कुल पाठक

गुरुवार, 14 मई 2020

नवगछिया के पकरा के टुन्ना सिंह के घर पर छापेमारी, तीन पिस्तौल के साथ 13 चक्र कारतूस बरामद, पुलिस को देखते ही फरार हो गया टुन्ना GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव निवासी शातिर सिंह के घर पर हुई पुलिस छापेमारी में तीन पिस्तौल और तरह चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया गया है जबकि टुन्ना सिंह मौके से फरार हो गया है. जानकारी मिली है कि पुलिस आने की भनक टुन्ना को पहले ही लग गयी और वह अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया. जानकारी मिली है कि पुलिस को गुप्त सूचना थी कि टुन्ना सिंह अपने घर पर है और गांव में ही किसी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा है. नवगछिया एसपी निधि रानी के निर्देश पर राजकपूर कुशवाहा के नेतृत्व में टुन्ना की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की गयी. टुन्ना तो समय रहते भाग गया लेकिन पुलिस ने जब टुन्ना के कमरे की तलाशी ली तो तीन देसी पिस्तौल और 13 चक्र जिंदा कारतूस बरामद किये गए. टुन्ना की गिरफ्तारी के लिये पोलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. नवगछिया के थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि ज्यादा समय तक टुन्ना न तो पुलिस से भाग सकता है और न ही किसी गतिविधि में संलिप्त रह सकता है. क्योंकि पुलिस ने एक ऐसा तंत्र विकसित किया है कि उसकी हरेक गतिविधि पुलिस के पास आ रही है. इधर सूत्रों ने बताया कि इसके में दो फार हो चुके आपराधिक गिरोहों के बीच अदावत चरम पर है और टुन्ना अपने दुश्मनों के निशाने पर भी है. बात दें कि टुन्ना का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह हत्या समेत जघन्य मामलों में आरोपी रहा है.

नवगछिया में कोरोना मुक्ति को लेकर किया रुद्राभिषेक, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम GS NEWS


नवगछिया- राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नवगछिया इकाई द्वारा गुरूवार को  नगर के गोपाल गौशाला स्थित शिवालय में यजमान नंदलाल तिवारी सपत्निक सहित महासंघ के सभी प्रबुद्ध जनों ने कोरोना महामारी मुक्ति हेतु एवं विश्व कल्याण को लेकर वैदिक पद्धति से रुद्राभिषेक हवन एवं जप किया. पूजन को वैदिकाचार्य सह संघ के जिलाध्यक्ष पंडित ललित झा, विभाष कश्यप एवं वैदिकाचार्य कौशलेन्द्र नारायण झा ने विधि पूर्वक संपन्न कराया. मौके पर श्री धर शर्मा, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, उपाध्यक्ष नीरज शर्मा, भोला लाल शर्मा, सुभाष पांडे, विश्वंभर झा, अजित शास्त्री, अर्जुन शर्मा, मंदिर के पुजारी रंजन झा, प्रशांत झा, हिमांशु शेखर झा, रामाकांत मिश्रा, विवेक तिवारी, प्रणव बोध तिवारी, केशव पाण्डेय, अजित पाण्डेय आदि ने   सहयोग कर कार्यक्रम को शारीरिक दूरी को ध्यान में रखकर सफल बनाया. वहीं महासचिव नंदलाल तिवारी के द्वारा उपस्थित लोगों के बीच फेस मास्क का वितरण किया.

नवगछिया में जिलाधिकारी ने अनुमंडल के सभी कोरनटाइन सेंटर का किया निरीक्षण मौके पर स्थानीय अधिकारियों को लगाई फटकार कहा रंगरा सेंटर की व्यवस्था को जल्द से जल्द करें दुरुस्त GS NEWS


नवगछिया :  भागलपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के कोरनटाइन सेंटर का जायजा लिया. उन्होंने सबसे पहले रंगरा प्रखंड के कस्तूरबा एवं मध्य विद्यालय रंगरा एवं बनिया कोरनटाईन सेंटर का निरीक्षण किया. बनिया कोरनटाईन सेंटर पर रह रहे सैकड़ों मजदूरों ने जिलाधिकारी को सेंटर की अव्यवस्था से अवगत कराते हुए पूरी जानकारी दी. मजदूरों द्वारा शिकायत के बाद डीएम ने स्थानीय अधिकारियों  को जमकर फटकार लगाते हुए अविलंब व्यवस्था के सुधार का निर्देश दिया. इस दौरान रंगरा सीओ जितेंद्र कुमार राम ने बताया कि पिछले तीन दिनों में प्रवासी मजदूरों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. इसलिए प्रखंड में  9 कोरनटाईन सेंटर  बनाया गया था. मगर मजदूरों की संख्या को देखकर संयुक्त रूप से नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय भवन को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा  है. इस सेंटर पर एक हजार से भी अधिक लोगों को रखने की व्यवस्था की जा रही है. जहां प्रवासी लोगों के लिए खाने-पीने, सोने, जनरेटर आदि की व्यवस्था की जा रही है. जल्द ही व्यवस्था में सुधार कर लिया जाएगा. इसके बाद वे गोपालपुर प्रखंड के कोरनटाइन सेंटर श्रीलालजी मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर पहुचें.   वहां से निकाल कर उन्होंने बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज कोरनटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेंटर में  रह रहे प्रवासी मजदूरों से बातचीत की एवं रहने एवं खाने की समस्या के बारे में जानकारी ली. जिलाधिकारी ने इस दौरान डीएम ने रंगरा, गोपालपुर, नवगछिया, खरीक एवं बिहपुर प्रखंड के कोरनटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जहां भी जो कमी पाई उसे दूर करने का निर्देश पदाधिकारी को दिया. इस दौरान एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती सहित बीडीओ सीओ मौके पर मौजूद थे. निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि नवगछिया अनुमंडल के सभी कोरनटाइन सेंटर का निरीक्षण किया जा रहा है सभी सेंटर की व्यवस्था संतोषप्रद पाई गई है. निरीक्षण के दौरान जो प्रवासी मजदूर कोरनटाइन सेंटर में रह रहे है वे हमारे बंधु हैं. उसे उनके इक्छा के अनुरूप भोजन मिले उसकी व्यवस्था की जा रही है। इस संदर्भ में उनसे फीडबैक लिया जा रहा है. जहां भी कुछ कमी पाई गई है उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर पानी की समस्या की बात सामने आई थी. इसको लेकर सभी कोरनटाइन सेंटर में जार वाला पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. सभी सेंटर के सभी कमरों में नोडल पदाधिकारी का नवर चिपकवा दिया गया है ताकि हर व्यक्ति से फीडबैक लिया जा सके. सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है सेंटर में रह रहे सभी मजदूर हमारे भाई बंधु हैं दो महीने कष्ट सहकर यहां आए है इसे कुछ परेशानी नहीं होने दिया जाए. साथ ही सेंटर में रह रहे मजदूर को प्रेरित किया जा रहा है कि वे सामाजिक दूरी के साथ अपनी दिनचर्या रखें और यहां से कुछ नया सीख कर घर जाएं.

बिहपुर के जमालपुर गांव का एक 19 वर्षीय प्रवासी युवक कोरोना पॉजिटिव, अहमदाबाद से 1 सप्ताह पहले था आया GS NEWS


बिहपुर-जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर तीन जमालपुर गांव निवासी एक19 वर्षीय प्रवासी युवक/मजदूर के कोरोना पाजीटिव होने की पुष्टि हुई है।बताया जा रहा है कि उक्त युवक एक सप्ताह पहले गुजरात के अहमदाबाद से आया था।जिसे बिहपुर के सर्वोदय प्लस टू हाईस्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन किया गया था।जहां तीन दिन पूर्व बिहपुर पीएचसी के डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान उक्त युवक समेत चार प्रवासियोें में कोरोना संक्रमण का लक्षण दिखने पर उसे सैंपलिंग के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, नवगछिया भेजा गया था।जिसके जांच रिपोर्ट में पांच में चार निगेटीव व उक्त प्रवासी युवक के पाजीटिव होने की पुष्टि की गई।इधर यह खबर पूरे फैल गई। जमालपुर गांव में कोरोना की चपेट में आए एक प्रवासी युवक के आने के बाद दहशत का माहौल है।गांव के लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर दो में गुजरात से आए दो प्रवासी मजदूर क्वारंटीन सेंटर में न जाकर बीते एक सप्ताह से गांव में ही घूम रहे हैं।गांव में वह किसी की बात मानने व क्वारंटीन सेंटर में जाने को तैयार ही नहीं है।कोई कहने जाता है तो वह उससे झगड़ा व मारपीट करने पर उतारू हो जाता है।लोगों में कोरोना को लेकर पहले फैला डर और भी बढ़ गया है।मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित हुए प्रवासी युवक को भागलपुर से आई स्वास्थ्सकर्मियों की टीम एंबुलेंस से मायागंज ले गई।

ढोलबज्जा:दो दिनों में 100 प्रवासी मजदूरों से भर गया कदवा का क्वारेंटिन सेंटर GS NEWS

 ढोलबज्जा : दुसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरपुर कदवा का क्वारेंटिन सेंटर दो दिनों में हीं भर गया. पंचायत के मुखिया अजय कुमार ने बताया कि- गुरुवार को क्वारेंटिन सेंटर में कुल एक सौ प्रवासी मज़दूरों को रखा गया है. सभी को नवगछिया सीओ के द्वारा अपना-अपना गमछा, बाल्टी, मग, थाली व अन्य प्रकार के बर्तन उपलब्ध कराया गया. यहां कुल एक सौ सीट का बनाए गए क्वारेंटिन सेंटर भर जाने पर अब जो भी प्रवासी मजदूरों आएंगे उसे पकरा के स्कूलों में शिप्ट किया जायेगा.

नवगछिया के रंगरा में जख्मी गरुड़ को वन विभाग के किया हवाले GS NEWS

रंगरा में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे गुरुवार को एक जख्मी गरुड़ को ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जख्मी गरूड़ को थाने पर रख कर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. इस दौड़ान गरुड़ थाने से उड़ गया. फिर रंगरा पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने काफी खोज बीन की और गरुड़ को खोज निकाला और इलाज के लिये गरूड़ अस्पताल में ले कर गये.

नारायणपुर में कोराना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में दहशत GS NEWS


 
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के रायपुर एवं गनौल गॉव से पंजाब के चंडीगढ़ एवं मध्यप्रदेश के जबलपुर से लौटे प्रवासी मजदुर में कोराना पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्रों में दहशत हैं ग्रामीणों ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए प्रदेश से लौटने के बाद घर को गए अपने परिजनों के साथ रात्रि विश्राम किया और ग्रामीणों के दवाब में जॉच के लिए पीएचसी नारायणपुर भेजा गया तो लौटे सभी प्रवासी मजदुर को क्वाराइंन्टाईन किया गया।संदिग्ध पाए जाने पर ब्लड सेंपल जॉच के लिए भेजा गया।वहीं विभिन्न गॉवों में प्रवासी मजदुर का बाईक,ऑटो पैदल आने का सिलसिला जारी है जो आने के साथ घर चले जाते है मुहल्ले के लोग विवाद के डर से नहीं बोलकर दुसरे के माध्यम से रिंग कर इधर उधर प्रशासन व पत्रकार को जानकारी मुहैया कर रहे हैं।साथ ही मधुरापुर बाजार में लग रही भीड़ से लोगों के बीच डर फैला हुआ है।रायपुर में पॉजिटिव पाए गए पुरुष के संपर्क में आने वाले परिजन सहित अन्य लोगों का जानकारी एकत्रित किया जा रहा है। सभी को होम क्रोनटाइन रहने का निर्देश दिया है जिसका ब्लड सेंपल जॉच को भेजा जाएगा।

नारायणपुर के नगरपारा क्वॉरेंटाइन सेंटर पर स्वास्थ्य की हुई जांच GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड में कोराना संक्रमण को लेकर नवोदय विद्यालय एवं टिचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नगड़पारा क्वारंटाइंन सेंटर में गुरुवार को विभिन्न प्रदेशों से लौट रहे प्रवासी मजदुर का स्वास्थ्य जॉच पीएचसी के डा दिपक कुमार के द्वारा किया गया।साथ ही खान पान सुरक्षा को लेकर नवगछिया डीसीएलआर ने जॉच किया बताया गया कि ट्रेनिंग कॉलेज में सात महिला समेत 180 एवं नवोदय विद्यालय में 261 प्रवासी मजदुर को क्वाराइंन्टाईन रखा गया है जिसको लेकर नोडेल पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी व पुलिस बल तैनात किए गए हैं

नारायणपुर : रौशन बने छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर: छात्र जदयू नवगछिया जिलाध्यक्ष नवीन निश्चल के नेतृत्व में प्रखंड नारायणपुर के डायनामिक्स
 शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर रौशन कुमार को छात्र जदयू का नवगछिया जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।मौके पर छात्र जदयू के प्रदेश सचिव अजय रविदास आदि थे।

दार्जिलिंग से उत्तर प्रदेश जा रहे बाईक सवार दो प्रवासी को नारायणपुर में ट्रक ने रौंदा GS NEWS




राजेश भारती की कलम से दुर्घटना अपडेट।

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के एन एच 31 भगवान पेट्रोल पंप नारायणपुर के सामने  रात्रि लगभग 8:15 बजे  बाईक सवार दो प्रवासी को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा।जिससे घटना स्थल पर ही दोनों युवक का मौत होगया। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की सुचना पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार,सअनि सुभाष यादव,सअनि परमहंस सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।मृतक प्रवासी के पास से बरामद मोबाईल से परिजनों से बात हुई तो बताया कि दोनों युवक  दार्जिलिंग से उत्तर प्रदेश घर को लौट रहे थे जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के बेल्डूहा निवासी संतोष मोर्या के पुत्र अमित कुमार एवं रामआशीष मोर्या के पुत्र गोकूल कुमार के रुप में की गई। भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मृतक टीभीएस कंपनी के वाहन संख्या यूपी 58 डी 6297 दोनों सवार थे जिसे ट्रक संख्या बीआर 10 जी 8059 गाड़ी की चपेट में आने से दोनों युवक की मौत हो गई।ट्रक को जब्त किया गया है जबकि चालक फरार है।दोनों प्रवासी दार्जिलिंग से उत्तर प्रदेश जा रहा था।मृतक के बरामद मोबाईल के माध्यम से परिजनों को सूचना दिया गया है।

भागलपुर का नया बाज़ार हुआ सील, नवगछिया के अस्पताल स्वास्थ कर्मी किराये मकान में रहकर करतें थे आन- जान GS NEWS


  भागलपुर जिले के नवगछिया स्थित अनुमंडल अस्पताल के एक  स्वास्थ्यकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने यहाँ भागलपुर शहर के नयाबाजार से लेकर आदमपुर तक के एरिया को सील कर दिया जाएगा यह कर्मी वार्ड -18 के महंथ नारायण दास गली स्थित एक किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था ।वह प्रतिदिन अपने घर से आता -जाता रहता है ।
    फिलहाल, पता चलते ही उस स्वास्थ्यकर्मी को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है ।प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी हरकतमें आ गए हैं ।वैसे ,आज सुबह कर्मी के परिजनों ने घर पर पहुंची पुलिस को इस बारे में गलत सूचना दी थी ।लेकिन पड़ोस के जागरूक कुछ लोगोंके प्रयास से प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई ।बहरहाल ,इस गली और मोहल्ले के लोगों में कोरोना का भय बढ़ गया है ।

बिहार के खगड़िया और पूर्णिया में 13 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, प्रदेश में संक्रमित बढ़कर 966 GS NEWS



स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कोरोना अपडेट को लेकर जारी अपने पहले ट्वीट में बताया कि खगड़िया में 4 और मरीज बेलदौर, अलौली, चांदपुरा और झलकौरा में मिले हैं। इनकी आयु क्रमश: 25,25,46 और 25 साल की है। वहीं पूर्णिया में 9 मरीज मिले हैं। इनमें से 8 रुपौली के और एक इस्लामपुर का मरीज है। रुपौली में नौ मरीज 18, 18, 21, 25, 26, 26, 32, 35 और साल का युवा कोरोना प्रभावित है वहीं इस्लामपुर का एक मरीज 26 साल का है।

बिहार में आज आंधी-तूफान के साथ बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट GS NEWS



बिहार के कई जिलों में आज तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। ...

इन जिलों में नहीं हैं बारिश के आसार

जिन जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं उनमें बक्सर, भोजपुर ,रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, गया, नालंदा, बेगूसराय , नवादा, लखीसराय , कटिहार के साथ पटना शामिल है। लेकिन आस पास के ज़िलों में मौसम के तापमान गिरने से पूरे बिहार का पारा जरुर कम होगा।