कुल पाठक

शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह में जवानों को कर रहे संबोधित देखें क्या कहा PM ने जवानों से GS NEWS

लेह पहुंचे पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, ''आपका यह हौसला, आपका शौर्य और मां भारत के मान सम्मान की रक्षा के लिए आपका समर्पण अतुल्यनीय है। आपकी जिवटता भी दुनिया में किसी से कम नहीं। जिन कठिन परिस्थितियों में जिस ऊंचाई पर आप मां भारती की ढाल बनकर उसकी रक्षा करते हैं उसकी सेवा करते हैं। उसका मुकाबला पूरे विश्व में कोई नहीं कर सकता है।

 आपका साहस उस ऊंचाई से भी ऊंचा है जहां आप तैनात हैं। आपका निश्चय उस घाटी से भी सख्त है जिसे आप हर दिन कदमों से नापते हैं। आपकी भुजाएं उन चट्टानों जैसी मजबूत है जो आपके ईर्द गिर्द खड़ी है। आपकी इच्छाशक्ति पर्वतों जितनी अटल है। आज आपके बीच आकर मैं इसे महसूस कर रहा हूं। अपनी आंखों से देख रहा हूं।''
पीएम ने कहा- जब देश की रक्षा आपके हाथों में है। आपके मजबूत इरादों में है तो एक अटूट विश्वास है, सिर्फ मुझे नहीं पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चिंत है। आप जब सरहद पर डटे हैं तो यही बात प्रत्येक देशवासी को देश के लिए दिन-रात काम करने के लिए प्रेरित करती है। आत्मनिर्भर भारत का संकल्प आप लोगों के कारण आपके त्याग, बिलदाी न के कारण और मजबूत होता है। अभी जो आपने और आपके साथियों ने वीरता दिखाई है उसने पूरी दुनिया में संदेश दिया है कि भारत की ताकत क्या है। 
पीएम ने कहा- मैं मेरे सामने महिला फौजियों को भी देख रहा हूं। युद्ध के मैदान में यह दृश्य प्रेरणा देता है। राष्ट्र कवि रामधानी दिनकर जी ने लिखा था, ''जिनके सिंहनाद से सहमी, धरती रही अभी तक डोल, कलम आज उनकी जय बोल। मैं अपनी वाणी से आपकी जय बोलता हूं। आपका अभिनंदन करता हूं। मैं गलवान घाटी में शहीद हुए अपने वीर जवानों को भी पुन: श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।''
पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के कुछ ही दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंचे। यहां उन्होंने थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से बातचीत की। सूत्रों ने बताया कि मोदी प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के साथ सुबह करीब साढ़े 9 बजे लेह पहुंचे।

अभी अभी बिहार में मिले 231 नए कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 10914 GS NEWS


बिहार में कोरोना का कहर काफी तेजी से फैल रहा है प्रत्येक दिन सैकड़ों की तादाद में मरीज की संख्या सामने आ रही है स्वास्थ्य विभाग के अपडेट के मुताबिक अभी अभी बिहार में कोरोना के मिले 223 नए मामले राज्य में आंकड़ा पहुंचा 10914
बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. 

हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 231  लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं.

 इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10914 हो गई है.

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

लद्दाख में चीन सीमा पर तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे लेह GS NEWS

लद्दाख में सीमा पर चीन से तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी अचानक लेह पहुंचे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी यहां अग्रिम पोस्ट पर जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। पीएम थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से मिल रहे हैं। उन्हें अधिकारियों ने ताजा हालात और तैयारियों की जानकारी दी है। पीएम के साथ सीडीएस बिपिन रावत और थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे भी हैं। माना जा रहा है कि पीएम ने सीमा पर पहुंचकर सैनिकों में जोश भरने के साथ चीन को सख्त संदेश दे दिया है।
पीएम गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में घायल जवानों से भी मिल सकते हैं। 15 जून को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प के दौरान कर्नल संतोष बाबू सहित 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से सीमा पर भारी तनाव है। दोनों ओर से बड़ी संख्या में सैनिक और बड़े-बड़े हथियार तैनात हो चुके हैं।
पीएम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत भी मौजूद हैं। पीएम मोदी सुबह 7 पहुंचे लेह पहुंचे और फिर हेलीकॉप्टर से निमू पहुंचे। यहां वह जवानों और अधिकारियों से से मुलाकात कर रहे हैं। पीएम मोदी गलवान घाटी में घायल जवानों से भी मुलाकात करेंगे।

 
इससे पहले खबर थी कि शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत के साथ लेह जाएंगे और 14 कॉर्प्स के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। 
लेकिन गुरुवार को अचानक खबर आई कि राजनाथ सिंह का दौरा स्थगित कर दिया गया है, कारणों को लेकर अटकलें चल रही थीं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के जाने के फैसले की वजह से राजनाथ सिंह का दौरा टल गया।

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का हुआ निधन GS NEWS

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। वह 72 साल की थीं। सरोज को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के बांद्रा में स्थित गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन पहले ही उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था, जो नेगेटिव आया था। जानकारी के मुताबिक आज रात 1.52 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। मुंबई के चारकोप कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
सरोज के निधन पर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरोज खान के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ''मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे आपके साथ डांस करने का मौका मिला। मुझे इतना सबकुछ सिखाने के लिए आपको दिल से शुक्रिया। आपको हमेशा याद किया जाएगा। आप हमेशा हमारे दिल में हैं।'' 
सरोज खान डायबिटीज और इससे संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं। इस वजह से उन्होंने बीच में अपने काम से एक लंबा ब्रेक लिया था। साल 2019 में उन्होंने 'कलंक' और 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' में एक-एक गाने को कोरियॉग्राफ किया था।

गौरतलब है कि सरोज खान पिछले 40 साल में दो हजार से भी ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया था। उनका असली नाम निर्मला किशनचंद्र संधु सिंह नागपाल था। बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया था। उन्होंने तीन साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट श्‍यामा नाम से डेब्यू किया था।

सरोज खान की शादी महज 13 साल की उम्र में हो गई थी। उन्होंने 43 साल के डांस मास्टर बी सोहनलाल से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल कर लिया था। बी सोहनलाल की इससे पहले भी शादी हो चुकी थी, वह चार बच्चों के पिता थे।

24 घंटे में मिले बिहार में 478 नए मामले ,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 10 हजार 683 GS NEWS

 बिहार में कोरोना वायरस का कहर काफी तेजी से बढ़ रहा है प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में मरीज की संख्या मिल रही है स्वास्थ्य  विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 478 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10 हजार 683 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 79 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

इस वायरस की चपेट में ज्यादातर जिले हैं बताते चलें कि
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. 
बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. गुरुवार को 478 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 10683 हो गई है.

कुल 2,35,980 सैंपल्स की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 2,35,980 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.

 मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में 183 लोग स्वस्थ हुए हैं, इस तरह अब तक कुल 7,994 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2319 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 76.92 फीसदी है.

ढोलबज्जा प्रखंड संघर्ष समिति ने चलाया जागरूकता अभियान GS NEWS





नवगछिया : कोसी पार ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर प्रखंड संघर्ष समिति ने सीमावर्ती पूर्णिया जिले के विजय लालगंज पंचायत के नगडहरी, लालगंज, विजय एवं ढोलबज्जा पंचायत के ढोलबज्जा दियारा एवं खैरपुर कदवा पंचायत के नंदग्राम कदवा गांव में ग्रामीणों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया. समिति के सदस्य कुमार रामानंद सागर, विनीत आनंद, प्रशान्त कुमार कन्हैया, दुखभंजन कुमार, सुभाष कुमार ने कहा कि कोसी पार ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने को लेकर सीमावर्ती पंचायतों में ग्रामीणों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. प्रखंड बनने से होने वाले लाभ को क्षेत्रवासियों को अवगत कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि ढोलबज्जा प्रखंड बने इसके लिए हम सभी एकजुट होकर संघर्ष करेंगे और ढोलबज्जा को प्रखंड का दर्जा दिलाकर रहेंगे और अगर ढोलबज्जा को प्रखंड नहीं बनाया गया तो हमलोग आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे. इस मौके पर विजय लालगंज पंचायत के सरपंच दिनेश शर्मा, रणविजय कुमार, अशोक सिंह, डॉ संजय जायसवाल, एनके आयुष्मान चंद्रशेखर मंडल, दीपक कुमार, संजय मिस्त्री, चंदन कुमार, विकास कुमार, पिंटू कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

नवगछिया के स्टेशन रोड में अनाधिकृत रूप से बेचे जा रहे हैं मांस GS NEWS




 


नवगछिया स्टेशन रोड में स्टेशन के ठीक सामने मांस की चार पांच दुकानें अनाधिकृत रूप से खुलेआम चलाई जा रही है. नवगछिया के कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद भी गुरुवार को भी मांस की दुकानें खुली रही और मटन की दुकान पर वीभत्स तरीके से बकरे को मारकर टांग दिया गया था. नवगछिया के स्थानीय लोगों ने इसका पुरजोर विरोध किया है लोगों का कहना है कि महज तीन से चार दुकानदारों के कारण नवगछिया स्टेशन रोड का वातावरण दुर्गंधमय हो जाता है. आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने स्टेशन रोड पर अनाधिकृत रूप से मटन और चिकन बिकने का विरोध किया है. श्री यादव ने कहा कि जब नगर पंचायत मांस के लिए मांस हाट का व्यवस्था कर चुका है तो स्टेशन रोड पर मांस की दुकानों का चलाना और औचित्यपूर्ण नहीं है और यह अमानवीय भी है. मांस विक्रेताओं ने बताया कि वे लोग वर्षों से यहां पर दुकान चला रहे हैं लेकिन आज तक किसी को आपत्ति नहीं हुई है.


थानाध्यक्ष ने कहा


नवगछिया थानाध्यक्ष दरोगा दिनेश कुमार ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के संदर्भ में वरी पदाधिकारियों से जो भी आदेश मिला है उसका पालन सख्ती से कराया जाएगा साथ ही पुलिस द्वारा लोगों को मास्क चेकिंग के लिए जागरूक करने का अभियान शुरू कर दिया गया है. आम लोगों का साथ मिला तो हमलोग निश्चित रूप से कोरोना की लड़ाई में जीत जाएंगे.

विक्रमशिला सेतु के नीचे जहजवा घाट को बंद करने का कार्य प्रारंभ GS NEWS


इस्माइलपुर प्रखंड को बाढ से बचाने हेतु पुनः इस वर्ष जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल द्वारा जनसहयोग से विक्रमशिला सेतु के डाउन स्ट्रीम में स्थित जहजवा धार के मुँह को बंद करने का कार्य प्रारंभ करवा दिया गया है.जिला पार्षद विपिन मंडल ने बताया कि जल संसाधन विभाग के असहयोग के कारण जनसहयोग से जहजवाधार का मुँह बंद करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.



नारायणपुर : जेपी कॉलेज में विदाई सह सम्मान समारोह GS NEWS




 नारायणपुर - जे पी कॉलेज नारायणपुर में गुरुवार को कॉलेज कर्मी नित्यानंन्द कुंवर के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन महाविद्यालय परिवार की और से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डा.राजवंश यादव व संचालन शिक्षकेत्तर कर्मी संघ के अध्यक्ष डा.राजीव कुमार ने किया.मौके पर जे. पी.कॉलेज प्राचार्य डॉ राजवंश यादव ने  कहा कि नित्यानंद कुंवर जे पी कॉलेज में लगातार पैंतीस वर्षों तक सेवा दिया शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र छात्रा के बीच अपनी मृदभाषी कुशल व्यवहार के लिए जाने जाते रहे. महाविद्यालय परिवार की और से शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र छात्रा ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र, पुस्तक सहित अन्य उपहारों के माध्यम से उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर प्रधान सहायक संजय यादव, धीरेंद्र झा, कुमूद पोद्दार,अमित कुमार, मो जुबेर, सुनील, अमोल, संजय सहित अन्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र छात्रा मौजूद थे.



 

नवगछिया में 16 भैंस की चोरी के मामले में एक गिरफ्तार GS NEWS


नवगछिया : भैंस चोरी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी नदी थाना क्षेत्र के कहारपुर निवासी भिखारी यादव को नदी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नदी थाना अध्यक्ष मो महताब खा ने बताया कि झंडापुर के राजूचौधरी की 16 भैंस भिखारी यादव सहित अन्य लोग मिलकर चुरा कर बेच दिया था. इस मामले में पूर्व में झंडापुर निवासी दयानंद यादव को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उन्होंने बताया कि भैंस चोरी की घटना में अन्य लोगों की भी संलिप्तता है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही उन चोटे को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.




नवगछिया के सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं GS NEWS

नवगछिया स्टेशन रोड में लग रहे अनाधिकृत सब्जी मंडी में कंटेनमेंट जोन का पालन नहीं हो रहा है.  बेतरतीब तरीके से सब्जी विक्रेता अपनी दुकानें लगा रहे हैं और देर शाम यहां पर लोगों की जबरदस्त भीड़ हो रही है. नवगछिया के बुद्धिजीवियों ने सब्जी मंडी को निर्धारित स्थल पर लगाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि सब्जी मंडी के लिए निर्धारित स्थल पर जगह पर्याप्त है और वहां आसानी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सकता है.