कुल पाठक

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

नवगछिया में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया की हुई एक अहम बैठक GS NEWS


नवगछिया - क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा कोरोना वायरस को लेकर लिया गया कई निर्णय इसकी जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने दी. सभी सदस्य सोशल डिस्टेंसिग के साथ मास्क पहने हुए थे एवं सेनेटाइजर से हाथ पोछने के बाद ही बैठक की शुरुवात की थी.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह ने कहा कि कोरोना वायरस आज भारत ही नहीं पूरे विश्व को अपने चपेट में लिया हुआ है इस विपत्ति काल में हम लोगों को गरीब निःसहाय लोगों के लिए जो भूखे प्यासे रह रहे हैं उन लोगों को नवगछिया की अग्रिम संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा सत्तू मुड़ी दालमोट नमक साबुन आदि का वितरण किया जाएगा. जिससे निःसहाय लोगों को भोजन प्राप्त हो सके. साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देते हुए संस्था द्वारा रविवार को नगर में ब्लीचिंग पाउडर एवं सैनिटाइजर से छिड़काव किया जाएगा. संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह ने सरकार से आग्रह किया है कि मिडिल क्लास के व्यवसाई के लिए भी ध्यान देना चाहिए जो अपना व्यवसाय को बंद किए हुए हैं उन्हें भी सरकार द्वारा मदद की आवश्यकता है उन्होंने नगर के नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने घर में रहे बहोत जरूरी हो तो ही बाजार करने के लिए निकले और बाजार कर वापस अपने घर में ही रहे. बताते चलें कि जब-जब समाज में किसी तरह की विपत्ति आती है तो नवगछिया की अग्रणी संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया  समाज में लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है आज भारतवंशी जिस विपत्ति से गुजर रहे है इस विपत्ति काल में समाज की सभी संस्थाओं को आगे आने की जरूरत है. इस बैठक में संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, संयोजक श्रीधर शर्मा, सचिव राजीव गुप्ता, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, कोषाध्यक्ष विक्रम भुडोलिया, समीर गुप्ता, राकेश चिरानिया, सूचित गाड़ोदिया इस बैठक में उपस्थित थे. संस्था के संयोजक श्रीधर कुमार ने कहा कि सामाजिक जरूरत पर संस्था की बैठक अब सोशल साइट व्हाट्सअप्प कॉलिंग पर ही होगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें