कुल पाठक

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

नवगछिया - कोरोना वायरस से खुद भी बचे और लोगो को भी बचाएं एसपी GS.NEWS


नवगछिया : कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर नवगछिया एसपी निधि रानी ने पुलिस जिला के नागरिकों को इससे बचाव के लिए जागरूक रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जागरूकता एवं सजगता से ही  इससे बचाव किया जा सकता है. इस महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतें और अपना स्वयं करें. भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में नहीं जाए. जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. आगर किसी को लगे कि उसे सर्दी खांसी या कोरोना से संबंधित लक्षण है बीमार है तो अस्पताल जाकर अपनी जांच कराएं. इस महामारी से स्वंग भी बचे और लोगों को भी बचाए। साथ में एसपी ने कहा कि 22 मार्च को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. इस जनता कर्फ्यू में हमलोग भारतीय किस तरह  इस महामारी से बचने के लिए तैयार हैं. इसका संदेश देंगे  और घर से बाहर नहीं कलेंगे. यइस महामारी से बचने के लिए सावधानी बरतेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें