कुल पाठक

गुरुवार, 3 अगस्त 2017

नवगछिया : न्यायालय में न्याय लेना भी हुआ महंगा , कागजातों की कीमतों में दो से तीन गुणा तक इजाफ़ा

Gosaingaonsamachar

नवगछिया अनुमंडल के न्यायालय में न्याय लेना भी काफी  महंगा हो गया है ।  न्यायिक कागजातों के मूल्य में दो गुना से तीन गुना तक की वृद्धि कर दी गयी हैं ।

जारी कीमत ,

1.  वकालतनामा हुआ 100 से 200,

2. शपथ पत्र की कीमत अब 60 से 200,

3. हाजिरी फॉर्म 50 से 100,

4. बेलबॉण्ड 20 से 30 डेमी पेपर 3 से हुआ 5 का,

इस मूल्यवृद्धि पर वकीलों ने काफ़ी विरोध जताया मगर  इसके बाद सिर्फ डेमी की बढ़ी कीमत को वापस लिया गया । बांकी अन्य की नई कीमत दर जारी हैं ।

नवगछिया : मिर्गी बीमारी से 14 वर्षीय छात्रा की मौत

Gosaingaonsamachar

झंडापुर थाना अंतर्गत के झंडापुर वार्ड नंबर 1 के निवासी राजेश शर्मा के 14 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी की मौत मिर्गी के बीमारी के कारण हो गई है । परिजनों व पुलिस के द्वारा अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए लाया गया ।

नवगछिया : रेलवे रैक पॉइंट पर ट्रेन के चपेट में आने से मजदूर की मौत

Gosaingaonsamachar

नवगछिया रेलवे रैक पॉइंट पर ट्रेन की चपेट में आने से  मजदूर की मौत हो गयी ।  रैक प्वाइंट पर पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से हुआ हादसा, वहीं मृतक नवगछिया थाना के नवादा गांव का निवासी टुनटुन यादव हैं ।

नवगछिया : बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री का भव्य स्वागत

Gosaingaonsamachar
नवगछिया में बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग मंत्री आदरणीय विनोद कुमार सिंह जी का भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में नवगछिया में युवाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया मौके पर नगर अध्यक्ष मुकेश राणा , जदयू पूर्व जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह,नगर महामंत्री प्रदीप शर्मा, कुणाल गुप्ता, सौरभ चौरसिया,  हुलास  सिंह, संतोष यादव, दीपक, सागर, राहुल, कौशल जयसवाल,कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

बुधवार, 2 अगस्त 2017

नारायणपुर : बाइक मैजिक की टक्कर में 2 घायल

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत
नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र में राजमार्ग संख्या 31 पर भगवान पेट्रोल पंप के पास मैजिक,बाइक की टक्कर में बाइक सवार बमबम कुमार (गमघट्टा गाँव, खगड़िया),नरेश शर्मा महदीपुर (खगड़िया) जख्मी हो गया । वहीं मैजिक चालक फरार हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने मैजिक तथा बाइक को जप्त कर लिया हैं । वहीं घायल को नारायणपुर पीएचसी में चिकित्सक डॉ आनंद मोहन ने इलाज के बाद दोनों को बेहतर ईलाज के लिए जेएलएमएनसीएच भागलपुर रेफर किया गया ।

नवगछिया : भगवान श्री कृष्ण खुद पहुँच कर रखा नरसिंह भगवान का लज्जा, चढ़ाया चुनरी , 3 दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा की समाप्ति

Gosaingaonsamachar

मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में भक्तशिरोमणि नरसी जी की कथा  नानी बाई का मायरा  के आयोजन के अंतिम दिन का शुभारंभ गणेश जी की आरती वंदन के द्वारा नवगछिया  नगर के भक्तों ने किया । जिसमें सरदार शहर राजस्थान से आए हुए कथा रासलीला के वाचक तुलसी गोपाला जी गोविंद शर्मा जी एवं उनकी टीम के द्वारा संगीतमय भक्ति कथा का विस्तृत वर्णन किया गया।आज के प्रसंग में भगवान के प्रति भक्त की आस्था पूर्ण होने की नाट्य प्रस्तुति दी गयी,अगर भगवान को हृदय से सुमिरन किया जाय तो भगवान खुद प्रकट होते है।नरसी जी के द्वारा अपनी निर्धनता के कारण अपनी नतिनी की शादी में चुनरी चढ़ाने में भगवान को याद किये और भगवान खुद प्रकट होकर इस रस्म को पूरा किये।कार्यक्रम में प्रभातफेरी परिवार के अशोक केडिया अरुण मावंड़िया सुनील जोशी विक्रम भुडोलिया किशन साह विष्णु साह संतोष गुप्ता, समीर गुप्ता श्रीधर कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।आज  श्री कृष्ण राधा,रुक्मिणी,संत नरसी का जीवांत दर्शन स्थानीय सदस्यों के द्वारा दिया गया।

गोसाईं गाँव में 9 अगस्त से सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ , आप हैं सादर आमंत्रित

Gosaingaonsamachar

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगाँव में सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान का आयोजन किया जा रहा हैं ।

गोसाईं गाँव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पं लक्षमणेश्वर तिवारी व उनके सहयोगियों द्वारा नौ जुलाई से पंद्रह जुलाई तक गोसाईंगाँव के श्रीकृष्णजी स्थान पर कथा के द्वारा भक्ति की गंगा बहाई जायेगी.

भागवत कथा का आयोजन गोसाईंगाँव के युवा व ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है. मुखिया धनंजय यादव उर्फ दमदम यादव, रिंकू झा,संतोष ठाकुर, रूपेश, गौरव,सहित दर्जनों ग्रामीण दिनरात आयोजन को सफल बनाने में लगे हैं ।

मंगलवार, 1 अगस्त 2017

नवगछिया : चौथी सोमवारी को देवघर से जल अर्पण कर लौट रहें कांवरियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

Gosaingaonsamachar

नवगछिया NH31 के बस स्टैंड के पूरब संतोष धर्मकांटा के पास देवघर से बाबा को जल अर्पित कर वापस लौट रहे कावरियों की गाड़ी उजली रंग की स्कार्पियो मंगलवार के अहले सुबह  सड़क के किनारे से गड्ढे में जा गिरी । हालांकि बीच में एक छोटे पेड़ आने के कारण गाड़ी गहरे गड्ढे में जाने से बच गयी । मौके पर लोग जमा होकर कांवरियों को गाड़ी से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजवाया । हालांकि कांवरियों को सिर्फ चोटें आई हैं सबों की जान बच गयी हैं।

रविवार, 30 जुलाई 2017

गोसाईं गाँव की बच्चियों नें भेजा सरहद के जवानों के लिए राखी

Gosaingaonsamachar

गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईं गाँव में गाँव की नन्हीं मुन्नी बच्चियों द्वारा सरहद पर तैनात वीर जवान के लिए गाँव में रक्षाबंधन मनाया तथा जवानों के लिए राखी भेजा गया । कार्यक्रम गोसाईं गाँव के ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया जिसमें बच्चियों द्वारा पहलें तिरंगें के रंग से खूबसूरत रंगोली बनाई गई । फिर रक्षाबंधन के लिए थाली में मोली चंदन साथ दिया जलाया गया । बच्चियों की टोली द्वारा हाथ में तिरंगा झंडा लिए सर पर तिरंगें रंग की टोपी पहलें  पूरे गांव में फेरी लगाया गया जिसमें  300 से अधिक राखी को इकट्ठा किया गया बच्चियों में सलोनी , पूजा ,मीठी ,रिया , प्रिया, प्रियल , वैष्णवी , कुक्कू , टीपू सहित कई दर्जन बच्चियां उपस्थित थी ।

मौके पर बच्चियों के सहयोग में युवा क्लव गोसाईं गाँव के संयोजक बरुण बाबुल , सोमनाथ राहुल, गोलू वर्मा ,संतोष ठाकुर , मोनू कुमार , राहुल , हिमांशु झा सहित कई युवा उपस्थित थे ।

शनिवार, 29 जुलाई 2017

नारायणपुर : मध्य विद्यालय चकरामी में चोरी , प्रधानाध्यापक नें दी उच्च अधिकारी को जानकारी

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के मध्य बिधालय चकरामी में  रात्रि में चारदिवारी फांदकर खिड़की को आरी से काटकर व रड को तोड़ कर कमरे में प्रवेश कर चापाकल मैं नौ माह पुर्व लगे मोटर की चोरी कर ली गई.

बिधालय के प्रधानाध्यापक निरंजन झा ने इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी, प्रखंड प्रमुख को चोरी की जानकारी दी.मौके पर बीईईओ कपिलदेव राम, वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव बिधालय पहुंच मामले की तहकीकात की.

व थाना एवं बीआरसी में लिखित शिकायत देने को कहा गया. प्रधानाध्यापक निरंजन झा ने बताया कि भवानीपुर थाना में मोटर की चोरी को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध चोरी की लिखित शिकायत दर्ज की है. थानाध्यक्ष  जयंत प्रकाश ने कहा मामले की जाँच कर कार्रवाई की जाएगी.

नवगछिया : गौ मांस से भरा ट्रक पलटा, रात भर चला हाई वोल्टेज ड्रामा , एसडीओ नें सम्हाला मोर्चा

Gosaingaonsamachar

नवगछिया  पुलिस जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक मैदाढाल के पास मांस से लदा एक ट्रक पलट जाने के बाद ग्रामीणों ने गौ मांस होने के संदेह में जम कर बबाल काटा. घटनास्थल पर देर रात तनाव की स्थिति बन गयी. नवगछिया के एसडीओ डॉक्टर आदित्य प्रकाश एवं एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को वहां से हटने दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नवगछिया के एसडीओ डॉक्टर आदित्य प्रकाश एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के साथ तीन थानों की पुलिस पहुंच गए थे.

मिली जानकारी के अनुसार देर शाम नवगछिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुजफ्फरपुर से कोलकाता जा रहा एक मांस लगा ट्रक चकमैदा ढाबा के पास पलट गया. कुछ देर बाद जब ग्रामीणों को पता चला कि ट्रक में मांस है तो मौके पर एक के बाद एक ग्रामीण जुटने लगे. कुछ ही देर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लड़के अनुज कुमार चौरसिया के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गए तो दूसरी तरफ तुलसीपुर निवासी छात्र रालोसपा नेता सज्जन भारद्वाज भी छात्रों के साथ मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और सभी ग्रामीण ट्रक मालिक और मांस का धंधा करने वाले लोगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. जब मौके पर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे तो छात्र नेता वह समर्थक धरना पर बैठ गए. करीब 5 घंटे तक मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

पुलिस के प्रारंभिक स्तर के छानबीन में पता चला है  की ट्रक पर  कागजी रूप से  मछली का  चारा  होने की बात कही गई है. इस बीच ग्रामीण युवा छात्रों के मांग पर प्रशासनिक स्तर से मांस का सैंपल लिया गया. मौके पर ही नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि मांस को 3 परीक्षण केंद्रों से जांच करवाया जाएगा. दूसरी तरफ ग्रामीणों के स्तर से भी मांस का सैंपल लिया गया. देर रात ग्रामीण व छात्र मांग करने लगे कि मांस को यहीं पर दफना दिया जाए. जिस पर पुलिस पदाधिकारियों ने कहां कि कानूनी प्रक्रिया करने के बाद ही इस तरह की कार्यवाही की जा सकती है फिलहाल मांस के साथ ट्रक को सुरक्षित करना ही पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है.

अंत में छात्रों व ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया. इसके बाद पुलिस व प्रशासनिक स्तर से जांच में आपत्तिजनक परिणाम आने के बाद इस तरह के धंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी किए जाने की बात कही गई. जिस पर ग्रामीण युवा छात्र हंगामा समाप्त करने को तैयार हो गए और प्रशासनिक स्तर से ट्रक को घटनास्थल से हटाकर किसी सुरक्षित स्थल पर रखने की कवायद शुरू की गई. देर रात ट्रक को हटाने की प्रक्रिया जारी था. देर रात तक घटनास्थल पर नवगछिया पुलिस जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी कैंप कर रहे थे. जबकि देर रात तक ग्रामीण व छात्र संगठनों के लोग भी स्थल पर जमा थे. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह कुशवाहा आदि ने ग्रामीणों को छात्रों को समझाने बुझाने का काम किया.

छात्र नेता ने कहा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के छात्र नेता अनुज कुमार चौरसिया ने कहा कि बिहार में गौ मांस पूरी तरह से प्रतिबंधित है. ऐसी स्थिति में कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए. साथ ही पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों से उन लोगों ने मांग किया है कि मांस की निष्पक्ष जांच हो.
कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी
नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने कहा कि मांस को जांच के लिए भेजा गया है. आपत्तिजनक परिणाम आने पर कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक स्तर से आवश्यक कार्यवाही की गई है. इस मामले में धैर्य और शांति ऐसे लोगों को कानून का पालन करना चाहिए.

शुक्रवार, 28 जुलाई 2017

नवगछिया: बड़ी घटना का योजना बनाते हथियार सहित सात युवा अपराधी गिरफ्तार

Gosaingaonsamachar

नवगछिया नगर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते समय सात युवा अपराधियों को
हरवे हथियार सहित दबोचने में नवगछिया नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसे लेकर एसपी नवगछिया ने सफलता पाने वाले पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत करने का एलान भी किया है।
एसपी नवगछिया पंकज सिन्हा ने शुक्रवार की शाम एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नवगछिया नगर के प्रोफेसर कालोनी स्थित राजेश कुमार यादव के मकान में डकैती की योजना बनाते नवगछिया पुलिस ने 7 लोगों को हरवे हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में नगर पंचायत वार्ड नंबर 14 के शहीद टोला निवासी संजय कुमार पांडेय का बेटा अमित कुमार, प्रभाकर पांडेय का बेटा राघव पांडे, वार्ड नंबर 12 के मुमताज मुहल्ला निवासी संजय साह का बेटा विकास कुमार, वार्ड नंबर 23 के नया टोला निवासी कमलेश्वर पासवान का बेटा कुंदन राज, वार्ड नंबर 21 के दुर्गा स्थान रोड निवासी मनोज प्रसाद भगत का बेटा बबलू कुमार के अलावा रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर निवासी सुबोध झा का बेटा गुलशन कुमार तथा कटिहार जिला अंतर्गत कुर्सेला थाना क्षेत्र के कटरिया सिम्मर गाछ निवासी संजय कुमार  का बेटा उज्ज्वल कुमार शामिल है।

इन लोगों के पास से 315 बोर का दो देसी पिस्तौल, चार गोली, 9 मोबाइल, एक ऑटोमेटिक चाकू, दो रिंच, 4 मोबाइल चार्जर, एक लोहे की कुल्हाड़ी, एक बैटरी 12 वोल्ट की, एक दबिया, दो लोहे का फाइटिंग पंजा तथा एक पेचकस भी बरामद किया गया है।

नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह सभी लोग नवगछिया नगर स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में राजेश कुमार यादव के मकान में डकैती की योजना बनाते समय मिली गुप्त सूचना के आधार पर भेजे गए आदर्श थाना नवगछिया के मंजर अहमद खान और गणेश कुमार यादव तथा बीएमपी फोर्स द्वारा दबोचे गये हैं। इनकी इस सफलता के लिये इन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन और आदर्श थाना नवगछिया के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सुधांशु भी मौजूद थे।

गुरुवार, 27 जुलाई 2017

नवगछिया : अनुमंडल कार्यालय के सामने NH31 पर ट्रक से 1 की कुचल की मौत वहीं 3 घायल

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत अनुमंडल क्षेत्र के NH31 पर सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं । गुरुवार के अहले सुबह नवगछिया अनुमंडल कार्यालय  के सामने खड़ी ट्रक के अंदर काम कर रहें खालसी की जहां दबकर मौत हो गयी वहीं अन्य 3 लोग घायल हो गए । टैंकर नें खड़े ट्रक JH 12 C 3569 में पूर्णिया की और से आ रही टैंकर डब्लू बी 11 डी 4009 ने जोरदार धक्का मारा. जिसके बाद खडे ट्रक के नीचे काम कर रहे खलासी की सहरसा जिला के सौरबाजार थाना के सिरहा टोला निवासी  मोहम्मद नाबुद्ध का 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नसीम की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीँ टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलनें के साथ ही  मौके पर पहुची नवगछिया पुलिस ने शव और घायलों को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुचाया. अनुमंडल अस्पताल में घायल टैंकर चालक भोजपुर जिला के कोल्बर थाना के पंचगछिया निवासी मुंडेव भगत के पुत्र हरेंद्र भगत ने बताया कि हाइवे स्थित अनुमंडल कार्यालय के सामने एक ट्रक खरी थी और वो अपना टैंकर पूर्णिया की और से चलाते हुए नवगछिया की ओर आ रहा था मगर अचानक अनुमंडल कार्यालय के सामने टाटा 407 आ जाने की वजह से उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और खडी ट्रक में जा टकराई. वहीँ टैंकर के बीच आयी टाटा 407 बी आर 10 जी ए 3062 भी टैंकर में जा टकराई जिससे चालक सहित  खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. वही  अनुमंडल अस्पताल में ट्रक चालक मधेपुरा जिला के बिर्निया निवासी मोहम्मद इब्राहम ने बताया कि मृतक मोहम्मद नसीम उसका साला है जो महज 12 दिन से ट्रक में साथ था. ट्रक मधेपुरा के बिजेंद्र साह की है. चालक ने बताया कि ट्रक खराब होने के बाद एक स्टाफ राहुल दूसरी गाड़ी से जैक ले आया जिसे मृतक ने ट्रक के नीचे लगाकर गाडी को उठा लिया था. टैंकर के धक्के से ट्रक के नीचे काम करने के दौरान उसका सिर ट्रक के चक्के की नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी उसने बताया कि वह घोघा से डस्ट लेकर मधेपुरा जा रहा था. पुलिस दवारा शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया. अनुमंडल अस्पताल आये मृतक के पिता मोहम्मद नोबुद्ध आलम ने बताया कि उसे 6 पुत्र है जिसमे की मृतक पांचवे नंबर पर था ।