कुल पाठक

बुधवार, 25 मार्च 2020

नवगछिया में सुबह सात से दस बजे तक ही खुलेगी किराना एवं सब्जी की दुकान, 24 घंटे खुली रहेगी मेडिकल स्टोर- संध्या समय पूर्ण रूप से बाजार रहेगा बंद GS NEWS


लोकडॉन की घोषणा के बाद भी नवगछिया शहर में संध्या बाजार में भीड़ सब्जी की खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ लग जाने की स्थिति को देखते हुए नवगछिया नगर पंचायत द्वारा बुधवार को ने आदेश जारी किए गए हैं। बाजार में भीड़ ने लगे इसको लेकर नगर पंचायत ने संध्या समय बाजार को पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश जारी किया है। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह सात बजे से दस बजे तक ही खुली रहेगीं। नवगछिया नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने बताया कि शहर में सुबह सात बजे से दस बजे तक किराना एवं सब्जी की दुकानें खुलेंगी, मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुले रहेंगे, दूध वितरण सुबह छह बजे से आठ बजे एवं संध्या समय मे पांच से आठ बजे के बीच होगा। संध्या समय शहर के मुख्य सड़क को छोड़कर गली मोहल्ले में ठेले के माध्यम से चार बजे से छह बजे के बीच सब्जी की बिक्री कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें