कुल पाठक

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

नवगछिया के स्टेशन रोड में अनाधिकृत रूप से बेचे जा रहे हैं मांस GS NEWS




 


नवगछिया स्टेशन रोड में स्टेशन के ठीक सामने मांस की चार पांच दुकानें अनाधिकृत रूप से खुलेआम चलाई जा रही है. नवगछिया के कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद भी गुरुवार को भी मांस की दुकानें खुली रही और मटन की दुकान पर वीभत्स तरीके से बकरे को मारकर टांग दिया गया था. नवगछिया के स्थानीय लोगों ने इसका पुरजोर विरोध किया है लोगों का कहना है कि महज तीन से चार दुकानदारों के कारण नवगछिया स्टेशन रोड का वातावरण दुर्गंधमय हो जाता है. आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने स्टेशन रोड पर अनाधिकृत रूप से मटन और चिकन बिकने का विरोध किया है. श्री यादव ने कहा कि जब नगर पंचायत मांस के लिए मांस हाट का व्यवस्था कर चुका है तो स्टेशन रोड पर मांस की दुकानों का चलाना और औचित्यपूर्ण नहीं है और यह अमानवीय भी है. मांस विक्रेताओं ने बताया कि वे लोग वर्षों से यहां पर दुकान चला रहे हैं लेकिन आज तक किसी को आपत्ति नहीं हुई है.


थानाध्यक्ष ने कहा


नवगछिया थानाध्यक्ष दरोगा दिनेश कुमार ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के संदर्भ में वरी पदाधिकारियों से जो भी आदेश मिला है उसका पालन सख्ती से कराया जाएगा साथ ही पुलिस द्वारा लोगों को मास्क चेकिंग के लिए जागरूक करने का अभियान शुरू कर दिया गया है. आम लोगों का साथ मिला तो हमलोग निश्चित रूप से कोरोना की लड़ाई में जीत जाएंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें