कुल पाठक

रविवार, 24 मई 2020

नवगछिया के ख़रीक के किसानों से हो रही अवैध वसूली, कृषि पदाधिकारी ने कहा जांचोपरांत होगी कड़ी कार्रवाई GS NEWS


खरीक : कृषि इनपुट अनुदान के लिए ऑन लाइन आवेदन करने वाले किसानों से कॉमन सर्विस सेंटर संचालक मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं.खरीक बाज़ार उर्दू चौक स्थित शिवानी डिजिटल कृषि इनपुट अनुदान करने वाले प्रत्येक किसान से प्रति आवेदन ऑनलाइन करने पर डेढ़ ₹100 से ₹200 तक वसूल रहे हैं. जो किसान जल्दी ऑनलाइन इनपुट अनुदान के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस से ₹300 तक भी वसूली की जाती है. अवैध वसूली का यही हाल खरीक प्रखंड के गोटखरीक तुलसीपुर ध्रुवगंज तेलघी खैरपुर अकीदतपुर राघोपुर ढोरिया दादपुर,चोरहर लोकमानपुर समेत तेरह पंचायतों का है. कोरोना संकट की मार से किसान जूझ रहे फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है परिवार की माली माली हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है ऐसी स्थिति में किसान भुखमरी के कगार पर आ गए. संकट के इस समय में सीएससी  सेंटर  और  अन्य डिजिटल  सेंटरों द्वारा  लगातार  किसानों से अवैध वसूली की जा रही है  जिससे किसान परेशान और हस्तप्रभ हैं.

क्या कहते हैं किसान गनेशपुर के किसान वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद यादव जदयू प्रखंड अध्यक्ष  ललन महतो ने बताया कि किसानों से ऑनलाइन कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवेदन करने पर डिजिटल केंद्रों द्वारा खुलेआम प्रति किसान 200 से ₹300 तक अवैध वसूली की जा रही है जबकि इसका न्यूनतम शुल्क मात्र ₹30 है.किसानों से अवैध वसूली करना गलत है. ऐसी कॉमन सर्विस सेंटर और डिजिटल सेंटर संचालकों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए.इसके खिलाफ जिला पदाधिकारी और राज्य सरकार के कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत की जाएगी.

क्या कहते हैं कृषि पदाधिकारी
खरीक प्रखंड के कृषि पदाधिकारी चितरंजन चौधरी ने कहा कि किसानों से अवैध वसूली करना गलत है. कॉमन सर्विस सेंटर और डिजिटल सेंटर संचालकों को निर्धारित मूल्य पर किसानों को सेवा देनी चाहिए. इस तरह की अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नवगछिया के खरीक में सिलेंडर में आग लगने से बाल-बाल बचे लोग GS NEWS

 खरीक थाना क्षेत्र के गोल चौक के समीप बाहर रखे सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी स्थानीय लोगों ने खरीक पुलिस को सूचना दी पुलिस के पहुंचने तक लोगों ने सिलेंडर पर बालू डालकर जलती आग पर काबू पा लिया जिससे किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई. खरीक पुलिस अवर निरीक्षक  श्यामानंद मिश्र ने ने बताया कि जब तक पुलिस पहुंची तब तक लोगों ने बालों डालकर आग पर काबू पा लिया था.

नारायणपुर:भागलपुर में नेहरू युवा केंद्र द्वारा 40 हज़ार कोरोना वालंटियर होंगे तैनात GS NEWS

 नारायणपुर - युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के द्वारा जिले भर में जागरूकता फैलाने के लिए 40 हजार युवा कोरोना वोलेंटियर तैयार करेगा. भागलपुर के जिला युवा समन्वयक सह कोरोना वारियर्स नोडल पदाधिकारी कुंदन सागर ने बताया कि कार्य के लिए शनिवार को ऑनलाइन मीटिंग की गयी थी. इसमें जिले भर से 40 युवा मंडल के सदस्यों ने भाग लिया. युवाओं से बातचीत के दौरान डिपीओ नमामि गंगे पीयूष बाजपेई ने कहा कि जो युवा अभी इस अभियान से जुड़ेंगे निकट भविष्य में उन्हें नमामि गंगे प्रोजेक्ट के गंगा दूत में भी जगह मिल सकती है. अब देशभर में स्कूली बच्चों का गंगा से संबंधित क्विज चल रहा है भागलपुर से भी दर्जनों बच्चे भाग ले रहे हैं जिसमें चित्रकला ,गायन कविता आदि का भी प्रतियोगिता चल रहा है. मीटिंग में मृतुंज्य कुमार, मधुर मिलन नायक, अश्वनी आनंद, रौशन कुमार, कुमार गौरव सहित अन्य ने हिस्सा लिया.

नवगछिया में 24 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर  मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में रविवार को कुल 24 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया. जांच के लिए  लिए गए  सैंपल में बिहपुर के 12 एवं खरीक के 12 लोग शामिल हैं. सभी लोग प्रवासी है.

नवगछिया की खरीक में भाजपा नेताओं ने की बैठक GS NEWS


नवगछिया - भारतीय जनता पार्टी बिहपुर विधानसभा की बैठक खरीक धर्मशाला में आहूत किया गया. इस बैठक में 31 मई को होने वाली पीएम के मन की बात कार्यक्रम पर सभी बूथों पर प्रदेश, जिला, मंडल स्तर के पदाधिकारी को रहने का निर्देश दिया गया. सभी शक्ति केंद्र पर आईटी सेल का गठन कर जिलाध्यक्ष के पास सभी कागजात जमा करने का निर्देश नवगछिया के जिला प्रभारी सह बिहपुर विधानसभा प्रभारी अभय वर्मन  ने दिया. इस बैठक में  जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, पूर्व विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, मंडल प्रभारी अरविंद चौधरी, जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर दास, राजेश यादव, मंडल अध्यक्ष आलोक शर्मा ,पवन यादव, बबलू कुमार मोदी, मीडिया प्रभारी विजेंद्र शर्मा उपस्थित थे.

नवगछिया में 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 1031 प्रवासी GS NEWS

 नवगछिया स्टेशन पर रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से विभिन्न जिलों के कुल 1031 प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर पहुंचे. जहां सभी प्रवासियों का नवगछिया स्टेशन पर प्रतिनियुक्त किए गए स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्क्रीनिंग किया गया. स्क्रीनिंग के बाद सभी प्रवासियों को परिवहन विभाग के द्वारा बस मुहैया कराकर अपने-अपने जिले में भेजा गया. सुबह 7:20 बजे पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन नवगछिया स्टेशन पहुंची उक्त ट्रेन से कुल 156 प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर उतरे. जिसमें भागलपुर जिले के 98, बांका जिले के 45, मधेपुरा जिले के सात, मुंगेर जिले के पांच एवं गोड्डा जिले के 1 प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर उतरे. दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 8:30 बजे नवगछिया स्टेशन पर पहुंची. उक्त ट्रेन से कुल 396 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. ट्रेन से भागलपुर जिले के 321, बांका जिले के 46, गोड्डा जिले के 18, साहिबगंज जिले के दो, मधेपुरा जिले के दो, मुंगेर जिले के एक, कटिहार जिले के एक प्रवासि स्टेशन पर उतरे, तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कुल 183 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. जिसमें भागलपुर जिले के 32, बांका जिले के 20, मधेपुरा जिले के 120, पूर्णिया के 10 एवं सहरसा के एक प्रवासी स्टेशन पर उतरे. चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कुल 57 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. जिसमें भागलपुर जिला के 46, बांका जिले के चार, पूर्णिया के तीन, मुंगेर के एक, मधेपुरा के तीन प्रवासी स्टेशन पर उतरे. पांचवीं श्रमिक स्पेशल से कुल 8 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. जिसमें भागलपुर के पांच एवं साहिबगंज से 3 प्रवासी शामिल थे. छठे श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कुल 231 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. जिसमें भागलपुर जिले का 122 बांका जिले के 37 गोड्डा जिले के 22, मधेपुरा के 11, पूर्णिया के 15, कटिहार के दो , मुंगेर के 15, जमुई के दो प्रवासी उतरे थे.

नवगछिया के पुनामा कोसी धार में डूबने से बच्ची की मौत GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के पुनामा कोसी नदी के धार में स्नान के दौरान पैर फिसल जाने से डूबने के कारण थाना क्षेत्र के उजनी वार्ड सात निवासी मो कुद्दुस की 13 वर्षीय पुत्री संगम खातून की मौत हो गई है. घटना सुबह दस बजे के आसपास की है जब संगम अपनी मां रेहमूना खातून के साथ नदी के उस पार कोरचक्का बहियार से बकरी का चारा लेकर लौट रही थी. नाव से उन्होंने नदी पार किया. नदी पार करने के बाद वह नदी में स्नान करने लगी. इसी दौरान बच्ची का पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गई. इस दौरान स्थानीय लोगो द्वारा उसके शव की खोज की जाने लगी लेकिन शव बरामद नहीं हुआ. इसके बाद स्थानीय लोगों ने नवगछिया पुलिस को सूचना दिया. सूचना मिलने पर सीओ एवं नवगछिया पुलिस पहुंची. जिसके बाद गोताखोर के द्वारा शव की तलाश किया जाने लगा. दोपहर बाद बच्ची का शव गोताखोर की मदद से बरामद किया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया. बच्ची की मौत से परिजन सदमे में है. मुहल्ले में शोक का माहौल है.

नवगछिया:ढोलबज्जा में स्वस्थ रहने के लिए आज से शुरू होगा योग GS NEWS

 ढोलबज्जा : लॉक डाउन के बाद ढोलबज्जा के विनीत आनंद लगातार समाजसेवा से जुड़े हुए हैं. शुरू से हीं विनीत पंचायत के विभिन्न गांव मुहल्ले में मास्क, साबुन व सैनिटाइजर बांट उसका छिड़काव  करवाया तो वहीं जरूरतमंद को राहत सामग्री भी दिए. कोरोना वायरस को लेकर पंचायत के लोगों को स्वस्थ रहने के लिए समाजसेवी विनीत आनंद के द्वारा सोमवार की अहले सुबह 04:30 बजे से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा के परिसर में योग भी शुरू करवाया जा रहा है.,

नवगछिया में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू GS NEWS



नवगछिया में  राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया इकाई की बैठक रविवार को राजद कार्यालय में गोपालपुर विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी को लेकर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने करते हुए बताया कि बूथ कमेटी का गठन एवं बूथ प्रभारी का मनोनयन जल्द से जल्द किया जाना है। जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल एवं युवा नेता शैलेश यादव ने कहा कि राजद समर्थकों को ऑनलाइन के माध्यम से नए सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाए। आपदा के जिला अध्यक्ष अशोक यादव एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि सह कोषाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थिति परिस्थिति का सभी सदस्यों को पता लगाकर देखरेख भी करना है। वहीं जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि कोराना वायरस से उत्पन्न स्थिति एवं प्रवासी मजदूरों को अपने घर वापसी के बाद उनकी मदद के लिए राजद समर्थकों को आगे आना होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, प्रदेश महासचिव प्रतिमा सिन्हा, जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव, युवा नेता शैलेश यादव, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, अशोक यादव, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, धर्मेंद्र यादव, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, महिला जिला अध्यक्ष अभिलाषा कुमारी, रंगरा प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी, लक्ष्मी कुमारी, रामविलास सिंह, अधिवक्ता हिमांशु यादव, हिमांशु शेखर झा, मुन्ना, मुकेश, बृजेश, लड्डू दास, पंकज दास, गौरी शंकर यादव उपस्थित हुए। वहीं प्रमुख सदस्यों को भागलपुर कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

बिहार में फिर मिले 34 कोरोना मरीज,आंकड़ा पहुंचा 2511 GS NEWS

बिहार में कोरोना का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 34 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2511 हो गई है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. इस आकंड़े के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 34 नए मरीज सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में आंकड़ा बढ़कर 2511 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक शेखपुरा से 3, समस्तीपुर से 4, जमुई से एक, लखीसराय से एक, पूर्णिया से 7, बांका से 11, भागलपुर से 4 और कटिहार से 3 नए मामले सामने आये हैं.

बिहार में कोरोना से 13 मौत, कुल संक्रमित आंकड़ा पहुंचा 2477 GS NEWS

बिहार में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर
बिहार में कोरोना से 13वीं मौत हो चुकी है। सीवान के रामप्रवेश पंडित 22 मई को पटना के एनएमसीएच में भर्ती हुए थे, जो फेफड़ा, किडनी और डायबिटीज की भी बीमारी से पीड़ित थे। रविवार को उनकी मौत हो गई। एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने मरीज की मौत की पुष्टि की है। 
इस मौत के साथ ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 13 हो गया है. इससे पहले ही पटना, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा) सासाराम और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.
बिहार में रविवार को 83 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। राज्य पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर 2477 हो गई है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी पहले अपडेट के अनुसार रोहतास में 11, कैमूर में 3, अरवल,जहानाबाद, नवादा में एक-एक, औरंगाबाद, नालन्दा, भागलपुर, खगड़िया, बाँका में 2-2, गोपालगंज व मधुबनी में 3-3, कटिहार में 35, बेगूसराय में 9 और मुंगेर में 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2477 हो गई।
653 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 653 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और होम क्वारंटाइन में हैं, जबकि राज्य में 1680 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राज्य में अब तक 61 हजार 220 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल की जांच की गई है।

बिहार :- 5 हजार कोरोना की जांच रोजाना करने की तैयारी में, CM नितीश कुमार GS NEWS

बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की पहचान को लेकर स्वस्थ्य विभाग के द्वारा जांच की सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। अगले एक सप्ताह में प्रतिदिन पांच हजार सैम्पल की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि बिहार में प्रवासियों के आगमन के बाद उनकी सेहत की जांच को लेकर स्वस्थ्य संसाधनों में लगातार वृद्धि की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 7 पुराने और 13 नए जिलों में जांच की सुविधा प्रदान की गई है। इसके साथ ही नए जांच केंद्रों की स्थापना और पुराने जांच केंद्रों की क्षमता को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 30 मई तक पांच हजार सैम्पल की जांच प्रतिदिन की जाने लगेगी। 
बिहार में अभी तीन हजार सैम्पल की जांच प्रतिदिन की जा रही है। राज्य के 7 प्रमुख  अस्पताल सहित आरएमआरआई, पटना में एक हजार प्रतिदिन सैम्पलों की जांच की जा रही थी। वहीं, 15 ट्रू नेट मशीनों को 13 जिलों में स्थापित किये जाने के बाद जांच की क्षमता बढ़कर तीन हजार हो गयी है। अभी इसके बावजूद करीब तीन हजार सैम्पल जांच की प्रक्रिया में रुके रहते हैं। लंबित जांच की प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए आरएमआरआई में तीन शिफ्ट में कोरोना की जांच की जा रही है। वहीं , आईजीआइएमएस में 8 नई जांच मशीन लगाने की दिशा में भी पहल की गई है। इससे जांच की क्षमता में काफी बढ़ोतरी होगी। 
सभी जिलों में कोरोना जांच की सुविधा होगी
स्वस्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में कोरोना जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए सभी जिला अस्पतालों में आधारभूत संरचना का विकास किया जा रहा है। ट्रू नेट मशीन के अतिरिक्त अन्य जांच के उपकरणों का उपयोग इन अस्पतालों में किया जाएगा।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

शनिवार, 23 मई 2020

बिहार में फिर मिले 83 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2477 GS NEWS



बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा  राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 83 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2477 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार को मरीजों का आंकड़ा दिया गया है उसमें रोहतास के 11, कैमूर में 3, बेगूसराय में 9, जहानाबाद में 1, अरवल 1, नवादा 1 औरंगाबाद में 2, नालंदा में 2, बांका में 2, खगरिया में 2, भागलपुर में 2, गोपालगंज में 3, मधुबनी में 3, कटिहार में 35, मुंगेर में 6 मरीज मिले हैं.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194