कुल पाठक
शुक्रवार, 22 मई 2020
GS वट सावित्री पर आयोजित BEST PHOTO COMPITITION में कुल 455 प्रतिभागी हुए शामिल देखें, टॉप 50 की लिस्ट GS NEWS
जीएस न्यूज़ बिहार सहित आसपास के राज्यों में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इंटरनेट पोर्टल बन गया है जीएस न्यूज़ की ओर से वट सावित्री पूजा 2020 पर महिलाओं हेतु बेस्ट सेल्फी फोटो कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें आज 22 मई को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक महिलाओं को पूजा करने या पूजा के बाद की फोटो भेजनी थी और प्रतियोगिता में शामिल होना था ।
बताते चलें कि प्रतियोगिता में कुल 455 महिलाएं प्रतिभागी शामिल हुईं जिनमें कुल 50 महिलाओं की फोटो पूर्ण जानकारी के साथ को चयनकर्ताओं द्वारा चयन किया गया है आइए देखें उन टॉप 50 की लिस्ट
प्रतिभागी जो इस प्रतियोगिता में Final Round में हैं ।
( चयनित प्रतिभागी की सूची परिणाम घोषणा के समय टॉप 10 की सूची जारी की जाएगी )
👍👍👍👍👍👍
पूनम पोद्दार नया टोला भवानीपुर नवगछिया
प्रदीप नीलू गुप्ता हसनगंज मिरजानहाट भागलपुर
सरस्वती राकेश कुमार खरीक बाजार नवगछिया
वैष्णवी सनी गुप्ता सुदामा नगर कॉलोनी भवानीपुर पूर्णिया
सरिता देवी नया टोला नवगछिया
सुमन कुमारी वार्ड 22 नवगछिया
रूबी जयसवाल भवानीपुर नवगछिया
पूजा अमित झा बरारी कटिहार
अंजू देवी नगरपारा नारायणपुर भागलपुर
शिखा विश्वास भवानीपुर वार्ड संख्या 2 नवगछिया
खुशबू तारापुर मुंगेर बिहार
निधि कुमारी नया टोला नवगछिया
मिलन मिश्रा रंगरा भागलपुर
रानी राज सुभाष नगर पूर्णिया
राजीव शर्मा तेतरी नवगछिया भागलपुर
प्रभात सावित्री सिंधिया मकनपुर नवगछिया
गुड़िया यमुनियाँ नवगछिया
बिंदू देवी धराहरा गोपालपुर नवगछिया
नेहा गुप्ता लोहार गली नवगछिया
चंचलसिंह त्रिवेणीगंज सहरसा
सौम्या कुमारी सैदपुर नवगछिया
रानी कुमारी सैदपुर नवगछिया
प्रियंका देवी भागलपुर
मीरा देवी कदवा प्रतापनगर नवगछिया
श्रेया देवी नवगछिया
रीना कुमारी पोद्दार राजेंद्र कॉलोनी नवगछिया
सरिता झा बड़ी मकनपुर नवगछिया
करीना कुमारी पकरा नवगछिया
पूजा देवी भवानीपुर नवगछिया
रीता गुप्ता नवगछिया
आशा देवी राजेंद्र कॉलोनी नवगछिया
साथ ही .....
नीलू देवी , किशनगंज
आयशा देवी, रोहतास बिहार
पूनम सिंह , जपतेली नवगछिया
राधिका झा , पटना , बिहार
लक्ष्मी सिंह , जमालपुर, मुंगेर
रानी देवी , जलालगढ़ , पूर्णिया
पार्वती देवी मधेपुरा
पिंकी खां , बनगांव , सहरसा
खुशबू देवी , चौथम खगड़िया
सुमन साह, नवगछिया भागलपुर
रिंकी देवी , बांका
कसीस कुमारी बरौनी
रिद्धि कुमारी पूर्णिया
अनामिका भारद्वाज , बनारस
अनु पमा सिंह , लखीसराय
मंगलो देवी नाथनगर भागलपुर
पिंकी देवी , बेगुसराय , बिहार
पल्लवी कुमारी , चौसा मधेपुरा
पूजा कुमारी , गोगरी जमालपुर खगड़िया
पुष्पा , समस्तीपुर
अनुष्का तिवारी , जमुई, बिहारी
बिहार में बढ़ता जा रहा है करोना की रफ्तार, 118 नए मरीजों की पुष्टि राज्य में आंकड़ा पहुंचा 2105 GS NEWS
बिहार में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 118 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2105 हो गई है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. इस आकंड़े के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 118 नए मरीज सामने आये हैं. बिहार में कोरोना के 118 मामले जो जिलों से सामने आए हैं. उनमें बेगूसराय से 17 नए केस की पहचान हुई है. मधेपुरा से 2 नए मरीज जबकि अरवल से एक मरीज की पुष्टि हुई है. समस्तीपुर जिले में 10 नए मरीजों की पहचान हुई है. नवादा जिले में 3 जबकि खगड़िया में 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. सुपौल में एक मरीज की पहचान हुई है. पटना से 9 नए मरीजों की पहचान हुई है, जबकि पूर्वी चंपारण से एक नए मरीज की पहचान हुई है. वैशाली जिले से एक, सारण से 6 नए मामलों की पुष्टि हुई है. मधुबनी जिले से 34 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि कटिहार से 17 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. गोपालगंज से 9 मरीज पाए गए हैं.
बिहार में अब तक कुल 593 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि प्रदेश में अब तक 10 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हुई है. मरने वालों में पटना, वैशाली और खगड़िया के दो-दो लोग शामिल हैं. इसके आलावा मुंगेर, मोतिहारी, सीतामढ़ी और सासाराम के रहने वाले एक-एक लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है.
गुरुवार, 21 मई 2020
बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम आज जारी किए जाएंगे ,ऑनलाइन देख पाएंगे नतीजे GS NEWS
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक के परिणाम आज जारी किए जा सकते हैं. हालांकि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर या अन्य अधिकारियों की ओर से बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करने आधिकारिक समय या डेट की ऐलान नहीं किया गया, लेकिन बिहार बोर्ड ने खुद अधिकारिक तौर पर 22 मई तक की डेडलाइन रखी थी. जिसके बाद आज रिजल्ट आने की पूरी संभावना है.
ऐसे में छात्र और उनके अभिभावकों की बेचैनी बढ़ गई है.लगातार मोबाइल और कंप्यूटर पर छात्र रिजल्ट के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं. सब कोई जानने को यह आतुर है कि बोर्ड के नतीजे कब आ रहे हैं.
बिहार बोर्ड रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड करने संबंधी कार्य में जुटा हुआ है.परीक्षार्थी biharboardonline.bihar.gov.in www.biharboard.ac.in पर जारी किया जाएगा, जिसे स्टूडेंट ऑनलाइन देख सकते हैं. खबर के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर के बाद कभी भी नतिजों का ऐलान किया जा सकता है.
किसानों के उन्मुक्ति उत्पादन बेचने के मॉडल को देश अपनाएगा. कृषि क्षेत्र में बिहार ने देश को दिशा दिखाने का काम किया : सुशील कुमार मोदी GS NEWS
पीएम मोदी की ओर से 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा किए जाने के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राज्य के किसानों के लिए खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में सरकार पंचायत परफॉर्मिंग को प्रोत्साहित करेगी और किसानों को इलेक्ट्रॉनिक वेल्डिंग की सुविधा देगी.
पटना: पीएम मोदी की ओर से देश की जनता के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई है. इसके लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि इससे बिहार के किसानों के सबसे ज्यादा फायदा होगा. वहीं, बिहार के किसानों की उन्मुक्त उत्पादन बेचने के मॉडल को देश अपनाएगा
उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इसके अलावे कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ के पैकेज के तहत किसानों को उन्मुक्त उत्पाद बेचने में बाधा बने एक्ट को संशोधित करने कि अन्य राज्यों में पहल की गई है. जिसे बिहार ने 15 साल पहले ही आरजेडी और कांग्रेस के भारी विरोध के बावजूद निरस्त कर दिया था. इससे किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिली थी.
सरकार करेगी पंचायत परफॉर्मिंग को प्रोत्साहित
इसके अलावे सुशील मोदी ने कहा कि बाजार समितियों से राज्य को सलाना 70 करोड़ की आमदनी होती थी. मगर भ्रष्टाचार और शोषण से किसान परेशान थे. इस एक्ट के तहत किसान सिर्फ लाइसेंस धारियों से ही अपने उत्पाद को बेचते हैं. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार पंचायत परफॉर्मिंग को प्रोत्साहित करेगी. वहीं, बाजार समिति प्रांगण में आधारभूत संरचना विकसित कर किसानों को प्लेटफार्म से जोड़कर उन्हें इलेक्ट्रॉनिक वेल्डिंग की सुविधा देगी. इससे किसान डिस्प्ले पर अपने उत्पादों को देशभर के मूल्यों को देखकर बेच सकेंगे. इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा.
ढोलबज्जा में आधा-अधूरा बने नाले कि पानी सड़कों पर बहाने से हो रही परेशानी, ग्रामीण अभिषेक ने ग्रामीण विकास मंत्री को ट्वीट कर दी इसकी जानकारी GS NEWS
ढोलबज्जा : ढोलबज्जा बाजार में सांसद निधि कोष से निर्माण किए जा रहे नाले को आधा-अधूरा छोड़ दिए जाने के कारण उसके पानी सड़कों पर बह रहे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ढोलबज्जा के अभिषेक भगत ने इसकी जानकारी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को ट्वीट पर देते हुए जल्द इस समस्या का निदान करने की मांग किया है. ट्वीट में अभिषेक ने लिखा है कि दो वर्ष बीत जाने के बाद भी ढोलबज्जा बाजार में हो रहे नाले का निर्माण आधा अधूरा छोड़ दिया गया है. जिससे बाजार के सारे पानी महादलित परिवारों के घर के आगे से सड़कों पर बह रहे हैं. जिससे स्थानी लोगों के साथ अन्य राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं कुछ घरों में तो बरसात के दिन इस नाली की पानी घरों में घुस जाते हैं. जिस जगह इस पानी का बहाव हो रहा है उसी जगह करीब 50 मीटर की दूरी पर मवि ढोलबज्जा को क्वारेंटिन सेंटर भी बनाया गया है. पिछले साल इसी गंदगी के कारण यहां दर्जनों लोग डेंगू के भी शिकार हुए थे.
गोपालपुर में बिना किसी सुविधा के प्रवासी मजदूर स्कूल में हो रहे क्वारंटाइन GS NEWS
गोपालपुर - बिहार सरकार के बडे -बडे दावों के बीच बिना किसी सुविधा के गंगा के कटाव से विस्थापित होकर महानगरों में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण -पोषण करने वाले दो दर्जन प्रवासी मजदूर क्वारंटिन हो रहे हैं स्कूल में.गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत के बुद्धूचक के रामानुज ठाकुर पिता स्व विन्देश्वरी ठाकुर ने बताया कि हमलोग फरीदाबाद से ट्रेन के द्वारा 17 मई को बरौनी आये.बरौनी से भागलपुर होते हुए गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया.पीएचसी से स्क्रीनिंग कर मध्य विद्यालय नवटोलिया भेजा गया.परन्तु उस विद्यालय में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा नहीं रहने दिया गया.इसके बाद हमलोगों को प्रखंड मुख्यालय बुलाया गया .जहाँ से हमलोगों को मध्य विद्यालय वीरनगर भेजा गया.जहाँ आज तक हमलोग बिना किसी सुविधा के रहने को विवश हैं .ना तो बिजली की व्यवस्था की गई और ना ही भोजन पानी की.स्थानीय वार्ड सदस्य द्वारा चूडा -दालमोट उपलब्ध करवाया गया .घर से भी भोजन मँगाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
क्वारेंटाइन सेंटर पर खर्च का ब्यौरा-
भोजन, नाश्ता पर 250 रुपये से लेकर 300 रुपये तक खर्च प्रतिदिन एक प्रवासी मजदूर पर
सामान्य मेन्यू-चूडा या अंकुरित चना -मूँग व गुड,दो केला तथा चाय या दूघ 200एमएल सुबह का नाश्ता
दिन का भोजन-
चावल ,दाल, मौसमी सब्जी, सलाद व पापड, शाम का नाश्ता-भूजा या छोटा बिस्कुट पैकेट एवं चाय.
रात का भोजन-
चावल या रोटी, दाल, मौसमी सब्जी, सलाद, दूध 200 एमएल प्रति वयस्क पुरुष /महिला- थाली, कटोरा, ग्लास, बेडशीट, तकिया, लुँगी, धोती, गंजी, गमछा, साडी,साया, ब्लाउज, सेनटरी नेपकीन, पैंट शर्ट, फ्रॉक-पैंट छह सौ रुपये का बाल्टी, मग, साबुन, सैंपू, तेल , कंघी,आइना, टुथब्रश, पेस्ट, मास्क, सेनेटाइजर, मच्छरदानी व दरी.
कहती है बीडीओ
गोपालपुर से कोविड पॉजेटिव के दो मित्रों का सैंपल जाँच हेतु भेजा गया GS NEWS
गोपालपुर - मुंबई से आये धरहरा निवासी के कोविड19 पोजेटिव पाये जाने के बाद से धरहरा सहित पूरे प्रखंड में हडकंप मच गया है. पीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार उसके दो मित्रों कन्हैया कुमार व निताश कुमार का सैंपल जाँच हेतु आज भेजा गया है तथा बुधवार को कोविड 19 के साथ इन्टरस्तरीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में एक कमरे में साथ रहने के कारण पिंटी कुमार, कैलाश कुमार व अवधेश कुमार का सैंपल जाँच हेतु बुधवार को भेजा गया है. स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ने बताया कि देर शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है.
सौरव पोद्दार बने नवगछिया के भाजयुमो जिला मंत्री - जिलाध्यक्ष नें कहा - नई उर्जा से मिलेगा नया बल GS NEWS
ABVP के जीबी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष सौरव कुमार पोद्दार को भाजयुमो जिला मंत्री मनोनीत किए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप ने कहा कि सौरव कुमार पोद्दार को कार्यभार मिलने से भाजयुमो नवगछिया में एक नई उर्जा उत्पन्न होगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी है, और सौरभ के उज्जवल भविष्य की कामना की है बताते चलें कि छोटी उम्र से ही सौरभ समाज सेवा करते आए हैं।
For Advertisement call 7004826539, 9709894194
बिहपुर में पीड़ित के घर पर हुई पुलिस की तैनाती GS NEWS
नवगछिया के बिहपुर व्यवसायी पप्पू पंडित की गत दिनों हुई हत्या पर नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. साथ में बीजेपी के वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष महंथ नवल किशोर दास भी थे, जोकि इस मामले को सांगठनिक रूप से स्थानीय स्तर पर भी देख रहे हैं. नवगछिया भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश मणि ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर पीड़ित परिवार के समक्ष ही नवगछिया पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की और कहा था कि पीड़ित परिवार को अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है. पीड़ित परिवार के घर पर अभी तक एक चौकीदार की भी व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे पीड़ित परिवार काफी डरे सहमे हुए हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को कहा कि पीड़ित परिवार के सूचक एवं उनके पुत्र को अविलंब सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराई जाए एवं बिहपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा स्थाई कैम्प की व्यवस्था की जाए. इस संदर्भ में जिलाध्यक्ष ने बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी से भी बात की और घटना की विस्तृत जानकारी दी. जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल के बातों पर संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने त्वरित नौगछिया पुलिस अधीक्षक से बात की और समुचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया. जिलाध्यक्ष के इस पहल के बाद आज नवगछिया पुलिस प्रशासन सक्रिय हुई और पीड़ित परिवार को सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया गया. साथ ही पुलिस प्रशासन कैम्प लगाकर इस घटना के संदर्भ में उचित कार्यवाही में जुट गई है. जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल जी ने कहा कि इस दुख और विपत्ति की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके साथ है. पीड़ित परिवार को जो भी आवश्यक मदद है कि जाएगी और उन्हें न्याय मिलेगा.
नवगछिया के 16 स्वास्थ्य कर्मी सहित कुल 18 लोगों का लिया गया सेंपल GS NEWS
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोनावायरस सेंटर मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में गुरुवार को कुल 18 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया. जांच में लिए गए सभी 18 लोगों में 16 स्वास्थ्य कर्मी है. पिछले दिनों नवगछिया पीएचसी में एक साथ तीन स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक स्तर से स्वास्थ्य कर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया हैं. वही दो लोग गोपालपुर प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर के हैं जिसका सेंपल लिया गया है.
नवगछिया स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों को करवाया भोजन GS NEWS
नवगछिया स्टेशन पर विभिन्न जगहों से उतरने वाले प्रवासी मजदूरों को बाबा गणिनाथ सेवा समिति द्वारा लगातार भोजन और नाश्ता करवाया जा रहा है. गुरुवार को भी बड़ी संख्या में मजदूरों को भोजन वितरण किया गया. इस कार्य में बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती, अरविंद साह, शशीशेखर, विशाल गुप्ता , डब्लू गुप्ता , धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, सुमित कुमार, पंकज साह, गायक मिथुन महुआ मदेशिया एवं साम्ब शिव सेवा संगठन के राजु सिंह आदि मौजूद थे .
नवगछिया के ख़रीक मिरजाफरी में दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने गए उस्मानपुर सरपंच को चाकू मारकर किया घायल GS NEWS
नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के मिरजाफरी में गुरुवार की रात दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने गए उस्मानपुर ग्राम कचहरी के सरपंच मोहम्मद अमानुल्लाह अंसारी को एक पक्ष की ओर से चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. चाकू लगने के बाद लहूलुहान घायल सरपंच इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक लाया गया. चिकित्सकों ने घायल सरपंच को बेहतर उपचार के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल भेज दिया.
ग्रामीणों से मिली सूचना के मुताबिक मिरजाफरी के माइन शमशीर और शगुन अंसारी के बीच विवाद हो रहा था. उसी विवाद को सुलझाने के लिए सरपंच अमानुल्लाह अंसारी मौके पर पहुंचे.कहा जा रहा है कि पंचायती के दौरान उस्मानपुर सरपंच ने एक पक्ष पर थप्पड़ चला दिया. सरपंच के द्वारा थप्पड़ चलाने से आक्रोशित युवक ने सरपंच के पेट में चाकू घोंप दिया जिससे सरपंच जख्मी होकर जमीन पर गिर गया. चाकू लगने से घायल सरपंच की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थाना के अवर निरीक्षक श्यामानंद मिश्र ने बताया कि उस्मानपुर से सूचना मिली की पंचायती के दौरान उस्मानपुर सरपंच ने थप्पड़ चला दिया जिससे आक्रोशित व्यक्ति ने सरपंच पर छोड़ा से प्रहार कर दिया सरपंच को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. खरीक पीएचसी से घायल सरपंच को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. सरपंच का फर्द बयान दर्ज होने के बाद कार्यवाही की जाएगी. पुलिस सरपंच पर हमला करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)