कुल पाठक

मंगलवार, 24 मार्च 2020

मुंगेर : लोगों के सहयोग के बिना लॉकडाउन सफल नहीं हो सकता : डीएम- संक्रमण से लड़ने के लिए सभी को सहयोग करना आवश्यक GS NEWS


मुंगेर/24 मार्च। डीएम राजेश मीणा ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में जिले को लॉकडाउन किया गया है। इसमें आप लोगों के सहयोग की बहुत आवश्यकता है, बिना आप लोगों के सहयोग के लॉकडाउन सफल नहीं हो सकता है। इसमें हम सभी को समझना पड़ेगा की जो महामारी फैली है  इसमें लोगों के बिना सहयोग और स्वैच्छिक सहयोग  से नहीं लड़ा लड़ा जा सकता है। प्रशासनिक स्तर से लॉकडाउन को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आवश्यक वस्तुएं के लिए लोग बड़ी संख्या में निकलेंगे और बाजार में जाएंगे तो उससे भी संक्रमण बढ़ती है। डीएम ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि कृपया घर में रहे। जब तक अति आवश्यक नहीं हो तब तक घर से बाहर नहीं निकले। आप सबको समझना पड़ेगा की खुद की सुरक्षा, परिवार की सुरक्षा, आसपास के लोगों और देश की सुरक्षा के लिए घर में रहना बहुत जरूरी है।

कोरोना मनुष्य के बीच तेजी से फैलने वाला एक वायरस है

लोग घरों में रहें। यह संक्रमण से फैलता है और हम सभी को इससे मिलकर लड़ना है। अगर मार्केट में अधिक संख्या में जाते हैं। तो निश्चित तौर पर संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस मनुष्य से मनुष्य के बीच फैलने वाला एक वायरस है। इसमें सजगता बहुत जरूरी है। मुंगेर में कोरोना वायरस के संक्रमण की अधिक फैलने की संभावना है। इस बात को आप सभी को समझना चाहिए। जिले के शहर को सैनिटाइज कराया गया है। इसके अलावे मृत व्यक्ति जिनके-जिनके संपर्क में आए थे, उनका मेडिकल स्क्रीनिंग और सैंप्लिंग हो रही है। डीएम ने कहा कि हम समझ रहे हैं, सभी को समस्या हो रही होगी। लेकिन संक्रमण से लड़ने के लिए सभी को सहयोग करना आवश्यक है।

 राज्य व जिला प्रशासन कोरोनावायरस से निपटने को अलर्ट

विश्व स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ ही जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से युवक की मौत के बाद राज्य सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। इसी कारण जिले के शहरी क्षेत्र, अनुमंडलीय मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय को सोमवार से लॉकडाउन कर दिया गया। मंगलवार को लॉकडाउन का असर अधिक देखने को मिला। इस दौरान शहर के अति आवश्यक प्रतिष्ठान खुले रहे। जबकि अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहें। इस कारण शहर की सड़कों पर पूरी तरह से वीरानी छाई रही।

संक्रमण से बचने के लिए यह करना जरूरी

* नियमित तौर पर हाथ धोए
* लोगों से उचित दूरी बनाकर रखें
* नाक, कान और आंख को ना छुएं
* खाते वक्त टिशू इस्तेमाल करें
* खांसी-जुकाम को हल्के में ना लें
* मोबाइल की स्क्रीन को साफ रखें
* बाथरूम को साफ सुथरा रखें
* यात्रा में विशेष ख्याल रखें- अस्पताल जाना पड़े तो दही खाने का इस्तेमाल करें दही में एसिडोफिलस नाम का बैक्टीरिया होता है जो कई तरह के वायरस को खत्म करता है।
* मास्क का इस्तेमाल जरूर करें

कोरोना से बचाने के लिए बुजुर्गों का रखें खास ख्याल• रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने से खतरा अधिक• प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पदार्थों का करें सेवन• बाहर निकलने से करें परहेज • बाहर न निकलने का मतलब कमरे में कैद करना नहीं GS NEWS


मुंगेर/ 24 मार्च: कोरोना से बचाव को लेकर वैसे तो हर किसी को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है लेकिन बुजुर्गों (60 साल से ऊपर) का कुछ खास ख्याल रखना भी बहुत ही जरूरी है. इस अवस्था में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के चलते उनके संक्रमित होने का खतरा अधिक ही होता है. ऐसे में उन्हें घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं कि उन्हें कमरे में कैद कर दिया जाए. घर के हर सदस्य का फर्ज बनता है कि इस विषम परिस्थिति के समय वह घर के बुजुर्ग सदस्यों से पूरी तरह प्यार से पेश आयें और उन्हें उस तरह का माहौल प्रदान करें ताकि उनको घर से बाहर निकलने की जरूरत ही न महसूस हो. 
 
बुजुर्गों का रखें पूरा ख्याल: 

बुजुर्गों को एकाकीपन न महसूस हो, इसके लिए जरूरी है कि परिवार के अन्य सदस्य साफ़-सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए उनको पर्याप्त समय दें. उनके लिए ऐसे कमरे का चयन करें जो की हवादार और खुला हुआ हो. उनके  घर की बालकनी व बरामदे में टहलने की कोई पाबंदी न हो. मनोरंजन के लिए उनको टीवी पर उनके मनपसंद का सीरियल आदि देखने से न रोकें. पूजा-पाठ करते हों तो उन्हें उसको जारी रखने दें. व्यायाम करना भी ऐसे वक्त में जरूरी है. इसके लिए पार्क की जगह बरामदे और बालकनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे माहौल में यह भी जरुरी है कि बुजुर्गों के साथ प्यार से बात की जाए ताकि उन्हें संक्रमित होने के ख़तरे का आभास भी कम हो. 

बुजुर्गों में संक्रमण का दोगुना ख़तरा: 

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के अनुसार बुजुर्गों में कोवीड-19 के संक्रमण का खतरा आम लोगों की तुलना में दोगुना अधिक होता है. इसलिए बुजुर्गों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. ख़ास कर ऐसे बुजुर्ग जो किसी गंभीर रोग जैसे मधुमेह, ह्रदय रोग, फेफड़े एवं गुर्दे के रोग से पीड़ित हों, उनके परिवार को बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है. इसके लिए जरुरी है कि बुजुर्गों के आहार का भी ध्यान रखा जाए.   

खानपान पर दें पूरा ध्यान :
 
ऐसे समय में बुजुर्गों के खानपान पर भी पूरी तरह से ध्यान दिया जाए ताकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता बरकरार रहे. उनको ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ सेवन करने को दिए जाएं, जैसे- गुनगुना पानी, जूस, नीबू रस गुनगुने पानी के साथ, तुलसी-अदरक वाली चाय आदि । उनके भोजन में दूध, दही, पनीर, हरी सब्जियां और दाल की भरपूर मात्रा होनी चाहिए. मौसमी और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले फल जरूर लें. इसके आलावा जो लोग मांसाहारी हैं वह अच्छे से पके हुए चिकन-मटन व अच्छी तरह से उबाले गए अंडे का ही सेवन करें. कोरोना से बचने का सही तरीका ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतना ही है, ताकि वायरस को पूरी तरह से ख़त्म किया जा सके. हाथों को बार-बार साबुन-पानी से अच्छी तरह से धोएं, हाथों से  मुंह-आँख व नाक को अनावश्यक न छुएँ, छूने के बाद हाथों को धोएं, घर के बार-बार इस्तेमाल होने वाले स्थानों की सफाई पर खास ध्यान दें और बाहरी लोगों के संपर्क में आने से बचें. 
 
हमें विश्वास है, हम जीतेंगे: 
 धरहरा प्रखंड के अमारी गांव के 67 वर्षीय  सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जगदंबी प्रसाद यादव का कहना है कि कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए वह बाहर निकलने से पूरी तरह परहेज कर रहे हैं. ऐसे माहौल में उन्हें घर वालों का पूरा सहयोग भी मिल रहा है. पहले सुबह-सुबह टहलने के लिए निकलते थे और लोगों से मिलते भी थे. लेकिन अब घर पर ही रहते हैं. उन्हें भी यह बात मालूम है कि उनकी सावधानी से सिर्फ वह ही सुरक्षित नहीं होंगे, बल्कि उनका परिवार भी सुरक्षित रहेगा. ‘‘ मुझे विश्वास है कि कुछ दिनों के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी. तब तक इस गंभीर वायरस से लड़ने में सबको सहयोग करने की जरूरत है. सबके सहयोग से हम इस गंभीर स्थिति का सामना आसानी से कर सकेंगे’’। शहर के मुगल बाजार निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह ने बताया बताया कि घर में पूरे परिवार के साथ हंस खेलकर समय बिता रहे हैं कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे परिवार में ऐसा कदम उठाया है। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलते कड़ी को तोड़ने के लिए हम सभी परिवार के सदस्यों ने घर में रहने का फैसला लिया है ।

नवगछिया - चार हफ्ते की बंदी तो ठीक है, लेकिन दैनिक मजदूर कमाएगे नहीं तो खाएंगे क्या- विश्वास क्षा GS.NEWS

नवगछिया- देश के नाम संबोधन के दूसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद के जरिए समन्वय बनाने की कोशिश की। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अगले तीन चार हफ्ते को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक तौर पर दूरी बनाने) को सबसे अहम हथियार करार दिया। इस बावत समाजसेवी सह भागलपुर राजद के पूर्व प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री के संबोधन का सम्मान करता हूँ। इस मुश्किल घड़ी में ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। परंतु बिहार में गरीबी चरम सीमा पर है। इसे निति आयोग ने भी माना है।कि यहाँ के लोग ज्यादातर मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं। यहाँ लगभग 23 लाख परिवारों को बीपीएल कार्ड है। इसके अलावे लगभग 42 लाख ऐसे परिवार है जो कि कार्ड धारक नहीं हैं। तो ऐसे में राज्य सरकार ने तो एक माह का राशन और तीन माह की पेंशन की घोषणा कर दी। लेकिन वैसे परिवार जो प्राइवेट जाॅब या दुकान कर अपना घर चलाते हैं। या वैसे मजदूर जो प्रतिदिन मजदूरी करते हैं और अपना पेट पालते हैं। उनका आखिर  होगा क्या? 
वे तो जब रोजगार नहीं करेंगे तो यूँ ही मुखमरी की हालत के शिकार हो जाएंगे। ऐसे स्थिति में केंद्र सरकार अपने रिलिफ फंड से 4000 रूपये व राज्य सरकार 6000 रूपये कुल दस हजार रूपये प्रति व्यक्ति की दर से पैकेज की व्यवस्था तत्काल दें। ताकि समान्य स्तर पर सबों को ये लाभ मिल सके। चाहे आमजन किसी भी जाति के क्यों न हों। मेरे विचार से 18 उम्र के व्यक्तियों से इसकी शुरुआत की जाए। तब कही लोग धन कमाने बाहर नहीं निकलेंगे। और बीमारी से निजात भी मिलेगी। सरकार को निर्णय के पूर्व ये घोषणा करना चाहिए कि आखिर लोग अपना भरन पोषण बिना आमदनी के कैसे करेंगे?

नवगछिया : मनीष ने इंटर में प्राप्त किया पूरे बिहार में तीसरा स्थान GS.NEWS


नवगछिया - नगर पंचायत क्षेत्र के किराना व्यवसायी अजय जायसवाल के पुत्र मनीष जायसवाल ने इंटर की परीक्षा में कुल 473 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, छात्र मनीष नौगछिया इंटर स्तरीय विद्यालय का छात्र है।इस गौरवान्वित क्षण के लिए समाजसेवी डब्लू यादव, विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, नगर के मौसम बाबा ने छात्र मनीष को शुभकामनाएं दी एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

PM मोदी बोले- आज रात 12 बजे के बाद पूरे देश में लॉकडाउन, जान है तो जहान है , जानिए क्या क्या कहा पीएम मोदी नें

महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर देश को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का संकल्प जो हमने लिया था उसकी सिद्धी के लिए भारत के लोगों ने योगदान दिया।

पीएम मोदी इससे पहले भी बीते गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किए थे, जिसमें उन्होंने देश से रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी।पीएम मोदी के ऐलान पर लोगों ने इसे ना सिर्फ सफल बनाया, बल्कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर ही कोरोना संक्रमण के बीच आवश्यक सेवाओं सेवाओं में जुटे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ, पुलिस के जवान, सफाईकर्मियों सहित अन्य लोगों के प्रति ताली बजाकर आभार प्रकट किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन के Live Updates:

— पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि मेरी आपसे प्रार्थना है कि इस बीमारी के लक्षणों के दौरान, बिना डॉक्टरों की सलाह के, कोई भी दवा न लें। किसी भी तरह का खिलवाड़, आपके जीवन को और खतरे में डाल सकता है।

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि मुझे विश्वास है हर भारतीय संकट की इस घड़ी में सरकार के, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करेगा। 21 दिन का लॉकडाउन, लंबा समय है, लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, आपके परिवार की रक्षा के लिए, उतना ही महत्वपूर्ण है।

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि मैंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि इस समय उनकी पहली प्राथमिकता, सिर्फ और सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं ही होनी चाहिए, हेल्थ केयर ही प्राथमिकता होनी चाहिए।

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि साथियों, ये भी ध्यान रखिए कि ऐसे समय में जाने-अनजाने कई बार अफवाहें भी फैलती हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि किसी भी तरह की अफवाह और अंधविश्वास से बचें।

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि इससे कोरोना से जुड़ी टेस्टिंग फेसिलिटीज, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट्स, Isolation Beds, ICU beds, ventilators, और अन्य जरूरी साधनों की संख्या तेजी से बढ़ाई जाएगी।

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि अब कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए, देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आज 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बनी स्थितियों के बीच, केंद्र और देशभर की राज्य सरकारें तेजी से काम कर रही है। रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए निरंतर कोशिश कर रही हैं।

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि संकट की यह घड़ी गरीबों के लिए मुश्किलें लेकर आई है। गरीबों की मदद के लिए अनेकों लोग साथ आ रहे हैं।

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि आप उन लोगों के लिए प्रार्थना करिए जो आपकी सोसायटी, आपके मोहल्लों, आपकी सड़कों, सार्वजनिक स्थानों को sanitize करने के काम में जुटे हैं, जिससे इस वायरस का नामो-निशान न रहे।

— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि उन डॉक्टर्स, उन नर्सेस, पैरा-मेडिकल स्टाफ, pathologists के बारे में सोचिए, जो इस महामारी से एक-एक जीवन को बचाने के लिए, दिन रात अस्पताल में काम कर रहे हैं।

— यह समय कदम-कदम पर संयम बरतने का है। आपको याद रखना है कि जान है तो जहान है।

>> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि हमें भी ये मानकर चलना चाहिए कि हमारे सामने यही एक मार्ग है- हमें घर से बाहर नहीं निकलना है। चाहे जो हो जाए, घर में ही रहना है।

>> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा किकोरोना से निपटने के लिए उम्मीद की किरण, उन देशों से मिले अनुभव हैं जो कोरोना को कुछ हद तक नियंत्रित कर पाए।

>> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि साथियों, यही वजह है कि चीन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली-ईरान जैसे देशों में जब कोरोना वायरस ने फैलना शुरू किया, तो हालात बेकाबू हो गए।

>> प

सोमवार, 23 मार्च 2020

नारायणपुर - एसडीएम, एसडीओपी सहित अन्य पदाधिकारी ने मधुरापुर बाजार को बंद रखने का किया अपील GS.NEWS



 नारायणपुर - प्रखंड के मधुरापुर बाजार,भ्रमरपुर बाजार एवं आशाटोल, बलाहा में सीओ रामजपी पासवान द्वारा कोराना वायरस को लेकर राज्य सरकार की पहल पर लॉक डाउन के तहत माइकिंग के तहत विशेष जरुरत पड़ने पर घर से बाहर निकलने की अपील की.मधुरापुर बाजार में सोमवार की दोपहर एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती,एसडीएम मुकेश कुमार, बीडीओ अजय प्रकाश राय,सीओ रामजपी पासवान, थानाध्यक्ष नीरज कुमार,प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव भवानीपुर पुलिस पदाधिकारी ने घुम घुम कर व्यवसाइयों से 31 मार्च तक लॉक डाउन को लेकर दुकान बंद रखने की अपील की. चौक चौराहे पर वाहन चालकों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया.उल्लंघन करने पर दुसरे दिन से कानुनी कार्यवाही करने की हिदायत दिया.इस दौरान कई इरिक्सा एवं ऑटो को भवानीपुर थाना में जब्त किया गया.

नवगछिया : पीएचसी नारायणपुर में तीन सौ कोरोना संदिग्धों का हुई जॉच,सभी निगेटिव पाया गया GS.NEWS


 नारायणपुर - पीएचसी नारायणपुर में सोमवार की सुबह से ही महाराष्ट्र, गुजरात, मुम्बई, नागालैंड, दिल्ली,पंजाब सहित विभिन्न प्रांतों से लौटकर घर आए बलाहा, भवानीपुर, सतियारा, रायपुर,भोजूटोल, आशाटोल, नारायणपुर के स्थानीय संदिग्ध लगभग तीन सौ लोगों का स्वास्थ्य जांच पीएचसी परिसर में डॉ. विनोद कुमार ने किया.पीएचसी के चिकित्सक डा.विनोद कुमार ने बताया कि सभी लोगों में कोरोना निगेटिव पाया गया है.पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्यार्थी ने बताया कि नारायणपुर पीएचसी में जरुरत की सभी समान उपलब्ध है जिसके लिए स्वास्थ्य टीम गठित किया गया है लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा.

नवगछिया - सिलिंडर में आग लगने से बाल बाल बची महिला GS.NEWS

 

 नारायणपुर - प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के चौहद्दी गॉव में सोमवार की दोपहर गैस सलेंन्डर पर चाय बनाने गई चौहद्दी निवासी अजय साह के घर में रसोई गैस सिलिंडर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गया.जिससे सिलिंडर में लगा रेग्युलेटर क्षतिग्रस्त हुआ.चुल्हा जला रही अजय  साह की पत्नी कंचन देवी बाल-बाल बची.परिजनों द्वारा आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने कंबल व बालू की मदद से काबु पाने का प्रयास कर रहा था मौके पर पहुंचे गैंस एजेंसी कर्मी ने आग पर काबू पाया.

नवगछिया - अनुमंडल अस्पताल में छह बेड का बनाया गया इन्सुलेशन वार्ड, आज से होगा चालू GS.NEWS




 नवगछिया - कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी तेज कर दी गई है।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भी इन्सुलेशन वार्ड का निर्माण किया गया है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में  ऑपरेशन वार्ड को इन्सुलेशन वार्ड बनाया गया है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ए के सिन्हा ने बताया कि ऑपरेशन वार्ड में छह बेड का इन्सुलेशन वार्ड बनाया गया है। इन्सुलेशन वार्ड के नोडल पदाधिकारी डी आई ओ मनोज कुमार को बनाया गया है। मंगलवार बार से यह इन्सुलेशन वार्ड कार्यरत हो जाएगा।

- दूसरे राज्य से आए 20 लोगों की हुई जांच, एक को भेजा गया मायनगंज 

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में  सोमवार को दूसरे राज्य एवं शहरों से आए लोगो की जांच स्वास्थ्य टीम द्वारा की गई। सोमवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में लगभग 20 लोग जो दूसरे राज्यो से यहां आए थे उनकी जांच की गई। जांच के दौरान एक मरीज को संदिग्ध पाते हुए बेहतर जांच के लिए चिकित्सा द्वारा मायनगंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया। अस्पताल में जांच कराने आए लोगों की कोरोना वायरस के सीमटम की जांच स्वास्थ्य टीम द्वारा की गई। इस दौरान लोगो को 14 दिनों तक पूरी सावधानी बरतने एवं अपने को हर किसी से अलग रखने एवं किसी प्रकार की परेशानी होने पर टॉल फ्री नवर या अस्पताल के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नवर पर सूचना देने की बात बताई गई।

- 24 मार्च से एक अप्रैल तक न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्ता


कोरोना वायरस के मद्देनजर सोमवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्तों की किए बैठ आयोजित हुई। बैठक में बिहार बार कौंसिल पटना के अध्यक्ष अधिवक्ता लतीत किशोर के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर की गई अपील के मद्देनजर अधिवक्तों ने 24 मार्च से एक अप्रैल तक अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखने का निर्णय लिया। इस आशय की जानकारी अधिवक्ता संघ के महासचिव जयनारायण यादव ने अपने लेटर पेड़ पर जारी करते हुए दी है। बैठक में व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ता मौजूद थे।

नवगछिया - लोकडॉन के उल्लंघन 41 टेम्पो व चार ई रिक्शा जब्त, पांच प्राथमिकी दर्ज GS.NEWS

 

नवगछिया : कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर बिहार सरकार द्वारा पूरे राज्य के सभी जिलों में लगाए गए लॉकडॉन की कार्रवाई का उल्लंघन करने वालों पर नवगछिया पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। नवगछिया एसपी निधि रानी के निर्देश पर पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस कार्रवाई के तहत लॉ डॉन उल्लंघन करने के मामले में पांच प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस कार्रवाई में पुलिस जिले में कुल 41 टेंपो एवं चार ई रिक्शा को जप्त किया गया है। जिसमे 41 टेम्पो चालक एवं चार ई रिक्शा चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। नवगछिया एसपी निधि रानी ने बताया कि पुलिस जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र में लॉक डॉन का उल्लंघन करने के मामले में 16 टेंपो को जब्त किया गया है। जबकि दो ई रिक्शा को जप्त किया गया। जिसमे सभी जब्त किए वाहन चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है खरीक थाना क्षेत्र में 11 टेंपो को जब्त किया गया है। जबकि एक रिक्शा को जब्त किया गया है  सभी जब्त किए गए वाहन चालकों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिहपुर थाना क्षेत्र में पांच टेंपो को जब्त किया गया है। जब्त किए गए वाहन चालकों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र में आठ टेंपो को जब्त किया गया है।जबकि एक ईरिक्शा को जब्त किया गया है। जब्त वाहन चालकों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक टेंपो को जब्त किया गया है। यइस संदर्भ में गोपालपुर थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि आगे भी अगर लॉक डाउन का अनुपालन नहीं किया जाएगा तो पुलिस प्रशासन अस्तर से अग्रसर कार्रवाई की जाएगी।

नवगछिया - लोकडॉन के बाद बाजार को प्रशासन ने कराया बंद, सोमवार को भी घरो में ही रहे लोग GS.NEWS


नवगछिया : कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा लोकडॉन किए जाने के बाद लोग काफी सतर्क हो गए हैं। जनता कर्फ्यू के बाद बिहार सरकार द्वारा लोकडॉन डाउन किए जाने के बाद लोगों ने और भी ज्यादा सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। सोमवार को जहां लोगो ने सुबह अपनी अपनी दुकानें शुरू की ही थी कि प्रशासन स्तर से बिना आवश्यकता वाले दुकानों को बंद करवाया। सोमवार की सुबह नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती शहर में घूम घूम कर दुकानदारों को अपनी अपनी दुकान बंद कर अपने अपने घरो में रहने की अपील की। प्रशासन के गतिविधियों को देखते हुए  सोमवार को भी पूरे दिन नवगछिया अनुमंडल के सभी छोटे बड़े बाजारों की अधिकांश दुकान बंद रही। बाजार के बंद होने के कारण लोग अपने अपने घरों में पूरे दिन पड़े रहे। आवश्यक कार्य से ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल रहे थे। लोकडॉन किए जाने के कारण प्रशासन स्तर से भी लगातार गतिविधि करते नजर आ रही थी। लोगो को इस महामारी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी निर्देश का पालन करने का निर्देश दे रही थी। नवगछिया शहर में पूरे दिन दुकान तो बंद रही लेकिन संध्या समय अधिकांश दुकानदार ने अपनी दुकान खोल दी थी ।

- बस स्टैंड, स्टेशन पर छाया रहा सन्नाटा

सरकार के द्वारा लोकडॉन की घोषणा कर दिए जाने के कारण सड़को पर वाहनो का परिचालन पूरी तरह से बंद देखा गया। लेकिन कुछ वाहने लोकडॉन की घोषणा के बाद भी चलती नजर आई। आदेश के बाद भी वाहनो के परिचालन होने पर प्रशासन स्तर से वैसे वाहनो को जब्त भी किया गया। नवगछिया पुलिस ने सरकार के आदेश के बाद भी वाहनों के परिचालन होने से आधा दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया है। सबाड़ी वाहनो के परिचालन नहीं होने के कारण बस व ऑटो सड़क के किनारे जहां तहां खड़ी कर चालक अपने अपने घर को चले गए हुए थे।इधर ट्रेन का परिचालन बंद होने के कारण नवगछिय स्टेशन पर पूरी तरह से संपन्न छाया रहा।


- पैदल यात्रा करने को विवश दिखे लोग 

वाहनों के परिचालन नहीं होने के कारण जिन लोगों को आवश्यक कार्य के लिए कही जाना आना था वैसे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग वाहन को रिजर्व लेकर अपने आवश्यक कार्य को पूरा कर रहे है या अपने निजी वाहनों को प्रयोग कर रहे हैं। कुछ लोगो को तो वाहनो के परिचालन नहीं होने से कई किलोमीटर तक पैदल ही यात्रा करना पड़ रहा है। 


- लोकडॉन घोषित होने के बाद भी नवगछिया में खुली रही दुकानें

कोरोना वायरस  महामारी से लड़ने के लिए पूरे बिहार के सभी जिलों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकडॉन किया है। वहीं दूसरी तरफ नवगछिया बाजार में लोकडॉन उल्लंघन दुकानदारों के द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है।दुकानदार खुलेआम अपनी दुकान खोल कर अपना समान बेच रहे हैं। दुकान के खुले रहने के कारण बाजार में लोगों की आवाज जाही काफी है। स्थानीय लोगो का कहना है कि मेडिकल व राशन पानी की दुकान व सब्जी फल कक दुकान खुलने चाहिए लेकिन अनावश्यक दुकान खुलने से शहर में भीड़ जमा हो रही है। लोगों ने कहा कि अगर यही स्थिति रही तो सरकार के द्वारा कोरोना वायरस महामारी को भगाने के लिए लगाए गए लौकडॉन कैसे कारगर साबित हो पाएगा। शहर के लोगो ने इस दिशा में पुलिस प्रशासन से पहल करने की मांग की है। लोगों ने कहा कि सिर्फ आवश्यक सेवा के आलावे सभी दुकानें बंद रहेगी तो शहर में लोगों की आवाजाही कम होगी।

- लोकडॉन को लेकर लोगो ने की राशन की खरीदारी

सरकार के द्वारा 31 मार्च तक लोकडॉन के आदेश जारी कर दिए जाने के बाद सोमवार की सुबह किराना दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थीं। सरकार के निर्देश को देखते हुए लोग पिछले 15 दिनों के लिए घर के राशन की व्यवस्था करने में जुटे दिखे।


- जेल में बंद बंदियों के लिए दिया मास्क 

कोरोना वाइरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए सोमवार को नवगछिया के समाजसेवी विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत व बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती एवं एकयुप्रेशर, फिजयोथेरेपी एवं योग चिकित्सा केन्द्र के संचालक डॉ दीपक कुमार के सहयोग से अनुमंडल कारा नवगछिया मे बंदियों एवं  कारा कर्मीयों के लिए बचाव के लिए कारा अधीक्षक ओम प्रकाश शांतिभूषण को दो सौमास्क दिया गया। इस मौके पर कारा अधीक्षक ओमप्रकाश शांतिभूषण,  लिपीक सह उपाधिक्षक चन्द्रदेव सिंह, परिधापक (मेडिकल स्टाप) विकास कुमार पाण्डेय, कम्प्यूटर ऑपरेटर पंकज कुमार रंजन समाजसेवी प्रवीण भगत, पंकज कुमार भारती, डॉ दीपक कुमार एवं अन्य सुरक्षा बल मौजूद थे ।इस कार्य के कारा अधीक्षक ने इस नेक कार्य के लिए तीनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं भविष्य के लिए मंगल शुभकामनायें दी।

नवगछिया - मारपीट में एक घायल GS.NEWS


नवगछिया - थाना क्षेत्र के श्रीपुर में हुए मारपीट में प्रमोद कुमार भगत घायल हो गए। घायल का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया।

नवगछिया - सोमवार मोटरसाइकिल सड़क दुर्घटना में एक घायल GS.NEWS

 
नवगछिया:
परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पहुच पथ पर सोमवार हो हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।  घायल युवक पूर्णिया जिले के धमदाहा निवासी मो सम्मी आलम स्व सरमुद्दीन है। घायल युवक का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किया गया। जहां घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायनगंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया।