कुल पाठक

मंगलवार, 12 मई 2020

कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी आज फिर रात आठ बजे देश को करेंगे संबोधित GS NEWS



कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) एक बार फिर से देश को संबोधित करने जा रहे हैं। पीएम मोदी का यह संबोधन रात आठ बजे शुरू होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री लॉकडाउन को लेकर पिछले महीने देश को संबोधित कर चुके हैं। उस समय पीएम ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने का ऐलान किया था।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से जुड़ी जानकारी ट्वीट करते हुए पीएमओ ने लिखा, 'श्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे।'

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन को लेकर सोमवार दोपहर को पांचवीं बार मुख्यमंत्रियों से बात की थी। उन्होंने लॉकडाउन को पूरी तरह नहीं हटाने, बल्कि प्रतिबंधों में धीरे-धीरे छूट देने का संकेत देते हुए कहा था कि उनका दृढ़ मत है कि लॉकडाउन के पहले तीन चरणों में जिन उपायों की जरूरत थी, वे चौथे में जरूरी नहीं हैं।

सोमवार, 11 मई 2020

7 दिनों में वापस लाए जाएंगे घर लौटने के इच्छुक बिहारी प्रवासियों :- CM नीतीश कुमार GS NEWS



लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए वैसे सभी प्रवासी श्रमिक और अन्य लोग जो वापस आना चाहते हैं, उन्हें अगले 7 दिनों में बिहार वापस लाया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 पर रोकथाम के लिए विभागों के प्रधान सचिव, सचिव, डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में यह आदेश दिया।

 मुख्यमंत्री ने प्रवासियों की वापसी के लिए राज्य सरकार के अफसरों को रेलवे और दूसरे प्रदेशों के संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर इस काम को समय सीमा के भीतर पूरा करने का आदेश दिया

 उन्होंने कहा कि पटना और बिहार के अन्य शहरों में भी दूसरे प्रदेशों के जो लोग फंसे हुए हैं, उनको वापस भेजने की व्यवस्था गाइडलाइन के अनुसार की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिए संबंधित पंचायत के सभी परिवारों को सरकार की तरफ से साबुन और चार मास्क दिया  जाएगा!

पीएम से बोले सीएम : प्रवासी बिहारियों को लाने के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाए केंद्र, बसों का भी इंतजाम हो

प्रधानमंत्री के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूर बिहार आना चाहते हैं। उन सभी के लिए भी और ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही नजदीक के लोगों को बसों से भी लाने की व्यवस्था की जाए। जो प्रवासी मजदूर बिहार आना चाह रहे हैं, उन्हें 7-8 दिनों के अंदर बिहार पहुंचाने की व्यवस्था हो। जरूरतमंदों को ट्रेनों से लाने की अनुमति देने के लिए मैं केन्द्र सरकार को धन्यवाद देता हूं। राज्य में 10 मई तक 96 ट्रेन से 1 लाख 14 हजार लोग आए हैं। अगले 7 दिनों में 179 ट्रेनें और आने वाली है, जिससे ढाई लाख लोगों के आने की संभावना है। इधर, राज्य के अफसरों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक बिहार को कम संख्या में जांच किट्स मिल रहे हैं क्योंकि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम है। बाहर से आ रहे लोगों के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।

निर्माण कार्यों में लाएं तेजी, ताकि बढ़ें रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों में निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए तेजी लाई जाए। बालू, गिट्टी, सीमेंट और ईंट जैसी निर्माण सामग्रियों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। खान विभाग के प्रधान सचिव हरजोत कौर ने बताया कि 20 अप्रैल से स्टोन माइंस और 4 मई से बालू की निकासी शुरू हो चुकी है।

हिदायत : रोजगार योजनाओं की जिलाधिकारी खुद करें मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के कार्यों को बढ़ाएं। सभी जिलों के डीएम इसकी लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। स्किल सर्वे के आधार पर रोजगार सृजन की कार्रवाई की जाए। आवश्यकतानुसार संबंधित निर्माण इकाइयों की स्थापना राज्य में ही करने के लिए समुचित कार्रवाई की जाए। राज्य में संचालित इकाइयों की भी क्षमता बढ़ाकर श्रमिकों को उनके स्किल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जाए, ताकि श्रमिकों को यहीं पर स्थाई रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

प्रधान सचिव बोले- रेड जोन के लोगों की हो रही रैंडम टेस्टिंग
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि 4 से 10 मई के बीच बिहार आए 150 व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इनमें गुजरात के 33, महाराष्ट्र के 36, एनसीआर के 41, तेलंगाना के 10 और हरियाणा के 3 सहित कई अन्य राज्यों से आए प्रवासी शामिल हैं। प्राथमिकता के आधार पर रेड जोन से आनेवाले लोगों की रैंडम जांच की जा रही है।

स्टेट क्वारेंटाइन सेंटरों में 1.32 लाख लोग रखे गए

आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि राज्य के क्वारेंटाइन सेंटरों में 1 लाख 32 हजार 226 लोग रखे गए हैं। 
ब्लॉक क्वारेंटाइन सेंटर पर 3 लाख 75 हजार जबकि पंचायत स्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर पर 2.42लाख लाेग है।

इस माह के अंत तक बढ़ाएं लॉकडाउन, ताकि प्रवासियों को संभाल सकें : सीएम नीतीश कुमार GS NEWS



लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में बिहार सहित 7 राज्य

देश में 17 मई के बाद लॉकडाउन का चौथा चरण भी शुरू होने की संभावना है। हालांकि, इसमें पाबंदियां कम, रियायतें ज्यादा होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से 15 मई तक यह बताने को कहा है कि वे अपने राज्य में कैसा लॉकडाउन चाहते हैं। लाॅकडाउन खाेलने पर साेमवार काे प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियाें के साथ रात 9 बजे तक करीब 6 घंटे चर्चा की। 7 राज्याें महाराष्ट्र, बिहार, पंजाब, तेलंगाना, प. बंगाल, हिमाचल और असम ने लाॅकडाउन बढ़ाने की पैरवी की। वहीं, गुजरात ने हटाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस माह के अंत तक लॉकडाउन कायम रखने पर जोर दिया। कहा-केंद्र जाे तय करेगा उससे हम सहमत हैं पर हमारा सुझाव है कि लाॅकडाउन को इस माह के अंत तक बरकरार रखा जाए, ताकि बिहार में जो लोग आ रहे हैं, उन्हें संभालने में हमें सहूलियत हो। संक्रमितों की पहचान हो सके और दूसरे को बचाया जा सके।
कई राज्यों ने कहा-ट्रेन चलाने से पहले हमारी भी राय लें

बैठक में मुख्यमंत्रियों ने कहा कि ट्रेन और विमान चलाने से पहले राज्यों से राय ली जाए। पंजाब के सीएम कै. अमरिंदर ने लाॅकडाउन बढ़ाने की बात कही। वहीं, प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि संक्रमण से लड़ने में हम बेहतर काम कर रहे हैं। केंद्र इस घड़ी में राजनीति न करे। राज्यों को बराबर महत्व दे। गुजरात के सीएम ने कहा कि लॉकडाउन आगे न बढ़ाया जाए। इसे कंटेनमेंट जोन तक ही सीमित रखना चाहिए। गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल-कॉलेज खाेले जाएं। सार्वजनिक परिवहन चरणबद्ध तरीके से शुरू करें। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कंटेंनमेंट जाेन को छोड़ बाकी दिल्ली में अार्थिक गतिविधियां शुरू की जाएं।

बिहार में हर दिन 10 हजार जांच जरूरी, टेस्टिंग किट मुहैया कराए केंद्र सरकार
नीतीश ने प्रधानमंत्री से कहा कि राज्य सरकार काेराेना की प्रतिदिन कम से कम 10 हजार जांच करना चाहती है। फिलहाल प्रतिदिन औसतन 1800 सैंपल की ही जांच हो पाती है। हमें अपनी टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग किट की जरूरत है। आरटीपीसीआर मशीन और ऑटोमेटिक आरएनए एक्सट्रैक्सन्स में उपयोग किए जाने वाले किट की जल्द आपूर्ति हाे। हमने 100 वेंटिलेटर की भी मांग की है, यह जल्द मिले।


प्रवासियों के आने से बढ़ी संक्रमितों की संख्या
नीतीश ने कहा कि राज्य में प्रवासियों की संख्या बढ़ने के साथ संक्रमितों की संख्या और भी बढ़ेगी। दूसरे राज्यों और विदेशों से आने वाले लोगों के कारण बिहार में संख्या 700 से ज्यादा हो गई है।

नवगछिया के इस्माइलपुर के रामनगर में चिकित्सा व्यवस्था बेहाल GS NEWS

गोपालपुर - इस्माइलपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामनगर में चिकित्सा व्यवस्था भगवान भरोसे है. मिली जानकारी के अनुसार उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामनगर स्थित क्वारंटिन सेंटर पर 41 प्रवासी मजदूर क्वारंटिन में रह रहे हैं. शनिवार को हिमाचल से किशोर कुमार नामक प्रवासी मजदूर उक्त क्वारंटिन सेंटर पर भर्त्ती हुआ. रविवार की देर रात को अचानक पेट में दर्द की शिकायत होने पर काफी जद्दोजहद के बाद चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर इसकी जानकारी इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन मंडल को दी. जिला पार्षद की पहल पर पीएचसी इस्माइलपुर से एंबुलेस से जाकर चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया. जिला पार्षद के अनुसार उक्त सेंटर पर कई तरह की दिक्कतों ता सामाना प्रवासी मजदूरों को हो रहा है. बीडीओ श्यामल किशोर शर्मा ने बताया कि मामले की जाँच की जायेगी.

नवगछिया के खरीक से छह कोरोना संदिग्ध का सेम्पलिंग भेजा GS NEWS

 खरीक से छः कोरोना संदिग्ध मरीजों का सैंपलिंग जांच के लिए अनुमण्डीय अस्पताल भेजा गया है.खरीक पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 नीरज कुमार ने बताया कि छः लोगों का सैंपलिंग के लिए भेजा गया.क्वारन्टीन सेंटर के दो संदिग्धों ने सैंपलिंग के लिए जांच कराने से इनकार कर दिया.चिकित्सक ने बताया कि ऐसे संदिग्धों को चिन्हित कर लिया गया है. ऐसे चिन्हित कोरोना मरीजों का सैंपलिंग भेजा जाएगा.

नवगछिया के खरीक लोदीपुर से मिला कोरोना संक्रमित मरीज, 14 दिन कोरेंटिन रहने के बाद 5 मई को मिल गई थी छुट्टी, 9 मई को हुई थी सेम्पलिंग, 3 दिनों तक घर में रहकर सगे संबंधियों के यहां घूमता रहा युवक, संपर्क में आने वाले सभी लोगों की होगी सेंपलिंग GS NEWS

 खरीक के लोदीपुर गांव के कोरोना वायरस से संक्रमित युवा की अजीबोगरीब कहानी है. हैदराबाद से आने के बाद 24 अप्रैल को गांव वालों ने उसे खरीक पीएचसी भेजा. खरीक पीएचसी में युवक का प्रारंभिक जांच किया गया और उसे प्रखंड के अठगामा मध्य विद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर में रहने को कहा गया. पांच मई को 14 दिन पूरे हो जाने के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी और घर जाने को कहा गया. घर आने के बाद तीन दिन तक युवक अपने सगे संबंधियों के यहां घूमता रहा. 7 मई को जब नोयडा से आये अठनियां के युवक का कोरोना पॉजीटिव होने की बात सामने आयी तो चिकित्सकों का संदेश लोदीपुर के युवक की तरफ इसलिए गया क्योंकि जिस क्वारंटीन सेंटर में लोदीपुर का युवक था उसकी क्वारंटीन सेंटर में अठनियां का भी युवक था. 9 मई को युवक को फिर से बुलाया गया और सैंपलिंग कर उसे अनुमंडलीय क्वारंटीन सेंटर मदन अहल्या कॉलेज में रखा गया. सोमवार को युवक को यहीं से मायागंज अस्पताल भेजा गया है.
13 दिन यात्रा कर हैदराबाद से अपने गांव पहुंचा था युवक
लोदीपुर के युवक से पूछताछ के क्रम में इस बात का पता चला है कि उक्त युवक हैदराबाद से 13 दिन तक लगातार यात्रा कर अपने गांव पहुंचा था. वह 14 अप्रैल को हैदराबाद से एक ट्रंकलोरी से 16 अप्रैल को महाराष्ट्र पहुंचा. यहां से फिर टेंकलॉरी से ही बिहार के गोपालगंज 20 अप्रैल को आया. एक पिकअप पर सवार होकर 21 अप्रैल को पटना पहुंचा. फिर पटना से बरौनी पैदल आ गया और यहां से एक पिकअप पर सवार होकर थाना बिहपुर और यहां से पैदल अपने गांव 23 अप्रैल को पहुंचा. गांव के लोगों ने जब अत्यधिक दबाव बनाया तो 24 अप्रैल को खरीद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां से उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. आशंका है कि युवक के संपर्क में लोदीपुर के ग्रामीणों के साथ साथ अठनियां के भी कुछ ग्रामीण आये हैं. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अठनियां में युवक के बहन और बहनोई रहते हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर से छुट्टी मिलने के बाद वह अपने बहनोई के यहां भी गया था. मालूम हो कि सात मई को कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद अठनियां गांव को पहले ही सील कर दिया गया था.
सीओ ने कहा सील होगा लोदीपुर
खरीक के सीओ विनय शंकर पंडा ने कहा कि लोदीपुर में कोरोना पॉजीटिव रोगी मिला है. मंगलवार को लोदीपुर से तीन किलोमीटर की परिधि वाला क्षेत्र कंटेन्मेंट जॉन घोषित कर दिया जाएगा और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया जायेगा.

नवगछिया - भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह खरीक दक्षिण की जिलापार्षद के नेतृत्व में राहत सामग्री व मास्क का वितरण GS NEWS



नवगछिया - भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह खरीक दक्षिण की जिलापार्षद के नेतृत्व में नारायणपुर प्रखंड के रायपुर कुशहा, पहाड़पुर, मनहरपुर आदि गांवों में राहत सामग्री एवं मास्क का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, जिला परिषद कुमकुम देवी, जिला महामंत्री नीलाम्बर झा, भाजपा के वरिष्ठ नेता गया यादव, त्रिभुवन शर्मा, राजीव, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष नारायणपुर उषा देवी समेत ग्रामीण भी मौजूद थे.

गोपालपुर प्रखंड के लाल जी मध्य विद्यालय स्थित कोरेंटिन सेंटर को बनाया गया मॉडल GS NEWS

 गोपालपुर प्रखंड के लालजी मध्य विद्यालय स्थित क्वारंटिन सेंटर को मॉडल सेंटर के रूप में विकसित किया गया है. सोमवार की दोपहर तक इस सेंटर पर देश के विभिन्न भागों से एक सौ से अधिक प्रवासी मजदूर यहाँ कोरंटिन में रह रहे हैं. नाश्ता, भोजन के अलावे इस सेंटर पर बच्चों को खेलने -कूदने की व्यवस्था के साथ युवाओं व अन्य लोगों के लिये योगा की कक्षा संचालित किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ प्रियंका ने बताया कि इस सेंटर तो मॉडल सेंटर के रूप में विकसित किया गया है.

नवगछिया से 24 लोगों का जांच के लिए भेजा गया सैंपल GS NEWS

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में सोमवार को कुल 24 लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. जांच में लिए गए सेंपल में इस्माईलपुर प्रखंड के छह, रंगरा प्रखंड के छह, खरीक प्रखंड के चार,  गोपालपुर प्रखंड के दो, नारायणपुर प्रखंड के दो एवं नवगछिया प्रखंड के चार लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच में जिन व्यक्तयों का सेंपल लिया गया है. उन सभी व्यक्तियों को मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के वार्ड में रखा गया  है.

गोपालपुर में कटाव निरोधी कार्यों में लगे अभियंताओं व मजदूरों को कोरोना से बचाव हेतु होम्योपैथिक दवा की खुराक लेने का निर्देश GS NEWS

 गोपालपुर - नवगछिया अनुमंडल में गंगा व कोसी नदी में कटाव निरोधी कार्यों में बडे पैमाने पर अभियंताओं ,ठेकेदारों व मजदूरों के द्वारा कार्यस्थलों पर कार्य करने के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना के चपेट में आने की संभावना के कारण भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा होमियोपैथिक दवा अरसेनियम अलबम 30 की खुराक लेने का निर्देश दिया है.यह जानकारी अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने दी.उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी कार्यस्थलों पर उक्त दवा की खुराक उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है.

नवगछिया शहर में लॉक डॉन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में नवगछिया के तीन कपड़ा दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

 नवगछिया शहर में सील समाप्त होने के बाद लगातार दुकानदारों के द्वारा लॉकडॉन के उल्लंघन करते हुए प्रतिबंधित दुकान भी खुलने लगी थी. प्रतिबंधित दुकानों को बंद खाने एवं सरकार के नियमों का पालन करने के संदर्भ में लगातार मयाकिंग भी कराई जा रही थी. प्रशासन के पहल के बाद कपड़ा दुकानदार अपनी दुकान खोल कर भीड़ लगा रहे थे. नवगछिया शहर में हो रहे लोकडॉन के उल्लंघन के मामले को लेकर सोमवार को नवगछिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर के तीन कपड़ा दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनो दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया है. शहर के हड़िया पट्टी के कपड़ा दुकानदार धर्मेंद्र कुमार, अमन कुमार एवं दुर्गा स्थान चौक के दुकानदार बिमल बंसल पर नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने प्राथमिकी दर्ज की है. थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि सोमवार को संध्या 4:00 बजे पुलिस बलो के साथ नवगछिया थाना से शहर के लिए प्रस्थान किया. नवगछिया महाराज जी चौक पर गाड़ी खड़ी कर पैदल ही हरिया पट्टी घूम रहे थे. इसी दौरान पाया कि हड़िया पट्टी में अमन पोद्दार एवं धर्मेंद्र कुमार अपना कपड़ा का दुकान खोलकर कपड़े की बिक्री कर रहा है और दुकान पर भीड़ लगाए हुए है. दोनो दुकानदार के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉकडॉन के नियमों का उल्लंघन कर रहा है. इस दौरान दोनों दुकानदारों को मौके पर हिरासत में लिया गया. इसके बाद दुर्गा स्थान चौक पर पहुंचा तो पाया के बिमल बंसल अपना कपड़ा का दुकान खोलकर कपड़े की बिक्री कर रहा है. वहां पर लोगों की भी जमा है. पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए बिमल बंसल को भी मौके पर ही हिरासत में लिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि तीनों दुकानदारों के विरुद्ध लॉकडॉन के नियम के उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. तीनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नवगछिया:वेतन नहीं मिलने से जिले के रसोईया की स्थिति दयनीय GS NEWS

 ढोलबज्जा: जिले के रसोईया को करीब तीन माह का वेतन नहीं मिलने से उसकी स्थिति दयनीय होती जा रही है. मध्याह्न भोजन कर्मचारी संघ ऐटक नवगछिया के सचिव जयप्रकाश मंडल ने बताया कि- फरबरी के बात अबतक रसोईया को पैसा नहीं मिला है. समय पर वेतन भुगतान नहीं होने से रसोईया की स्थिति दयनीय होती जा रही है. मध्याह्न भोजन कर्मचारी दिनेश सिंह, पारसनाथ सिंह व राजकुमारी के साथ दर्जनों रसोईया ने भागलपुर डीपीओ से वेतन भुगतान कराने की मांग कर रहे हैं. उक्त बातों को लेकर डीपीओ कार्यालय के लेखापाल श्याम प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि- साल में दो महीने मार्च व अप्रेल को छोड़ कर दस महीने का हीं वेतन रसोईया को दिया जाता है. जिसमें पिछले फरबरी माह का 1500 सौ रुपए सभी को मिल चूका है. मई माह के वेतन भुगतान को लेकर अभी तक विभाग में फंड मिलने की कोई सूचना उपलब्ध नहीं है. जिला को पैसे मिलते हीं सभी रसोईया को वेतन भुगतान कर दी जायेगी.

नवगछिया के बोरवा में सर्पदंश से किशोर की मौत GS NEWS


नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के नयाटोला बोड़वा निवासी नारायण मंडल के 15 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार की सर्प दंश से मौत हो गई है. रविवार की देर रात सर्प दंश के बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि रात में वह घर मे था इसी दौरान जब वह घर से बाहर निकल रहा था. उसे सांप ने काट लिया था.