कुल पाठक

बुधवार, 25 मार्च 2020

नवगछिया :अब भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं हम, ऐसे में हम कैसे जीतेंगे कोरोना की जंग GS NEWS


सरकार द्वारा विश्वव्यापी महामारी से बचने के लिए जहां पूरे देश मे लोकडॉन किया गया है। यातायात, सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, फेक्ट्री सहित अन्य संस्थाओं को बंद कर दिया गया है ताकि भीड़ भाड़ न हो और कोरोना वाइरस के प्रभाव को नियंत्रित किया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भी लोगों को 21 दिनों तक घर मे रहने की अपील की गई। अपने संबोधन में यहां तक कह दिया कि जान है तो जहान है। उनके इस शब्द ने बिना कुछ कहे कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को दर्शाता है। लेकिन इसके बावजूद भी हम अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं, स्थिति की गंभीरता को नहीं समाज रहे हैं। दुनियां पर छाई इस संकट में हम लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो देश स्तर पर कोरोना महामारी से छिड़ी इस जंग को कैसे जीत पाएंगे। नवगछिया शहर सहित आसपास के बाजारों में हम लोग आज भी लापरवाही बरतने में पीछे नहीं है। भीड़ में शामिल हो रहे है मजमा लगा रहे है और इस महामारी को अब तक मजाक समझ रहे हैं। इस कड़ी में  बुधवार को भी नवगछिया बाजार जहां रहा पूरी तरह बंद था। लेकिन आम लोगों की आवाजाही अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ कम दिखी लेकिन दिन भर आम लोगों की आवाजाही जारी रही।दो पहिया वाहनों की आवाजाही भी जारी रही। नवगछिया बाजार के व्यवसाय एवं समाजसेवी का कहना है कि अभी भी कुछ लोग नासमझी कर रहे हैं। इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हमें आवश्यकता है।इस महामारी को गंभीरता से लेने की अगर अभी नहीं जगे तो कभी नहीं जगेगे। अगर यह बीमारी और विकराल रूप लेगी तो हमे  संभलने का मौका  लभी नहीं मिलेगा। इसीलिए कृपया सरकार का साथ दें और महामारी को फैलने से बचाएं अपने घर पर रहें और अपने और अपने परिवार की चिंता करें। आज है तो कल है नगर वासियों ने नगर पंचायत द्वारा बाजार करने के लिए समय सीमा तय करने का भी स्वागत किया और कहा कि इससे बाजार में भीड़भाड़ कम होगी। लेकिन नवगछिया के कुछ नागरिकों के द्वारा इस समय सीमा का भी उल्लंघन किया जा रहा है। कुछ लोग तो बाजार में काम नहीं होने के बावजूद भी घूमते नजर आ रहे थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें