कुल पाठक

गुरुवार, 26 मार्च 2020

अखबार से नहीं फैलता है कोरोन, यह केवल अफवाह हैं - सुरक्षित है अखबार निश्चिंत होकर पढ़े : एसडीओ मुकेश कुमार GS NEWS

नवगछिया एसडीओ के नाम से अखबार बंद होने की सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाह को एसडीओ मुकेश कुमार ने खारिज कर दिया है. एसडीओ ने सोशल मीडिया पर जारी किए गए अपील को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि अखबार बंद नहीं है. सोशल मीडिया पर हमने भी वह पोस्ट देखा है उसमें लिखा हुआ है कि अखबार का प्रयोग नहीं करें लेकिन ऐसा नहीं हैं। ये गलत तरीके से प्रचारित है. अखबार का प्रयोग बिल्कुल सुरक्षित है. कोरी वायरस से उसका कोई लेनादेना नहीं है. अखबार का प्रकाशन ऑटोमेटिक तरिके से सेनेटिलाईज कर होता है. अखबार के सनेटिलाईज होने के बाद ही वितरण होता है. इसलिए अखबार का प्रयोग लोगों को बंद करने की आवश्यकता नहीं है. आज के समय मे जब सभी लोग अपने घर पर है ऐसी स्थिति में लोगों  को सूचनाओं के लिए अखबार एवं टेलीविजन की जरूरत पड़ती हैं. इसके अलावा समय को पास करने के लिए लोगों को अखबार एवं टेलीविजन की जरूरत है ऐसी स्थिति में अखबार का प्रकाशन मुद्रण एवं वितरण सभी सुरक्षित है. वहीं उन्होंने कहा कि लोग सार्वजनिक अखबार नहीं पढ़े. एसडीओ ने कहा कि गांव घरों में ऐसा देखा जाता है कि एक ही अखबार पूरा मुहल्ला पढ़ता हैं. लोगों को इस चीज से बचने की जरूरत है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें