कुल पाठक

बुधवार, 18 मार्च 2020

नवगछिया : ढोलबज्जा अस्पताल में कोरोना वायरस जांच की नहीं है कोई सुविधा GS NEWS


नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर ढोलबज्जा में नोबेल कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी की जांच पड़ताल के लिए कोई सुविधा नहीं है. एएनएम सोल्टी जयसवाल ने बताया कि- ढोलबज्जा अस्पताल में कोरोना के एक भी संदिग्ध रोगी अब तक नहीं मिला है. मंगलवार को 111 व बुधवार को 58 रोगी को देखकर दवाई देते हुए उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है. लेकिन अस्पताल में एक भी मास्क उपलब्ध नहीं है. सीबीसी मशीन भी सदर अस्पताल भागलपुर ले जाया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जहां-तहां से मास्क का उपयोग कर रहे हैं. मुखिया राजकुमार मंडल उर्फ मुन्ना व सरपंच मुरारी भारती ने बताया कि हर तरफ कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए ढोलबज्जा अस्पताल में भी वरीय पदाधिकारियों को व्यवस्था करानी चाहिए. ताकि रोगी को सदर अस्पताल पहुंचने में जाम जैसी समस्याओं का सामना ना करना पड़े.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें