कुल पाठक

रविवार, 9 जुलाई 2017

बिहपुर : बाबा ब्रजलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्रावणी मेला का उद्धघाटन

Gosaingaonsamachar

नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर प्रखंड के मड़वा गाँव में स्थित श्री श्री 108 श्री बाबा ब्रजलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्रावणी मेला का उद्धघाटन रविवार को बिहपुर की जिला अध्यक्ष कुमुकम देवी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।

सावन मास में बाबा बैधनाथ धाम देवघर की तरह यहाँ भी भक्तों की बहुत भीड़ लगती हैं । मिनी डाक बम हर सोमवारी लाखों की संख्या में आकर जल चढ़ाते हैं ।
मंदिर कमिटी द्वारा भी श्रावणी महोत्सव में अनेकों तरफ की व्यवस्थाएं की जाती है ।

नवगछिया : टेम्पू से 26 किलो गांजा ले जा रहें युवकों को पुलिस ने दबोचा

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस अंतर्गत रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी NH31 के पास नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में नवगछिया - रंगरा एवं कदवा थाना के संयुक्त प्रयास से एक ऑटो BR 11 T से कुल 8 पैकेट जिसमें तक़रीबन 26 किलो गांजा भरा था को पकड़ा हैं । तथा टेम्पू को एक बिना नंबर की हीरो हौंडा ग्लैमर गाड़ी जिसके चालक द्वारा ऑटो को स्कॉट किया जा रहा था को दबोचा गया । ऑटो तथा बाइक से कुल 5 युवकों की गिरप्तारी की गयी हैं ।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नें बताया कि ऑटो कुर्सेला की तरफ से नवगछिया की ओर जा रही थी । जिसे मदरौनी चौक पर दबोच लिया गया ।

शनिवार, 8 जुलाई 2017

नवगछिया : भवानीपुर रेलवे ढाला पर मिली बेगुसराय के युवक की लाश

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला  के नवगछिया कटरिया रेलखंड के  भवानीपुर रेलवे ढाला के पास शनिवार अहले सुबह एक व्यक्ति की लाश मिली हैं । लाश को पटरी के पास से देखनें से यह प्रतीत होता हैं कि युवक की मौत रेलवे ट्रेन से गिरनें की वजह से हुई । युवक के पास से पर्स मिला है जिसमें उसका आधार- कार्ड , तथा रूपये हैं । जिससे युवक की पहचान हो गयी हैं । युवक बेगुसराय का रहनें वाला हैं । 

शव को जीआरपी नें अपनें कब्जें में लेक्ट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया हैं । तथा परिजनों को सुचना दी जा रही है ।

शुक्रवार, 7 जुलाई 2017

नवगछिया : बिना उद्धघोषणा के चली गयी पटना - कटिहार इंटरसिटी , जान हथेली पर लेकर सवार हुए यात्री

gosaingaonsamachar
नवगछिया रेलवे स्टेशन पर रात्रि 09:45 में काफी अफरा – तफरी मच गयी जब बिना रेलवे स्टेशन पर बिना उदघोषणा के प्लेटफार्म संख्या 1 पर सरकते हुए कटिहार




कटिहार जा रहें यात्री अलोक कुमार झा नें दूरभाष पर बताया कि वह 8:50 बजे नवगछिया स्टेशन पहुँच चुके थे , उस समय उदघोषणा हुई थी की इंटरसिटी एक्सप्रेस पसराहा में खड़ी हैं , जहाँ से आने में 30 मिनट से अधिक समय लगता रहता हैं. टिकट लेनें के बाद वो चाय पीने प्लेटफार्म से बाहर निकले , बिना उदघोषणा के गाड़ी आने के कारण जान हथेली पर लेकर गाड़ी में सवार हुए , पूछताछ कार्यालय में भी उस वक्त कोई नहीं था. आलोक कुमार झा , अपनें भाई बिट्टू कुमार को लेकर कटिहार जा रहे थे.

अलोक ट्रेन में सवार होनें के बाद दूरभाष पर बताया कि वे कृष्णा नगर, बीएमपी 7, टीवी टावर के समीप , कटिहार में रहते हैं. परिजन गोसाईं गाँव निवासी बाबु नें बताया कि उनोहनें सामान फेक कर चढ़ाया हैं. अचानक गाड़ी आने के कारण, वे दौड़ कर सवार हुए. पूछताछ कार्यालय में भी कोई नहीं था. मगर गाड़ी खुलने के 10 मिनट बाद ही अगली ट्रेन अमृतसर – कटिहार आम्रपाली की उदघोषणा की गयी. मगर इंटरसिटी की उद्धघोषणा नहीं की गयी थी.

ख़ुशख़बरी : नवगछिया स्टेशन पर इंदौर के लिए नई ट्रेन का ठहराव

Gosaingaonsamachar

भारतीय रेलवे द्वारा गुवाहाटी से इंदौर के लिए एक नई ट्रेन का शुभारंभ किया जा रहा है जिसका ठहराव नवगछिया स्टेशन पर होगा । बारंबारता (साप्ताहिक एक्सप्रेस ) गाड़ी सं 19305 हर गुरूवार को इंदौर से खुलेगी जो शुक्रवार को नवगछिया आएगी और शनिवार को गुवाहाटी पुहॅचगी तथा ट्रेन संख्या 193506 बनकर रविवार को गुवाहाटी से खुलेगी जो नवगछिया सोमवार को आएगी और मंगलवार को इंदौर पहुँचेगी ।
इस रेलगाड़ी  के ठहराव होने से नवगछिया/ भागलपुर वासियों को उज्जैन ओर इंदौर सहित कामाख्या ओर गुवाहाटी जाने में सुविधा होगी ।

इस महत्वपूर्ण ट्रेन की शुरुआत ओर नवगछिया स्टेशन पर ठहराव के लिए भाजपा के नगर मंत्री मुकेश राणा नें बताया कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के माननीय केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रुभ, रेल राज्य मंत्री मनोज सिंहा एवं राजेन गोहेन सहित भागलपुर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता  धन्यवाद के पात्र हैं । जिनके सहयोग से नवगछिया को नई ट्रेन का ठहराव मिला हैं ।

नवगछिया : रविवार 9 जुलाई को शहर में साईं पालकी यात्रा , आप भी हो जाएं शामिल

gosaingaonsamachar


नवगछिया शहर में आषाढ़ मास को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नवगछिया अनुमंडल के साईं शिष्यों के द्वारा गुरु पर्व की तैयारी शुरू हो गई । नवगछिया के साईं भक्तो  ने बताया कि नवगछिया में  विगत 8 वर्षो की तरह साईं भक्तो के द्वारा साईं पालकी यात्रा नगर भ्रमणका आयोजन किया जा रहा  है

साईं बाबा नगर पालकी रथ यात्रा
नवगछिया के माँ शीतला मंदिर से श्री साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली जायेगी । जो शहर के कई प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वापस मंदिर पहुचेगी । शाम में मंदिर परिसर में प्रसाद का आयोजन किया जायेगा |

भक्तों ने बताया कि नवगछिया में गुरुपर्व पर माहौल पूरी तरह साईं रंग में रंग जाता हैं । गाजे- बाजे के साथ लोग भजन कीर्तन करते शहर में भ्रमण करते हैं ।

भागलपुर : 10 जुलाई से चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें, सुविधा से पहुँचें बाबा बैद्यनाथ धाम , पढ़ें पूरी खबर

भागलपुर ।

आगामी 10 जुलाई से श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन शुरू होगा। 10 जुलाई से 09 अगस्त तक चलने वाली गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर (05010/05009) श्रावणी मेला स्पेशल भाया एमजीआर रतनपुर चलेगी। यह ट्रेन सुबह 5:50 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी और 5:52 में खुलेगी। सुबह 7:45 बजे यह ट्रेन भागलपुर पहुंचेगी और भागलपुर से 8:00 बजे खुलेगी। 10:53 बजे बांका पहुंचेगी। 10:55 बजे बांका से खुलेगी और दोपहर 12:45 बजे देवघर पहुंचेगी। देवघर से यह ट्रेन देर शाम 6:50 बजे खुलेगी। जबकि गोरखपुर इस ट्रेन के खुलने का समय रात आठ बजे है।

सहरसा-भागलपुर-सहरसा (05584/05583) मेला जन साधारण स्पेशल 11 जुलाई से चलेगी। 06 अगस्त तक चलने वाली इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में पांच दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार व बुधवार को होगा।

दस कोच वाली इस ट्रेन में आठ सामान्य तथा दो एसएलआर बोगी होगी। सुबह 9:16 बजे यह ट्रेन सुल्तानगंज पहुंचेगी तथा 9:18 बजे खुलेगी। सुबह 10 बजे यह ट्रेन भागलपुर पहुंचेगी और 11:30 बजे खुलेगी। 11:53 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी और 11:55 बजे सुल्तानगंज से यह ट्रेन सहरसा के लिए रवाना होगी।

मुख्य यार्ड मास्टर डीसी झा ने बताया कि कांवरिया की भीड़ को ध्यान में रखकर साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी (03235/03236) भी श्रावणी मेला में रविवार को चलेगी। 09 जुलाई, 16 जुलाई, 23 जुलाई, 30 जुलाई व 06 अगस्त को चलेगी।

भैया - भाभी के 22वीं शादी सालगिरह पर देवर नें लगाया पौधा , दी शुभकामना

GS:

नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा नवगछिया स्टेशन परिसर गोलंबर में वृक्षारोपण किया गया । संस्था के सदस्य बरुण बाबुल के बड़े भाई पर्यावरण प्रेमी विभूति भूषण झा एवं भाभी माधुरी झा के 22वीं शादी सालगिरह के अवसर पर लोहे के जाली सहित पौधा लगाया गया ।
तथा पौधा लगनें के बाद सबों का मुह मीठा कराया गया । 

मौके पर संस्था के संयोजक नें कहा कि बरसात के मौसम में  अधिक संख्या में पौधा लगायेंगें तथा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधा वितरण कैम्प  लगाया जायेगा , जिसमें 10 हजार से अधिक पौधे का वितरण किया जायेगा । मौके पर सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक राम कुमार साहू ,संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह , संयोजक श्रीधर शर्मा , कोषाध्यक्ष विक्रम भुडोलिया , मीडिया प्रभारी अशोक केडिया , उपसचिव संतोष गुप्ता , केशव पांडे , विष्णु कुमार , राजू कुमार , फारुख सहित कई सदस्य उपस्थित थे ।

बुधवार, 5 जुलाई 2017

नवगछिया : तेजस्वी पब्लिक स्कूल के छात्र नें नवोदय विद्यालय परीक्षा में मारी बाजी

Gosaingaonsamachar

नवगछिया अनुमंडल के सिंघिया मकंदपुर में स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल के छात्र निर्भय कुमार नें नवोदय की परीक्षा में सफलता हासिल की हैं ।

छात्र निर्भय नर्सरी कक्षा से ही तेजस्वी पब्लिक स्कूल में पढाई कर रहा हैं । बुधवार को बिहार नवोदय का परिणाम जारी हुआ है जहाँ छात्र नें भागलपुर जिले से पास किया हैं । निर्भय कुमार के पिता उमाकांत निराला हैं जिनका घर गोपालपुर प्रखंड के अभिया गाँव हैं ।

छात्र के उतीर्ण होनें पर विद्यालय परिवार द्वारा मिठाई खिला कर निर्भय कुमार को विद्यालय के प्रचार्य सीपीएन चौधरी नें बधाई दी हैं ।

मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

मंगलवार, 4 जुलाई 2017

नवगछिया : दिन दहाड़े चोरों नें उड़ा दिया मोबाइल दुकानदार की मोटर बाइक

gosaingaonsamachar

नवगछिया : शहर के मुख्य बाजार में स्थित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक , व्याहुत चौक के पास के नीचे सड़क किनारे से मोटर साईकल की चोरी हो गयी । गाड़ी मालिक गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर गांव  निवासी सह नवगछिया बाजार के सुप्रसिद्ध धीरज मोबाइल केयर के संचालक धीरज शर्मा की हीरो स्प्लेंडर प्रो BR-10Q-1690 की थी जिसकी दिन दहाड़े चोरी हो गयी ,  जिसके लिए धीरज शर्मा द्वारा नवगछिया थाना में आवेदन दिया गया हैं ।

धीरज शर्मा नें बताया कि हर दिन की भांति सोमवार को सुबह 10 बजे घर से दुकान आने के बाद 10:50 में ग्रामीण बैंक के नीचे बाइक खड़ी कर ऊपरी मंजिल पर स्थित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नवगछिया शाखा गया था । बैंक से वापस लौटने के बाद बाइक अपनें पर नहीं थी । काफी खोज बिन के बाद जब बाइक नहीं मिली तो चोरी मानकर नवगछिया थाना में आवेदन दिया ।

मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्रो , BR-10Q-1690 , रंग नीला/काला, हैं ।

रविवार, 2 जुलाई 2017

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने घोषित की शिक्षक पात्रता परीक्षा तिथि अब नही होगा बदलाव

पटना :

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने साफ़ किया की जो अफवाह फैलाये जा रहे की शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि को विस्तारित किया जा रहा ये बिलकुल बेबुनियाद और आधारहीन है परीक्षा तय तिथि यानि 23 जुलाई को ही आयोजित की जाएगी परीक्षार्थी अपनी तैयारी अच्छे से करे और बोर्ड अगर कोई निर्णय लेगा तो बिहार विद्यालय के साईट पर सुचना दे दी जाएगी और अभी आवेदन में सुधार का एक मौका दिया गया है इसके बाद बोर्ड एडमिट कार्ड जारी कर देगा l

नवगछिया : श्रावण के पावन पर्व पर घाट ठाकुरबाड़ी में अष्टम अभिषेकात्मक महारुद्र यज्ञ

नवगछिया :

शिव महा पुराण एवम लिंगमहापुराण का संगीतमय प्रवचन।

श्री सिया बल्लभ शरण जी प्रधानाचार्य श्री महंथ बैदेहीशरण संस्कृत महाविद्यालय नवगछिया के द्वारा शिवमहा पुराण एवम डॉ श्रवण शास्त्री जी के द्वारा अट्ठारह पुराणों में 14 वा पुराण श्री लिंगमहापुरण का संगीतमय प्रवचन ।।  

दिनांक - ०९ जुलाई से 22 जुलाई २०१७ तक                    स्थान- बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी नवगछिया।।         

समस्त क्षेत्र की आम लोगों में शांति वेद मंत्रों के द्वारा वातावरण के प्रदूषण के निवारण एवम भोले नाथ के महाभिषेक के द्वारा रोगों से मुक्ति के लिए विगत 7 वर्षों से होने वाले इस अष्टम यज्ञ में  काशी के वैदिकों के द्वारा बाबा का महाभिषेक दूध, दही , शहद , शक्कर, घृत, भस्म , गन्ना रस , दूर्वा कुशा जल , गंगाजल, से सम्पन्न कराया जायेगा । कार्यक्रम का शुभारंभ 9 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कलश शोभायात्रा के साथ दिन के 8 बजे होगी जो यज्ञस्थल से मुख्य मार्ग होते हुए सभी चओराहा होते हुए 11 बजे यज्ञ स्थल पर पहुंच कर गुरु पूर्णिमा के उत्सव भी मनाये जायेंगे। 10 जुलाई को 7 बजे से यज्ञ प्रारम्भ 12 बजे दिन से प्रथम अभिषेक होगा। कथा मंच का शुभारंभ सन्ध्या 3 बजे पूज्य गुरुदेव सन्त श्री सीताराम शरण (विद्यावाचस्पति) के द्वारा समकालीन ऋषि सन्त आगमानन्द जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति एवम वेद विभाग कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के वेद विभागाध्यक्ष डॉ विद्येश्वर झा के वैदिक मंगल पाठ एवम विशिष्ट आगत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सम्पन्न होगा इसी क्रम में नगर के इलेक्ट्रॉनिक एवम प्रिंट मीडिया के  सभी पत्रकार बन्धुओ को महारुद्र यज्ञ समिति के द्वारा उनके द्वारा समाज की दबी आवाज को प्रसारित कर समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान समारोह का भीआयोजन किया जायेगा ।

महारुद्र यज्ञ आयोजन समिति के संरक्षक श्री संजय साह, सह संरक्षक- श्री प्रेमसागर यादव , अध्यक्ष - श्री बनवारी पंसारी , उपाध्यक्ष - त्रिपुरारी भारती , सचिव श्री प्रवीण भगत, मिलन कुमार, पंडित ललित जी, चन्दन सिंह , किशन भगत संयोजक - श्री संतोष यादुका , अजित कुमार , विश्वास कुमार , शंकर जायसवाल , गनपत भगत ,ओम भगत , विशम्भर झा , रीतू यादुका, पुष्पा अग्रवाल , आदी तन मन धन से यज्ञ की तैयारी में लगे हैं ।   यज्ञ में प्रधान यजमान श्री शिबू जायसवाल सपत्नीक । शिवपुराण के यजमान मनोज सिंह एवम लिंग महापुराण के सन्तोष यादुका रीतू यादुका होंगे। अभिषेक में प्रति दिन अलग अलग यजमान भाग लेंगे ।

नवगछिया : पंचमुखी बालाजी धाम में 4 जुलाई को होगा सुंदरकांड पाठ

नवगछिया :

बिहार एवं राजस्थान के सुप्रसिद्ध सुंदरकांड पाठ वाचक श्री गोविंद जी एवं उनकी टीम के सानिध्य में⛳श्री पंचमुखी बालाजी धाम @नवगछिया में दिनांक 04/07/2017 दिन मंगलवार को संध्या 4बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया है। जिसकी तैयारी जोर शोर से हो रही है माना जा रहा है कार्यक्रम में नवगछिया एवं आस पास के गांवों से सैकड़ों भक्तगण भक्तिरस में आनंदित हो कर गोते लगाएं। विदित हो कि योग साधना परिवार एवं नगर के अन्य भक्तगण दो महीने से नित्यदिन राम नाम के संकीर्तन के साथ प्रभातफेरी करते है साथ ही भक्तगण मंगलवार को पद यात्रा करते हुए पंचमुखी बालाजी धाम में निशान चढ़ाते है। योग साधना परिवार के लोगों का मानना है कि प्रभातफेरी एवं योग से मन को शांति मिलती है शरीर भी रोग मुक्त होता है ।