कुल पाठक

सोमवार, 11 मई 2020

नवगछिया शहर में लॉक डॉन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में नवगछिया के तीन कपड़ा दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

 नवगछिया शहर में सील समाप्त होने के बाद लगातार दुकानदारों के द्वारा लॉकडॉन के उल्लंघन करते हुए प्रतिबंधित दुकान भी खुलने लगी थी. प्रतिबंधित दुकानों को बंद खाने एवं सरकार के नियमों का पालन करने के संदर्भ में लगातार मयाकिंग भी कराई जा रही थी. प्रशासन के पहल के बाद कपड़ा दुकानदार अपनी दुकान खोल कर भीड़ लगा रहे थे. नवगछिया शहर में हो रहे लोकडॉन के उल्लंघन के मामले को लेकर सोमवार को नवगछिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर के तीन कपड़ा दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनो दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया है. शहर के हड़िया पट्टी के कपड़ा दुकानदार धर्मेंद्र कुमार, अमन कुमार एवं दुर्गा स्थान चौक के दुकानदार बिमल बंसल पर नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने प्राथमिकी दर्ज की है. थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि सोमवार को संध्या 4:00 बजे पुलिस बलो के साथ नवगछिया थाना से शहर के लिए प्रस्थान किया. नवगछिया महाराज जी चौक पर गाड़ी खड़ी कर पैदल ही हरिया पट्टी घूम रहे थे. इसी दौरान पाया कि हड़िया पट्टी में अमन पोद्दार एवं धर्मेंद्र कुमार अपना कपड़ा का दुकान खोलकर कपड़े की बिक्री कर रहा है और दुकान पर भीड़ लगाए हुए है. दोनो दुकानदार के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉकडॉन के नियमों का उल्लंघन कर रहा है. इस दौरान दोनों दुकानदारों को मौके पर हिरासत में लिया गया. इसके बाद दुर्गा स्थान चौक पर पहुंचा तो पाया के बिमल बंसल अपना कपड़ा का दुकान खोलकर कपड़े की बिक्री कर रहा है. वहां पर लोगों की भी जमा है. पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए बिमल बंसल को भी मौके पर ही हिरासत में लिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि तीनों दुकानदारों के विरुद्ध लॉकडॉन के नियम के उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. तीनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें