कुल पाठक

शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

नवगछिया : शौचालय की टंकी में बकरी को बचाने घुसे तीन युवक की दर्दनाक मौत

Gosaingaon Samachar
बिहपुर के बभनगामा में शुक्रवार को अ‌र्द्धनिर्मित शौचालय की टंकी में मृत बकरी को निकलाने के लिए घुसे तीन युवक की मौत दम घुटने से हो गई।...

भागलपुर। बिहपुर के बभनगामा में शुक्रवार को अ‌र्द्धनिर्मित शौचालय की टंकी में मृत बकरी को निकलाने के लिए घुसे तीन युवक की मौत दम घुटने से हो गई। इस टंकी में चार दिन पूर्व एक बकरी का बच्चा गिर गया था, जिससे उसी दिन उसकी मौत हो गई। बकरी के मर जाने से दुर्गध फैलने लगा था। मृत बकरी को निकालने के लिए फुटो, नीरज, राजाराम टंकी में बारी-बारी से घुसे। तीनों युवक की मौत दम घुटने से हो गई।

जानकारी के अनुसार वार्ड नम्बर 10 के मंडल टोला निवासी बिदेश्वरी महतो के अ‌र्द्धनिर्मित 30-35 फीट शौचालय की टंकी में एक बकरी का बच्चा चार दिन पूर्व गिर गया था, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। दो दिन बाद टंकी से काफी बदबू आने लगी थी। मरी हुई बकरी को निकालने के लिए राजाराम महतो टंकी में घुस गए, लेकिन वह काफी देर तक नहीं निकला। इसके बाद फूटो महतो टंकी में घुसा। वह भी काफी देर तक नहीं निकला तो नीरज महतो टंकी में घुसा। लेकिन टंकी से कोई नहीं निकला। टंकी में दम घुटने से फूटो महतो (30), नीरज महतो (28), राजाराम महतो (22) मौत हो गई।

सूचना पर सीओ रतन लाल, बीडीओ मधु कुमारी, सरपंच श्रवण गुप्ता, मुखिया रेणु देवी, थानाध्यक्ष सुचित कुमार, पीएचसी प्रभारी वहां पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद सभी को टंकी से निकाला गया। अधिकारियों ने सभी को तत्काल बिहपुर पीएचसी भेजा। लेकिन उसके पहले ही सभी की मौत हो गई थी। शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में कराया गया। मृतकों के परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक फूटो महतो की पत्‍‌नी नूनम देवी और उसके दो पुत्र तथा तीन पुत्रियों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक नीरज महतो की पत्‍‌नी मुन्नी देवी समेत एक पुत्र और तीनों पुत्रियां घटना के बाद से बेहोश हैं। जबकि विदेंश्वरी महतो का पुत्र राजा की मौत से उसके परिजन सदमे है। राजा इंटर में पढ़ता था। ---------------------

सांसद ने मृतक के परिजनों के लिए दस दस लाख रुपये मुआवजे की मांग की

सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, विधायक वर्षा रानी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने बताया कि सासद ने मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलाने के लिए अधिकारियों से बात की। सासद ने सरकार और जिला प्रशासन से सभी के परिजनों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। इधर, पूर्व विधायक ई. शैलेन्द्र, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, भाजपा नेता प्रभु चौधरी, संजय राय, सासद प्रतिनिधि अलख निरंजन पासवान, महमूद गजनवी, देवेन्द्र सिंह और नंदु यादव घटनास्थल और पीएचसी पहुंचे। साथ ही मौजूद अधिकारियों से मुआवजा दिलाने की बात की। सीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिलाया जाएगा।

बुधवार, 22 अगस्त 2018

अनुमंडल अस्पताल की सुरक्षा राम भरोसे , पत्रकार की साइकिल चोरी, पुलिस ने दर्ज नहीं की प्राथमिकी

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में सुरक्षा राम भरोसे हैं , अस्पताल परिसर जहाँ सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहनी चाहिए वहीं  से सोमवार को तेज तर्रार पत्रकार अंजनी कुमार की साइकिल चोरी हो गयी है. अंजनी कुमार ने इस बाबत नवगछिया पुलिस को लिखित सूचना भी दी है लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है.

यहां तक कि अस्पताल आ कर पूछ ताछ तक नहीं की है. पूछने पर नवगछिया थाना के कर्मियों ने बताया कि आपका आवेदन डाक में लगा दिया गया है, जल्द ही कार्रवाई होगी.
थानाध्यक्ष लालबहादुर सिंह ने कहा कि साइकिल खरीदने की रसीद मिलने की बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है. इधर अंजनी का कहना है कि साइकिल पुरानी थी इसलिए उसके पास साइकिल खरीदने के किसी प्रकार के कागजात नहीं हैं.

सवाल सिर्फ एक साइकिल की नहीं है सवाल यह है कि अनुमंडलीय अस्पताल में अगर इस तरह की चोरी की वारदात होती है तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुरक्षा व्यवस्था अचूक होने पर कितनी बड़ी घटना  भी हो सकती है ।

ज्ञात हो कि सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक अस्पताल परिसर में काफी भीड़ रहती है दूरदराज गंगा कोसी किनारे के गाँव एवं देहात के लोगों के लिए यह एकमात्र अनुमंडलीय अस्पताल है जहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन साइकिल तक सुरक्षित नहीं है

नवगछिया : महिला नें एक साथ चार बच्चों ने दिया जन्म, तीन जीवित वही एक मृत

Gosaingaon Samachar

Gosaingaon Samachar
नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड के रंगरा चौक पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तिनटंगा दियारा के भीम दास टोला निवासी महिला गुंजा देवी पति धीरज यादव नें आज दोपहर 2:05 मिनट से 2: 30  के बीच लगातार 4 बच्चों को जन्म दिया जिसमें दो लड़का एवं दो लड़की है । जन्म लेने वाले बच्चे में पहले निकाले गए तीन बच्चे कम वजन के कारण अस्वस्थ हैं जिसे बेहतर उपचार के लिए भागलपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया वहीं चौथे बच्चे (लड़की)  की मृत्यु हो चुकी थी लगातार चार बच्चे का जन्म देने वाली महिला भी अस्पताल की देखरेख में ही है जानकारी रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी अमरेंद्र कुमार ने दी  ।

शनिवार, 18 अगस्त 2018

भागलपुर डीआईजी ऑफिस में निकला सांप, वन विभाग हुए फेल , सिंघिया मकंदपुर का दिलीप पहुँचकर पकड़ा , DIG नें किया सम्मानित

Gosaingaon Samachar

गत वर्ष गोसाईं गाँव समाचार द्वारा प्रसिद्ध किये गए सांप मित्र से आज भागलपुर डीआईजी विकास वैभव भी दंग रह गए , हुआ यूं कि  भागलपुर डीआईजी विकास वैभव के ऑफिस में शनिवार दोपहर को एक सांप के चलते अफरा-तफरी मच गई। सिर्फ 15-20 दिन का नाग का ये बच्चा काफी एक्टिव था। सांप को पकड़ने के लिए डीआईजी ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग से आए स्नेक कैचर नें दिलीप कुमार को खबर दी दिलीप ने सपोले को पकड़ा और डब्बे में बंद कर दिया।

दिलीप ने बताया कि सांप का बच्चा बड़े सांप की तुलना में ज्यादा खतरनाक होता है। छोटा सांप ज्यादा आक्रमक होता है और अधिक हमला करता है। नाग के बच्चे में भी बड़े जितना तेज जहर होता है। ये सांप भले छोटा दिखे, लेकिन अगर यह डंस ले तो इंसान की मौत हो सकती है। सांप के पकड़े जाने पर डीआईजी विकास वैभव ने स्नेक कैचर गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सिंघिया मकंदपुर निवासी दिलीप कुमार  को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्नेक कैचर ने कहा कि वह सांप के बच्चे को बांका के कटोरिया जंगल में ले जाकर छोड़ देगा।

उसके इस उपलब्धि से गोसाई गांव ग्राम पंचायत काफी गर्वान्वित सम्मानित महसूस कर रहा है और गोसाई गांव समाचार ने गत वर्ष इस स्नेक केचर दिलीप कुमार के बारे में काफी सारी वीडियो और न्यूज़ को उपलब्ध कराई थी जिसे लोग पहले तो मानने को इनकार कर रहे थे लेकिन हाल ही में गत वर्ष से 1 वर्ष में सैकड़ों एक से बढ़कर एक जहरीले सांपों को पकड़कर नई जिंदगी देने वाले दिलीप कुमार के बारे में जानने के बाद देखने के बाद लोगों को यकीन हो गया कि अभी भी सांप मित्र जिंदा है दिलीप कुमार के इस प्रशस्ति पर गोसाई गांव समाचार टीम की ओर से भी उन्हें शुभकामनाएं इसी तरह सांपों की जिंदगी बच आते रहें और लोगों की दुआएं लेते रहे ।

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

72वीं स्वतंत्रता दिवस पर नवगछिया अनुमंडल में कई स्थानों पर लहराया तिरंगा दी झंडे को सलामी

Gosaingaon Samachar
नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर 72वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी संस्थानों और प्राइवेट संस्थानों में अजीमो शान ने तिरंगा फहराया गया. नवगछिया अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने झंडा फहराया. नवगछिया पुलिस मुख्यालय वह नवगछिया पुलिस लाइन में एसपी निधि रानी ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर पुलिस लाइन में नवगछिया एसपी ने पैरेड का भी निरीक्षण किया. नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती ने झंडोत्तोलन किया.

नवगछिया मॉडल थाना में थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार ने झंडोत्तोलन किया. नगर पंचायत कार्यालय में नगर अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने झंडोत्तोलन किया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में बीपी राय, नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल भाजपा कार्यालय में, तेजस्वी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य सीपीएन चौधरी, तेतरी के अम्बे पब्लिक स्कूल में प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, सावित्री पब्लिक स्कूल में निदेशक रामकुमार साहू ने तिरंगा फहराया, झंडे को सलामी दी ।

नवगछिया : अनुमंडल प्रशासन ने उद्घोषक बरुण बाबुल को किया सम्मानित

Gosaingaon Samachar

72वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवगछिया अनुमंडल के मंच पर नवगछिया अनुमंडलाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा तिरंगा फहराया गया मौके पर नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती उपस्थित थे कार्यक्रम में परेड झंडोत्तोलन,सलामी एवं अनुमंडलाधिकारी का भाषण हुआ उसके बाद नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना योगदान देने पर गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव निवासी एवं उच्च विद्यालय लतीपाकर धराहरा के शिक्षक बरुण बाबुल  को अनुमंडलाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा अनुमंडल मंच पर सम्मानित किया गया ।

नवगछिया :  अनुमंडल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी दांतो तले उंगली दबाने वाली प्रस्तुति, मंत्रमुग्ध हो गए लोग

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल के सौजन्य से एवं नगर पंचायत नवगछिया के द्वारा स्थानीय विवाह भवन में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ” सांस्कृतिक निनाद” का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन नवगछिया एसपी निधि रानी, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी मृदुला कुमारी गुप्ता, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी एवं वाणिज्य परिषद के सचिव पवन कुमार सर्राफ , सावित्री पब्लिक स्कूल के राम कुमार साहू  ने दीप प्रज्वलित कर किया। जहां मौके पर कई अन्य पदाधिकारी, कई स्कूलों के शिक्षक व प्राचार्य तथा गणमान्य लोग और महिलाएं उपस्थित थे ।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कई स्कूलों सहित अनुमंडल स्तर की कई स्कूलों द्वारा प्रस्तुति दी गयी, कार्यक्रम इतना शानदार चल रहा था कि कई कही पर पाव रखने तक कि जगह नहीं थी वहां उन स्कूलों के प्रतिभागियों के साथ उनके अभिभावक, शिक्षक और दोस्त इत्यादि सभी काफी संख्या में मौजूद थे।
पहले ही प्रस्तुति में रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय नवगछिया की बच्चियों ने ऐसी दुर्गा स्तुति की प्रस्तुति दी कि लोग दांतो तले उंगली दबाने लगे प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे लोग । मौके पर इतनी अधिक भीड़ हो जाने के कारण जहां नवगछिया अनुमंडल प्रशासन भी दंग रह गया दूसरी प्रस्तुति के बाद ही SAVE WATER मिमी एक्ट  जिसे नगरपारा नवोदय विद्यालय द्वारा प्रस्तुत की गई काफी लोगों ने सराहा ।  पूरे कार्यक्रमों में लोकगीत देशभक्ति देशगान की लाजवाब प्रस्तुति रही काफी भीड़ होने के बावजूद लोगों ने बैठकर खड़े होकर कार्यक्रम का आनंद लिया मौके पर नवगछिया हाई स्कूल के बच्चों के द्वारा भी प्रस्तुति की गई कार्यक्रम के उद्घोषक शिक्षक बरुण बाबुल थे एवं कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा किया गया ।

नमन : भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी हुए खामोश तो हर आँख से छलक रही आँसू

Gosaingaon Samachar

'काल के कपाल पर लिखने-मिटाने' वाली वह अटल आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार दोपहर बाद एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 93 साल के थे। वाजपेयी को यूरिन इन्फेक्शन और किडनी संबंधी परेशानी के चलते 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। मधुमेह के शिकार वाजपेयी का एक ही गुर्दा काम कर रहा था।

अटल के स्वास्थ्य में बुधवार से तेजी से गिरावट आई थी। एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया था कि पूर्व प्रधानमंत्री की तबीयत पिछले 24 घंटे में काफी खराब हो गई है। इसके बाद गुरुवार सुबह दूसरे मेडिकल बुलेटिन में उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने की बात कही गई। इसके बाद से अटल को देखने के लिए एम्स में नेताओं का तांता लग गया था।

बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका हालचाल जानने एम्स पहुंचे। इसके बाद वह गुरुवार दोपहर फिर एम्स गए। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी दो बार एम्स पहुंचे। इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री एम्स पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दलों के नेता भी पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने गुरुवार को एम्स पहुंचे थे। इससे पहले वाजपेयी के रिश्तेदारों को एम्स बुला लिया गया था।
तीन बार बने प्रधानमंत्री
बीजेपी के संस्थापकों में शामिल वाजपेयी 1996 से 1999 के बीच तीन बार पीएम चुने गए। वह पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही रह पाई। 1998 में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार 13 महीने तक चली। 1999 में वाजपेयी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 5 वर्षों का कार्यकाल पूरा किया। 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले वह पहले गैरकांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं।

वह 10 बार लोकसभा के लिए और 2 बार राज्यसभा के लिए चुने गए। उनके जन्मदिन 25 दिसंबर को 'गुड गवर्नेंस डे' के तौर पर मनाया जाता है। अटल बिहारी वाजपेयी की लोकप्रियता का आलम यह था कि उनकी पार्टी ही नहीं विपक्षी नेता भी उनकी बातों को तल्लीनता से सुनते थे और उनका सम्मान करते थे।

2005 में लिया राजनीति से संन्यास
कभी अपनी कविताओं और भाषणों से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाले वाजपेयी स्वास्थ्य खराब होने के कारण सार्वजनिक जीवन से दूर हो गए थे। 2005 में उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था और तब से वह अपने घर पर ही थे। अटल बिहारी वाजपेयी को कई वर्षों से बोलने और लिखने में भी तकलीफ होती थी। वह किसी को पहचान भी नहीं पा रहे थे।

2015 में सामने आई थी आखिरी तस्वीर
आखिरी बार उनकी तस्वीर साल 2015 में सामने आई थी जब भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उनके आवास पर जाकर उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया था। डॉक्टर रणदीप गुलेरिया पिछले तीन दशकों से पूर्व पीएम वाजपेयी के निजी डॉक्टर हैं। एम्स में भी उनकी टीम वाजपेयी का इलाज कर रही थी।

2015 में भारत रत्न सम्मान दिए जाते समय की तस्वीर

डिमेंशिया से पीड़ित थे वाजपेयी
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डिमेंशिया (मनोभ्रांस ) नाम की बीमारी से भी लंबे समय से पीड़ित थे। डिमेंशिया किसी खास बीमारी का नाम नहीं है बल्कि यह ऐसे लक्षणों को कहते हैं जब इंसान की मेमरी कमजोर हो जाती है और वह अपने रोजमर्रा के काम भी ठीक से नहीं कर पाता। डिमेंशिया से पीड़ित लोगों में शॉर्ट टर्म मेमरी लॉस जैसे लक्षण भी देखने को मिलते हैं। ज्यादातर डिमेंशिया के केसों में 60 से 80 प्रतिशत केस अलजाइमर के होते हैं। डिमेंशिया से पीड़ित व्यक्ति के मूड में भी बार-बार बदलाव आता रहता है। वे जल्दी परेशान हो जाते हैं या ज्यादातर वे उदास या दुखी रहने लगते हैं।

जब UN में सुनाई दी हिंदी की गूंज
1977 में जनता पार्टी की सरकार में अटल बिहारी वाजपेयी विदेश मंत्री थे। उन्हें दुनिया के सबसे बड़े मंच पर भाषण देने का मौका मिला। वाजपेयी के हिंदी में दिए शानदार भाषण से अभिभूत UN के प्रतिनिधियों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। उन्होंने 'वसुधैव कुटुम्बकम' का संदेश देते हुए मानवाधिकारों की रक्षा के साथ-साथ रंगभेद जैसे गंभीर मुद्दों का जिक्र किया था।

बुधवार, 8 अगस्त 2018

शहर में हल्ला : राजीव के दुकान में मिलती हैं एक से बढ़कर एक राखी वो भी काफ़ी सस्ता

Gosaingaon Samachar

नवगछिया शहर के बाजार के मुख्य बाजार के चौक पर महेंद्र लस्सी दुकान के सामने राजीव के दुकान में मिलती है एक से बढ़कर एक राखी वह भी काफी सस्ते दाम में जिन को भरोसा नहीं होते वो दुकान में घूमने चले आते हैं ।

जहां ₹5 से लेकर ₹150 तक  एक से बढ़कर एक नग, पत्थर, जड़ी ,मोती ,कच्चाधागा , रेशम सूत, स्टोन  से बनी खूबसूरत से खूबसूरत राखी है जो इलाहाबाद कानपुर मुंबई दिल्ली के मशहूर कारीगरों के द्वारा बनाई गई एक से बढ़कर एक रखी उपलब्ध हैं  जिसे देखने के साथ ही आपका मन प्रसन्न हो जाएगा ।

जी बिल्कुल , अगर विश्वास ना हो तो दुकान से देख लें ।

राजीव गुप्ता की दुकान महेंद्र लस्सी के सामने हैं । नवगछिया बाजार के पोद्दार गली में ।

नवगछिया : तमिलनाडु में बॉल बैडमिंटन खेलेंगे अंकित,मुकुल,राजा एवं अंजली, रवाना हुई टीम

Gosaingaon Samachar


11 से 15 अगस्त तक नमक्कल ( तमिलनाडु ) में  आयोजित होने वाली 64 वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक/बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए नवगछिया पुलिस जिले से चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है।यह जानकारी जिला अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बालक वर्ग में (बिहपुर )निवासी जयकृष्ण शर्मा के छोटा बेटा अंकित कुमार शर्मा, (नवगछिया भवानीपुर )निवासी दिलीप पोद्दार का छोटा बेटा मुकुल कुमार व (नवगछिया बिसाय टोला ) निवासी नकुल पासवान के बड़े बेटा राजा कुमार और बालिका वर्ग में (नवगछिया बड़ी मकन्दपुर) निवासी अजित कुमार चौधरी के बड़ी बेटी  अंजलि कुमारी का चयन हुआ है। राज्य टीम में चानित होने पर संघ के मुख्य संगरक्षक ई0 कुमार शैलेन्द्र,जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव,उपाध्यक्ष श्री हरि,शमिम मुन्ना,कोषाध्यक्ष रितेश दुवे,रामदेव प्रसाद यादव,संजय राय,पवन झा,तेजस्वी पव्लिक स्कूल के प्राचार्य सीपीएन चौधरी,भागलपुर वुड बॉल संघ के सचिव बबलू मोदी, कुमार,भागलपुर नेट बॉल संघ के सचिव कर्रार खान ,खेल शिक्षक मो0 गुलाम मुस्तफा बॉल बैडमिंटन के सीनियर राष्ट्री खिलाड़ी सह कोच राहुल कुमार,राकेश,कुमार शुभम,अमन कुमार,विद्यासागर कुमार,सन्नी पोद्दार,प्रिंस कुमार आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी।जिला सचिव ने बताया की ये चारो खिलाड़ी बिहार टीम से जुड़ने के लिए 8,8,2018 को सुवह इंटरसिटी से पटना रवाना होगी। बिहार टीम पाटलिपुत्रा- बैंगलोर संघमित्रा एक्सप्रेस से दिनांक-8-8-2018 ( बुधवार ) को प्रतियोगिता स्थल के लिए तमिलनाडु रवाना होगी।

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

नारायणपुर : अनुसूचित जाति टोला साहपुर में एनएसएस का लगा स्वच्छचता शिविर स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें:प्राचार्य

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर(नवगछिया):जेपी कॉलेज नारायणपुर में एनएसएस शिविर स्वच्छचता पखवारा में प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल व एनएसएस  कार्यक्रम  पदाधिकारी प्रो अनूप कुमार की उपस्थिति में  प्रखंड के साहपुर अनुसूचित जाति टोला में स्वंयसेवकों ने स्वच्छचता शिविर लगाया।इस टोला को स्वच्छ बनाने के लिए कॉलेज ने गोद  लिया है। टोला में छात्रों ने लोगों को खुले में शौच करने से होनेवाली परेशानी के बारे में बताया गया तथा शौचालय बनाने के लिये प्रेरित किया गया।टोला में सफाई अभियान भी चलाया।महिलाओं को बरसात के मौसम में गरम भोजन करने व बच्चों को साफ कपड़े पहनाने की सलाह दी।प्राचार्य श्री मंडल ने बताया कि प्रखंडपरिसर , नारायणपुर स्टेशन, पीएचसी परिसर में भी सफाई एनएसएस स्वंयसेवक करेंगे।यहाँ लोगों को स्वच्छचता का संदेश भी दिया जाएगा ।शिविर  में सुप्रिया  आदित्य, संध्या, आरती, रितिका, अंगूरी, मिशन, श्रवण, नेहा, आरती,कोमल,पूजा, अंचल, सूरज, हंसराज, अनुप्रिया भारती, रिमझिम, मिशन, कोमल हंसराज, श्रवण,सूरज नीतीश, गुड्डू ,रमेश, गोवर्धन, सुमित आदि थे।शिविर चौदह अगस्त को समाप्त होगा।
प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छ रहने से शरीर स्वस्थ रहता है इसलिए स्वच्छचता आवश्यक है।

शनिवार, 4 अगस्त 2018

नवगछिया: प्रभु राम के अवतार थे रामावतार जी सराफ, शोक सभा का आयोजन , भाव विह्वल हुए लोग

Gosaingaon Samachar

नवगछिया: 95 वर्ष की उम्र में भी  सामाजिक  संगठनों को नई ऊर्जा देने वाले कई संस्थाओं के जनक व्यवसाई समाजसेवी वयोवृद्ध  स्वर्गीय राम अवतार सर्राफ का आज शोक सभा का आयोजन स्थानीय बाल भारती के प्रशाल में किया गया  जिसमें  लोगों ने उनके व्यक्तित्व की चर्चा की , सबसे पहले उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया  कई संगठनों के सदस्यों ने उनके जीवनी के बारे में बतलाया उनके विचारों से अवगत कराया मौके पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार ने कहा  कि रामावतार जी सराफ प्रभु राम के अवतार थे जिन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम राम की तरह हर कार्य किया और अपने अंतिम समय में भी जब लोग अपने जीवन से निराश हो जाते हैं,नीरस का भाव आ जाता हैं। 

उस समय में भी वह खुद से चलकर युवाओं का उत्साहवर्धन करते थे आशीष वचन देते थे  और उनके प्रत्येक जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी और उन्हें हमेशा  हर कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी पुष्प अर्पित करेंगी । आज बाल-भारती नवगछिया में रामावतार जी सर्राफ के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। जिसमें नवगछिया समाज के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस सभा में बाल-भारती, बाल- भारती विद्यालय, मारवाड़ी विवाह भवन, श्री गोपाल गोशाला, वाणिज्य परिषद,मारवाड़ी युवा मंच, लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन, वस्त्र व्यवसायी संघ , रेडीमेड व्यवसायी संघ, श्री श्याम भक्त मंडल,क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया, बिहारी अतिथि सदन एवं अन्य कई संस्था के वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ साथ काफी सदस्यगण भी मौजूद थे।

इस सभा मे उनकी कई उपलब्धता व जीवनी को याद किया गया।सबों ने अपनी और से साथ ही संस्था की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे साथ ही परिवारजनों को इस असहनीय वेदना को सहने की शक्ति प्रदान करें।

इस शोक सभा मे बच्चा प्रसाद भगत, नागेश्वर भगत, दिनेश सर्राफ, प्रो-मो इसराफिल साहब, पवन सर्राफ, अजय रूंगटा , मुरारी पंसारी, सुभाष चन्द्र वर्मा, अनिल केजरीवाल, राम प्रकाश रूंगटा, श्रीधर, शम्भू रूंगटा, अभय प्रकाश मुनका, निखिल चिरानियाँ, चेतन मुनका, शिव कुमार पंसारी, संतोष चिरानियाँ, प्रवीण केजरीवाल, विक्की, गोपाल केजरीवाल, भगवती पंसारी, नरसिंह चिरानियाँ एवं समाज के सभी वर्गों की उपस्थिति रही, सबों नें उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।


मौके तेरी नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार मीडिया प्रभारी अशोक केडिया सूचित गाड़ोदिया  राकेश चिरानिया नीरज राज सुनील जोशी कोषाध्यक्ष विक्रम भूडोलिया,विक्रम शर्मा , वरुण बाबुल सहित कई सदस्य उपस्थित थे

शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

नवगछिया : भवानीपुर की सड़क पर किया धनरोपनी

Gosaingaon Samachar
रंगरा प्रखंड के भवानीपुर मुख्य सड़क की बदहाल व्यवस्था को देखते हुए भवानीपुर,जहांगीरपुर बैंसी,मधुसूदनपुर बैंसी,बनिया व साधुपुर ग्रामवासियों द्वारा सड़क पर धान रोपनी किया गया।सड़क की स्थिति ऐसी है कि जगह-जगह बने गढ्डे में बारिश का पानी जमा हो जाने से पैदल यात्री एवं वाहन चालकों को कीचड़मय सड़क से यात्रा करने को विवश होना पड़ रहा है।यहां प्रतिदिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं।सड़क की दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।वहीं पूर्व में ही उक्त सड़क समस्या को लेकर एस डी ओ को आवेदन देकर सूचित कराया जा चुका है कि यदि 7 अगस्त तक सड़क की मरम्मती नही होती है तो 8 अगस्त से थाना चौक मार्ग बाधित कर आमरण अनशन किया जाएगा।जिसमें सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती,भागलपुर के राजद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा,युवा नेता मुर्तजा अली,बबलू खान,हिमांशु शेखर झा,विभूति भूषण,किसान नेता कैलाश यादव,तनवीर बाबा,सुबोध यादव,संदीप कुमार,राजद गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे,मंटू पासवान,कौशल दास,उपेन्द्र पोद्दार,नरेश पासवान,प्रितम जायसवाल और मुकूल कुमार सहित ग्रामीणों के सहयोग से आमरण अनशन सफल बनाया जाएगा।