कुल पाठक

शनिवार, 21 मार्च 2020

भागलपुर - सीएए व एनआरसी के विरोध में कल बजेगी ताली-थालीदो माह से कबीरपुर में धरना दे रहे लोगों का ऐलान GS.NEWS

भागलपुर : प्रधान सचिव के आदेश का किया जाएगा पालन

पीएम के जनता कर्फ्यू की अपील के खिलाफ कबीरपुर में सीएए, एनआरसी व सीएए विरोधी महिलाओं का धरना रविवार को भी जारी रहेगा। संविधान बचाओ देश बचाओ समिति के कार्यकर्ता मो. इसरायल खान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कोरोना वायरस को लेकर जो भी दिशा-निर्देश जारी कर रखा है, उसका अनुपालन किया जायेगा। 
धरने पर 50 से ज्यादा लोग कभी नहीं जुटेंगे, लेकिन सीएए, एनआरसी व एनपीआर विरोधी धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा रविवार को थाली-ताली बजाने की अपील के बाबत कहा कि इस दिन हरेक एनपीआर, एनआरसी व सीएए विरोधी थाली के साथ-साथ ताली भी बजायेगा, लेकिन मोदी सरकार द्वारा लागू किये गये काले कानून के विरोध में। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस बीमारी (कोविड 19) से निपटने के लिए जनता से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू (सुबह सात बजे से लेकर रात नौ बजे तक घर से निकलने) की अपील की। पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों को अपने-अपने घर से ताली व थाली बजाने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें