बोला था। मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि राजद और कांग्रेस के विधायकों ने राहत कोष में एक भी पैसा नहीं दिया है।
मोदी के ट्वीट पर प्रेमचंद मिश्रा ने कहा था कि यह बेबुनियाद और झूठा आरोप है। मैंने खुद 30 मार्च को चेक के जरिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक महीने का वेतन जमा किया है। इसका पूरा दस्तावेज मेरे पास है। प्रेमचंद मिश्रा ने 24 घंटे की मोहलत देते हुए कहा था कि अगर मोदी अपना ट्वीट नहीं हटाते और माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें कानूनी नोटिस भेजूंगा

मोदी के ट्वीट पर प्रेमचंद मिश्रा ने कहा था कि यह बेबुनियाद और झूठा आरोप है। मैंने खुद 30 मार्च को चेक के जरिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक महीने का वेतन जमा किया है। इसका पूरा दस्तावेज मेरे पास है। प्रेमचंद मिश्रा ने 24 घंटे की मोहलत देते हुए कहा था कि अगर मोदी अपना ट्वीट नहीं हटाते और माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें कानूनी नोटिस भेजूंगा।

24 घंटे बाद भी सुशील मोदी द्वारा ट्वीट नहीं हटाने और माफी नहीं मांगने पर प्रेमचंद मिश्रा ने अपने वकील के माध्यम से डिप्टी सीएम को कानूनी नोटिस भेजा है। कांग्रेस नेता द्वारा मिले नोटिस पर सुशील मोदी की तरफ से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

नवगछिया में मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में सनसनी GS NEWS


नवगछिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नवगछिया के एसपी कार्यालय के समीप
अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी । बताया जा रहा है की युवक का शव नवगछिया थाना क्षेत्र में एसपी आवास से सटे भारत पेट्रोल पंप के सामने NH-31 के किनारे से बरामद किया गया है । 

वही बताते चलें कि शव के मिलने की खबर आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई मामले की सूचना पुलिस को भी दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच में जुट गयी है. 

वहीं बरामद शव का पहचान नहीं हो पाया है । युवक कौन है .? कहां से आया है .? कहां जा रहा था .? कहां का रहने वाला है .?? इन सब चीजों को लेकर जांच की जा रही है और युवक का पहचान कराया जा रहा है। तत्कालिक शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है और नवगछिया पुलिस जाँच में जुट गई हैं । 


नवगछिया से रणवीर कश्यप की रिपोर्ट ।

बिहटा में शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव तीन पुलिसकर्मी जख्मी, छह हमलावर गिरफ्तार GS NEWS



पटना. चकमुंजे टोला पर शराब निर्माण की सूचना के खिलाफ रविवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम पर धंधेबाजों ने अपने परिजनों के साथ मिल कर हमला बोल दिया। अचानक ईंट व पत्थर से हुए हमले में तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए। इनमें एक एएसआई, एक होमगार्ड जवान व चौकीदार शामिल हैं। हमले की सूचना पर उसी इलाके से पहुंची दूसरी पुलिस टीम के मदद से पुलिस ने सघन छापेमारी चलाकर हमला करने वालों में 6 लोगों को धर दबोचा गया। घायल एएसआई बाल्मीकि पासवान, होमगार्ड जवान रामाधार राय, चौकीदार पवन साह को तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार कई इलाकों में देसी शराब को लेकर की गई कार्रवाई से धंधेबाज बौखला गए हैं।
सभी टीम को अब अलर्ट कर दिया गया है ताकि आगे से कोई भी कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हो सके। गिरफ्तार लोगों में अजय राय, उमेश राय, गुड्डू कुमार, संगीता देवी, राजकुमारी देवी एवं निधि कुमारी शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया। मालूम हो कि रविवार को ही दिन के समय एक अन्य जगह पर पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में उसी गांव की महिलाओं ने पुलिस को घेर लिया ओर हंगामा करने लगे। इस दौरान अपराधी पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला। पुलिस खबर लिखे जाने तक उस अपराधी को भी नहीं पकड़ पायी थी।