कुल पाठक

सोमवार, 30 मार्च 2020

नवगछिया में छत पर हुआ चैती छठ , विडिओ कॉल कर रिश्तेदारों को दिलाया अर्घ GS


नवगछिया में  नोवेल कोरोना को लेकर नगर के सत्संग भवन रोड की मालती देवी नें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती छठ का व्रत परबैतनी के रूप में की , इस बार उन्होनें नवगछिया गोपाल गौशाला में नहीं कर अपनें घर के छत पर की जिसमें महज परिवार के कुछ लोग ही थे । मौक़े पर उनके पुत्र आकाश कुमार नें बताया कि हर वर्ष  चैती छठ में अपनें पूरे परिवार के परिजन शामिल होतें थे घर में त्योहार को लेकर भीड़ भरा रहता था लेकिन इस बार कोविड19 कोरोना महामारी को लेकर महज 3 - 4 जो परिवार के हैं वो ही सिर्फ़ शामिल हुए हैं अपनें परिवार के सभी लोगों को विडिओ कॉलिंग कर छठ पूजा में अस्तलचलगामी सूर्य को अर्घ दिलवाया हैं । 

मौक़े पर परबैतनी मालती देवी नें कहा कि नोवेल कोरोना वायरस जैसे महामारी से नवगाछिया सहित देशवासियों को बचाने के इस बार मैनें पूरी मन से आराधना की हैं बिहार सहित देश आज जिस परिस्थिति में गुजर रहा है जो काफी दुखद और चिंतनीय विषय है देश के आम आवाम को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ निचले तबके के लोगों को सही से भोजन नहीं मिल पा रहा है लॉक डाउन जो सरकार के द्वारा देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए लगाया गया है उसमें तो समस्या लोगों को उत्पन्न हो ही रहा है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जब लोग घर में रहेंगे तो तभी देश और वह स्वयं सुरक्षित रहेंगे अपने को बचाना है और साथ-साथ देशवासियों को भी बचाना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें