कुल पाठक

शनिवार, 23 मई 2020

नवगछिया:कदवा के क्वारेंटाइन सेंटरों से प्रवासियों को किया गया डिस्चार्ज GS NEWS

 ढोलबज्जा : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरपुर कदवा के क्वारेंटिंन सेंटर में रह रहे कुल 103 में से 93 प्रवासी मजदूरों को मुखिया अजय कुमार ने शनिवार को सुबह का नाश्ता करा होम क्वारेंटिन भेजा. अब वहां रेड जोन शहरों से आए हुए सिर्फ 10 प्रवासी मजदूरों को हीं रखा गया है. उधर आदर्श उवि कदवा के सेंटरों से भी कुल 95 प्रवासी मजदूरों को मुखिया अशोक सिंह ने होम क्वारेंटिन में भेज दिया है.

नवगछिया:डिप्टी सीएम समेत कई नेताओं ने मोबाइल कॉन्फ्रेंस से ली क्वॉरेंटाइन सेंटरों की स्थिति की जानकारी GS NEWS


नवगछिया - बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने संयुक्त रूप से मोबाइल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नवगछिया के प्रमुख कार्यकर्ताओं से नवगछिया के क्वॉरेंटाइन सेंटर के बारे में जानकारी ली और सबों को बताया कि अब रेड जोन से आने वाले प्रवासी को ही क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इसके अलावा आने वाले प्रवासी को चिकित्सीय जांच के बाद होम क्वाराटाउंन में रहने दिया जाएगा. मोबाइल कॉन्फ्रेंस में नवगछिया भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, जिला मंत्री मुकेश राणा, अखिलेश कुमार सहित अन्य भी थे.

नवगछिया:गोपालपुर में क्वालिटी कंट्रोल विभाग की 2 सदस्यों की टीम ने कटाव निरोधी कार्य में लगाए गए सामानों का लिया जांच हेतु नमूना GS NEWS

 गोपालपुर - जल संसाधन विभाग की क्वालिटि कंट्रोल पटना की दो सदस्यों की टीम ने शनिवार को नवगछिया अनुमंडल में गंगा व कोसी नदी में विभाग द्वारा कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यें में लगाये जा रहे बोल्डर ,जिओ बैग ,नायलेन क्रेट आदि का नमूना जाँच हेतु इस्माइलपुर -बिंद टोली ,राघोपुर व मदरौनी सहित अन्य स्थानों से लिया.बताते चलें कि नवगछिया अनुमंडल को बाढ व कटाव से बचाने हेतु लगभग 70करोड रुपये की राशि से इस वर्ष कटाव निरोधी कार्य करवाये जा रहे हैं.टीम में क्वालिटि कंट्रोल के सहायक अभियंता ई त्रृषिकेष कुमार व कनीय अभियंता ई रामाशीष कुमार शामिल थे .मौके पर नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के सहायक अभियंता ई रमेश कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई.

नवगछिया:बिहार सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार प्रखंड स्तरीय कोरेंटिन सेंटर से प्रवासी मजदूरों को होम क्वारेंटाइन हेतु भेजनें की प्रक्रिया शुरू GS NEWS

गोपालपुर - बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में कोविड -19 के तहत विभिन्न क्वारंटीन सेंटरों से प्रवासी मजदूरों को होम क्वारंटीन हेतु भेजे जाने की प्रक्रिया शनिवार से प्रारंभ कर दी गई है.मिली जानकारी के अनुसार रंगरा प्रखंड से 500,गोपालपुर से 50 एवं इस्माइलपुर से 38 लोगों को होम क्वारंटीन हेतु भेजा गया है.

नवगछिया:अब रेड जॉन शहर से आने वाले कोरोना संदिग्ध मरीज होंगे क्वारेंटीन खरीक प्रखंड के लिए मध्य विद्यालय अंभो को बनाया गया है रजिस्ट्रेशन सेंटर GS NEWS


खरीक बिहार आने वाले प्रवासी मजदूरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब सरकार ने निर्णय लिया है कि जो लोग रेड जोन शहर से बिहार आ रहे हैं केवल उन्हें ही क्वॉरेंटीन सेंटर पर रखा जाएगा. ग्रीन जोन शहर से आने वाले लोगों को अब होम वारंटिंग किया जाएगा. सरकार के इस निर्णय का क्रियान्वयन शनिवार से खरीक में लागू कर दिया गया है. इस बाबत मध्य विद्यालय अम्भो को रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाया गया है. अब बाहर से आने वाले मजदूरों को रजिस्ट्रेशन सेंटर पर ही जाना होगा. रजिस्ट्रेशन सेंटर पर वाहनों की व्यवस्था की गई है.रेड जोन शहर से आने वाले लोगों को प्रखंड के स्कूलों को बनाए गए वारंटिंग सेंटर में भेजा जा रहा है.ग्रीन जोन से आने वाले लोगों  होम क्वारन्टीन किया जा रहा है.होम क्वारन्टीन में रह रहे लोगों को स्वस्थ्य विभाग की टीम नियमित जांच करेंगे. सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐसे लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रीन फॉर्मेट दिया जाएगा ताकि समाज के लोग उसे सुलभता से अपने समाज में रहने के लिए जगह देंगे. इस अंदर में पूछे जाने पर डॉ नीरज कुमार ने कहा कि शनिवार से खरीक प्रखंड में उक्त व्यवस्थाएं लागू हो गई है पूरी व्यवस्था को केंद्रीकृत कर दिया गया है जिसे पदाधिकारियों और चिकित्सकों और बाहर से आने वाले लोगों के लिए के लिए काफी आसानी होगी कहीं कोई भागदौड़ की स्थिति नहीं होगी.

नवगछिया स्टेशन को नगर पंचायत द्वारा किया गया सेनेटाइज GS NEWS

 नवगछिया स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लगातार हो रहे आगमन एवं प्रतिदिन सैकड़ो प्रवासी उतर रहे हैं. इसको लेकर शनिवार को नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने पूरे स्टेशन का सेनेटाइज करवाया. 
कार्यपालक पदाधिकारी  ने कहा कि बड़ी मशीन मंगवाकर सेनेटाइज करवाया गया है. मौके पर नगरपंचायत कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.

नवगछिया में सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के बाबा विशु राउत ओवर ब्रीज के पास शनिवार को मोटरसाइकिल और पिकअप वैन में के बीच हुए टक्कर में बाइक सवार मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना क्षेत्र के इटहरी निवासी बेचो मंडल के 25 वर्षीय पुत्र कालीचरण मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना के बाद बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी नवगछिया पुलिस और अनुमंडल अस्पताल को दी गई. अनुमंडल अस्पताल से घटना स्थल पर एम्बुलेंस भेजा गया. एंबुलेंस से घायल कालीचरण मंडल को बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेजा गया.

नवगछिया के तीन संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 10 लोगों सहित 14 लोगों का लिया गया सैंपल GS NEWS

नवगछिया प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर श्रीपुर अमघट्टा मध्य विद्यालय में रह रहे दस प्रवासी प्रवासी मजदूर का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. मालूम हो कि शुक्रवार को तीन प्रवासी मजदूर जो महाराष्ट्र के मुबई से आए थे. उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद उन लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. सभी दस लोग  क्वॉरेंटाइन सेंटर में तीनो प्रवासी के साथ रह रहे थे. इसी दौरान सभी दस प्रवासी को उनके संपर्क में आने की आशंका के बाद सभी का सेंपल जांच के लिए भेजा गया. वहीं शनिवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर में मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में कुल 14 लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. जिसमे नवगछिया के संक्रमित व्यक्ति के संर्पक में आए दस लोगों के अलावे गोपालपुर के तीन व नारायणपुर के एक व्यक्ति का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है.

नवगछिया स्टेशन पर 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से नवगछिया पहुंचे 1547 प्रवासी GS NEWS

 नवगछिया स्टेशन पर शनिवार को चार श्रमिक स्पेशल नवगछिया पहुचीं. सभी चारो श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कुल 1547 प्रवासी नवगछिया पहुचें. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए सभी प्रवासियों को परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा बस उपलब्ध करवाकर अपने अपने जिले के कोरोनटाइन सेंटर भेजा गया.
 शनिवार को आई सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से भागलपुर, बांका, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया  जिले के यात्री नवगछिया स्टेशन पर पहुचें थे. पहला श्रमिक स्पेशल ट्रेन 03002 कर्मनाशा से शुक्रवार की देर रात 11 बजे नवगछिया स्टेशन पहुची. 
ट्रेन से कुल 1131प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर पहुचें थे. दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 05144 जलालपुर से चलकर 3:21 बजे नवगछिया स्टेशन पहुचीं. ट्रेन से कुल 163 प्रवासी उतरे. तीसरी ट्रेन कटिहार से भभुआ जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन 05701 स्टेशन पर पहुची. ट्रेन से कुल 228 प्रवासी उतरे। चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 04636 सुबह 3:48 बजे नवगछिया पहुचीं. 
उक्त ट्रेन से 25 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. सभी चारों ट्रेन से उतरे सभी प्रवासियों को रेलवे सुरक्षा बल एवं नवगछिया पुलिस के सहयोग से कतारबद्ध कर प्लेटफार्म पर बैठाया गया. इसके बाद स्वास्थ्य टीम के द्वारा सभी का डेटा तैयार किया गया और सभी की स्क्रीनिंग की गई. स्क्रिनिंग के बाद बस से सभी यात्रियों को बस से निर्धारित जिलों के लिए प्रस्थान किया गया.

नवगछिया में गिरफ्तार चालक की निशानदेही पर नवगछिया पावर ग्रिड के पास 13 कार्टून विदेशी शराब बरामद, शुक्रवार को पिकअप चालक को एक 51 कार्टून विदेशी शराब के साथ किया गया था गिरफ्तार GS NEWS


नवगछिया  - शुक्रवार को पिकअप वान से 51 कार्टून शराब के साथ गिरफ्तार हुए चालक नारायणपुर निवासी कारेलाल की निशानदेही पर  पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित पावर ग्रिड के पीछे झारी में बोरे में बंद पॉलिथीन से ढका 13 कार्टून विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है. लेकिन शराब का धंधेबाज फरार बताया जा रहा है. बरामद शराब की सभी बोतलें रॉयल स्टेग कंपनी के 750 एमएल (कोड) है. 

कुल 156 बोतल शराब है.  नवगछिया थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि 2 दिन पहले उसने पावर ग्रिड के पास शराब की होम डिलीवरी की है. गिरफ्तार चालक ने धंधे बाज का नाम भी बताया जिसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई और अंततः पुलिस ने गुप्त स्थान पर रखे शराब को बरामद कर लिया. 



 एएसआई श्रीकांत चौधरी ने भी इस कार्रवाई में अहम भूमिका में थे. इंस्पेक्टर राज कपूर ने बताया कि धंधे बाज की पहचान कर ली गई है जल्द ही पुलिस के हाथ धंधे बाज के गिरेबान तक होंगे.
 इंस्पेक्टर राज कपूर ने शराब के धंधे बाजों को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वह अब शराब बेचना बंद कर दें नहीं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने कहा कि कुछ सफेदपोश माफियाओं पर भी उनकी पैनी नजर है. ऐसे लोग खुद शराब का सेवन भी करते हैं और खरीद बिक्री को बढ़ावा देकर चांदी काट रहे हैं. ऐसे माफियाओं को भी आए दिन रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अभी-अभी बिहार में कोरोना के 49 नए मामले सामने आए आंकड़ा पहुंचा 2394 GS NEWS

बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा अहइ. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 49 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2394 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक सीतामढ़ी से 13 पश्चिमी चंपारण से 2, नवादा से 6 औरंगाबाद से 12 भागलपुर से दो, नालंदा और वैशाली से 1, 8 गया से और चार सारण जिले से मामले सामने आये हैं.

बिहार में कोरोना से एक और मौत,आंकड़ा बढकर 12 पहुंचा संक्रमित की संख्या 2345 GS NEWS

बिहार में कोविड -19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा  राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक पटना में एक मरीज की मौत हो गई है. पटना पीएमसीएच में इस मरीज को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था.

पीएमसीएच प्रबंधन की ओर से इस मौत की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही बिहार में मौत का आंकड़ा 12 हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति की पहचान सारण जिले के मढ़ौरा रहने वाले 48 वर्षीय शख्स के रूप में की गई है. बताया जा रहा है यह व्यक्ति पहले से बीमार था. इसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था.
पीएमसीएच के सीएस ने बताया कि इस व्यक्ति की मौत पहले ही हो गई थी. उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव मिली है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. इस आकंड़े के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 82 नए मरीज सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में आंकड़ा बढ़कर 2345 हो गया है. जिसमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. पटना, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हुई है. इसके आलावा मुंगेर, मोतिहारी, सीतामढ़ी, सासाराम, बेगूसराय और सारण (छपरा) के रहने वाले एक-एक व्यक्तियों की मौत हुई है. 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पटना से 3, दरभंगा से 9, मधेपुरा से 19, रोहतास से 31, बक्सर एक, अरवल से 2, औरंगाबाद से एक, भागलपुर से एक, बांका से 6, मधुबनी से 4 और सुपौल जिले से 5 मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में आंकड़ा बढ़कर 2345 हो गया है.

अभी अभी बिहार में मिले 82 कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 2345 GS NEWS


 
बिहार में कोविड -19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है। राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 82 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2345 हो गई है.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पटना से 3, दरभंगा से 9, मधेपुरा से 19, रोहतास से 31, बक्सर एक, अरवल से 2, औरंगाबाद से एक, भागलपुर से एक, बांका से 6, मधुबनी से 4 और सुपौल जिले से 5 मामले सामने आये हैं.