कुल पाठक

रविवार, 29 मार्च 2020

नवगछिया : लाँक डाउन में जनता ने माना पुलिस वाले है देश के रियल हीरो GS NEWS

विशाल  कश्यप की रिपोर्ट 

भारत सहित आसपास के देशों में कोरोना वायरस कि माहमारी से कोहराम मचा हुआ। इस विकट स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने लाँक डाउन कर,नागरिकों से घर में रहने कि अपील की।जिसके बाद लोगों ने खुद को घरों में महफूज कर लिया।कारण एक दूसरो से दूरी बने रहे ओर वायरस कि वजह से किसी कि मौत नही हो।इस विकट परिस्थितियों में देश के हर राज्य के पुलिस प्रशासन ने रियल हीरो का काम किया है।एक ओर जहां लोग अपने अपने घरों में दुबके पडे हैं वही इन पुलिस एंव डाक्टरों के कंधो पर देश की हर एक नागरिक कि जिम्मेदारी हेतु ड्यूटी पर तैनात है।रात दिन लोगों की सेवा में लगे हैं। पुलिस प्रशासन अपनी जान एंव भूख कि प्रवाह किए बगैर फँसे लोगों को खाने के साथ साथ कुछ नगद मदद कर उनके मसीहा बन रहे।राहगीरों ने पुलिस प्रशासन का ये रूप देख माना कि ये सच मुच के "रियल हीरो" है।वहीं इस सब के बीच युवाओं ने बढ चढ कर यथा संभव  फंसे लोगों को एंव आसपास के गरीब भूखे लोगों को खाना खिला रहे हैं।इस काम में भवानीपुर के युवा सद्दाम हुसैन, राजा झा, धर्मेंद्र यादव,उप मुखिया सुधीर यादव, व्यावसायि पवन गुप्ता,गोकुल यादव,उचित यादव, राँबिन कुमार, बिहार पुलिस राजेश शर्मा,एंव राजीव यादव के द्रारा खाना बना कर रिक्शा चालक,ठेला चालक,मजदूरों को घूम घूम कर उनके जगह तक पहुंचने का काम कर रहे हैं।इन लोगों ने बताया कि हमलोगों के द्रारा 10,15लोगो को खाना बाँटा जा रहा है जिससे कि हमारे आसपास रहने वाले लोगों कि भूखे से मौत ना हो। सद्दाम हुसैन ने बताया कि हमलोग का इंसानियत बनता है। कि हमलोग ऐसे विकट परिस्थिति में एक जूट होकर लोगों की सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले ओर इस कोरोना वायरस को हराकर इसे जड़ से खत्म कर दे।वही घमैन्द यादव ने कहा कि हमारे गांव के 100से अधिक लोग पंजाब के मणिमाजरा थाना क्षेत्र में फँसे हुए हैं उनके पास अब पैसे से लेकर राशन तक नहीं बचा है।उसको वहां से निकालने के लिए मणिमाजरा के सांसद एवं थानाध्यक्ष से बात की जा रही है जल्द ही उनको खाना एंव आने कि व्यवस्था की जाऐगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें