कुल पाठक

मंगलवार, 12 दिसंबर 2017

फर्जी और पैसे लूटने वाले अस्पताल-डॉक्टर से हैं परेशान तो पप्पू यादव को करें फ़ोन, वो करेंगें शैम्पू से धुलाई

पटना :
जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक व मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने आज मंगलवार 12 दिसंबर को नया एलान किया. उन्होंने कहा कि गलत-सलत इलाज करने वाले डॉक्टरों-अस्पतालों के खिलाफ जारी लड़ाई की यह अगली कड़ी है. इस कड़ी में उन्होंने पटना में एक कॉल सेंटर की स्थापना अपने बूते कराई है. इस कॉल सेंटर के नंबर पर कोई भी परेशान मरीज अथवा अटेंडेंट फ़ोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. गंभीर मामलों को वे खुद देखेंगे. बाकी, परेशान रोगियों की मदद के लिए बिहार के सभी जिलों में प्रतिनिधियों की नियुक्ति पप्पू ने की है.

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लुटेरे हेल्थ सिस्टम के खिलाफ उनकी लड़ाई बिहार के आम आदमी को राहत पहुंचाएगी. इन आम लोगों को लुटने से बचाने और सही इलाज की व्यवस्था कराने के लिए मुझे कुछ भी करना पड़े, करेंगे. अब इस लड़ाई को कोई गुंडागर्दी कहता है, तो कहता रहे. हम तो साक्ष्यों और मरीजों की गवाही के साथ लुटेरे अस्पतालों-डॉक्टरों को शैम्पू लगाकर जरुर धोयेंगे. लेकिन हां,  यह लड़ाई हिंसक नहीं, मरीजों को बस हक़ दिलाने की होगी.

पटना के शिवा अस्पताल में बंधक बनाई गई मरीज के साथ पप्पू यादव
कॉल करें 7274000111 पर

पप्पू यादव ने कहा कि 7274000111 नंबर का हेडक्वार्टर पटना में है. यहां पूरे बिहार के लोग फ़ोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. फिर इस कॉल सेंटर के माध्यम से जिलों के प्रतिनिधियों का नंबर भी प्राप्त होगा. जिलों के ये प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के अस्पतालों में मरीजों की परेशानी को कम करेंगे.

पप्पू ने कहा कि वे बार-बार स्पष्ट कर रहे हैं कि उनकी लड़ाई सही और सच्चे डॉक्टरों से नहीं है. ऐसे डॉक्टरों का वे सम्मान करते हैं और आगे भी करेंगे. लेकिन लुटेरे डॉक्टरों-अस्पतालों को हरगिज नहीं छोड़ेंगे. ऐसे लुटेरे डॉक्टर और अस्पताल चाहे जितने एकजुट हो जायें, कुछ नहीं होने वाला है. कारण कि बिहार की जनता इनसे तबाह है.

पटना के ही एक अन्य अस्पताल में पीड़ित के साथ पप्पू यादव
प्रत्येक हफ्ते हेल्थ अदालत लगायेंगे पप्पू

पप्पू ने कहा कि कॉल सेंटर पर जितनी भी शिकायतें दर्ज होंगी, उनका डेटाबेस तैयार किया जाएगा. फिर इनलोगों के साथ मिलकर वे हेल्थ अदालत लगायेंगे. सबों की समस्या सुनी जायेगी. आगे ऐसे उपाय किये जायेंगे, ताकि सोती हुई सरकार जगे. उन्होंने कहा कि हम तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हैं, जिन्होंने गलती किये जाने पर मैक्स जैसे बड़े हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द किया है. इससे दिल्ली में बड़ा मैसेज गया है, पर बिहार में तो बिना लाइसेंस वाले अस्पतालों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए भी सरकार तैयार नहीं होती है. ऐसे में, हमें तो लड़ना ही होगा.

रविवार, 10 दिसंबर 2017

शक्तिमान आ रहें है भागलपुर, आप भी हो जाएं तैयार, नजरें चार करनें के लिए, पढ़ें कब और कहां आ रहें मुकेश खन्ना

Gosaingaon Samachar

बच्चों के चेहरे Shaktimaan भागलपुर में कब और कहां आ रहे मुकेश खन्ना

बच्चों के चहेते,करोड़ों के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार शक्तिमान की भूमिका अदा करने वाले मुकेश खन्ना जल्द ही अंग की धरती भागलपुर आने वाले हैं ।

मुकेश खन्ना दिनांक 25 दिसंबर 2017 को भागलपुर अंगप्रदेश के सबौर क्षेत्र के दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के साइंस एग्जीबिशन में उद्धघाटन करने पहुंचेंगे ।

दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल  के उप प्राचार्य संजय सिंह ने गोसाईं गांव समाचार को बताया कि बच्चे ,युवा अपने चहेते और लोकप्रिय हीरो को उनोहनें TV पर देखा है सामने से लाइव देखने का सुनहरा अवसर मिलेगा इसलिए विद्यालय प्रबंधन ने मुकेश खन्ना "शक्तिमान" को पहली बार भागलपुर की धरती पर आमंत्रित किया है .

25 दिसंबर को भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल में पहुंचेंगे जिसके लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गई है ।

गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी गाँव से
255 बोतल विदेशी शराब के साथ खरीक पुलिस ने तेलघी से एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।मामला खरीक थाना क्षेत्र  के तेलघी गाँव की है ।

नवगछिया : टोल प्लाजा के झाड़ी में युवक का शव बरामद

Gosaingaon Samachar
नवगछिया के टोल प्लाजा के पास झाड़ी से एक युवक का शव बरामद हुआ हैं । युवक की पहचान खगड़िया के सन्हौली निवासी प्रेम कुमार के रूप में हुई ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भागलपुर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया ।

मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

नवगछिया : सावित्री पब्लिक स्कूल में साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के प्रथम लेवल की परीक्षा का आयोजन

Gosaingaon Samachar
नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में मंगलवार को साइंस ओलिंपियाड के प्रथम स्तर की परीक्षा का आयोजन किया गया । जिसमें  कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चे साइंस एवं मैथ ओलंपियाड की परीक्षा में तक़रीबन 200 की संख्या में शामिल हुए ।  विद्यालय  क निदेशक  रामकुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं ने पर बढ़-चढ़ कर परीक्षा में भाग लिया है उसके लिए बच्चों ने कड़ी मेहनत भी की है । शुरुवाती कक्षा से प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने से उनके मानसिक एवं बौद्धिक बहुत अधिक ही विकास होता है । ज्ञात हो एवं गत वर्ष भी बच्चों नें काफी अच्छी प्रस्तुति दी थी ,जिसके लिए  प्रतिभागी छात्र छात्राओं को गोल्ड मैडल,सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया था । मौक़े पर विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार साहू , प्राचार्या ज़रीन बहाव, शिक्षक सुरेश सिंह, रूक्मिणी कुमारी, पंकज कुमार ,निसिस कुमार,दिगंबर झा, सूरज सिंह, सपना शर्मा, जया कुमारी सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

क्या आपको पता हैं कि आखिर क्यों नाम पड़ा नवगछिया, नहीं ..?? तो पढ़ें , रूप कुमार की जुबांनी

Gosaingaon samachar

शीशम के नौ पेड़ थे एक ही कतार में इस लिए गंगा पार कहलाया  नवगछिया
पुलिस जिले का नाम नौगछिया कैसे पड़ा इसके पीछे एक कहानी है बताया जाता है कि भागलपुर से चले पांच पीर की नजर नवगछिया इलाके में एक ही कतार में लगे नौ शीशम के पेड़ पर पड़ी और यही से इस इलाके का नाम नवगछिया हो गया  इस इलाके में पेड़ को गाछ भी कहा जाता है इन पांच पीरों में से चार पीर का मजार आज भी नवगछिया इलाके में स्थित है जबकि एक पीर का मजार मनाली चौक भागलपुर में घुरन पीर बाबा के नाम से जाना जाता है  सबसे बड़े पीर मांगन शाह है जिनका  मजार बिहपुर के मिल्की में स्थित है जहां हर साल लाखों लोग श्रद्धा लिए उर्स मनाते  है नवगछिया के माखातकिया इलाके में एक मजार स्थित है इन तीनों में से मांगन पीर बाबा की कहानी चमत्कारिक है मक्का से लौटने के बाद बाबा ने मिल्की के एक बड़े कायस्थ जमींदार के यहां नौकरी शुरू की नौकरी के दौरान उन्होंने अपने मालिक के विषय में कई तरह की भविष्यवाणी की पहले तो मालिक को यकीन नहीं हुआ लेकिन कोलकाता में एक मुकदमे में जीत के बाद कायस्थ मालिक को भी मांगन बाबा की ताकत का एहसास हुआ और बाद में वह भी उनके  मुरीद हो गए यही कारण है कि मिल्की की मजार पर सब से पहली चादरपोशी कायस्थ  परिवार से ही होती है   मजार हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल के रूप में भी जिले में जाना जाताहै  इसके अलावा नौगछिया इलाके में कई और मजारे हैं जहां अदब के साथ लोग दुआ मांगते हैं नवगछिया इलाके में सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी है कभी इलाका आजादी के दीवानों का घर हुआ करता था बिहपुर का स्वराज आश्रम आज भी आजादी की कहानी को सुनाता है बिहपुर स्टेशन पर जबराजेंद्र बाबू को लाठी लगी थी वही नवगछिया स्टेशन पर अपनी शादी के 2 दिन बाद ही शहीद मुंशी शाह ने अंग्रेजों की गोली खाई थी कहा जाता है कि खरीद के भवनपुरा के रामगती सिंह ने बिहपुर स्टेशन पर अंग्रेजों की लाठी अपने माथे पर ले ली थी यही कारण था कि राजेंद्र बाबू की जान बची थी देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जान रामगति सिंह ने बचाई थी

लेखक:
रूप कुमार
वरिष्ठ पत्रकार

क्या आपको पता हैं कि आखिर क्यों नाम पड़ा नवगछिया, नहीं ..?? तो पढ़ें , रूप कुमार की जुबांनी

Gosaingaon samachar

शीशम के नौ पेड़ थे एक ही कतार में इस लिए गंगा पार कहलाया  नवगछिया
पुलिस जिले का नाम नौगछिया कैसे पड़ा इसके पीछे एक कहानी है बताया जाता है कि भागलपुर से चले पांच पीर की नजर नवगछिया इलाके में एक ही कतार में लगे नौ शीशम के पेड़ पर पड़ी और यही से इस इलाके का नाम नवगछिया हो गया  इस इलाके में पेड़ को गाछ भी कहा जाता है इन पांच पीरों में से चार पीर का मजार आज भी नवगछिया इलाके में स्थित है जबकि एक पीर का मजार मनाली चौक भागलपुर में घुरन पीर बाबा के नाम से जाना जाता है  सबसे बड़े पीर मांगन शाह है जिनका  मजार बिहपुर के मिल्की में स्थित है जहां हर साल लाखों लोग श्रद्धा लिए उर्स मनाते  है नवगछिया के माखातकिया इलाके में एक मजार स्थित है इन तीनों में से मांगन पीर बाबा की कहानी चमत्कारिक है मक्का से लौटने के बाद बाबा ने मिल्की के एक बड़े कायस्थ जमींदार के यहां नौकरी शुरू की नौकरी के दौरान उन्होंने अपने मालिक के विषय में कई तरह की भविष्यवाणी की पहले तो मालिक को यकीन नहीं हुआ लेकिन कोलकाता में एक मुकदमे में जीत के बाद कायस्थ मालिक को भी मांगन बाबा की ताकत का एहसास हुआ और बाद में वह भी उनके  मुरीद हो गए यही कारण है कि मिल्की की मजार पर सब से पहली चादरपोशी कायस्थ  परिवार से ही होती है   मजार हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल के रूप में भी जिले में जाना जाताहै  इसके अलावा नौगछिया इलाके में कई और मजारे हैं जहां अदब के साथ लोग दुआ मांगते हैं नवगछिया इलाके में सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी है कभी इलाका आजादी के दीवानों का घर हुआ करता था बिहपुर का स्वराज आश्रम आज भी आजादी की कहानी को सुनाता है बिहपुर स्टेशन पर जबराजेंद्र बाबू को लाठी लगी थी वही नवगछिया स्टेशन पर अपनी शादी के 2 दिन बाद ही शहीद मुंशी शाह ने अंग्रेजों की गोली खाई थी कहा जाता है कि खरीद के भवनपुरा के रामगती सिंह ने बिहपुर स्टेशन पर अंग्रेजों की लाठी अपने माथे पर ले ली थी यही कारण था कि राजेंद्र बाबू की जान बची थी देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जान रामगति सिंह ने बचाई थी

लेखक:
रूप कुमार
वरिष्ठ पत्रकार

शनिवार, 25 नवंबर 2017

नवगछिया : अपराधियों का तांडव , टावर गार्ड की गोली मारकर हत्या

Gosaingaon samachar

नवगछिया पुलिस जिले में लगातार बढ़ती जा रही आतंक का एक नमूना शनिवार संध्या को भी देखनी मिली जहां गोली मारकर एक टावर गार्ड की हत्या कर दी गयी ।

एनएच 31 पर नवगछिया के भवानीपुर चौक पर हुई इस हत्या में  मोबाइल टावर गार्ड चंद्रशेखर यादव को पांच छह गोलियों से किया छलनी किया गया हैं । वहीं मौके पर से ही हत्यारे भागने में सफल रहें , शव को उठवा कर रंगरा थाना की पुलिस पोस्टमाटम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया हैं । वही घटना स्थल पर पुलिस पहुँच कर जांच कर रही हैं ।

बुधवार, 22 नवंबर 2017

BREAKING NEWS : तेजप्रताप ने कहा – घर में घुसकर मारेंगे सुशील मोदी को, शादी में करेंगे तोड़-फोड़

Gosaingaon Samachar
औरंगाबाद : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आज 22 नवंबर को बहुत तीखे बोल बोले हैं. इस तीखे बोल में सीधे तौर पर भाजपा नेता और बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुशील कुमार मोदी को धमकी दी गई है. तेज प्रताप ने साफ़ तौर पर कहा है कि हम चुप बैठने वाले नहीं हैं. लड़ाई जारी है. सुशील मोदी के घर में घुसकर मारेंगे. उनके बेटे की शादी में चले गए, तो तोड़फोड़ करेंगे और सारा पोल खोल कर रख देंगे.

ऐसा भी नहीं है कि तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी को धमकी बंद कमरे में या चुपके-चुपके दी है. तेज प्रताप यादव आज औरंगाबाद में पार्टी की सभा को संबोधित कर रहे थे. इस संबोधन के दौरान ही उन्होंने सुशील मोदी को धमकी दी और साथ में बहुत कुछ बोल डाला. तेज प्रताप ने कहा कि सुशील मोदी बेटे की शादी कर रहे हैं. बेइज्जत करने के लिए बुला रहे हैं. लेकिन हम बेइज्जत होने वाले नहीं हैं. चले गए तो सबकुछ हो जाएगा. घर में घुसकर मारेंगे और हर प्रकार का भांडा फोड़ देंगे.

तेज प्रताप ने कहा कि मेरे भीतर लालू प्रसाद का खून है. लालू प्रसाद कभी डरे नहीं. हम कहाँ से डरेंगे. सुशील मोदी से लड़ाई जारी है और लड़ाई कैसे जीती जाती है, हम जानते हैं. बर्दाश्त की सीमा ख़त्म हुई तो सबकुछ होगा. बेटे की शादी के दिन क्या-क्या हो जाएगा, अभी हम भी नहीं कह सकते हैं.

सुशील मोदी को सीधे तौर पर दी गई इस धमकी के बाद बिहार की राजनीति गर्म होनी तय हो गई है. मोदी के बेटे की शादी पटना में 3 दिसंबर को होनी है. शादी के लिए निमंत्रण कार्ड नहीं छपा है. मेल और व्हाट्सएप से निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. शादी के दिन रात में कोई भोज का आयोजन भी नहीं किया गया है. शाम को मोदी पूजा के बाद आये लोगों के बीच प्रसाद का वितरण करेंगे.

BREAKING NEWS : तेजप्रताप ने कहा – घर में घुसकर मारेंगे सुशील मोदी को, शादी में करेंगे तोड़-फोड़

Gosaingaon Samachar
औरंगाबाद : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आज 22 नवंबर को बहुत तीखे बोल बोले हैं. इस तीखे बोल में सीधे तौर पर भाजपा नेता और बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुशील कुमार मोदी को धमकी दी गई है. तेज प्रताप ने साफ़ तौर पर कहा है कि हम चुप बैठने वाले नहीं हैं. लड़ाई जारी है. सुशील मोदी के घर में घुसकर मारेंगे. उनके बेटे की शादी में चले गए, तो तोड़फोड़ करेंगे और सारा पोल खोल कर रख देंगे.

ऐसा भी नहीं है कि तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी को धमकी बंद कमरे में या चुपके-चुपके दी है. तेज प्रताप यादव आज औरंगाबाद में पार्टी की सभा को संबोधित कर रहे थे. इस संबोधन के दौरान ही उन्होंने सुशील मोदी को धमकी दी और साथ में बहुत कुछ बोल डाला. तेज प्रताप ने कहा कि सुशील मोदी बेटे की शादी कर रहे हैं. बेइज्जत करने के लिए बुला रहे हैं. लेकिन हम बेइज्जत होने वाले नहीं हैं. चले गए तो सबकुछ हो जाएगा. घर में घुसकर मारेंगे और हर प्रकार का भांडा फोड़ देंगे.

तेज प्रताप ने कहा कि मेरे भीतर लालू प्रसाद का खून है. लालू प्रसाद कभी डरे नहीं. हम कहाँ से डरेंगे. सुशील मोदी से लड़ाई जारी है और लड़ाई कैसे जीती जाती है, हम जानते हैं. बर्दाश्त की सीमा ख़त्म हुई तो सबकुछ होगा. बेटे की शादी के दिन क्या-क्या हो जाएगा, अभी हम भी नहीं कह सकते हैं.

सुशील मोदी को सीधे तौर पर दी गई इस धमकी के बाद बिहार की राजनीति गर्म होनी तय हो गई है. मोदी के बेटे की शादी पटना में 3 दिसंबर को होनी है. शादी के लिए निमंत्रण कार्ड नहीं छपा है. मेल और व्हाट्सएप से निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. शादी के दिन रात में कोई भोज का आयोजन भी नहीं किया गया है. शाम को मोदी पूजा के बाद आये लोगों के बीच प्रसाद का वितरण करेंगे.

सोमवार, 20 नवंबर 2017

शर्मनाक : नवगछिया से भागलपुर रह कर पढनें गयी लड़की के साथ गैंग रेप

Gosaingaon samachar

नए जमाने के प्यार , मोहोब्बत ,दोस्ती नें आज कल के जीवन में जिस तरह की ऊँचाई लांघने की कोशिश की हैं वही , अपनें मित्रों के साथ हर कदम पर साथ निभाने की सोच रख कर लड़की भी आगे बढनें लगी हैं । भागलपुर में आज की घटना से पूरे भागलपुर को थर्रा कर रख दिया है।

लडक़ी के दोस्त ने ही उसे धोखा दिया, फोन करके गर्लफ्रेंड को अपने कमरे में बुलाया और फिर पांच दोस्तों संग पार्टी मनाई। लड़कों ने धोखे से लड़की को शराब पिला दी और फिर नशा आने के बाद पांचों लड़कों ने नशे में झूमती लड़की से बारी-बारी दुष्कर्म किया।

घटना जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप की है, जहां नवगछिया की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा एक कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी, उसकी दोस्ती भागलपुर के भगवती अपार्टमेंट में रहने वाले एक छात्र से हो गई, दोनों की बातें होती थीं, धीरे-धीरे दोनों की गहरी दोस्ती हो गई।

एक दिन युवक ने छात्रा को अपने फ्लैट पर बुलाया, जहां उसके पांच और दोस्त मौजूद थे। सबने मिलकर खाना खाया और पार्टी मनाई। फिर बातचीत करते हुए एक युवक ने शराब निकाली और फिर सबने चीयर्स किया। उन्होंने छात्रा को भी शराब पीने को कहा, जब उसने माना किया तो उसे जबरन शराब पिलाई।

कुछ देर के बाद छात्रा को नशा चढ़ गया और वह सुध-बुध खो बैठी फिर पांचों लड़कों ने घंटे भर तक बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया और बेहोशी हालत में उसके घर पहुंचा दिया।

जब छात्रा को होश आया तो वह अर्धनग्न अवस्था में थी और उसे अपने साथ हुई घटना की जानकारी हुई, उसने रोते हुए कपड़े पहने और थाने पहुंच गई, जहां उसने अपनी पूरी बात बताई और पांचों लड़कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के बाद लड़के फरार बताए जा रहे हैं।

नवगछिया : सिंघिया मकंदपुर गाँव में सेवानिवृत्त नें अपनें जन्मदिन पर बांटा ग़रीब विद्यार्थी को छात्रवृत्ति

Gosaingaon samachar
गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सिंधिया मकंदपुर गांव के सेवानिवृत्त राम प्रकाश चौधरी ने अपने जन्मदिवस पर अपने गांव के श्री लाल जी मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर में छात्रवृति बांटकर जन्मदिन मनाया ।

सिंघिया मकंदपुर के सेवानिवृत्त सैनिक रामप्रकाश चौधरी ने बताया कि उन्होनें अपने जन्मदिवस पर अपनें पिता पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्ग० रामनरेश चौधरी के नाम पर गाँव जे विद्यालय के 15 गरीब छात्र- छात्राओं को एक - एक हजार रुपये  छात्रवृत्ति के रूप में  शिक्षा हेतु दिया । मौके पर उपस्थित ग्रामीण एवं शिक्षकों ने ने कहा कि यह एक अच्छी विचारधारा का प्रतीक का कार्य है इससे गरीब बच्चों में भी पढ़ने और लिखने का प्रोत्साहन होगा, शैक्षणिक सामग्री खरीद सकते हैं ।  मौके पर मध्य विद्यालय  के प्रधानाचार्य सभी शिक्षक-  शिक्षिकाएं ग्रामीण , सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे ।

नवगछिया : रिलाइंस पेट्रोल पंप से 12 लाख की लूट

Gosaingaon Samachar
नवगछिया स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से 12 लाख रुपए की हुई लूट, मौके पर पहुंचे नवगछिया एसपी सुधीर कुमार सिंह, पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी को साथ लेकर मामले की तफ्तीश में जुड़े नवगछिया एसपी।

इस लूट की घटना को बाइक सवार अपराधियों ने दिया अंजाम, रिलायंस पेट्रोल पंप के इस रकम को राकेश झा और बच्चन मिश्रा मिल कर ले जा रहे थे प्रतिदिन की तरह आईसीआईसीआई बैंक नवगछिया ।