कुल पाठक

रविवार, 15 जुलाई 2018

आईरा एकता : नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में आईरा की बैठक आयोजित, लिए गए कई निर्णय

Gosaingaon Samachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड में आईरा की बैठक आयोजित हुई.इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस जिला के आईरा जिलाध्यक्ष बिपिन कुमार ठाकुर ने किया.इस बैठक में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व वेब मीडिया के कई पत्रकारगण उपस्थित हुए.बैठक में पुलिस जिला के पत्रकारों के साथ प्रशासन की तरफ से किये जा रहे विद्वेषपूर्ण व्यवहार पर कड़ी आपत्ति दर्ज की गई.उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक-सुर में प्रशासन की इस रवैये के खिलाफ 1 अगस्त को अनुमंडल में एकदिवसीय धरना देने का एलान किया.बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई.साथ हीं आज के बैठक में राजीव रंजन को नारायणपुर आईरा का प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
इस बैठक में भागलपुर जिला के आईरा जिलाध्यक्ष राजेश भारती, नवगछिया पुलिस जिला के आईरा उपाध्यक्ष मोहम्मद राशिद असलम,ललन राय, कुमार स्मृति ठाकुर,राजीव रंजन,गिरधर कुमार,संजय कुमार,मनीष कुमार,कन्हैया कुमार झा,बालमुकुंद कुमार,राकेश कुमार रोशन उपस्थित हुए..!

नारायणपुर में आयोजित आइरा की बैठक में तीन महत्त्वपूर्ण निर्णय लिये गए ।
(1) नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन को सर्वसम्मति से बनाया गया.
(2)नवगछिया अनुमंडल में एक अगस्त को धरना आयोजित कर एक जुटता प्रदर्शित करना
(3) 19अगस्त को बिहपुर में बैठक आयोजित कर खरीक व बिहपुर प्रखंड अध्यक्षों की घोषणा
विपिन कुमार ठाकुर ,अध्यक्ष नवगछिया

सोमवार, 9 जुलाई 2018

नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 70 वे स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Gosaingaon Samachar

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 70 वे स्थापना दिवस पर नवगछिया इकाई के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया, झंडोत्तोलन नवगछिया नगर इकाई के नगर उपाध्यक्ष अरविंद सर के द्वारा किया गया, वही उपाध्यक्ष अरविंद सर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं में ज्ञान शील एकता जैसे मूल्य तत्वों का समावेश करने वाला संगठन है क्योंकि बिना शिक्षा के अच्छे आचरण का निर्माण नहीं हो सकता और बिना अच्छे आचरण के हम संगठित नहीं हो सकते छात्र हित में सिर्फ नहीं बल्कि विभिन्न राष्ट्रवादी कार्यों में समाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी नियंत्रण बनाए वहीं मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने कहा कि छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ना हमारे लिए गौरव की बात होती है और हम और हम गर्व से यह कहते हैं कि विश्व के सबसे बड़े राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य हैं मैं एक ऐसे संगठन का सदस्य हूं जहां मैं तुम नहीं बल्कि हम की भावना है प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य राष्ट्रपति निर्माण का है और वो तब संभव है जब हम व्यक्ति निर्माण करेंगे व्यक्ति निर्माण के साथ समाज निर्माण समाज निर्माण के साथ राष्ट्र निर्माण का कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन एकमात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है और मार्क्स मेंकर के निर्देशक सुनील सर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से आज तक छात्र हित में कार्य करते आ रही है और हवा भी पर एक ऐसा अच्छा संगठन है जो राजनीतिक दल करते ऊपर उठकर कार्य करती है
        वह कार्यक्रम में उपस्थित थे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ओम कुमार कॉलेज अध्यक्ष अंजली कुमारी श्वेता कुमारी वर्षा कुमारी सुगंधा कुमारी प्राची कुमारी आशीष कुमार गौरव कुमार जितेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रविवार, 8 जुलाई 2018

नवगछिया : राज्य बॉल बैडमिंटन विजेता खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

Gosaingaon Samachar
रविवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर नवगछिया पुलिस जिला  बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 1 से 3 जुलाई तक  मुजफ्फरपुर के  उच्च विद्यालय किशुनपुर मधुबन,कुढ़नी में सम्पन्न हुए 25 वीं बिहार राज्य जूनियर बालक/बालिका बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में लगातार छठी बार बालक टीम को विजेता बनने पर नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ कि ओर से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि ओमनी कोंचिंग सेंटर के निदेशक संजीव कुमार झा थे। सम्मानित होने बाले खिलाड़ियों में राजा कुमार (कप्तान) अमन कुमार (उपकप्तान) मुकुल कुमार,विद्यासागर कुमार,मो0 सैफ अली,अंकित कुमार शर्मा, अभिनाश कुमार व गुलशन कुमार टीम कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह,राज्य प्रवक्ता सह  जिला सचिव कुमार व परमेश्वर साह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दि और उसके उज्ज्वल  भविष्य कि कामनायें की।

गुरुवार, 5 जुलाई 2018

कटिहार : जाली आधारकार्ड बनाने वाले सरगना को पुलिस से दबोचा

Gosaingaon Samachar
जाली कागजात बनाकर गलत कार्य करनें वाले के लिए बुरी खबर , कटिहार से सरगना गिरप्तार ।
कटिहार पुलिस ने अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है । कटिहार के बारसोई पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा निर्धारित मानक की अनदेखी करके एवं क्लोन फिंगर प्रिंट बनाकर आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के मास्टर माइण्ड मोहम्मद शाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । मोहम्मद शाहिद कटिहार के मिरचाईबाड़ी का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि गत कुछ दिनों पहले उन्हें सूचना मिली थी कि बायोमिट्रिक मानक की अनदेखी करके तथा क्लोन फिंगर प्रिंट बनाकर आधार कार्ड बनाने वाले इस गिरोह के एक सदस्य को कटिहार के बारसोई अनुमंडल स्थित सुधानी बाजार से गिरफ्तार किया गया था जिससे पूछ-ताछ के बाद पुलिस मोफरगंज के अड़गड़ा चौक के सोनू उर्फ़ तहसीन रजा तक पहुंची और गिरफ्तार इन दोनों व्यक्तियों की निशानदेही पर पुलिस ने इस गिरोह के मुख्य सरगना मोहम्मद शाहिद अंसारी को कटिहार के मिरचाईबाड़ी से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने इस मामले में पिछले दिनों गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर कुछ उपकरण/अभिलेख बरामद किये थे । उस अभियुक्त से पूछताछ पर इस अवैध धन्धे से जुड़े अन्य लोगों के साथ गिरोह के मास्टर माइण्ड के रूप में मोहम्मद शाहिद अंसारी का नाम सामने आया था। गिरफ्तार अभियुक्त से अवैध ढंग से आधार कार्ड बनाने के नेटवर्क के बारे में महत्वूपर्ण नयी सूचनाएं मिली थी । जिसके आधार पर पुलिस ने ये करवाई की थी |

कई सरकारी जगहों पर है इसके करीबी का आधार केंद्र :-

कटिहार के कई सरकारी संस्थानों में अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाने के मास्टर माइण्ड मोहम्मद शाहिद अंसारी के खुद या उसके करीबी के आधार सेंटर हैं | कटिहार के जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में स्थित आधार केंद्र के भी तार इससे जुड़े है | इसके अलावा कई और सरकारी संस्थानों में इसके तार जुड़े है जिसकी पड़ताल पुलिस कर रही है |

क्या कहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने :-

अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है इस मामले में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) से भी सूचनाएं एकत्रित की जा रही है जिसके बाद कुछ और लोग पुलिस के गिरफ्त में होंगे | इस गिरोह के तार कई आधार केंद्रों में होने की बात सामने आ रही है |

वायरल का सच : वरमाला के दौरान दुल्हन ने आखिर क्यों जड़ा जोरदार तमाचा .???

Gosaingaon Samachar

अक्सर शादियों में ऐसे किस्से होते है जो चर्चा का विषय बन जाते है ऐसा ही एक किस्सा हुआ जब शादी में वरमाला के वक्त जीजा ने दुल्हन बनी अपनी साली के साथ स्टेज पर ऐसी हरकत कर दी कि बदले में दुल्हन ने सबके सामने उसे तमाचा जड़ दिया। इसके बाद जो हुआ वो काफी चौकाने वाला था। अक्सर हम शादियों में देखते है कि वरमाला के दौरान दूल्हे को उसके दोस्त गोद में उठाते हैं तो वहीं दुल्हन को उसके परिवारवालें या कोई रिश्तेदार गोद में उठाकर वर के गले में फूलों की माला डलवाकर शादी की इस रस्म को निभाते हैं। दरअसल, दूल्हा-दुल्हन को गोद में उठाने की यह रस्म हंसी-मजाक के लिहाज से निभाई जाती है लेकिन इस शादी में इसी रस्म को निभाए जाने के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि शादी में मौजूद हर इंसान हैरान रह गये। यह रस्म एक हंसी-मजाक के बजह एक विवाद का विषय बन गई। सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में एक जयमाला कार्यक्रम को दिखाया गया है जिसकी शुरुआत में दूल्हा वरमाला में खुद को उठाने से इनकार करता है। बावजूद उसके दूल्हे का एक रिश्तेदार उसे गोद में उठा लेता है।

इसके बाद दुल्हन वरमाला पहनाने की कोशिश करती है लेकिन ऐसा नहीं हो पाता। वीडियो में थोड़ी देर तक दुल्हन की ओर से इस रस्म के लिए कोई आगे नहीं आता। लेकिन थोड़ी ही देर बाद दुल्हन का एक रिश्तेदार आकर उसे अपनी गोद में उठा लेता है। फिर वरमाला की रस्म पूरी होती है। दूल्हा दुल्हन को गोद में उठाना और जयमाल डालने तक सबकुछ सही चल रहा होता है। लेकिन जैसे ही दुल्हन को नीचे उतारा जाता है शादी का खुशनुमा माहौल एक दम बदल जाता है।

नीचे आते ही दुल्हन अपने ही रिश्तेदार को एक जोरदार तमाचा जड़ देती है। माना जा रहा है कि इस रस्म से दुल्हन खासी नाराज हो गई थी। ये भी कहा जा रहा है कि गोद में उठाने के दौरान रिश्तेदार ने उसके साथ कोई छेड़छाड़ की थी। इसी बात पर दुल्हन उसे थप्पड़ जड़ती है। लेकिन इसके बाद जो होता है वह और भी चौंकाने वाला है। जिस रिश्तेदार को दुल्हन थप्पड़ मारती है वह पास में खड़ी महिला को चांटा मारता है और स्टेज से तेजी से उतर जाता है।

वहीं, दूल्हा दुल्हन के पीछे खड़ा ये पूरा वाकया हैरानी भरी नजरों से देखता रहता है। यह वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन कुछ दिनों से ये वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जिसमें शादी में वरमाला के दौरान ऐसी घटना हुई है बल्कि इससे पहले भी कई फनी वीडियोज सामने आ चुकी है जो सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक का कारण बन चुकी है। वैसे अभी तक कई लोग इस लड़की की हिम्मत को सराहना कर रहे हैं।

बुधवार, 4 जुलाई 2018

बम्पर बहाली : सितंबर तक 903 पशु चिकित्सकों की होगी नियुक्ति सैलेरी 41000

Gosaingaon Samachar

बिहार सरकार द्वारा पशु चिकित्सक चिकित्सक की भी बंपर बहाली निकाली जा रही है जिसमें सितंबर माह तक 903 पशु चिकित्सक वेटरनरी डॉक्टर की बहाली होगी जिसका  वेतन 41,000 रुपया होगा इस बाबत मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि राज्य में सितंबर तक 903 रिक्त पशु चिकित्सकों की बहाली हो जाएगी। विभाग ने दो वर्ष पूर्व ही बीपीएससी को बहाली के लिए रिक्ति दिया था। बीपीएससी द्वारा इस पर कार्रवाई हो रही है। राज्य के मछली उत्पादन वाले सभी प्रखंडों में मत्स्य प्रसार पदाधिकारी होंगे। अपने कार्यालय कक्ष में पांच जिलों के लिए 38 मत्स्य प्रसार पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के विभिन्न पशु चिकत्सालय सहित विभिन्न पदों के लिए 2100 पशु चिकित्सकों की आवश्कयता है। वर्तमान में लगभग 1200 पशु चिकित्सक कार्यरत हैं। इसमें 350 संविदा पर नियुक्त हैं। 38 मत्स्य प्रसार पदाधिकारियों की नियुक्ति के पहले 62 मत्स्य प्रसार पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मत्स्य प्रसार पदाधिकारियों की बहाली संविदा के आधार पर की गई है। पहले इन्हें 15 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय निर्धारित था, जिसे बढ़ा कर अब 41 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है।


नवगछिया : विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता है हमेशा मदद के लिए तैयार हैं : अंजली 

Gosaingaon Samachar

खरीक प्रखंड में बुजुर्ग के लिए वृद्धा पेंशन योजना के लिए प्रखंड कार्यालय में फाम भरनेआऐ बुजुगो को काफी परेशानी होती है  बुजुर्गो को फाम भरने काफी परेशानी हो रही थी एवं भीड़ को देखते हुए अभाविप मदन अहिल्या महाविद्यालय के कालेज अध्यक्ष अंजलि के नेतृत्व में अभाविप के कार्यकर्ता बहनों के साथ काउंटर लगा कर मदद की। कालेज अध्यक्ष अंजलि ने बताई कि बुजुर्ग को फार्म भरने में प‌रेशानी हो रहा था, उसे हम सभी कार्यकर्ताओं ने मदद की, और ये हेल्प डेस्क कल भी बुजुर्ग के लिए लगाया जायेगा ताकि परेशानी कम हो, वहीं मोके कार्यकता श्ववेता, रेशमी, विष्णु प्रिया,छवि आदि उपस्थित थे ।

मंगलवार, 26 जून 2018

भागलपुर : मैट्रिक परीक्षा परिणाम में टॉपर की सूची यहां , पढ़ें पहला टॉपर नवगछिया से

*भागलपुर जिला के 5 टॉपर*
1-मनीष कुमार जायसवाल,पिता-अजय कुमार,माता-नीतू देवी,प्राप्त अंक-436,विद्यालय-इंटर उच्च विद्यालय नवगछिया,

2-पूजा भारती,पिता-निरंजन कुमार,माता-रेणु कुमारी,प्राप्त अंक-424,विद्यालय-कन्या उच्च विद्यालय सोनवर्षा, बिहपुर,भागलपुर,

3-सुमित कुमार,पिता-उमेश साह, माता-रीता देवी,प्राप्त अंक-422,विद्यालय-श्री संत उच्च विद्यालय घोघा भागलपुर,

3-ईशांत सिद्धार्थ,पिता-रविराज पटेल,माता-शिवानी सिन्हा, प्राप्त अंक-422,विद्यालय-NGA उच्च विद्यालय दुधेला, बैकंठपुर, भागलपुर,

4-प्रियंका कुमारी, पिता-विजय सिंह,माता-रीना देवी,प्राप्त अंक-419,विद्यालय-नकछेदी उच्च विद्यालय, झंडापुर,बिहपुर,भागलपुर,

5-मनीषा कुमारी-पिता-देवदत्त पंडित,माता-ज्योति देवी,प्राप्त अंक-417,विद्यालय- सिंघु मंडल बालिका उच्च विद्यालय घोघा,भागलपुर

नवगछिया : MAM कॉलेज में ABVP नें लगाया सहायता कैम्प

आज दिनांक 26/6/2018 को अभाविप नवगछिया इकाई के द्वारा। पाट वन में नामांकन दाखिल लेने वाले एवं फार्म भरने वाले छात्राओं के लिए may I help you सहायता के लिए हेल्प डेस्क लगाया गया। अभाविप महिला कालेज अध्यक्ष अंजलि ने बताई कि पहली बार आए फाम भरने के लिए एवं नामांकन दाखिल लेने के लिए छात्राओं को काफी भरने में प‌रेशानी की सामना करना पड़ता था वैसे छात्राओं को अभाविप के कार्यकर्ता के द्वारा सहायता किया गया। अभाविप के मदन अहिल्या कालेज के छात्रा प्रमुख प्राची कुमारी ने कहा कि हम सभी अभाविप कार्यकर्ताओं बहने छात्रा के समस्या को समाधान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और आगे भी हम सभी कालेज में कालेज हित एवं छात्रा के हित में अभाविप कार्य करने में सक्षम हैं। अभाविप मदन अहिल्या कालेज की कार्यकता श्वेता, पुजा,सुगंघा,ने बताई कि अभाविप हमेशा  दलगत राजनीति से उपर उठकर काम करती है और आगे हम सभी अलग अलग कार्यक्रम करके ‌‌छात्रा की सहायता करने का प्रयास जारी रहेगा। वहीं मोके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया, अंजलि कुमारी,प्राची कुमारी काजल, वर्षा, पुजा,श्ववेता, जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार, सुमित कुमार, गौरव कुमार, अंकित कुमार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बुधवार, 20 जून 2018

नवगछिया : क्रैडल पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के उद्घाटन के मौके पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा रक्त वीर सम्मान समारोह रक्तदान शिविर का आयोजन 

Gosaingaon Samachar

क्रैडल पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के उद्घाटन के मौके पर आज क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा रक्त वीर सम्मान समारोह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डॉ आर सी मंडल अधीक्षक जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय डॉ अशोक कुमार ठाकुर यूनिवर्सिटी प्रोफेसर  बायोटेक्नोलॉजी तिलकामांझी यूनिवर्सिटी सतीश पांडे रजनीश पांडे डायरेक्टर क्रैडल लाइव साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड डॉक्टर जय प्रकाश पांडे चिकित्सा पदाधिकारी धमदाहा सुरेंद्र प्रसाद सिंह प्राचार्य उच्च विद्यालय नवगछिया जिया गोस्वामी जज्बा संस्था देव ज्योति मुखर्जी चांद भागलपुर चंद्रगुप्त साह अध्यक्ष क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा सन्युक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।अधीक्षक जे एल एम एन सी एच भागलपुर के डॉ आर सी मंडल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज बिहार के तमाम अस्पतालों में ऑटी टेक्नीशियन का घोर अभाव है,अगर युवा इस कोर्स को इस संस्थान से पूरा करते है तो जॉब की अपार सम्भावना है।यहां के बच्चों को मेडिकल कॉलेज भागलपुर में एक महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी।डायरेक्टर क्रेडल पारा मेडिकल के द्वारा आश्वस्त किया गया कि इस तरह के अन्य उपयोगी कोर्स भी जल्द शुरू की जाएगी।तिलकामांझी यूनिवर्सिटी के बायो टेक्नोलॉजी के हेड डॉ अशोक ठाकुर ने कहा कि इस संस्थान में उनके डिपार्टमेंट से सम्बंधित विशेषज्ञ शिक्षक एवम अन्य सुविधाएं  दी जाएगी जिससे कि इस क्षेत्र के छात्रों को विशेषज्ञ शिक्षा उपलब्ध हो सके।अभी तत्काल तीस सीटों के लिए नामांकन जारी है।क्रेडल पारा नवगछिया के हेड अमित कुमार ने कहा कि आगामी 05 जुलाई से इसकी कक्षा आरम्भ कर दी जाएगी,इंटर बॉयोलॉजी से पास छात्र,छात्राएं जल्द नामांकरण कर कक्षा में भाग ले सकते हैं।क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह ने कहा कि 108 रक्तवीर जो क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया एवं एक प्रयास द्वारा आयोजित फरवरी के केम्प में रक्तदान किये थे आज उनको सम्मानित किया गया।इसके साथ ही रक्तदान केम्प का भी आयोजन किया गया जिसमें  रक्तदानियों द्वारा 45 यूनिट्स रक्त दान किया गया।उन्होंने कहा कि हमारी संस्था रक्तदान महादान के नारे को लेकर आगे बढ़ रही हैं,जिसमे सबों का सहयोग मिल रहा है और जरूरतमंद को रक्त की आपूर्ति के लिए संस्था सदैव तत्पर है।कार्यक्रम में संस्था के श्रीधर कुमार,अशोक केडिया,राजीव गुप्ता,सन्तोष गुप्ता,अरुण मवंड़िया,केशव पांडे,मनोरंजन कुमार,कन्हैया केडिया,बिक्रम भूडोलिया,शिव शक्ति समीर,सूचित गाड़ोदिया,अमित जयसवाल,निखिल गुप्ता,सुमित भगत,राकेश कुमार,नीरज गुप्ता,बरुन बाबुल,निशिष कुमार के अलावा भागलपुर से तेजेश शर्मा,अरुणिमा सिंह,श्यामल सिंह,तेजेस्कर पांडे व अन्य लोगों ने उपस्थिति दी।

मंगलवार, 5 जून 2018

नवगछिया : विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएनजीएन नें किया पौधरोपण

Gosaingaon Samachar
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नवगछिया की सामाजिक संस्था  क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा नवगछिया रेलवे माल गोदाम साइड में गुलमोहर का पौधा लोहे की जाली में  लगाया गया। मौका पर संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त शाह ने बताया की हमारी संस्था पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सदैव तत्पर है और इस दिशा में पौधारोपण व निशुल्क पौधा वितरण शिविर का आयोजन किया जाता है। हमारे निशुल्क पौधा वितरण शिविर से दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पौधा लगाने का हमारा संदेश जन-जन तक पहुंच रहा है, पर्यावरण को बचाने का यही एक मात्र विकल्प है। संस्था के संयोजक श्रीधर कुमार ने कहा की अपने जन्मदिन पर या शादी की सालगिरह पर एक पौधा लोहे की जाली में अवश्य लगाएं, आपके द्वारा लगाया गया यह पौधा पर्यावरण के साथ-साथ हमारे बच्चों के भविष्य को भी सुरक्षित रखेगा। इस मौके पर संस्था के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, सचिव राजीव गुप्ता उपसचिव संतोष गुप्ता केशव पांडे सुमित भगत राकेश कुमार आदि उपस्थित थे

नवगछिया : सावित्री पब्लिक स्कूल का पूर्व छात्र राहुल मवंड़िया ने NEET में लाई सफलता विद्यालय परिवार को छात्र पर गर्व

Gosaingaon Samachar
नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल का पूर्व छात्र राहुल कुमार मावंड़िया ने प्रथम प्रयास में ही NEET में सफलता प्राप्त की है।

विद्यालय परिवार को अपने छात्र  पर काफी गर्व महसूस हो रहाहै विद्यालय का पूर्व छात्र राहुल कुमार मुंडिया जो नवगछिया शहर के व्यवसायी पवन कुमार मावंड़िया एवं गृहणी पुष्पा मंडिया का पुत्र है जिसने कक्षा 6th की पढ़ाई सावित्री पब्लिक स्कूल में पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय दीप्ति दत्ता मैम के निर्देश में किया है ।

विद्यालय परिवार दीप्ति मेम के मार्गदर्शन पर चलती है दीप्ति मैम के मार्गदर्शन पर ही आज यह कामयाबी राहुल को मिली हैं ।

विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू ने बताया कि राहुल बचपन से ही काफी अव्वल था इसके बड़े भाई निखिल मावंड़िया भी IIT कम्पीट किया है और वह अभी अमेरिका में है ।

मौके पर विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू नें बताया कि विद्यालय से प्रत्येक वर्ष छात्र- छात्राओं का बेहतर परिणाम रहता है . इंजीनियरिंग मेडिकल में प्रत्येक वर्ष परिणाम कई बच्चों का होता हैं । विद्यालय के पूर्व छात्र विकास कुमार का भी गत वर्ष दिल्ली एम्स में चयनित हुआ था और वह अभी मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार साहू ने अपने राहुल को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की वही मौके पर सावित्री पब्लिक स्कूल की प्राचार्या जरीना वहाब ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बच्चों का अव्वल परिणाम रहता है विद्यालय परिवार इससे गर्वान्वित महसूस करती है इस तरह के परिणाम से विद्यालय के शिक्षकों का सबसे अधिक योगदान रहता है जो नीचली कक्षा के बच्चों को पूर्ण कौशलता के साथ पढ़ाते हैं और बड़ा होकर राष्ट्रीय स्तर पर नाम ऊंचा करता है ।

मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुरेश सिंह पंकज कुमार सिंह रुक्मिणी देवी दिवाकर चौधरी संजीव झा अमित कुमार झा सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे

सोमवार, 28 मई 2018

नवगछिया : युवा जदयू का सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा

नवगछिया : कल 29 मई को युवा जदयू का सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा

Gosaingaon Samachar

युवा जदयू के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कल दोपहर 2:00 बजे आनंद विवाह भवन परिसर नवगछिया से युवा जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती,प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा,उपाध्यक्ष मुर्तजा अली,उपाध्यक्ष विभूति भूषण, नगर उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर झा, जिला महासचिव तनवीर बाबा, जिला महासचिव मोहम्मद निशार,कोषाध्यक्ष मनीष सिंह सहित कई युवा साथी जदयू से सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। और ना ही किसी पार्टी में जुड़ने को लेकर कोई जवाब दिया है। तत्काल सभी अन्य पार्टियों के लोग अपने अपने स्तर से अलग-अलग तर्क वितर्क रहे हैं।