कुल पाठक

मंगलवार, 7 जुलाई 2020

शादी या अन्य समारोह के लिए अब थाने को देना होगा शपथपत्र, इन नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई GS NEWS



राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने सभी डीएम को जिलों की जरूरत और गंभीरता के हिसाब से प्रतिबंध लगाने का अधिकार दिया है. मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह फैसला लिया. इसी के तहत सरकार ने खासकर शादी समारोहों को लेकर विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया है.

शपथपत्र भी भरकर थाने को देना होगा...
सभी शादी समारोहों या ऐसे किसी बड़े आयोजन की जानकारी पहले संबंधित थानों को देनी होगी. साथ ही यह शपथपत्र भी भरकर थाने को देना होगा कि शादी समारोह में 50 से ज्यादा व्यक्ति शामिल नहीं होंगे और इसमें किसी तरह की भीड़-भाड़ नहीं होगी. सभी लोग सोशल डिस्टैंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे और सैनिटाइजर समेत तमाम मानकों का पालन सख्ती से करना होगा. इसमें अधिक संख्या में बाहरी लोगों के आने-जाने की भी मनाही होगी. 
इस आदेश का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा जिस थाना क्षेत्र में बरात जायेगी, वहां भी इसकी सूचना देनी होगी. यानी लड़का और लड़की दोनों को अपने-अपने थानों को बरात या शादी की लिखित सूचना देनी होगी. संबंधित थानों को ऐसी किसी सूचना पर स्थान का मुआयना भी करना होगा और स्थिति की जांच करने की जिम्मेदारी होगी.
निर्देश का उल्लंघन करने पर ...
इसके बाद सभी जिलों को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया जायेगा और इसका सख्ती से पालन कराने के लिए कहा जायेगा. निर्देश का उल्लंघन करने वाले विवाह भवन, मैरिज हाल या अन्य समारोह स्थलों को बंद कर दिया जायेगा. जिला प्रशासन की यह कोशिश होगी कि एक होटल, बैंक्वेट हाॅल, मैरेज भवन आदि जगहों पर एक समय में एक ही समारोह का आयोजन किया जाये.

सभी डीएम को यह निर्देश
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने सभी डीएम को कहा है कि मास्क नहीं पहनने वाले, सैनिटाइजर का प्रयोग नहीं करने और सोशल डिस्टैंसिग का पालन नहीं करने वाली दुकानों को बंद करने के साथ ही पास वाले दुकानों को भी दो दिन तक बंद करने का उन्हें अधिकार होगा. आदेश में कहा गया कि कंटेनमेंट जोन के बाहर बड़ा बफर जोन बनाया जायेगा, जहां डीएम परिस्थितियों का आकलन कर लोकल वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा सकते हैं.

बिहार में 8 से 12 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, मुख्यमंत्री का निर्देश:- अलर्ट रहे डीएम GS NEWS


बिहार में आठ से 12 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमर ने आपदा प्रबंधन और जलसंसाधन विभाग के साथ-साथ सभी संबंधित डीएम को पूरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।
विभिन्न मौसम पूर्वानुमान एजेंसियों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर जल संसाधन विभाग ने आठ से 12 जुलाई तक बागमती बेसिन में भारी बारिश की सूचना दी है। यह भी कहा गया है कि भारी बारिश की संभावना से पूर्वी चम्पारण, शिववहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर एवं बांका जिले में बाढ़ की संभावना बन सकती है। 
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया है कि सभी संबंधित जिलाधिकारियों को पहले ही अलर्ट कर दिया जाए। तटबंधों के निकट रहने वाले लोगों के बीच माइक से इसका विशेष रूप से प्रचार-प्रसार कराया जाय, ताकि लोगों को शिफ्ट करने की कार्रवाई त्वरित गति से हो सके। 
मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया है कि अपने सभी अभियंताओं को संवेदनशील स्थलों पर पूरी तरह अलर्ट रखें, ताकि तटबंधों की पूर्ण सुरक्षा की जा सके। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि जिलों में पूर्व से प्रतिनियुक्त एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमों को भी पूरी तरह अलर्ट मोड में रखा जाय, ताकि किसी भी प्रतिकूल स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 12,525, अब तक 102 की मौत GS NEWS


स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 385 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12, 525 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 102 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

ज्यादातर जिले वायरस की चपेट में
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के तकरीबन सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. मंगलवार को 385 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 12, 525 गई है.
कुल 2,69,277 सैंपल्स की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 2,69,277 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. 
पिछले 24 घंटे में 324 लोग स्वस्थ हुए हैं, इस तरह अब तक कुल 9338 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3088 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 74.55 फीसदी है.

भागलपुर नवगछिया और कहलगांव के शहरी इलाके में पुनः लॉकडाउन GS NEWS


भागलपुर जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए गुरुवार से रविवार तक भागलपुर, नवगछिया व कहलगांव के शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन रहेगा। इस संबंध में डीएम ने मंगलवार को निर्देश जारी किया गया है।
लॉकडाउन के दौरान दूध, दवा, सब्जी, किराना के अलावा अन्य आवश्यक सेवा बहाल रहेगी। साथ ही डीएम ने सिविल सर्जन को संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उनका सैंपलिंग कराने का निर्देश दिया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सिविल सर्जन ने शहरी क्षेत्रों के तीन किलोमीटर के दायरे में चार दिनों तक लॉकडाउन का प्रस्ताव दिया था। इस अवधि के दौरान गैर सरकारी चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी।


बाढ़ संघर्ष संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ने कटाव का लिया जायजा,दिए आवश्यक निर्देश GS NEWS



 गोपालपुर - बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई गिरिजानंद सिंह ने मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे व अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान के साथ मंगलवार को कोसी नदी के मदरौनी व गंगा नदी के इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित विभिन्न स्परों का जायजा लिया. बताते चलें कि गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में इन दिनों लगातार वृद्धि होने के कारण विभिन्न स्परों व तटबंधों पर दवाब काफी बढ गया है. हालाँक फिलहाल गंगा व कोसी नदी खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही है. अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान ने बताया कि नेपाल के तराई इलाके में लगातार वर्षा होने के कारण कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है. इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या चार के निकट पानी का दवाब काफी तेज होने के कारण बीस मीटर में धसान हो गया था. जिसे ततकाल दुरुस्त कर लिया गया है. बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर सतत निगरानी बनाने व कुछ स्थानों पर बम्बो रोल कराने का निर्देश दिया गया है. मुख्य अभियंता ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.





ढोलबज्जा:- अपनी हक के लिए मांगना नहीं, लड़ना और छीनना पड़ता है GS NEWS



 ढोलबज्जा:  प्रखंड संघर्ष समितियों ने मंगलवार को कदवा दियारा पंचायत के कासीमपुर कदवा में जन जागरूकता अभियान चलाया. जहां भाकपा माले नेता कॉ० रामदेव सिंह व छात्र जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल ने  समितियों से कहा- ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है. जिसे सरकार नजर अंदाज कर रही है.  यह मांगने से नहीं होगा, बल्कि लड़ाई लड़ छीननी पड़ेगी.  वहीं नवीन कुमार निश्चल ने कहा- कोसी पार ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने के लिए हम सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे. मौके पर कुमार रामानंद सागर, विनीत आनंद,  रॉबिन कुमार, सुदर्शन कुमार, प्रशांत कुमार कन्हैया व के साथ अन्य लोग मौजूद थे.

नवगछिया में 158 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग GS NEWS


 नवगछिया में कोविड 19 के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. नवगछिया के लगभग 50 कोरोना वरियर्स कोविड 19 से आक्रांत हैं. शहर में भी 15 से अधिक एक्टिव मामले सामने आए हैं, ऐसे में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में 158 संदिग्धों की रिपोर्ट लंबित है. इसमें 50 लोगों का सैप्मलिंग शनिवार को किया गया है. 50 लोगों की सैप्मलिंग रविवार को किया गया है तो 58 लोगों की सैप्मलिंग मंगलवार को की गयी है. यानी सौ संदिग्धों की रिपोर्ट अब तक आ जाना चाहिये था. लेकिन तीन से चार दिनों से नवगछिया शहर सहित आसपास के संदिग्ध रिपोर्ट के इंतजार में मानसिक तनाव झेल रहे हैं. जानकारी मिली है कि शनिवार को लिये गए जांच सैम्पलिंग को पटना भेजा गया था और रविवार वाले जांच सैम्पल को जांच के लिये भागलपुर भेजा गया था. संदिग्ध लोग बार बार अस्पताल के लोगों को फोन कर रिपोर्ट जानने का प्रयास करते रहे और दिन भर परेशान रहे. देर रात तक अनुमंडल अस्पताल को रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराया गया था.

देर से रिपोर्ट आने पर अधिक लोगों के संक्रमित हो जाने का है खतरा

रिपोर्ट में देरी होने से संदिग्धों के संपर्क में आने से अधिक लोगों के संक्रमित हो जाने का खतरा है. जांच के लिये सैम्पलिंग देने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने शनिवार को ही सैम्पल दिया था. वे किसी के संपर्क में नहीं थे लेकिन दैनिक जीवन मे अधिक लोगों के संपर्क में आ जाने से उन्हें आशंका है कि कहीं उनको कोरोना तो नहीं हो गया. चार दिन सब काम धंधा छोड़कर घर मे कोरंटिन हैं. घर में सोसल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पा रहा है. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो पिछले दिनों कोरोना रोगियों के संपर्क में आये थे और उनका सैप्मलिंग जांच लिया गया है. ऐसे लोगों के पड़ोसियों का कहना है कि चार दिन से सभी संदिग्ध खुले आम मुहल्ले में घूम रहे हैं.  अगर रिपोर्ट पोजटिव आता है तो फिर संपर्क में आने वाले लोगों की लंबी श्रृंखला होगी. इसलिये 24 घंटे में रिपोर्ट आने और संक्रमित लोगों को अस्पताल भेजने की वतवस्था सुनिश्चित करना चाहिये.



नवगछिया मे 58 लोगो का लिया गया सेंपल





 नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए मरीज के संपर्क में आए  कुल 58 लोगों का  सैंपल जांच के लिए  लिया गया है. सेंपल लिए गए लोगों में नवगछिया व्यवहार न्यायालय में संक्रमित पाए गए एक कर्मी के चैन से जुड़े कुल 39 लोगों के अलावे नवगछिया शहर  के लोगों का सैंपल लिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार  सिन्हा ने कहा कि  सैंपल लेने के बाद उसे जांच के लिए भेज दिया गया है.

दिल्ली भाजपा नेत्री के कार में ट्रक ने मारा धक्का बाल बाल बचे कार में सवार लोग GS NEWS

खरीक : दिल्ली निगम  वार्ड समिति सिविल लाइंस क्षेत्र वार्ड संख्या 10 संत नगर मुकुंदपुर दिल्ली का उपाध्यक्षा कल्पना झा अपने निजी वाहन से दिल्ली से कुरसेला जाने के क्रम में खरीक प्रखंड मुख्यालय के सामने अज्ञात मालवाहक ट्रक के धक्के से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया कार में सवार तकरीबन चार लोग बाल-बाल बच गए भाजपा नेत्री कल्पना झा ने बताया कि वे लोग कार से कुर्सेला जा रहे थे रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. स्थानीय भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद यादव ने भाजपा नेत्री को हर संभव मदद कर मैकेनिक को बुलाकर गाड़ी ठीक करवा कर उन्हें विदा किया. घटना की सूचना मिलने पर खरीक पुलिस मौके पर छानबीन कर रही थी.

नवगछिया मे स्थानीय लोगों ने वयक्त की शोक संवेदना








नवगछिया - मशहूर चिकित्सक एपी झा के निधन पर नवगछिया के लोगों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया है. भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि डॉ झा कार चले जाना चिकित्सा और समाजसेवा जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि डॉक्टर झा और उनकी पत्नी डॉ इरा झा ने समाज सेवा की एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसे नवगछिया कभी भूल नहीं पाएगा. पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने कहा कि डॉक्टर झा गरीब रोगियों के लिए भगवान थे. रोगी के पास पैसे रहे या ना रहे डॉक्टर झा सेवा भाव से उसका इलाज करते थे. जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, पूर्व सांसद अनिल यादव, राजद नेता विश्वास झा, भाजपा नेता गुलाब सिंह, आलोक कुमार सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, नवगछिया ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह आदि ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है.





इस्माइलपुर के प्रभारी पदाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश GS NEWS






 गोपालपुर - इस्माइलपुर के प्रभारी पदाधिकारी मनीष कुमार ने प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बीडीओ श्यामल किशोर शर्मा व सीओ सुरेश प्रसाद की मौजूदगी में किया. उन्होंने बताया कि इस्माइलपुर प्रखंड में दस सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाना है. परन्तु बाढ को देखते हुए जिला पदाधिकारी महेदय के निर्देश पर इस्माइलपुर -बिंद टोली तटबंध पर दो सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया जायेगा. उक्त दोनों शौचालयों के निर्माण हेतु जल संसाधन विभाग से अनापत्ति प्रमाण -पत्र प्राप्त कर लिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान 30 लाभुकों के पास जमीन उपलब्ध नहीं होने पर उन्होंने ततकाल जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया. इस्माइलपुर प्रखंड में 14 सौ लोगों की पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाना था. प्रवासी मजदूरों का खाता शिविर लगा कप खुलवाने का निर्देश उन्होंने दिया.

नवगछिया में दूल्हे के इंतजार में मंदिर में बैठी रही दुल्हन, दहेज की रकम नहीं पूरी करने पर शादी से किया इनकार GS NEWS

नवगछिया  - दूल्हे के इंतजार में मंदिर में बैठी रही दुल्हन मगर दहेज की रकम पूरी नहीं करने पर दूल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके फलस्वरूप दुल्हन दूल्हे और बारातियों के इंतजार में पूरे रात मंदिर में बैठी रही. मामला रंगरा थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा स्थित कुतरु मंडल टोला का है. इस बाबत पिड़िता ने दूल्हे के अलावे सास ननंद और नंदोई के खिलाफ रंगरा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. प्राथमिकी में होने वाला दूल्हा नवगछिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलोनी निवासी स्वर्गीय सुधीर सिंह, के पुत्र चंदन कुमार, सास सरिता देवी, ननंद सोनी देवी एवं अनुपम देवी के अलावे नंदोई को नामजद आरोपी बनाया गया है. थाने में दिया अपने आवेदन में तीनटंगा दियारा निवासी पिता छोटेलाल मंडल के पुत्री संगीता कुमारी ने बताया है कि पिछले 7 जनवरी को तीनटंगा दियारा स्थित उनके घर पर दोनों पक्षों की रजामंदी से नवगछिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलोनी निवासी स्वर्गीय सुधीर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार से तय हुई थी. दहेज स्वरूप पांच लाख नगद, 4 भर सोने का जेवर एवं 20 वर्ष चांदी का जेवर दिया गया था. वहीं पर पिछले 29 मार्च को विवाह की तिथि निर्धारित की गई थी. मगर लॉकडाउन की वजह से शादी टल गया और पुनः दोनों पक्षों की रजामंदी से पिछले 5 जुलाई को तेतरी स्थित मंदिर में शादी होने की बात निर्धारित की गई. उक्त तिथि को मैं अपने पूरे परिवार के साथ पूरी रात दूल्हे एवं बारातियों के आने का इंतजार करती रह गई. मगर वे लोग शादी के लिए मंदिर नहीं पहुंचे. इसके बाद जब मेरे पिता के द्वारा दूल्हे पक्ष के लोगों से संपर्क किया गया तो दूल्हे के बड़े भाई ने कहा कि अब तुम्हारे साथ मेरे भाई की शादी नहीं हो सकती है. और साथ ही साथ मेरे पिताजी को फोन पर वर पक्ष की ओर से गाली-गलौज भी किया जाने  लगा. थक हार कर हम लोग पूरे परिवार के साथ अपने घर वापस आ गए. इसके अलावा लड़की ने आरोपी दूल्हा चंदन कुमार पर आरोप लगाया है कि इतनी रकम दहेज में देने के बावजूद भी लड़का पक्ष की ओर से और पैसा मांगा जाने लगा।जिसे मेरे पिता द्वारा  देने में असमर्थता जताए जाने के बाद शादी से इनकार कर दिया गया है. इसके अलावे उन्होंने बताया है कि शादी की बात तय होने पर पिछले तीन-चार माह से लड़के का आना जाना मेरे घर पर लगा हुआ था. इसी दौरान आरोपी के द्वारा शारीरिक रूप से यौन शोषण भी किया गया है. इस बारे में रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम ने बताया कि पिडीता द्वारा आवेदन दिया गया है मामले की जांच की जा रही है. मामला सही पाए जाने पर आरोपियों पर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.