कुल पाठक

रविवार, 21 मई 2017

नवगछिया : बूथ संख्या 3 पर हुई पत्थर बाजी, तोडा ईवीएम , एसडीओ हुए चोटिल

GS:

नवगछिया में नगर पंचायत चुनाव में बूथ संख्या 3 पर तोडा ईवीएम, प्रशासन पर हुआ पथराव , नवगछिया एसडीओ आदित्य प्रकाश हुए चोटिल । मतदान बूथ को किया सील , कल सोमवार को होगा पुनर्मतदान पुलिस नें सम्हाला मोर्चा । नवगछिया नवगछिया के वार्ड नंबर 3 के बूथ नंबर 2 पर हुए पथराव के दौरान एक पत्थर एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश के दाहिने हाथ में लगा। जिससे वे घायल हो गए। अनुमंडलीय अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बीपी राय ने उपचार किया। एसडीओ ने बताया कि उक्त बूथ का मतदान रद कर दिया गया है। वहां कल सोमवार को पुनर्मतदान कराया जायेगा।

नवगछिया : इस्माईलपुर प्रखंड में बिजली के करंट से भैस की मौत

GS:

नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर प्रखंड के कमलाकुंड पंचायत में काजल यादव पिता नागेश्वर यादव का भैस का करंट लगनें से मौत हो गयी ।
भैस के मौत से परिवार काफ़ी गमगीन में हैं ।

शनिवार, 20 मई 2017

नवगछिया : रंगरा भवानीपुर NH31 पर मोटर बाइक दुर्घटना में दो गंभीर रूप से घायल, रंगरा के क्रिकेटर नें भेजा अस्पताल

नवगछिया :

नवगछिया अनुमंडल के NH31 भवानीपुर के पास संध्या 7:30 बजे मोटर बाइक का बुरी तरह से दुर्घटना हो गया जिसमें  दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । मौके पर कई दर्जन लोगों की भीड़ लग गयी मगर किसी नें भी घायलों को हाथ तक नहीं लगाया । घायल काफी कराह रहे थे ।  एम्बुलेंस आने में देरी हो रही थी । मगर मौके पर पहुंचे रंगरा के क्रिकेटर मोनू सिंह धोनी नें खुद से वाहन में चढ़ाकर घायल  नवगछिया  अनुमंडलीय अस्पताल भेजा ।

शुक्रवार, 19 मई 2017

हे भगवान : पटना में सामान भूल कर यात्री को दिल्ली पहुँचा दिया जेट विमान

पटना । 

पटना एयरपोर्ट से दोपहर 1:55 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने वाली फ्लाइट के यात्री शुक्रवार को उस वक्त हैरान रह गए जब दिल्ली पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि उनका सामान पटना में ही छूट गया है। यह जानकर फ्लाइट के यात्रियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान के काउंटर पर जमकर हंगामा किया। जब यात्रियों को यह आश्वासन दिया गया कि उनका लगेज उनके घर सुरक्षित पहुंचा दिया जाएगा तब जाकर वे माने।

पटना से निजी कंपनी की फ्लाइट संख्या 724 ने तय समय से लगभग घंटे विलंब से उड़ान भरी। इसे दोपहर 1.55 बजे पटना आना था। बाद में इसके 20 मिनट लेट से आने की सूचना दी गई। फ्लाइट पहुंची तो सारे यात्री इसमें सवार हो गए। बैठने के बाद भी विमान की उड़ान में विलंब होने लगा।

यात्रियों ने विलंब का कारण पूछा पर क्रू के सदस्यों ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके लगभग 45 मिनट बाद फ्लाइट ने उड़ान भरी। जब दिल्ली पहुंची तो यात्रियों को सामान लेने के लिए काउंटर संख्या पांच पर पहुंचने को कहा गया। वहां जब यात्री पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनका सामान दिल्ली पहुंचा ही नहीं।

तब यात्रियों ने काफी देर तक बवाल किया। अंत में कंपनी प्रबंधन ने यात्रियों को आश्वासन देते हुए सामान को देर रात की फ्लाइट से दिल्ली मंगवाने की बात कही। काफी मान-मनौव्वल के बाद यात्री घर जाने को राजी हुए।

सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को हो रही थी जिन्हें रात की फ्लाइट से ही दुबई, जेद्दा, फ्रांस व यूएसए जाना था। इनमें से अधिकांश यात्रियों की फ्लाइट रात में 00.30 बजे से 3.30 बजे के बीच थी। ऐसे यात्रियों को भी उनका सामान उनके गंतव्य तक पहुंचा देने का आश्वासन दिया जा रहा था। हालांकि कंपनी प्रबंधन की ओर से इस तरह की घटना से इनकार किया गया है।

ज्ञात हो कि गुरुवार को भी एक कंपनी की फ्लाइट ने सारा सामान छोड़ यात्रियों को दिल्ली पहुंचा दिया था। कल भी यात्रियों ने सामान के लिए हंगामा किया था। उनका सामान आज उनके घर तक पहुंचाया गया है।

पटना में राजद सुप्रीमो लालू यादव के मॉल पर केंद्र सरकार की गाज, लगा दिया प्रतिबंध

पटना 

भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पटना के बेली रोड पर सगुना मोड़ के पास लालू यादव परिवार के बन रहे चर्चित मॉल के निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। 750 करोड़ की लागत से 115 कट्ठा जमीन में लालू के पुत्र उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बन रहा बिहार का यह सबसे बड़ा मॉल है।

भाजपा दफ्तर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, स्टेट इन्वायरमेंट इंपेक्ट एसेसमेंट अथारिटी (सिया) की स्वीकृति लिए बिना मॉल का निर्माण कार्य शुरू कराने पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य बंद करने और यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। मोदी ने कहा कि अब सिया भी दोबारा इसका निर्माण शुरू करने की अनुमति नहीं दे सकता है। दोबारा निर्माण कार्य शुरू कराने की अनुमति सिर्फ भारत सरकार ही दे सकती है।

भाजपा नेता ने कहा, पर्यावरण मंत्रालय ने 15 मई को प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्य सचिव, पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव और माल का निर्माण करा रही मेरिडियन कंस्ट्रक्शन इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक व राजद विधायक अब्दुल दोजाना को निर्देश दिया है कि तत्काल निर्माण कार्य रोक दिया जाए।

मोदी ने कहा कि 7.66 लाख वर्ग फीट में यह मॉल बन रहा है। पर्यावरण संरक्षण अधिनियम,1986 के तहत दो लाख वर्ग फीट से अधिक निर्माण के लिए सिया की अनुमति जरूरी है।

मोदी ने कहा, स्वयं बिल्डर दोजाना ने अपने आवेदन में स्वीकारा है कि नींव की खुदाई का काम पूरा हो गया है इसलिए अब निर्माण शुरू करने की अनुमति के लिए आवेदन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, रांची और पुरी के रेलवे के दो होटलों को लालू प्रसाद के रेल मंत्रित्वकाल में लीज पर देने के एवज में महज 15 लाख रुपये में प्रेमचंद गुप्ता की डिलाइट मार्केटिंग कंपनी को बेली रोड की 115 कट्ठा जमीन रजिस्ट्री कर दी गई।

इस कंपनी को बाद में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया। इसलिए यह बेनामी ट्रांजेक्शन है। इसी डिलाइट मार्केटिंग कंपनी और बिल्डर मेरिडियन कंस्ट्रक्शन के बीच मॉल निर्माण के लिए 5 मई 2016 को एमओयू हुआ और मिट्टी खुदाई शुरू हो गई।

करीब एक साल बाद 20 अप्रैल को जब मॉल की मिट्टी को संजय गांधी जैविक उद्यान में आपूर्ति करने का खुलासा हुआ तब आनन फानन में निर्माण की अनुमति के लिए आवेदन दिया गया। मोदी ने कहा कि मिट्टी की खुदाई के लिए भी अनुमति नहीं ली गई। इसके लिए भी अलग से अनुमति लेनी पड़ती है।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप के पास वन विभाग है और सिया की मिलीभगत से निर्माण पर रोक लगाकर अवैध निर्माण के लिए प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 अब 11 जून को नहीं  29 जून को , पढ़िए पूरी ख़बर

पटना :

बिहार में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया गया है। पहले यह परीक्षा 11 जून को होने वाली थी, जो अब 29 जून को होगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 का आयोजन 29 जून 2017  को किया जायेगा।

टीइटी की परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 11 जून 2017 को किया जाना था, लेकिन उस दिन राज्‍य के कई जिलों के विभिन्‍न परीक्षा केंद्रों पर पूर्व निर्धारित DCECE 2017 की परीक्षा व कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए तिथि में बदलाव किया गया है।

बिहार बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की  प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू की थी। इसके लिए बोर्ड ने 23 मार्च 2017 को इसकी तिथि घोषणा की थी। इस बार एग्जाम के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है।

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जायेंगे। अभ्यर्थी  वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए सिर्फ टीचर ट्रेंड को ही आवेदन करने का मौका दिया गया था। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड लेकर जाना होगा।

गुरुवार, 18 मई 2017

नवगछिया : दो दिन में आए भीषण आंधी तूफान में गोपाल गौशाला नवगछिया को हुई 20 लाख रूपये की छति : सचिव राम प्रकाश रुंगटा

नवगछिया :

एक सप्ताह के अंदर दो बार आए भीषण तूफान ने गौपाल गौशाला नवगछिया में तबाही मचा दी है । जिससे बहुत बड़ा संकट गौशाला प्रशासन के लिए खड़ा हो गया है। पूरी विधि व्यवस्था चौपट हो गयी है । जहां गायें एवं गायों का चारा रखा जाता है वहां का पाँच हजार फ़ीट टीन का शेड उड़ गया लोहे के मोटे मोटे एंगल मुड़ गए । लगभग दो हजार क्विंटल भूसा खुली छत के नीचे रखा हुआ है जो बारिश आने पर सड जाएगा और गाय को चारा देने की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा गोपाल गोशाला के सचिव रामप्रकाश रुंगटा और कोषाध्यक्ष श्री गोपाल केजरीवाल ने बताया कि इस गोदाम में लगभग दस लाख रुपए का चारा रखा हुआ है शेड उड़ने से कई गाय को गंभीर चोटें भी आई जिसका उपचार किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर लगभग 20लाख रुपए का नुकसान गोपाल गौशाला को हुआ है इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी महोदय नवगछिया प्रशासन को जानकारी दे दी गयी है । वैसे सामाजिक स्तर पर भी लोगों से मदद की गुहार लगाई जा रही हैं  ।

बिहपुर : स्कूली टेम्पू पर गिरा बहुत पुराना बूढ़ा पेड़ , आधे घंटे तक दबे रहें बच्चे , पढ़ें पूरी खबर

GS:

नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर प्रखंड के बभनगामा हाट के पास गुरुवार छुट्टी के बाद जे एन पाठशाला स्कुल से घर जाने के क्रम में ऑटो पर बैठाने के समय सड़क के किनारे बूढ़ा पेड़ स्कूली ऑटो पर गिर  गया । जिससे टेम्पू सहित 5 बच्चे दब गए । आनन-फानन में जेसीबी को बुलाकर पेड़ हटाया गया । दबे पांच में से जहाँ एक बच्चे की जान जाने की आशंका बताई जा रही हैं । वहीँ चार बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए ।
नाजुक हालत के बच्चे को भागलपुर मायागंज ले जाया गया हैं । मौके पर काफ़ी भीड़ लग गयी । आस पास के लोगों के सहयोग से मलवा हटाया जा रहा हैं ।

बुधवार, 17 मई 2017

हसगुल्ले : सोशल मिडिया में वायरल हो रहा हैं रेलवे को सुझाव पोस्ट , पढ़कर आप भी खुल कर हँसेंगे

हसगुल्ले :


सुरेश प्रभु द्वारा लोअर बर्थ विंडो सीट के लिए किराये बढ़ाये जाने के बाद कुछ और भी सुझाव मिले हैं,
१) इंजन के साथ वाले डिब्बे का किराया ज्यादा होना चाहिये क्योंकि ये सबसे पहले पहूँचता है
~l 😁
२) प्लेटफार्म 1 पर ठहरने वाली गाड़ियों का किराया भी ज़्यादा वसूला जाना चाहिए
~ 😁
३) पत्नी को मायके छोड़ने जाते हुए पुरुषों से ४ गुना किराया भी लिया जा सकता है
~😁
४) ट्रेन में लटक कर यात्रा करते हुए स्पाईडर मैन की फीलिंग लेने पर एक्स्ट्रा चार्ज लगना चाहिए
~ 😁
५) पायदान पर गमछा बिछाकर बैठने पर दुगुना किराया होना चाहिए
~ 😁
६) पंखा चलाने, मोबाइल चार्जिंग करने का 50 रुपये सरचार्ज भी लिया जाना चाहिये
~ 😁
७) ट्रेन में बैठकर ताश खेलने पर मनोरंजन कर भी वसूल किया जा सकता है
~ 😁
८) सुबह पटरियों पर प्रेस कांफ्रेंस करने वालों से ५-५ रुपये वसूल करके भी सालाना अरबों रुपए की आय बढ़ाई जा सकती है
~ 😂
९) एक्सप्रेस ट्रेन से ज्यादा, पैसेंजर ट्रेन सैर कराती है, जंगल, पहाड़ और खेतों के बीच रोककर यात्रियों को प्रकृति से  संबंध बनाने का अवसर भी प्रदान करती है, अत: उसका किराया भी बढ़ाकर उसे पर्यटन रेलगाड़ी भी घोषित किया जा सकता है
~ आपका अपना नंदू
साभार : बेस्ट बॉडीज ऑफ़ बी बी ग्रुप ।

तेज आंधी ने मचाई तबाही, नवगछिया में बिजली आपूर्ति हुई बाधित

GS:

बुधवार दोपहर को तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश से इलाके में काफी तबाही हुई है। आंधी में गरीबों की झोपड़ियां उड़ गईं। वहीं लोगों के घरों के छप्पर भी उड़ गए। पेड़ व टहनियां टूट से जानमाल की काफी क्षति हुई। आंधी में बिजली के तारों के टूटने से नवगछिया में ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं ।  घंटे से नवगछिया शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हैं ।

वहीं ग्रामीण इलाकों में भी बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई हैं ।

अफवाह : कदापि ना भेजें किसी को  777888999 नंबर की कॉल उठाते ही हो जाएगी मौत वाला मैसेज

GS :

पिछलें कई दिनों से व्हाट्स एप्प पर text लिखें कुछ अफवाहित मैसेज भेजें जा रहें हैं ।  सोशल मीडिया पर अक्सर भ्रामक और चौंकने वाली खबरें वायरल होने लगती हैं, हालांकि लोग इन खबरों की बिना पुष्टि किये ही लोग कई लोगों को भेज देते हैं। कुछ ऐसी ही एक खबर सोशल साइट और व्हाट्स ऐप ग्रुप्स पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि 777888999 नंबर की कॉल उठाने पर आपका फोन ब्लास्ट हो जाएगा और आपकी मौत हो जाएगी। ऐसी कॉल को रिसीव ना करने का अलर्ट बहुत तेज से वायरल किया जा रहा है।

फोन उठाने पर आती है महिला की आवाज——

बताया जा रहा है कि 777888999 नंबर की कॉल रिसीव करते ही आपको एक महिला की आवाज सुनाई देगी, जिसमें बताया जाएगा कि ये आपकी आखिरी कॉल है, इसके बाद आपकी मौत हो जाएगी।

क्या है सच–

अक्सर आपको सोशल मीडिया और आपकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुके व्हाट्स ऐप पर कुछ चौंकाने और सावधान करने वाली खबरें देखने को मिल जाती होंगी, लेकिन क्या आपने कभी इन चीजों की पुष्टि करने या जानकारी जुटाने की कोशिश की। हम आपको 777888999 नंबर की सच्चाई बताने जा रहे हैं कि आखिर वायरल हो रहे इस मैसेज का सच क्या है।
777888999 नंबर नौ डिजिट का नंबर है, कई देशों में नौ डिजिट का नबर उपयोग तो जरूर किया जाता है, लेकिन अगर भारत में इस नबर की कॉल अति भी है, तो कंट्री कोड जरूर लगा होगा। इस मैसेज को लेकर साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल का कहना है कि अभी तक ऐसी कोई तकनीकी नहीं आयी है, जिससे ऐसा संभव हो सके। ये महज एक अफवाह है कृपया अपनी बुद्धिमता का परिचय दें । अफवाहित कार्य ना करें ।

भागलपुर : लड़की से प्रेम की जुदाई में 11वीं की छात्र नें मारी खुद के छाती में गोली , दर्दनाक मौत

मुंगेर :

मुंगेर में प्रेम-प्रसंग के चलते ग्यारहवीं के छात्र ने खुद को दी खौफनाक सजा। घर में अपने सीने में गोली मारकर कर ली खुदकुशी।
पूरबसराय ओपी क्षेत्र के दिलावरपुर बक्सा गली के मो. सफदर अली के पुत्र मो. आमीस नासीद फजीलत ने मंगलवार को अपने सीने में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना  दोपहर की हैं । घटना के बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।
प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया, लेकिन भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना का कारण प्रेम-प्रसंग माना जा रहा है। ओपी प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। पूरबसराय ओपी प्रभारी मो. सफदर अली ने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है।

खुद को गोली मार ली
परिजनों की माने तो मंगलवार की दोपहर आमीस अपने दोस्तों के साथ कैरम बोर्ड खेलकर घर आया। इसके थोड़ी ही देर बाद आमीस ने किसी बात को लेकर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज होने पर परिजनों को पता चला। इसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकत्सकों ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

11वीं का छात्र था
मो. आमीस आरडी एंड डीजे कॉलेज में 11वीं का छात्र था। 11 मई को उसने 11वीं की जांच परीक्षा दी थी। वह बारहवीं की तैयारी कर रहा था। वह आईटीआई की इंट्रेंस परीक्षा देने के लिए पटना जाने वाला था। घटना का कारण प्रेम-प्रसंग माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो मंगलवार की दोपहर भी घर में इसी बात को लेकर आमीस नाराज हुआ था। आमीस एक भाई और एक बहन है। उसकी बहन फाबिहा फजीलत नोट्रेडम एकेडमी में शिक्षिका हैं।

आखिर कट्टा किसने दिया!
मो. आमीस ने जिस देशी कट्टा से आत्महत्या की वह कट्टा आमीस ने कहां से आया, ये सवाल सभी के जेहन में घूम रहा है। हालांकि घटना के बाद पुलिस आमीस के घर जाकर कट्टे की खोजबीन भी की और परिजनों से घटना की जानकारी ली। वहीं घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे मोहल्ले और परिवार के लोगों के बीच यह बात चर्चा का विषय रहा कि आमीस को आखिर कट्टा किसने दिया।

मंगलवार, 16 मई 2017

कटिहार : गरीब नवाज एक्सप्रेस से कटकर अधेड़ की मौत

कटिहार

कटिहार रेल खंड पर कटिहार के पास रेल से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गयी है । मौके पर जीआरपी पहुँच कर एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा ट्रेन से कटने वाले की पहचान कर ली गई है । मृतक का नाम जयराम दास मेघानी, पता कृष्णा एजेंसी के सामने बिनोदपुर कटिहार हैं जो उनके पुत्र के द्वारा बताया गया ।