कुल पाठक

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

नारायणपुर - खाधान्न कालाबाजारी के विरोध में डीलर के घर उपभोक्ता ने किया हंगामा GS.NEWS

 

 नारायणपुर - सीओ, एमओ, थानाध्यक्ष ने जांच में स्टॉक में मिला पांच बोरा चावल एवं दो बोरी गेहूं मात्र 
डीलर गिरफ्तार
 नगड़पारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गॉव में शुक्रवार को डीलर द्वारा खाद्यान्न कालाबाजारी के विरोध में महिला, पुरुष उपभोक्ता ने जमकर हंगामा किया,उपभोक्ता का आरोप था कि डीलर राजकिशोर पासवान सभी से राशनकार्ड लेकर खाद्यान्न कालाबाजारी कर हमलोगों को टाल मटोल कर रहे हैं. ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे आपुर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, अंचलाधिकारी रामजपी पासवान, भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, मुखिया नरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. जांच के क्रम में डीलर पदाधिकारी को चकमा देकर घर के पीछे मकई खेत के रास्ते फरार हो गए. इस दौरान ग्रामीण एवं भवानीपुर पुलिस डीलर को ढुंढने की मशक्कत की लेकिन असफल रहे. देर संध्या लगभग आठ बजे गुप्त सुचना पर सअनि सुभाष यादव पुलिस बल के साथ रायपुर गांव से डीलर को गिरफ्तार किया. पदाधिकारी द्वारा स्टॉक की जांच में मात्र 5 बोरी चावल, दो बोरी गेहूं, 39 लीटर किरासन पाया गया. आपुर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने डीलर के खिलाफ कालाबाजारी के आरोप में लगभग 50 उपभोक्ता के बयान पर भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई. मुखिया नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुर्व में भी डीलर ने आठ माह का गरीबों का नवाला 2013 में पदाधिकारी की मिलीभगत से गबन कर मुंह से छिन लिया था. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार डीलर को शनिवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.


2. 

मारपीट, प्राथमिकी


प्रतिनिधि नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के कुशाहा गॉव में दो पक्षों में मारपीट को लेकर भवानीपुर पुलिस ने जख्मी रोहित शर्मा व भोला शर्मा का इलाज पीएचसी नारायणपुर में करवाया.कुशाहा निवासी जख्मी भोला शर्मा ने गॉव के ही रामबरण शर्मा, विजय शर्मा,लगीन शर्मा,भवेश शर्मा, राजीव शर्मा,राहुल शर्मा के विरुद्ध घर में घुसकर जबरन घर से पुरे परिजनों को गाली गलौज व मारपीट कर बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें