कुल पाठक

सोमवार, 30 मार्च 2020

भारत सरकार के निर्देश का पालन  करें  तभी कोरोना जैसी महाविनाश की भट्टी में जानें से रूकेगें - स्वामी  आगमानंद जी महाराज GS NEWS

 नवगछिया :  वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देश भर में लॉकडाउन है. लोग इस संक्रमण से बचने के लिए घर अंदर बने हूए है. इसी क्रम  में श्रीशिवशक्तियोग पीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा कि  वर्तमान समय संपूर्ण विश्व मानवता कोरोना वायरस से भया क्रांत है दुनिया भर के बड़े-बड़े शक्तिशाली और पूंजीपति देश भी शक्ति और धन के प्रताप और प्रभाव से इस कोरोना  से लड़ने में अपनी असमर्थ  प्रकट कर रहे हैं विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अभी तक इसकी कोई दवाई भी ना बन सकी है . यह जंगल में आग की तरह फैलने वाली महा वैश्विक महामारी है विश्व के सभी देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री विश्व स्वास्थ संगठन एवं इस बीमारी की रोकथाम के लिए गए  निर्देशों का पालन समस्त जनता हरसंभव कर रहे है. हर व्यक्ति मॉस , रुमाल गमछा से अपने मुंह को ढक कर रखें साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें सैनिटाइजर का उपयोग करें अपने आप को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने का प्रयास करें प्रति व्यक्ति सामने वाले से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें सोशल डिस्टेंस यानी सामाजिक दूरियां बनाए रखना सबसे उत्तम उपाय है किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़ से बच कर अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें तभी  इस बीमारी की श्रृंखला टूट सकती है और इसी से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है सूर्य की किरणों के तेज बढ़ने से महामारी की फैलने की गति की तीव्रता में कमी आएगी ऐसी उम्मीद की किरणें शवों पर दिखाई पड़ रही है इन्हीं सब कारणों से 1 दिन जनता कर्फ्यू लगा कर फिर से 14 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है विश्व मानवता की सुरक्षा भारत देश वासी बखूबी से भारत सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे हैं और करना भी चाहिए विश्व के तमाम देशों को भी सतर्क होकर  प्रयास करना चाहिए . सब का परम धर्म और कर्तव्य है  कोरोनावायरस से महामारी जैसी महाविनाश की भट्टी में जाने से रोकें तभी विश्व का कल्याण संभव है समस्त श्री शिवशक्ति योगपीठ परिवार का इस  महा अभियान में राष्ट्र एवं विश्व परिवार के साथ हैं और सभी मांगों को इस पुनीत कार्य में शामिल होने का विनम्र आग्रह है  हम आप सभी प्राकृति से छेड़छाड़ ना करने का  संकल्प लेते हुए अपने अनेक  दुर्लभ जीवों का अपना  आहार न बनाने का वर्जन करते हुए भगवान भगवती से मन ही मन वैश्विक महामारी को रोकने के लिए प्रार्थना करें .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें