कुल पाठक

शनिवार, 21 मार्च 2020

नवगछिया - पकरा मोड़ के पास गोलीबारी में शामिल अपराधियों की हुई पहचान, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी पुलिस सुरक्षा मिलने के बाद व्यवसायी ने शुक्रवार को खोला गोदाम GS.NEWS



नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा मोर के पास एनएच 31 के किनारे स्थित हार्डवेयर व्यवसायी पंकज भगत के गोदाम पर अपराधियों द्वारा गोलीबारी करने एवं दो लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस छानबीन शुरू कर दिया है. आपरधी द्वारा रंगदारी मांगे जाने की घटना के बाद से व्यवसायी भयभीत है. शुक्रवार को नवगछिया पुलिस द्वारा पकरा मोड़ के पास सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है. पुलिस की सुरक्षा मिलने के बाद व्यवसायी ने अपने गोदाम को खोला. पकरा मोड़ के पास चार होम गार्ड के जवान को सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया है. नवगछिया एसपी निधि रानी ने बताया कि हार्डवेयर व्यवसायी के गोदाम पर गोलीबारी करने एवं रंगदारी की मांग किए जाने के मामले में पुलिस छानबीन शुरू कर दी है. प्रथम चरण में घटना में आपरधी छोटुवा यादव का नाम सामने आया था. लेकिन पुलिस अनुसंधान में पाया गया है कि छोटुवा के नाम पर दूसरे अपराधियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर लिया है. पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना में शामिल सभी अपराधियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन करेगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें