कुल पाठक

बुधवार, 25 मार्च 2020

नवगछिया में SDM एवं SDPO ने थौक विक्रेताओं के साथ की बैठक, दिए निर्देश कहा - आवश्यक वस्तु निर्धारित मूल्य पर बेचे दुकानदार, कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई GS NEWS

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में कोरोना वायरस को लेकर एहतियात को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र के खाद्यपदार्थ विक्रेताओं के साथ बुधवार को एसडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती एवं नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव शामिल हुए। एसडीओ मुकेश कुमार ने बैठक के दौरान  सभी थोक विक्रेताओं को बताया कि लोकडॉन की घोषणा के बाद काफी संख्या में आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी की शिकायत हो रही है। लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि आलू, प्याज, आटा, चावल, तेल की कीमत दुकानदारों द्वारा अधिक मूल्य लिया जा रहा है। इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसी भी परिस्थिति में आवश्यक वस्तुओं की अधिक कीमत नहीं ली जाएगी। अगर इस प्रकार का मामला प्रकाश में आता है तो संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने  सभी दुकानदार अपने-अपने दुकान पर मूल्य एवं स्टाक उपलब्धता की सूची लगाने के निर्देश दिया है। बैठक के दौरान थोक विक्रेता रंजन केडिया एवं विनोद भगत द्वारा बताया गया कि थोक में आटा की उपलब्धता नहीं है। उपलब्ध होते हैं आपूर्ति कर दी जाएगी। कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने बताया कि लोग सब्जी खरीदने के लिए  बाहर आ जाते हैं। इससे भीड़ लगी रहती है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कि  सब्जी विक्रेताओं के पास बैरिकेडिंग लगाकर एवं दूर दूरी बनाकर निर्धारित स्थानों पर  सब्जी की बिक्री करेंगे। ठेला के द्वारा प्रत्येक मोहल्ले में घर घर जाकर सब्जी की बिक्री की जाएगी। दवा दुकानदार अपने काउंटर के पास बैरिकेडिंग लगाएंगे ताकि लोग काउंटर के पास नहीं आए और दूरी से दवाई लेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि कोई भी दुकान नहीं खुले रहेंगे। कोई भी लोग  बाहर नहीं निकलेंगे। अगर कोई व्यक्ति बिना किसी कार्य के घर से बाहर निकलते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में आवश्यक वस्तुओं की कलाबाजरी नहीं होगी। लोगों को उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तु उपलब्ध होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें