कुल पाठक

रविवार, 28 जून 2020

नवगछिया आदर्श थानाध्यक्ष सहित 16 कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

नवगछिया में थानाध्यक्ष समेत 14 पुलिसकर्मियों के रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। एक चाय दुकानदार व अन्य युवक शामिल है। इधर पहले महिला थाना के दारोगा पॉजिटिव पाये गये थे, जिससे महिला थाना व एससी-एसटी थाना सील कर दिया गया है। शहर के तीन थानों में कामकाज बंद होने से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी है। पुलिस कर्मियों के अलावा बाजार समिति के पास स्थित चाय दुकानदार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। सभी पुलिसकर्मी वहीं चाय पीते थे। 
आशंका है कि चाय दुकान से ही सभी पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। वहीं मधतपुर का भी एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जो पहले संक्रमित हुए एक युवक की चेन का है। सभी संक्रमित लोगों को मायागंज अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया। 


एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि नवगछिया आदर्श थाना सील कर दिया गया है। दूसरी जगह अस्थायी रूप से थाना का काम किया जायेगा। नवगछिया थाना में 15 दिनों के लिए दूसरे थाने के पदाधिकारी व कर्मी तैनात किये जाएंगे। जब ये लोग स्वस्थ होकर आ जाएंगे, तब नवगछिया थाना खोला जाएगा। 



खुशखबरी : जेएलएनएमसीएच में गर्भवती महिलाओं के लिए खुलेगा 32 बेड का आईसीयू GS NEWS




भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल JLNMCH के स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग को अब जल्द ही नया आईसीयू ICU मिलने वाला है। 32 बेड वाले इस आईसीयू में वो सब सुविधाएं होंगी जो कि सामान्य आईसीयू में आज की तारीख में उपलब्ध है। इससे गंभीर महिला मरीजों को न केवल समय पर बेहतर इलाज मिल सकेगा बल्कि जिले में मातृत्व मृत्यु दर में कमी लायी जा सकेगी।
सिर्फ बेड टू बेड तक ऑक्सीजन आपूर्ति का काम होना बाकी
स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग में पहले से ही 100 बेड का महिला वार्ड संचालित है। इसके अलावा 12 बेड का पेइंग वार्ड भी चल रहा है। अब 32 बेड का आईसीयू शुरू हो जाने से एक साथ 144 महिला मरीजों का इलाज किया जा सकेगा। महिला वार्ड के बगल में ही नया आईसीयू तैयार हो रहा है 
 मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने कहा कि वार्ड को न केवल पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है बल्कि बिछाने के लिए नये बेड-गद्दे भी आ चुके हैं, जिन्हें आईसीयू में शनिवार को बिछाया गया। आईसीयू में हर बेड पर कॉर्डियक मॉनिटर व वार्ड में दस वेंटिलेटर लगाया गया है। अभी बेड टू बेड तक ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। दो दिन के अंदर 32 बेड तक पाइप से ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था को पूरी कर ली जायेगी। पूरा प्रयास होगा कि एक जुलाई से इस आईसीयू को जनता को समर्पित कर दिया जाये।
जिले में हर माह नौ मांओं की जा रही जान
जिला स्वास्थ्य समिति के आंकड़ों की बात करें तो जिले में हर माह नौ मांओं की मौत गर्भधारण से लेकर प्रसव होने के 42 दिन के अंदर हो रही है। जिले में कुल मातृत्व मृत्यु की बात करें तो मांओं की मौत में 27 प्रतिशत मौत पीपीएच (प्रसव बाद होने वाला रक्तस्राव) है तो 23 प्रतिशत मौतों का कारण प्री एक्ले्प्सिसया, एक्ले्प्सिसया, एनिमिया, इंफेक्शन होता है। मायागंज अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ. शीला कुमारी बताती हैं
 कि आईसीयू के शुरू हो जाने के बाद करीब दस प्रतिशत असमय होने वाली मातृत्व मृत्यु को रोका जा सकेगा।

सोशल मीडिया पर अश्लिल विडीओ वायरल मामले में उचक्के गिरफ्तार. GS NEWS



 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर की एक छात्रा ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर अश्लील वीडियो डालने का आरोप आशाटोल के मनचले अनिल शर्मा के विरुद्ध आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था 
जिसे भवानीपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उच्चक्कै अनिल शर्मा को गिरफ्तार किया. दुसरी और  रायपुर निवासी गुलशन शर्मा ने गॉव के ही गोपाल शर्मा एवं नरेश मिस्त्री के विरुद्ध मारपीट, छीनतई का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.
 इधर मधुरापुर बाजार में विद्युत विभाग के जेई विकास कुमार ने मधुरापुर के सोनू कुमार सहित दो अज्ञात व्यक्ति पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए  धमकी देने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में आवेदन दिया है.आश्य की जानकारी भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी.

खैरपुर बाजार में दहशत फैलाने के लिए अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने की गोली फायरिंग GS NEWS



 ढोलबज्जा : कदवा के खैरपुर बाजार में, रविवार की शाम करीब 07:30 बजे अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए अशोक जायसवाल 
किराना दुकान के आगे गोली फायरिंग कर फोरलेन सड़क की ओर फरार हो गए. 
गोली चलते हीं शाम को बाजार में खरीदारी करने वाले की लगी भीड़ व स्थानीय लोगों में अफ़रा-तफ़री की माहौल हो गया. गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते हीं गश्ति कर रहे कदवा ओपी थाने की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी थी. 
थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- लाल रंग के ग्लाइमर मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने एक राउंड गोली फायरिंग कर फोरलेन सड़क के रास्ते भटगामा की ओर भागे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं कुछ लोग दबे जुवान से अपराधियों द्वारा अशोक भगत को फोन पर रंगदारी व धमकी देने की बात भी कह रहे थे.

भागलपुर में एक ही थाने के 16 पुलिसकर्मी समेत रिकॉर्ड 39 मरीज मिले, कुल आंकड़ा 492 GS NEWS



भागलपुर में कोरोना विस्फोट हो गया है। एक दिन पहले शनिवार को जहां 33 मरीज मिले थे वहीं रविवार को फिर रिकॉर्ड 39 मरीज मिले हैं। इसमें नवगछिया आदर्श थाने के थानाध्यक्ष सहित 14 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं।  रिपोर्ट के अनुसार थानाध्यक्ष के अलावा दारोगा, पुलिसकर्मी, महिला सिपाही भी संक्रमित हैं।

 इससे पहले नवगछिया के महिला थाना के दारोगा पॉजिटिव पाये गये थे, जिससे महिला थाना व एससी-एसटी थाना सील कर दिया गया है।


एक दिन में पाए गए सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज 
रविवार को जिले में एक साथ 39 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जो कि एक दिन में पाए गए सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इनमें नारायणपुर प्रखंड में सर्वाधिक 20 कोरोना पॉजिटिव, नवगछिया में 16 और गोराडीह प्रखंड में तीन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

 
पाए गए 39 में से 33 प्रतिशत यानी 14 महिला और एक किशोर है। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 492 पर पहुंच गया। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि नवगछिया प्रखंड में 32 वर्षीय महिला, 42, 32, 38, 45-45, 25, 44 वर्षीय युवक और 54-54, 50, 57, 56, और 55-55 वर्षीय तीन अधेड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 
इसके अलावा नारायणपुर प्रखंड में 32, 23, 30, 40, 42, 45, 34, 40-40, 55-55 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय किशोर, 24, 32, 41, 35, 22, 36, 39-39 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही गोराडीह प्रखंड में 24 वर्षीय युवक और 24 व 43 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इन सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। 



ढोलबज्जा प्रखंड संघर्ष समितियों ने की बैठक GS NEWS


 ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने के लिए तीनों पंचायतों में चलाएगा जागरूकता अभियान  ढोलबज्जा प्रखंड 
 नहीं तो वोट नहीं, की रणभेरी बजा चुके ढोलबज्जा प्रखंड संघर्ष समितियों ने रविवार को पंचायत भवन में मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल की अध्यक्षता में दूसरी सप्ताहिक बैठक की.
 बैठक में उपस्थित कमेटी के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए मुखिया राजकुमार, समाजसेवी कुमार रामानंद सागर, विनीत आनंद व संतोष सक्सेना ने ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने के लिए आंदोलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में उपस्थित सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि- नवगछिया के कोसी पार, तीनों पंचायतों ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा व कदवा दियारा के भी सभी समस्याओं को एक साथ लेकर चलना होगा. 
गठित टीम प्रत्येक वार्ड में से 2-3 सक्रिय सदस्य बनाकर लोगों को जागरूक करेंगे और उसे प्रखंड का लाभ बताने का काम करेंगे. वहीं समिति संचालन के लिए आर्थिक समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए ढोलबज्जा के सभी व्यवसायियों द्वारा संपूर्ण सहयोग देने की बात कही गई.
 इस अवसर पर मनोज कुमार, मतीष, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार उर्फ प्रभाष यादव, सुभाष कुमार, एस सुशांत, विकास रजक, प्रशांत कुमार कन्हैया, पृथ्वीराज यादव, दीपक राम, अखिलेश कुमार, विष्णु मंडल, अशोक भगत व संजय रजक के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे.

नवगछिया NH31 मकंदपुर चौक से महिला कॉलेज तक सड़क है जर्जर GS NEWS

नवगछिया NH31मकंदपुर चौक से महिला कॉलेज तक पीडब्लूडी सडक काफी जरजर स्थिति में पहुँच गई है. जिस कारण आये दिन दुघर्टना व वाहनों के खराब होने के सिलसिला जारी रहता है.
वाहन के खराब होने के कारण जाम की स्थिति बराबर उत्पन्न होते रहती है.जबकि नवगछिया बाजार जाने का प्रमुख सडक है.
 दूसरी ओर गोसाईंगाँव से लेकर नवगछिया थाना तक वाहनों की लंबी कतार के कारण आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा. मकंदपुर चौक पर जाम के कारण स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी.
गोपालपुर व नवगछिया पुलिस द्वारा जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा था. पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ई विपिन कुमार ने बताया कि नाली के साथ पीसीसी सडक निर्माण का प्राक्कलन बना कर भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही सडक का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा. फिलहाल सडक को मोटरेबुल बनाने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया है.

गोपालपुर में बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ने किया स्पर संख्या छह का निरीक्षण,दिये कई आवश्यक निर्देश GS NEWS



गोपालपुर में स्पर संख्या छह के नोज पर दरार होने की सूचना पर बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई गिरिजानंद सिंह ने कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार के साथ इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या छह का निरीक्षण किया.बताते चलें कि स्पर संख्या छह के नोज व अप स्ट्रीम में शनिवार को दरार पडने से अफरा -तफरी मच गई थी.आनन -फानन में मौके पर मौजूद कनीय अभियंता द्वारा बालू भरी बोरी देकर दरार को सील किया गया.बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई गिरिजानंद सिंह ने कहा कि स्पर संख्या छह पूर्व से ही काफी संवेदनशील रहा है
अतएव निरंतन निगरानी करने का निर्देश दिया.कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार दो कनीय अभियंताओं को स्पर पर हुए दरार की जानकारी नहीं देने पर कडी फटकार लगाते हुए शोकाऊज करने की जानकारी दी.बताते चलें कि इस वर्ष इस्माइलपुर -बिंद टोली में लगभग चालीस करोड की राशि से कटाव निरोधी कार्य करवाया गया था.इसके अलावे बंडाल व अन्य कार्य करवाये गये हैं.



 कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पुरानी मिट्टी पर नई मिट्टी डालकर स्पर का जीर्णोद्धार करवाया गया था.
लगातार वर्षा होने के कारण नई मिट्टी अपने स्थान से खिसक गई थी.जिसे ठीक करवा लिया गया है.परन्तु कनीय अभियंताओं द्वारा निरीक्षण के दौरान भी सही जानकारी नहीं देना गंभीर मामला है.

एक तरफ कोरोना का प्रहार तो दूसरी तरफ गुलजार है बाजार GS NEWS


कंटेन्मेंट जोन घोषित होने के बाद भी नवगछिया के बाजारों में उमड़ रही है भीड़ 
 सोमवार तक कर दिया जाएगा सील - एसडीओ नवगछिया में एक के बाद एक कोरोना रोगी मिलने का सिलसिला जारी है तो दूसरी तरफ नवगछिया बाजार में रोजाना भारी भीड़ उमड़ रही है. 
विगत पांच में नवगछिया शहर में कोविड 19 के 36 से भी ज्यादा एक्टिव केस सामने आए हैं. प्रशासन द्वारा चार बार शहर को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है लेकिन यह घोषणा कागजों तक ही सीमित है. 
धरातल पर इसका कोई असर नहीं है. लोगों की दिनचर्या सामान्य है, रोज की तरह सभी प्रकार की दुकानें यहां तक मॉल भी खुल रहे हैं. नवगछिया बाजार में भीड़ का आलम है कि रोजाना स्टेशन रोड और वैशाली चौक के पास दिन भर रह रह कर जाम लगता ही रहता है. 
लोग कह रहे हैं कि ऐसी स्थिति रही तो नवगछिया शहर में कोई भी कोरोना से नहीं बच सकता है. जो लोग सोसल डिस्टेंसिंग में रहते हैं और लगातार मास्क लगाते हैं वैसे लोगों का नवगछिया की स्थिति को देख कर धैर्य जवाब दे रहा है.
 नवगछिया के अधिकांश बुद्धिजीवियों विश्वास झा, सीएनजीएन के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, कुणाल कुमार गुप्ता, मुकेश राणा आदि का कहना है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए कुछ दिनों तक नवगछिया को सील कर देना ही श्रेयस्कर होगा. 
लोगों को तकलीफ तो होगी लेकिन लोग सुरक्षित भी रहेंगे. क्योंकि अब कोरोना योद्धा भी इसके चपेट में आ रहे हैं.


नवगछिया एनएच 31 पर लगा जाम, परेशान रहे लोग GS NEWS




नवगछिया :- एनएच 31 पर रविवार को दोपहर बाद भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. जाम लगा जाने से एनएच 31 पर दोनों ओर वाहनो की लंबी कतार खड़ी हो गई. जाम देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया. वाहनो की लंबी कतार महदतपुर टॉल प्लाजा से लेकर मुरली चौक तक लग गई.
 वाहनों की लंबी कतार लग जाने से वाहनों की रफ्तार पूरी तरह से थम गई. जाम एनएच 31 पर वाहन चालकों द्वारा ओवर टेक करने का कारण लग गया था. 
जाम लगा जाने के बाद नवगछिया जीरो माईल पर प्रतिनियुक्त पुलिस वाहन को कतारबद्ध कर निकाल रही थी लेकिन वाहनों के लंबी कतार हो जाने के कारण जाम पर नियंत्रण नहीं हो रहा था. 
जाम में बड़ी संख्या ट्रक के अलावे सैकड़ो सबाड़ी वाहन एवं आवश्यक सेवा की वाहने जाम में घंटो फंसी हुई थी. जाम इतना भयावह था कि नवगछिया जीरो माईल से नवगछिया पहुचने में एक घंटे लग रहे थे. 
एनएच 31 पर जाम लगे रहने के कारण लोंगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. संध्या समय तक जाम की सतही एनएच 31 पर यथावत बनी हुई थी. 




दारोगा दिनेश बने नवगछिया के अस्थायी थानाध्यक्ष, इन पदाधिकारियों की हुई प्रतिनयुक्ति GS NEWS



अस्थायी नवगछिया थाने में इस्माइलपुर थाने के अनि रमेश कुमार साह, झंडापुर ओपी में कार्यरत अनि दिनेश कुमार, कदवा ओपी में कार्यरत अनि दयानंद सिंह, भवानीपुर ओपी में कार्यरत अनि गणेश कुमार सिंह, बिहपुर थाने में कार्यरत सअनि उमेश मुखिया, गोपालपुर थाना में कार्यरत सअनि सत्येंद्र कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति नवगछिया थाने में की गयी है.
 सअनि दिनेश कुमार को नवगछिया थाने का नया अस्थायी थानाध्यक्ष बनाया गया है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल नए जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.