कुल पाठक

गुरुवार, 14 मई 2020

बिहार :- बिना राशन कार्ड वाले प्रवासी मजदूर को भी 2 महीने का मिलेगा अनाज GS NEWS




पटना. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के 10 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को बिना राशन कार्ड के भी दो महीने तक हर माह 5 किलो चावल और प्रति परिवार 1 किलो दाल दिया जाएगा। बचे हुए किसानों के साथ विशेष अभियान चलाकर पशुपालकों व मछुआरों को भी केसीसी का लाभ दिया जाएगा।

मुद्रा के तहत शिशु लोन के बकाएदारों द्वारा ऋण की अदायगी पर 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान व 5 हजार करोड़ के विशेष कोष से बिहार के स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार तक ऋण दिया जाएगा। प्रवासी मजदूर जब भी दूसरे राज्यों में वापस जाएंगे तो वे वहां भी ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ के तहत अनाज का उठाव कर सकेंगे। केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार उन्हें दूसरे राज्यों में किराए के सस्ते मकान की भी सुविधा 

नवगछिया:ऑन लाइन प्रतियोगिता में सौरभ, ऋतिक और अंजलि अव्वल- अभविप ने आयोजित की थी प्रतियोगिता GS NEWS


नवगछिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया के द्वारा 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक आयोजित ऑनलाइन रंग तरंग प्रतियोगिता  में कुल 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों की नाम की घोषणा कार्यक्रम सुजीत सिंह चौहान एवं कार्यक्रम सह प्रमुख अविश कुमार के निर्णय के आधार पर गुरुवार  को जारी किया गया. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना और लॉक डाउन के बीच ऑनलाइन रंग तरंग प्रतियोगिता का आयोजन करने का हमारा उद्देश्य था कि छात्र एवं छात्राएं अपनी प्रतिभा अपनी कला की जन जन तक पहुंचा सके. कार्यक्रम प्रमुख सुजीत सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में कुल 100 छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया था. जिसमे से तीन छात्र एवं छात्रा को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. प्रथम स्थान - प्रगिती सौरव(बाल भारती विद्यालय नवगछिया) , द्वितीय स्थान - ऋतिक आनंद (टीचर ट्रेनिंग कॉलेज नगरपारा), तृतीय स्थान - अंजलि प्रजापति (मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया) है. कार्यक्रम सह प्रमुख अविश कुमार ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को ईमेल के माध्यम से ई प्रमाण पत्र भेजा जाएगा.

नवगछिया के गोपालपुर क्वारेंटिन सेंटर पर सुविधा नहीं मिलने पर प्रवासी मजदूरों ने जताया आक्रोश GS NEWS

 गोपालपुर - प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय में बनाये गये क्वारंटिन सेंटर पर सुविधा नहीं होने के कारण प्रवासी मजदूरों में आक्रोश गहराता जा रहा है. तिनटंगा करारी के प्रवासी मजदूर राकेश कुमार ने फोन पर बताया कि मैं अपने साथियों के साथ यहाँ तीन दिनों से रह रहा हूँ. शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण बगीचे में शौच हेतु जाना पडता है. रात्रि में साँप -बिच्छु के काटने का भय बना रहता है.

नवगछिया के पकरा गांव में असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने को लेकर की गोलीबारी युवक को हाथ में लगी, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिशों को पुलिस पदाधिकारी और बुद्धिजीवी लोगों ने किया नाकाम, दोनों पक्षों से 18 लोगों की हुई गिरफ्तारी GS NEWS


नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव में पिछले दो दिनों से साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की गहरी साजिश की जा रही है. लेकिन समय रहते पुलिस पदाधिकारियों ने असामाजिक तत्वों की साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने बुधवार को देर रात हुई गोलीबारी और शाम में कई गयी मारपीट मामले में दोनों पक्षों से कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी की है. मालूम हो कि गांव में बुधवार को देर शाम हुई मारपीट के बाद देर रात गोली बारी किये जाने की बात भी सामने आ रही है. बात सामने आयी है कि मो बदरुल 31वर्ष  पिता मो छंगूरी को पीछे से उसके बाये हाथ मे अज्ञात आपरधी ने गोली मार दी. गोली मारने के बाद आपरधी मौके से फरार हो गया. गोली लगने की सूचना पर नवगछिया पुलिस मौके पर पहुची एवं गोली लगने से घायल को  इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. नवगछिया थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा इंस्पेक्टर ने बताया की मारपीट के मामले में दोनो पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिसमे 18 लोगों की गिरफ्तारी दोनों पक्षों से की गई हैं. गोलीबारी मामले में भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इस घटना में भी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पकरा गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने गांव में पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बालो की प्रतिनियुक्त कर दिया है. तनाव की स्थिति को देखते हुए पकरा में तीन स्थानों पर छह पुलिस पदाधिकारी के साथ 20 पुलिस बल को तैनात किया गया है जो गांव में लगातार कैम्प कर रहे हैं. 
मारपीट मामले में इन लोगों की हुई है गिरफ्तारी -
मारपीट मामले में प्रथम पक्ष के 
मो हकीम, मो वसीम, मो रईस, मो अलारुद्दीन, मो तमरेज, मो मोजिम, मो जूबेर, मो गुलजार, मो परवेज एवं द्वितीय पक्ष से अमित कुमार, राजेश कुमार, राजा कुमार, अमन कुमार चौधरी, कन्हैया चौधरी, विरेन्द्र कुमार चौधरी, वंशीधर सिंह, मनीष कुमार, मनोज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

नवगछिया के 20 अस्पताल कर्मियों के साथ कुल 44 लोगों की हुई सेंपलिंग GS NEWS

  नवगछिया के अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत दो कर्मियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सजग हो गया है. गुरुवार को अस्पताल में कार्यरत 20 स्वास्थ्य कर्मियों की जांच के लिए सैंपलिंग की गई. दूसरी तरफ अस्पताल में सिर्फ आपातकालीन सेवा को ही चालू रखा गया है. बांकी सेवाओं को बंद कर दिया गया है. इधर खरीक में बाहर से आए 11 प्रवासी मजदूरों का सैंपलिंग किया गया है. रंगरा में भी कुल 11 प्रवासी मजदूरों का सैम्पलिंग किया गया है. मालूम हो कि नवगछिया के अनुमंडलीय क्वारंटीन सेंटर में भी नवगछिया अनुमंडल के सभी पीएचसी से आने वाले संदिग्धों की सैम्पलिंग की जा रही है.

नवगछिया के पकरा के टुन्ना सिंह के घर पर छापेमारी, तीन पिस्तौल के साथ 13 चक्र कारतूस बरामद, पुलिस को देखते ही फरार हो गया टुन्ना GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव निवासी शातिर सिंह के घर पर हुई पुलिस छापेमारी में तीन पिस्तौल और तरह चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया गया है जबकि टुन्ना सिंह मौके से फरार हो गया है. जानकारी मिली है कि पुलिस आने की भनक टुन्ना को पहले ही लग गयी और वह अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया. जानकारी मिली है कि पुलिस को गुप्त सूचना थी कि टुन्ना सिंह अपने घर पर है और गांव में ही किसी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा है. नवगछिया एसपी निधि रानी के निर्देश पर राजकपूर कुशवाहा के नेतृत्व में टुन्ना की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की गयी. टुन्ना तो समय रहते भाग गया लेकिन पुलिस ने जब टुन्ना के कमरे की तलाशी ली तो तीन देसी पिस्तौल और 13 चक्र जिंदा कारतूस बरामद किये गए. टुन्ना की गिरफ्तारी के लिये पोलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. नवगछिया के थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि ज्यादा समय तक टुन्ना न तो पुलिस से भाग सकता है और न ही किसी गतिविधि में संलिप्त रह सकता है. क्योंकि पुलिस ने एक ऐसा तंत्र विकसित किया है कि उसकी हरेक गतिविधि पुलिस के पास आ रही है. इधर सूत्रों ने बताया कि इसके में दो फार हो चुके आपराधिक गिरोहों के बीच अदावत चरम पर है और टुन्ना अपने दुश्मनों के निशाने पर भी है. बात दें कि टुन्ना का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह हत्या समेत जघन्य मामलों में आरोपी रहा है.

नवगछिया में कोरोना मुक्ति को लेकर किया रुद्राभिषेक, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम GS NEWS


नवगछिया- राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नवगछिया इकाई द्वारा गुरूवार को  नगर के गोपाल गौशाला स्थित शिवालय में यजमान नंदलाल तिवारी सपत्निक सहित महासंघ के सभी प्रबुद्ध जनों ने कोरोना महामारी मुक्ति हेतु एवं विश्व कल्याण को लेकर वैदिक पद्धति से रुद्राभिषेक हवन एवं जप किया. पूजन को वैदिकाचार्य सह संघ के जिलाध्यक्ष पंडित ललित झा, विभाष कश्यप एवं वैदिकाचार्य कौशलेन्द्र नारायण झा ने विधि पूर्वक संपन्न कराया. मौके पर श्री धर शर्मा, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, उपाध्यक्ष नीरज शर्मा, भोला लाल शर्मा, सुभाष पांडे, विश्वंभर झा, अजित शास्त्री, अर्जुन शर्मा, मंदिर के पुजारी रंजन झा, प्रशांत झा, हिमांशु शेखर झा, रामाकांत मिश्रा, विवेक तिवारी, प्रणव बोध तिवारी, केशव पाण्डेय, अजित पाण्डेय आदि ने   सहयोग कर कार्यक्रम को शारीरिक दूरी को ध्यान में रखकर सफल बनाया. वहीं महासचिव नंदलाल तिवारी के द्वारा उपस्थित लोगों के बीच फेस मास्क का वितरण किया.

नवगछिया में जिलाधिकारी ने अनुमंडल के सभी कोरनटाइन सेंटर का किया निरीक्षण मौके पर स्थानीय अधिकारियों को लगाई फटकार कहा रंगरा सेंटर की व्यवस्था को जल्द से जल्द करें दुरुस्त GS NEWS


नवगछिया :  भागलपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के कोरनटाइन सेंटर का जायजा लिया. उन्होंने सबसे पहले रंगरा प्रखंड के कस्तूरबा एवं मध्य विद्यालय रंगरा एवं बनिया कोरनटाईन सेंटर का निरीक्षण किया. बनिया कोरनटाईन सेंटर पर रह रहे सैकड़ों मजदूरों ने जिलाधिकारी को सेंटर की अव्यवस्था से अवगत कराते हुए पूरी जानकारी दी. मजदूरों द्वारा शिकायत के बाद डीएम ने स्थानीय अधिकारियों  को जमकर फटकार लगाते हुए अविलंब व्यवस्था के सुधार का निर्देश दिया. इस दौरान रंगरा सीओ जितेंद्र कुमार राम ने बताया कि पिछले तीन दिनों में प्रवासी मजदूरों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. इसलिए प्रखंड में  9 कोरनटाईन सेंटर  बनाया गया था. मगर मजदूरों की संख्या को देखकर संयुक्त रूप से नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय भवन को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा  है. इस सेंटर पर एक हजार से भी अधिक लोगों को रखने की व्यवस्था की जा रही है. जहां प्रवासी लोगों के लिए खाने-पीने, सोने, जनरेटर आदि की व्यवस्था की जा रही है. जल्द ही व्यवस्था में सुधार कर लिया जाएगा. इसके बाद वे गोपालपुर प्रखंड के कोरनटाइन सेंटर श्रीलालजी मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर पहुचें.   वहां से निकाल कर उन्होंने बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज कोरनटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेंटर में  रह रहे प्रवासी मजदूरों से बातचीत की एवं रहने एवं खाने की समस्या के बारे में जानकारी ली. जिलाधिकारी ने इस दौरान डीएम ने रंगरा, गोपालपुर, नवगछिया, खरीक एवं बिहपुर प्रखंड के कोरनटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जहां भी जो कमी पाई उसे दूर करने का निर्देश पदाधिकारी को दिया. इस दौरान एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती सहित बीडीओ सीओ मौके पर मौजूद थे. निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि नवगछिया अनुमंडल के सभी कोरनटाइन सेंटर का निरीक्षण किया जा रहा है सभी सेंटर की व्यवस्था संतोषप्रद पाई गई है. निरीक्षण के दौरान जो प्रवासी मजदूर कोरनटाइन सेंटर में रह रहे है वे हमारे बंधु हैं. उसे उनके इक्छा के अनुरूप भोजन मिले उसकी व्यवस्था की जा रही है। इस संदर्भ में उनसे फीडबैक लिया जा रहा है. जहां भी कुछ कमी पाई गई है उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर पानी की समस्या की बात सामने आई थी. इसको लेकर सभी कोरनटाइन सेंटर में जार वाला पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. सभी सेंटर के सभी कमरों में नोडल पदाधिकारी का नवर चिपकवा दिया गया है ताकि हर व्यक्ति से फीडबैक लिया जा सके. सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है सेंटर में रह रहे सभी मजदूर हमारे भाई बंधु हैं दो महीने कष्ट सहकर यहां आए है इसे कुछ परेशानी नहीं होने दिया जाए. साथ ही सेंटर में रह रहे मजदूर को प्रेरित किया जा रहा है कि वे सामाजिक दूरी के साथ अपनी दिनचर्या रखें और यहां से कुछ नया सीख कर घर जाएं.

बिहपुर के जमालपुर गांव का एक 19 वर्षीय प्रवासी युवक कोरोना पॉजिटिव, अहमदाबाद से 1 सप्ताह पहले था आया GS NEWS


बिहपुर-जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर तीन जमालपुर गांव निवासी एक19 वर्षीय प्रवासी युवक/मजदूर के कोरोना पाजीटिव होने की पुष्टि हुई है।बताया जा रहा है कि उक्त युवक एक सप्ताह पहले गुजरात के अहमदाबाद से आया था।जिसे बिहपुर के सर्वोदय प्लस टू हाईस्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन किया गया था।जहां तीन दिन पूर्व बिहपुर पीएचसी के डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान उक्त युवक समेत चार प्रवासियोें में कोरोना संक्रमण का लक्षण दिखने पर उसे सैंपलिंग के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, नवगछिया भेजा गया था।जिसके जांच रिपोर्ट में पांच में चार निगेटीव व उक्त प्रवासी युवक के पाजीटिव होने की पुष्टि की गई।इधर यह खबर पूरे फैल गई। जमालपुर गांव में कोरोना की चपेट में आए एक प्रवासी युवक के आने के बाद दहशत का माहौल है।गांव के लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर दो में गुजरात से आए दो प्रवासी मजदूर क्वारंटीन सेंटर में न जाकर बीते एक सप्ताह से गांव में ही घूम रहे हैं।गांव में वह किसी की बात मानने व क्वारंटीन सेंटर में जाने को तैयार ही नहीं है।कोई कहने जाता है तो वह उससे झगड़ा व मारपीट करने पर उतारू हो जाता है।लोगों में कोरोना को लेकर पहले फैला डर और भी बढ़ गया है।मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित हुए प्रवासी युवक को भागलपुर से आई स्वास्थ्सकर्मियों की टीम एंबुलेंस से मायागंज ले गई।

ढोलबज्जा:दो दिनों में 100 प्रवासी मजदूरों से भर गया कदवा का क्वारेंटिन सेंटर GS NEWS

 ढोलबज्जा : दुसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरपुर कदवा का क्वारेंटिन सेंटर दो दिनों में हीं भर गया. पंचायत के मुखिया अजय कुमार ने बताया कि- गुरुवार को क्वारेंटिन सेंटर में कुल एक सौ प्रवासी मज़दूरों को रखा गया है. सभी को नवगछिया सीओ के द्वारा अपना-अपना गमछा, बाल्टी, मग, थाली व अन्य प्रकार के बर्तन उपलब्ध कराया गया. यहां कुल एक सौ सीट का बनाए गए क्वारेंटिन सेंटर भर जाने पर अब जो भी प्रवासी मजदूरों आएंगे उसे पकरा के स्कूलों में शिप्ट किया जायेगा.

नवगछिया के रंगरा में जख्मी गरुड़ को वन विभाग के किया हवाले GS NEWS

रंगरा में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे गुरुवार को एक जख्मी गरुड़ को ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जख्मी गरूड़ को थाने पर रख कर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. इस दौड़ान गरुड़ थाने से उड़ गया. फिर रंगरा पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने काफी खोज बीन की और गरुड़ को खोज निकाला और इलाज के लिये गरूड़ अस्पताल में ले कर गये.

नारायणपुर में कोराना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में दहशत GS NEWS


 
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के रायपुर एवं गनौल गॉव से पंजाब के चंडीगढ़ एवं मध्यप्रदेश के जबलपुर से लौटे प्रवासी मजदुर में कोराना पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्रों में दहशत हैं ग्रामीणों ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए प्रदेश से लौटने के बाद घर को गए अपने परिजनों के साथ रात्रि विश्राम किया और ग्रामीणों के दवाब में जॉच के लिए पीएचसी नारायणपुर भेजा गया तो लौटे सभी प्रवासी मजदुर को क्वाराइंन्टाईन किया गया।संदिग्ध पाए जाने पर ब्लड सेंपल जॉच के लिए भेजा गया।वहीं विभिन्न गॉवों में प्रवासी मजदुर का बाईक,ऑटो पैदल आने का सिलसिला जारी है जो आने के साथ घर चले जाते है मुहल्ले के लोग विवाद के डर से नहीं बोलकर दुसरे के माध्यम से रिंग कर इधर उधर प्रशासन व पत्रकार को जानकारी मुहैया कर रहे हैं।साथ ही मधुरापुर बाजार में लग रही भीड़ से लोगों के बीच डर फैला हुआ है।रायपुर में पॉजिटिव पाए गए पुरुष के संपर्क में आने वाले परिजन सहित अन्य लोगों का जानकारी एकत्रित किया जा रहा है। सभी को होम क्रोनटाइन रहने का निर्देश दिया है जिसका ब्लड सेंपल जॉच को भेजा जाएगा।

नारायणपुर के नगरपारा क्वॉरेंटाइन सेंटर पर स्वास्थ्य की हुई जांच GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड में कोराना संक्रमण को लेकर नवोदय विद्यालय एवं टिचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नगड़पारा क्वारंटाइंन सेंटर में गुरुवार को विभिन्न प्रदेशों से लौट रहे प्रवासी मजदुर का स्वास्थ्य जॉच पीएचसी के डा दिपक कुमार के द्वारा किया गया।साथ ही खान पान सुरक्षा को लेकर नवगछिया डीसीएलआर ने जॉच किया बताया गया कि ट्रेनिंग कॉलेज में सात महिला समेत 180 एवं नवोदय विद्यालय में 261 प्रवासी मजदुर को क्वाराइंन्टाईन रखा गया है जिसको लेकर नोडेल पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी व पुलिस बल तैनात किए गए हैं