कुल पाठक

बुधवार, 25 मार्च 2020

नवगछिया : नवाचार शिक्षा पद्धति हेतु एसबीसी उच्च विद्यालय के शिक्षक बरुण को पुनः मिला प्रशंसा पत्र



नवगछिया : शिक्षा में शून्य नवाचार पर श्री अरविंद सोसाइटी द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ के कुनकुनी खेल मैदान में तीन मार्च को आयोजित किया गया। जिसमें नवाचार शिक्षा पर शून्य निवेश नवाचार पद्धति से बच्चों को पढ़ाने वाले कई एक प्रस्तुति को देखा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इनोवेशन पर जोर देते हुए कहा था कि इनोवेशन के बिना देश आगे नही बढ़ सकता। इनोवेशन पर लेख प्रतिभागी शिक्षकों ने आॅनलाइन भेजा था। प्रस्तुतिकरण में करीब पूरे देश से 20 लाख आइडियाज आए थे। इसमें शासकीय सहित निजी विद्यालयों के शिक्षकों सहित महाविद्यालयों के प्राध्यापकों की भी प्रविष्टियाँ शामिल थीं। कई बार परीक्षण के पश्चात 20 लाख में 600 शिक्षकों का चयन किया गया। इसी कड़ी में नवगछिया अनुमंडल  गोपालपुर प्रखंड के  एसबीसी उच्च विद्यालय धराहरा के अंग्रेजी शिक्षक बरुण कुमार को उनके नवाचार पर दुबारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया हैं । शिक्षक बरुण कुमार ने बताया कि उनके द्वारा बच्चों को शब्द से जोड़कर अधिक शब्दों को तुरन्त याद कर लंबे देर तक याद रखने की कई तरह की विधियों को बताया गया था। जिसे लिखित रूप में प्रस्तुत किया गया। उन्होनें बताया कि पिछले साल भी हमारे लेख प्रस्तुति पर प्रशंसा पत्र सह सहभागिता हेतु आभार पत्र सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक अग्रवाल के द्वारा भेजा गया है।

मालूम हो कि लगातार ये दूसरी बार इन दोनों को प्रशंसा पत्र मिला है।मौके पर उन्होनें कहा कि यह हमारे मेहनत और दूरगामी सोच का परिणाम है। 

बताते चलें कि बरुण  गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव के गृहणी मिलन झा एवं स्वर्गीय नित्य रंजन झा के कनिष्ठ पुत्र हैं । दोबारा प्रशंसा पत्र मिलने पर उनके परिवार के विनय  झा, प्रमोद झा, बेली झा , राम रंजन झा, राजेश रमन झा,ममता झा, राकेश रमन झा रजनी रमन झा , हरि रंजन झा, विभूति भूषण झा ,आलोक झा, तरुण कुमार  मधुमति ठाकुर, बिंदु ठाकुर,  सोनभद्र ठाकुर, रंगरा के इंदु देवी, रमाकांत मिश्रा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, नीता भारती, और आरती कुमारी, रिया ,रिशु  सहित पूरे परिवार के लोग ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है ।

प्रशंसा पत्र मिलने पर श्री बैकुंठ चौधरी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय लत्तीपाकर धरहरा गोपालपुर की प्रधानाध्यापक विजया सिन्हा, शिक्षक मनोज कुमार, बृजेश कुमार झा, राजीव कुमार, कनकलता, निधि कुमारी, रामस्वरूप कुमार सविता कुमारी रश्मि गुप्ता राजाराम पंडित, रामचंद्र यादव, सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें