कुल पाठक

गुरुवार, 26 मार्च 2020

नवगछिया : एक माह का वेतन देंगे मुख्यमंत्री राहत कोष में विधायक गोपाल मंडल GS NEWS


नवगछिया : जनता दल यूनाइटेड के विधानसभा के सचेतक सह गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है और सचेतक होने के नाते पार्टी के अन्य विधायकों से भी इस संबंध में बात करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कोरोना वाइरस पूरे विश्व के लिए गंभीर समस्या है ऐसे में एक-एक जनता को सुरक्षित रखना हमारी पहली प्राथमिकता है. देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री लगातार आम जनता के हित में काम कर रहे हैं. कोरोना वाइरस से लड़ाई हमें सरकार का सहयोग करने की जरूरत है. इस वायरस से बचने का एकमात्र उपाय लाॅकडाउन है. सभी सरकारी कर्मचारियों को भी अपने एक महीने का वेतन राहत कोष में देना चाहिए. जनता सुरक्षित रहेगी तभी देश सुरक्षित रहेगा. अस्पतालों की स्थिति को और दूरस्थ करने की जरूरत है. पूलिस आम जनता को लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए जागरूक करें ना कि आम जनता पर अत्याचार करें. सभी राशन, सब्जी और दूध वालों से आग्रह है कि मानवता के नाते उचित मूल्य पर सामान बेंचे. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह ने विधायक के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंनें कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के राहत पैकेज के कारण आम जनता को लाॅकडाउन के दौरान किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी. हम सब आम जनता को सहयोग करने के लिए तत्पर हैं. जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव कुमार पंसारी ने भी विधायक के फैसले का स्वागत किया है. साथ सभी दुकानदारों से भी आम जनता को हर संभव सहयोग करने की अपील की है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें