कुल पाठक

सोमवार, 23 मार्च 2020

नवगछिया - अनुमंडल अस्पताल में छह बेड का बनाया गया इन्सुलेशन वार्ड, आज से होगा चालू GS.NEWS




 नवगछिया - कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी तेज कर दी गई है।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भी इन्सुलेशन वार्ड का निर्माण किया गया है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में  ऑपरेशन वार्ड को इन्सुलेशन वार्ड बनाया गया है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ए के सिन्हा ने बताया कि ऑपरेशन वार्ड में छह बेड का इन्सुलेशन वार्ड बनाया गया है। इन्सुलेशन वार्ड के नोडल पदाधिकारी डी आई ओ मनोज कुमार को बनाया गया है। मंगलवार बार से यह इन्सुलेशन वार्ड कार्यरत हो जाएगा।

- दूसरे राज्य से आए 20 लोगों की हुई जांच, एक को भेजा गया मायनगंज 

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में  सोमवार को दूसरे राज्य एवं शहरों से आए लोगो की जांच स्वास्थ्य टीम द्वारा की गई। सोमवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में लगभग 20 लोग जो दूसरे राज्यो से यहां आए थे उनकी जांच की गई। जांच के दौरान एक मरीज को संदिग्ध पाते हुए बेहतर जांच के लिए चिकित्सा द्वारा मायनगंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया। अस्पताल में जांच कराने आए लोगों की कोरोना वायरस के सीमटम की जांच स्वास्थ्य टीम द्वारा की गई। इस दौरान लोगो को 14 दिनों तक पूरी सावधानी बरतने एवं अपने को हर किसी से अलग रखने एवं किसी प्रकार की परेशानी होने पर टॉल फ्री नवर या अस्पताल के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नवर पर सूचना देने की बात बताई गई।

- 24 मार्च से एक अप्रैल तक न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्ता


कोरोना वायरस के मद्देनजर सोमवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्तों की किए बैठ आयोजित हुई। बैठक में बिहार बार कौंसिल पटना के अध्यक्ष अधिवक्ता लतीत किशोर के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर की गई अपील के मद्देनजर अधिवक्तों ने 24 मार्च से एक अप्रैल तक अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखने का निर्णय लिया। इस आशय की जानकारी अधिवक्ता संघ के महासचिव जयनारायण यादव ने अपने लेटर पेड़ पर जारी करते हुए दी है। बैठक में व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें