कुल पाठक

सोमवार, 11 मई 2020

नवगछिया:वेतन नहीं मिलने से जिले के रसोईया की स्थिति दयनीय GS NEWS

 ढोलबज्जा: जिले के रसोईया को करीब तीन माह का वेतन नहीं मिलने से उसकी स्थिति दयनीय होती जा रही है. मध्याह्न भोजन कर्मचारी संघ ऐटक नवगछिया के सचिव जयप्रकाश मंडल ने बताया कि- फरबरी के बात अबतक रसोईया को पैसा नहीं मिला है. समय पर वेतन भुगतान नहीं होने से रसोईया की स्थिति दयनीय होती जा रही है. मध्याह्न भोजन कर्मचारी दिनेश सिंह, पारसनाथ सिंह व राजकुमारी के साथ दर्जनों रसोईया ने भागलपुर डीपीओ से वेतन भुगतान कराने की मांग कर रहे हैं. उक्त बातों को लेकर डीपीओ कार्यालय के लेखापाल श्याम प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि- साल में दो महीने मार्च व अप्रेल को छोड़ कर दस महीने का हीं वेतन रसोईया को दिया जाता है. जिसमें पिछले फरबरी माह का 1500 सौ रुपए सभी को मिल चूका है. मई माह के वेतन भुगतान को लेकर अभी तक विभाग में फंड मिलने की कोई सूचना उपलब्ध नहीं है. जिला को पैसे मिलते हीं सभी रसोईया को वेतन भुगतान कर दी जायेगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें