कुल पाठक

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

नवगछिया में 15 से 20 रुपये किलो बिक रहा हैं दूध , लेने वाला नहीं मिल रहा GS NEWS

नवगछिया में लॉक डाउन के वजह से मवेशी पालक की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. अनुमंडल में सभी मिठाई की दुकान एवं आने जाने वाले साधन बंद हो जाने के कारण किसान का दूध कोई भी दहियार लेने को नहीं आता है. जिसके वजह से पशुपालकों को जो भी दूध होता है वह दूध सिर्फ रोजाना लेने वाले ग्रामीण ही लेते हैं. बाकी सारा दूध रखा रह जाता है, जिसके वजह से दूध नहीं बिकने के कारण किसान बहुत दुखी है और दूध की कीमत में भी भारी गिरावट हो गई है. जहां दूध 40 से 45 रुपए किलो बिकता था वहीं आज 15 से ₹20 किलो में भी कोई दूध लेने वाला नहीं मिलता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें