कुल पाठक

बुधवार, 25 मार्च 2020

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में 30 बेड का बना आईसुलेशन वार्ड- एसडीओ व एसडीपीओ ने अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए निर्देश GS NEWS


नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार एवं एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती बुधवार को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी ने  अनुमंडल अस्पताल में कोरोना वायरस के मद्देनजर की गई तैयारी को देखा। दोनों पदाधिकारी ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में बनाए गए  आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। एसडीओ ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि  30 बेड का  आइसोलेशन वार्ड अनुमंडल अस्पताल में तैयार कर लिया गया है। 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड अनुमंडल अस्पताल परिसर में  तीन अलग-अलग जगहों पर बनाया गया है। आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के दौरान वार्ड में  कोई भी रोगी भरती नहीं पाया गया। अस्पताल में उपस्थित लोगों एवं रोगियों को हाथ धोने के लिए  सैनिटाइज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सभी को  हाथ को नियमित अंतराल पर  सैनिटाइज करने का भी निर्देश दिया गया है। आइसोलेशन वार्ड के चारों तरफ साफ सफाई करने का निर्देश चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है। अस्पताल में पर्याप्त संख्या में पीपी कीट मंगवाने के लिए अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं  थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बनाई गई  रेसिंग टीम के कार्यों की समीक्षा भी की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बहुत से  व्यक्ति जो बाहर से आए हैं  उनका जांच नहीं हो पाया है। एसडीओ ने  बाहर से आए सभी व्यक्तियों की शीघ्र जांच करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने बाहर से आए लोगों के हाथ पर स्टांप मोहर अंकित करने का भी निर्देश दिया है। यइस दौरान उन्होंने  क्या करें क्या ना करें क्या पंपलेट छपवाकर जगह-जगह चिपकाए जाने का भी निर्देश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें