कुल पाठक

बुधवार, 18 मार्च 2020

नवगछिया के खरीक पीएचसी से रेफर प्रसूता के शिशु की मौत GS NEWS


खरीक के  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक में भर्ती हुई खरीक बाजार के सुरेश पासवान की बेटी प्रसूता बिजली देवी के शिशु की मौत गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक से मायागंज रेफर करने के दौरान मायागंज अस्पताल में हो गई. प्रसूता के परिजन पिता सुरेश पासवान ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे मैंने अपनी बेटी को रक्षित प्रसव कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र खरीक में भर्ती कराया. मेरी बच्ची के साथ अस्पताल के चिकित्सक  और एएनएम ने इलाज में लापरवाही बरती. बहुत देर बाद तकरीबन 3:00 बजे यह कहते हुए मायागंज रेफर कर दिया की पेट में बच्चा का आकार बड़ा है इसका प्रसव ऑपरेशन करके होगा.मायागंज भेजना पड़ेगा.मायागंज रेफर होने के बाद वहां नार्मल प्रसव हुआ और प्रसव के बाद बच्चे की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से की. इस संदर्भ में प्रखंड उप प्रमुख कृष्ण कुमार गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत सिविल सर्जन भागलपुर और पीएचसी प्रभारी से की. उन्होंने कहा अस्पताल की कु व्यवस्था के कारण बच्चे की मौत हुई. अगर ठीक ढंग से प्रसव कराया होता तो बच्चे की मौत नहीं होती. इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक पीएचसी प्रभारी डॉक्टर करमचंद ने कहा की पूरा मामला मेरे संज्ञान में नहीं है जानकारी लेते हैं और उसके बाद जो भी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई होगी 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें