कुल पाठक

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

नवगछिया शहर में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुलेगी राशन की दुकान GS NEWS


नवगछिया : नवगछिया शहर में आए दिन सुबह और शाम के समय लगाने वाले भीड़ को देखते हुए शहर की राशन दुकान खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि शहर की राशन दुकानें जो पहले सुबह सात बजे से दस बजे तक खुलती थी अब वह दुकानें सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक खुलेगी. इसके अलावे खाद बीज की दुकानें सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खुलेगी. एसडीओ ने कहा कि शहर के मुख्य सड़कों पर ठेला पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा ठेला लगा दिया जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों पर ठेला लगा कर सब्जी नहीं बिकेगी. मुख्य सड़क पर ठेल लगा कर सब्जी बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सब्जी विक्रेताओं के किए राजेंद्र कालोनी स्थित मैदान व उच्च विद्यालय मैदान निर्धारित किया गया है. सब्जी विक्रेता वहीं ओर दुकान लगाकर सब्जी बेचेंगे. इसके अलावे लोगो के ऑर्डर ओर सब्जी विक्रेता उनके घर पर जाकर सब्जी की होम डिलीवरी दे सकते हैं.

नवगछिया : कोरोना को नष्ट करने के लिए भारत वर्ष का मेडिसिन ही सर्वश्रेष्ठ होगा : स्वामी आगमानंद GS NEWS


नवगछिया : श्रीशिवशक्तियोगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी ने  भगवान श्री राम के अवतणोत्सव रामनवमी  के अवसर पर फेशबुक लाइव पर आशीर्वचन देते हूए कहा कि  कोराना  महामारी वाइरस  विदेशो से फैला है. भारत के वातावरण में यहां के लोगो के शरीर में जो डीएनए है उसके भीतर आरडब्लुए है जिससे रेड प्लाजमा तैयार होता है, जो भारत के लोगो में कम प्रभाव देखा जा रहा हैं यह आधुनिक वैज्ञानिक का रिचर्स है. भारतीय प्रकृति एवं संस्कृति  में कोरोना वाइरस से बचाव के उपाय  है. तुलसी, तील, नीम, गिलौय, पीपल आदि का रस या आर्क का सेवन करने से प्रमाणित रूप से कोरोना से बचाव संभव है. विश्व के तमाम देश से  कोरोना महामारी को नष्ट करने की मेडिसिन बना रहे है. रिचर्स करने के बाद आमलोगो के बीच  आएगी. लेकिन भारत वर्ष में बनाए जा रहें मेडिसिन ही सर्वश्रेष्ठ ही नही कारगार सिद्ध  होगा. संयम ,स्वाध्याय साथ ही साथ  संकल्प यह हमारी मनोवृति है वेदों में भी 'तन्मय मन शिव संकल्प मस्तु "कहा गया है हम अच्छे कार्यों का संकल्प कभी भी ले सकते हैं. श्री राम ने भी मानवता की सेवा की थी. भगवान कृष्ण ने भी मानवता की सेवा की थी,  साथ ही साथ भगवती भी भरपुर मानवता के कल्याण के लिए  प्रयासरत रहती हैं. राम नवमी के पावन  अवसर पर अनेकानेक महत्वपूर्ण तिथियां में सब लोग अपने अपने घर में  एवं मन मंदिर में ध्यान करते हुए पूजा उपासना करें इससे महामारी कम समय में ही शांति स्वरूप ग्रहण करेगी और धीरे-धीरे महामारी समाप्त हो जाएगी. स्वामी जी ने कहा कि वेदो  व ग्रंथो में जिस चीज को निषैध किया गया है उन चीजो के भक्षण से  इस तरह की महामारी उत्पन्ना एवं फैलाव की संभावना प्रबल हो जाती है. सभी को आशीष देते  उन्होने कहा कि सरकार के निर्देश का पालन करे साथ ही शीध्र अतिशीघ्र इस महामारी से सम्पूर्ण विश्व में लोगो को राहत मिलेगी. इस विकट परिस्थिति में सबो को चाहिए की मानवता की सेवा करें. साथ ही एक दूसरे के प्रति श्रद्धा भाव रखें.


- सादगी भरी तरीके से  मनाया गया स्वामी जी का  51 वां अवतरण दिवस  

 परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज का 51  अवतरण  दिवस पर उनके अनुयायियो ने  सादगीभरी तरीके  से  मनाया. बिहार ही नही दिल्ली, बेगलुरू, रांची, पटना, हैदराबाद, मुम्बई, चेन्नई, इंदौर, आदि राज्यो में स्वामी जी के अनुयायी  ने अवतरण दिवस मनाया. पादुका पूजन के साथ तैल चित्र प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर विशेष पुजा अर्चना किया. उसके बाद भक्तो के द्वारा अपने सदगुरू के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया. तथा उनका सानिध्य पाकर अपने भाग्य को धन्य समझ रहे है. अनुयायी ने कहा कि स्वामी जी सनातन धर्म के ध्वजावाहक के रूप में लोक कल्याणकारी कार्य कर लोगो को सद्मार्ग  का रास्ता दिखाया. 

नवगछिया : रंगरा प्रमुख ने किया मास्क का वितरण GS NEWS


नवगछिया - रंगरा चौक प्रमुख सह समजसेवी संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव ने रंगरा प्रखंड में विभिन्न जगहों पर घूम घूम कर लोगों के बीच मास्क का वितरण किया और लोगों को बाहर नहीं निकलने और जरूरी काम से बाहर निकलने पर सोसल डिस्टेंसिंग रखने और कोरोना के लक्षणों के बारे में बताया. श्री यादव ने कहा कि लोक डाउन ही देश को कोरोना जैसी घातक महामारी से बचा सकता है. मास्क वितरण करते समय उनके साथ अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे.

नवगछिया के चैती दुर्गा स्थान में इस बार स्थापित नहीं हुई भगवती दुर्गा की प्रतिमा GS NEWS


नवगछिया के शहीद टोला स्थित चैत्रावली दुर्गा मंदिर में मां देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित नहीं कि गयी है. कोरोना महामारी को देखते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने यह निर्णय लिया है. चैती नवरात्र पर होने वाले कई तरह के आयोजन यथा मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन इस बार नहीं किया जाएगा. मंदिर के पुजारी अजीत कुमार पांडेय ने बताया कि मंदिर में कलश स्थापना की गयी है. सोसल डिस्टेंसिंग में बनाते हुए वैदिक विधि विधान द्वारा पूजा अर्चना का कार्यक्रम किया जा रहा है. हालांकि माता के भक्तों में इस बात को लेकर मायूसी है लेकिन महामारी को लेकर लोग सादगिपूर्वक माता की आराधना कर संतुष्ट हो रहे हैं.

नवगछिया में सनातन सेवा समिति द्वारा एक हज़ार जरूरतमतों के बीच भोजन वितरण GS NEWS


नवगछिया में शिव शक्ति योगपीठ के तत्वावधान में सनातन सेवा समिति एक सामाजिक एवं धार्मिक सेवा संगठन के बैनर तले गुरु ग्राम नगरह  के दर्जनों युवा द्वारा नगरह के श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर एवं माता महा शमशान ही उग्र काली का मंदिर से गांव के युवाओं के द्वारा नि:शुल्क भोजन वितरण का किया गया।  गुरु ग्राम नगरह के दर्जनों युवा द्वारा नगरह , माक्खाताकिया, महराज जी चौक , नोनिया पट्टी , मुसहरी पट्टी , नवगछिया हाई स्कूल ,भवानीपुर गाँव, हरनाथचक , मकंदपुर चौक, बस स्टैंड , नया टोला, जीरो माईल सहित कई स्थानों पर शुद्ध भोजन एवं पेयजल का वितरण किया गया । वहीं  मौके पर नवगछिया थाना के थाना प्रभारी व थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मैजूद रहे ।

मौके पर सनातन सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि उनके गुरु स्वामी श्री अगमानंद जी महाराज के अवतरण दिवस पर इस तरह का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल प्रशासन पदाधिकारी , स्थानीय थाना प्रभारी के सहयोग से सफल हुआ है। मौके पर अभिनव मानस, विहान सिंह राजपूत, शरद योगी ,माधवानंद ठाकुर,सतीश , रौशन, पंकज , टिंकू , सुनील सिंह ,दिलीप , मनन जी ,फंटूश सहित दर्जनों युवा लगे हुऐ थें।

नवगछिया में रामनवमी के अवसर पर घरों के आगे जलायें गए दीपक GS NEWS


 नवगछिया - रामनवमी के अवसर पर नवगछिया नगर के लोगों नें अपने अपनें अपनें घर के आगे दीपक जलायें । मौके पर बाजार के श्रीधर कुमार , काशी गुप्ता , अशोक केडिया नें बताया कि लोग ने अपने अपने घरों में ही रह कर पूजा अर्चना की और देर शाम अपने घरों के आगे दीप भी जलाया मौक़े पर बच्चें काफ़ी उत्साहित दिखें ।

पंचायतों में आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश• 5 वीं राज्य वित्त आयोग के अनुदान मदद की राशि का होगा इस्तेमाल • पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र GS NEWS


मुंगेर, 2 अप्रैल: कोरोना के खिलाफ़ देश के साथ राज्य भी मजबूती से लड़ रहा है. अब जिलों में ;पंचायती राज भी इस जंग में योगदान देता दिखेगा. जिलों में पंचायतीराज संस्था कोरोना महामारी की रोकथाम करने के लिए आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने व लोगों को इससे संबंधित आवश्यक जानकारी देने का काम करेंगी. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पंचायती राज संस्थाएं पंचम राज्य वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि का इस्तेमाल करेंगी. इसको लेकर पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बिहार के सभी जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त व जिला पंचायत पदाधिकारियों को पत्र लिखकर आवयश्यक दिशा निर्देश दिया है. 
पत्र में बताया गया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए इसकी रोकथाम व आवश्यक सामग्रियों की जरूरत मुहैया कराने व जागरूकता लाने के लिए पंचायती राज संस्था के सभी लोगों को काम करना है. पंचायत प्रतिनिधियों को किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए हर समय मुस्तैद रहना है. पंचायतों में आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाये गये आइसोलेशन वार्ड सहित क्वरेंटाइन सेंटरों पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने में स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलना है. 

अनुदान राशि से सुनिश्चित किये जाने हैं ये कार्य: 

इस मद की राशि से प्रतिनिधियों व कर्मियों की सुरक्षा के लिए मास्क, हैंड गलव्स, सेनिकटाइजर, साबुन आदि आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर खरीद कर की जा सकती है. 

ग्राम पंचायतें, पंचायत स्तरीय आइसोलेशन कैंप में सभी सुविधाएं जैसे हैंड गलव्स, मास्क, सेनिकटाइजर, साबुन आदि सभी जरूरी सामग्रियों की व्यवस्था करेगी.

ग्राम पंचायत क्षेत्र में सामान्य स्वच्छता का काम जैसे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आदि सभी आवश्यक व्यवस्था के लिए इस मद की राशि का उपयोग करेगी. 

मुखिया भी कर रहें सहयोग:
पंचयत स्तर पर मुखिया भी कोरोना के खिलाफ़ जंग में सरीक हो गए हैं. उन्हें भी अपने पंचायत में कोरोना को लेकर जागरूकता एवं बाहर से गाँव लौटने वाले लोगों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गयी है. प्रवासियों के गाँव पहुँचने पर मुखिया इनकी जानकारी जिला कंट्रोल रूम में दे रहे हैं. लोगों को सामाजिक दूरियों के बारे में जानकारी दे रहे हों एवं बनाये गए आईसोलेशन वार्ड की भी पूरी खबर रख रहे हैं. 

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी: 

कार्य-स्थल, ऑफिस एवं सार्वजानिक जगहों पर लोगों से 1 मीटर की दूरी बनायें.
भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें. सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए कोरोनावायरस पर प्रभावी रोकथाम लगायी जा सकती है. 
हाथों को समय समय पर 20 सेंकेंड तक जरूर धोंये. हाथ मिलाने से परहेज करें. 
खांसी, जुकाम व छींक आदि होने पर मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही यदि किसी अन्य को है तो उसके संपर्क में आने से बचें.

कोरोनावायरस के लक्षण और बचाव के बताए गए तरीके एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन दी गई जानकारी - स्वास्थ्य विभाग और केयर इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से ऑनलाइन आयोजित हुआ कार्यक्रम GS NEWS


मुंगेर/ 2 अप्रैल। जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण से जन समुदाय को बचाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। गुरुवार को ऑनलाइन मोबाइल ऐप के जरिए स्वास्थ्य विभाग और केयर इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं को कोरोनावायरस के शुरुआती लक्षण और इसके बचाव की जानकारी दी गई। केयर इंडिया के डॉक्टर श्रीधर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर कोरोना को हराने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी सेविका को फील्ड विजिट के दौरान खुद की सावधानी बरतने तथा आम लोगों को वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके की जानकारी देंगी। इस दौरान एएनएम और आशा अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों का भी ख्याल रखेंगी। ऐसे लोगों को जरूरत पड़ने पर अस्पताल पहुंचाने में भी मदद करेंगी। गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए आशा घर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी लेती रहेंगी और जरूरत पड़ने पर अस्पताल पहुंचाने मैं मदद करेंगी। आशा घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी और बचने के तरीके बताएंगी।

संक्रमण से बचने के उपाय

केयर इंडिया के डीटीएल डॉ अजय कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले. नहीं तो दो या तीसरे दिन जरूरत के हिसाब से बाहर निकले, किसी व्यक्ति से आप 1 मीटर की दूरी पर ही बात करें या मिले, साबुन से कम से कम 20 सेकंड तक हाथों को पूरी अच्छे तरीके से धोएं या 70% अल्कोहल आधारित हाथ सैनिटाइजर को हाथ ऊपर रगड़ कर साफ करना चाहिए।

वायरस दूसरे स्वस्थ्य व्यक्ति को बनाता है संक्रमित

जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है, तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते हैं। इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं। संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये विषाणुयुक्त कण सांस के रास्ते दूसरे स्वस्थ्य व्यक्ति शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर अनजान वस किसी ऐसी जगह को छूते हैं, जहां ये कण गिरे हैं, और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख, नाक या मुंह को छूते हैं तो वहीं कण दूसरे स्वस्थ्य व्यक्ति के शरीर में पहुंचता है। इससे वह व्यक्ति भी संक्रमित हो जाता है।

संक्रमण से बचाव का सुझाव 

ख़ुद को दूसरों लोगों से अलग कर रखें। इसके अलावा भीड़- भाड़ वाले इलाकें में जाने से बचें। अनजान लोगो से दूरी बनाये रखें। इससे बचने के लिए आप नियमित रूप से और अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छे से धोएं। अगर आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं, जहां ये कण गिरे हैं और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख, नाक या मुंह को छूते हैं तो ये कण आपके शरीर में पहुंचते हैं. ऐसे में खांसते और छींकते वक्त टिश्यू का इस्तेमाल करना, बिना हाथ धोए अपने चेहरे को न छूना और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

नवगछिया : ABVP द्वारा खाद्य सामग्री एवं पेयजल का वितरण GS NEWS

नवगछिया में टोल प्लाजा महदत्तपुर  के पास एनएच 31 पर दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी बिहारी के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दोगछिया इकाई द्वारा खाद्य सामग्री एवं पेयजल का वितरण किया गया । मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि पूरे देश में भारी संकट है जो लोग दूसरे राज्यों से आ रहे हैं जिनके पास ना पैसे हैं ना खाने के लिए कुछ सामग्री है उन लोगों के लिए नवगछिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।

 मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सुजीत सिंह चौहान जी बी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सौरव कुमार पोद्दार अविश कुमार राहुल शर्मा शिवम झा, दरोगा कुमार विष्णु कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे ।

नवगछिया के भाजपा कार्यकर्ता आमजनों के लिए हर वक्त तैयार - सबों के सहयोग से किया जाएगा लोगों की मदद GS NEWS


भाजपा के सभी जिला अघ्यक्षों को टेली कान्फ्रेंसिंग के जरिए वैश्विक महामारी कोरोना पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के साथ 13 सूत्री निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने घरों से भोजन का पैकेट तैयार कर आस-पास रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा-ठेला चालकों व गरीबों को वितरित करें। दूसरे प्रदेशों में फंसे अपने-अपने क्षेत्र के बिहारियों से मोबाइल/टेलीफोन के जरिए बात करें और उनकी परेशानियों को यथासंभव दूर करने की कोशिश करें। ऐसे लोगों के मोबाइल नम्बर इकट्ठा कर आपदा प्रबंधन विभाग को उपलब्ध कराएं ताकि उनकी आवश्यक मदद की जा सके। अधिक से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान करने के लिए प्रेरित करें। 

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा के सभी जिला अध्यक्ष व प्रमुख कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रों में खाद्यान्नों की कालाबाजारी नहीं हो तथा जरूरतमंदों को उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सके। अगर कही से शिकायत मिले तो जिम्मेवार अधिकारियों को तत्काल सूचित करें। गरीबों की बस्तियों में आटा, चावल, दाल, नमक आदि का पैकेट तैयार कर वितरित करें। 

केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना राहत पैकेज की राशि जारी की जा रही है। अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी करें कि गरीबों को ससमय राशि उपलब्ध हो तथा बैंकों में अनावश्यक भीड़ न लगे। 
 
गेहूं की कटनी और धान की खरीद के साथ अन्य कृषि कार्य को लाॅकडाउन से मुक्त रखा गया है। किसानों व कृषि मजदूरों को आवश्यक सावधानियां बरतते हुए कृषि कार्य करने के लिए जागरूक करें। 
 
गांवों में बाहर से आए लोगों को सरकार की ओर से पंचायत व स्कूल भवनों में ठहराने की व्यवस्था को कारगर बनाने व आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को कफ्यू पास दिलाने में मदद करें। अपने-अपने क्षेत्रों में लाॅकडाउन को सख्ती से पालन व सोशल मीडिया के भ्रामक खबरों से सचेत रहने के लिए आम लोगों को प्रेरित करें।

लॉकडाउन: बच्चों के संग बड़े भी घरों में बिता रहे क्वालिटी टाइम - संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अब बच्चे भी हो रहे जागरूक- प्रदेश से आए लोगों का सर्वे और जांच का सिलसिला जारी GS NEWS


मुंगेर/1 अप्रैल। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में २१ दिन का लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में लोग अपने अपने घर में ही सीमित हो कर रह गए हैं। कोरोनावायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अब बच्चे पूरी तरह जागरूक हो गये हैं। आसपास की सड़कों पर शांत माहौल देख बच्चे अपने घरों में ही रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि वायरस के प्रकोप के चलते लोगों के दिलों में डर बना हुआ है लेकिन इस लॉकडाउन ने परिवार के सदस्यों को एक बार फिर एक दूसरे के पास आने का मौका दिया है जो उनकी व्यस्त दिनचर्या के कारण पहले शायद नहीं मिलता था। अपनी व्यस्त दिनचर्या के कारण पैरेंट्स भी बच्चों को अधिक समय नहीं दे पाते थे लेकिन इन दिनों परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर मस्ती कर रहे हैं। साथ ही घर के बड़े खेल - खेल में बच्चों को कोरोना के लक्षण के बार में भी अवगत करा रहे हैं।


प्रदेश से आए लोगों का सर्वे और जांच का सिलसिला जारी

जिले के प्रखंडों में प्रदेशों से आए लोगों की जांच के लिए टीम गठित की गई है। प्रखंड क्षेत्रों में आए हुए व्यक्तियों की सूचना मिलते ही मेडिकल टीम घर पर पहुंचकर जांच एवं होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दे रही है। इस दौरान क्षेत्र के मुखिया, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा मेडिकल टीम को सहयोग किया जा रहा है। बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी बीडीओ और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को ग्रामीण दे रहे हैं। वहीं असरगंज प्रखंड में बाहर से आए लोगों की जांच के लिए 3 टीम गठित की गई है। असरगंज के बीडीओ अमित कुमार ने बताया बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। वही मुंगेर जिला के जमालपुर प्रखंड मुख्यालय में कोरोना वायरस के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष का नंबर 06344-241117 जारी किया गया है। जिले में पिछले दो दिनों से एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। जिले में अबतक कोरोनावायरस के 7 पॉजीटिव केस आ चुके हैं।

ग्रामीण या घर के लोग छिपायें नहीं, ऐसे लोगों की दें सूचना

भारत के अन्य प्रदेशों से कई प्रवासी अपने अपने गांव को पहुँच रहे हैं। ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक पंचायत में एक सरकारी भवन को आइसोलेशन वार्ड की तरह बनाया गया है। जिसमें बाहरी राज्य से आने वाले लोगों को 14 दिनों तक रखा जाएगा। बाहर से आने वाले व्यक्ति चाहे जिस गांव के भी हों, उस गांव के जन प्रतिनिधि, गांव और समाज के लोगों सहित खुद उस व्यक्ति का कर्तव्य भी बनता है कि बाहर से आने वाले सभी लोगों के नाम , पता, मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड नजदीकी थाने, अस्पताल या फिर प्रशसन द्वारा ज़ारी किए गये कंट्रोल नम्बर पर दर्ज करा सकते हैं।

नवगछिया में सेवार्थ द्वारा भोजन राहत सामग्री का वितरण GS NEWS


श्री शिवशक्ति योगपीठ के तत्वावधान में परमहंस स्वामी श्री आगमानंद जी महाराज  के निर्देशन में सेवार्थ ( सामाजिक कार्य संस्था) द्वारा कोरोंना संक्रमण के चलते भारत सरकार द्वारा किये गए लॉक डाउन में नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड ५ और ६ के जरूरतमंदो को भोजन राहत सामग्री वितरण किया गया।इस अवसर पर सेवार्थ के अध्यक्ष डॉ अनंत विक्रम ने कहा कि यह सेवा आगे भी जारी रहेगी ,उन्होने  कहा कि संस्था कि यह कोशिश रहेगी कि इस विकट परिस्थिति में कोई भी भूखा ना रहे। संस्था के सचिव पुरूषोत्तम कुमार ने कहा कि नवगछिया के निकटवर्ती जगहों पर भी यह सेवा जारी रहेगी।इस अवसर पर सेवार्थ के उपाध्यक्ष रंजन मिश्रा, उपसचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज केजरीवाल, ताइक्वांडो के महासचिव घनश्याम प्रसाद, ओम प्रकाश सिंह,पिंटू सिंह,नीतीश सरकार, बंटी जयसवाल,राणा जी, अरविंद जयसवाल, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

नवगछिया : पैक्स अध्यक्ष अभय झा ने साबुन बाँटकर लोगों को किया जागरूक GS NEWS


 कोरोना वायरस से बचाव के लिऐ नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के नगरह पंचायत पैक्स अध्यक्ष अभय झा उर्फ डिम्पल के द्वारा   पंचायत के जोनिया गाँव में करीब दो सौ घरों में लाइफबॉय साबुन बाँटकर ग्रामीणों से स्वच्छ रहने के लिऐ जागरूक किया गया । गाँव के माधवानंद ठाकुर , छत्रधारी मंडल, अर्जुन शर्मा, उमेश मंडल, रूपेलाल पासवान , मन्नू गोस्वामी , सुरेन्द्र मंडल , ब्रजेश सिंह मौजूद  थे  ।