कुल पाठक

सोमवार, 27 अप्रैल 2020

नारायणपुर में मवेशी के हमले से महिला जख्मी GS NEWS


नवगछिया अनुमंडल से नारायणपुर प्रखंड के महेंद्र पासवान की पत्नी शिरोमणि देवो को एक भैंस ने जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में निजी डॉक्टर से उसका इलाज कराया गया। जहाँ वह खतरे से बाहर बताया गया।

नवगछिया:बिहपुर प्रखंड के कोरोना संक्रमित मरीज के चेन में सभी 30 की रिपोर्ट निगेटिव, 12 स्वास्थ्य कर्मी सहित कुल 17 लोगों का लिया गया सेम्पल GS NEWS


नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के हरिओ पंचायत में 22 अप्रैल को पाए गए कोरोना संक्रमित मरीज के चेन की रिपोर्ट निगेटिव आई है. मरीज के चेन की रिपोर्ट निगेटिव आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. मालूम हो की कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने के बाद 23 अप्रैल को मरीज के चेन के 30 लोगो सहित कुल 33 लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि 23 अप्रैल को जांच में भेजे गए सभी 33 लोगो की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि सोमवार को भी 17 लोगों का सेम5 जांच के लिए लिया गया है. जिसमे 12 स्वास्थ्य कर्मी एवं पांच  अन्य लोगों का सेंपल लिया गया है.

नवगछिया:गोपालपुर में पत्थर लदे ट्रक के धक्के से वृद्ध गंभीर रूप से घायल GS NEWS

 गोपालपुर - कटाव निरोधी कार्य हेतु पत्थर लदे ट्रक ने सोमवार की सुबह सैदपुर वीरनगर के 65 वर्षीय वृद्ध सुदीन ठाकुर को ठोकर मार दिया. जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर से ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा है. परिजनों द्वारा ठेला पर लादकर घायल वृद्ध को पीएचसी गोपालपुर लाया. जहाँ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार हेतु मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया

नारायणपुर में उपसरपंच ने सेनेटाइजर बनाकर करवाया छिड़काव GS NEWS

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट 
 
नवगछिया नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब बलाहा के उपसरपंच वैद्य अमरेंद्र यादव उर्फ बाबू साहेब ने प्रकृतिक विधि से सेनेटाइजर तैयार करके भवनीपुरओपी, कृष्ण मंदिर नारायणपुर, विषहरी मंदिर, हनुमान मंदिर नारायणपुर यूको बैंक नारायणपुर, बीएसएनएल परिसर नारायणपुर में छिड़काव करवाया । अमरेंद्र यादव ने बताया कि पूरी तरह से प्राकृतिक है इसमें नीम का काढा, ब्लीचिंग पाउडर, फिनाइल,स्प्रीट देकर बनाया गया है  नीम के पत्ते को तबतक उबाला जाता है जबतक पानी पीला नहीं होता है। उसके बाद सभी सामानों को मात्रा के अनुसार मिलाकर तैयार।किया जाता है। यह पूरी तरह से सभी प्रकार के खतरनाक जीवाणु को मारने में सक्ष्म है। अमरेंद्र यादव ने कहा की नागरपारा उत्तर पंचायत में  छिड़काव करने की योजना बन रही है। क्योंकि इस पंचायत से कई लोगों ने इस तकनीक से तैयार केमिकल के छिड़काव की माँग किया है

नवगछिया के पकरा के देवपूजन भारती उर्फ छोटू हत्याकांड के आरोपी दे रहे केस उठाने की धमकी पीड़िता ने पुलिस से की फरियाद GS NEWS


नवगछिया - पकड़ा निवासी देव पूजन भारती उर्फ छोटू को अपराधियों ने 6 फरवरी को एनएच 31 पकड़ा मोड़ के पास गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के चार माह बाद भी सभी आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पायी है. मालूम हो कि उक्त हत्याकांड में मृतक की पत्नी रिंकू देवी के बयान पर 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था.  तीन आरोपी खगेश सिंह तीनों सिंह वह महेश मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन तीन मुख्य आरोपी अभी भी बाहर घूम रहे हैं जिसमें मुख्य आरोपी मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह, बाल किशोर सिंह, ब्रज किशोर सिंह  हैं. मृतक की पत्नी का आरोप है कि उक्त आरोपियों द्वारा लगातार पीड़िता को केस उठाने की धमकी दिया जा रहा है. पीड़िता रिंकू देवी ने बताया कि मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह द्वारा हर दिन अलग-अलग तरीके से कभी सब्जीवाला कभी दूधवाले से धमकी भरा सूचना घर भिजवाता है. केस नहीं उठाने पर बेटे को मारने की धमकी भी देता है. इसको लेकर कई बार पुलिस को भी शिकायत की गई है. मगर वह कुछ नहीं करते पीड़िता ने बताया कि घटना की जानकारी डीजीपी को भी दे दी गई है.कहते हैं थानेदार नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने कहा कि देव पूजन भारती उर्फ छोटू सिंह हत्याकांड के फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही पुलिस फरार चल रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.

नारायणपुर में जहरीला पदार्थ खाने से 5 सुअर की हुई मौत GS NEWS

नारायणपुर में पांच सूअर मरा
नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड के पीएचसी नारायणपुर के पास महादलित टोला में पांच पालतू सूअर मर गया। इसकी जानकारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी नारायणपुर के डॉक्टर पप्पू राम को मिला। सूचना मिलने पर पप्पू राम ने स्थल पर पहुंच पर सूअर का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद श्रीराम ने बताया कि सूअर का मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुआ है। डॉ राम ने पोस्टमार्टम के बाद सूअर पालने वाले महादलित परिवार को निर्देश दिया कि सुअर के खान-पान और रखरखाव पर विशेष ध्यान दें।

नारायणपुर प्रखंड के कुसाहा में भाजपा ने सामग्री किया वितरित, भाजयुमो ने पीएम केयर फंड में एक लाख किया जमा GS NEWS

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट
 
नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड के रायपुर पंचायत कुसाहा गांव में कुछ गरीब लोगों को राशन दिया गया। जिनमें भाजपा युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार पोद्दार भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप, सूरज कुमार झा, विजय सिंह कुशवाहा, पिंटू कुमार साह, भाजयुमो युवा मोर्चा महामंत्री जय जय राम शर्मा,  अमरजीत कुमार मसूदन पासवान, शामिल थे। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार, सूरज झा ने लोगों से अपील किया कि गांव के संपन्न लोग गांव में एक जरूरतमंद परिवार के भोजन की  चिंता अवश्य करें। लॉकडाउन के समय सरकार के नियमों का पालन करें। सभी लोग आरोग्य सेतु एप से जुड़ें। बलाहा में राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा पूनम महाजन के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में सभी जिलों के जिला अध्यक्षों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा बैठक हुई। बैठक में नवगछिया भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप एवं युवा मोर्चा के सूरज कुमार झा शामिल हुए। इन्होंने नवगछिया में चल रहे पीएम केयर में फंड जमा करने का कोरोना योद्धाओं को प्रखंड स्तर पर सम्मान करने का एवं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने एवं गरीब, निसहाय लोग भूखे ना सोए इसकी चिंता करने का और जरूरत पड़ने पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लड डोनेट करने के लिए तैयार रहने के विषय में जानकारी दिया गया। युवा मोर्चा के द्वारा नवगछिया से अब तक एक लाख से अधिक की राशि पीएम केयर में जमा की गई है।इसकी जानकारी भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया।

नवगछिया:डीजीपी बिहार ने किया मारवाड़ी युवा मंच के साथ संवाद, नवगछिया मारवाड़ी युवा मंच ने जताया आभार GS NEWS


नवगछिया - बिहार के पुलिस मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय ने अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के विभिन्न शाखाओं साथ शनिवार को वैश्विक महामारी एवं आपदा के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीधा संवाद स्थापित किया. कांफ्रेसिंग में शामिल मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे देश के 654 शाखा के सदस्यों ने हिस्सा लिए. करीब एक घंटे तक चलने वाले इस चर्चा में कई बातों पर विचार विमर्श किया गय. कार्यक्रम क़े शुरुआत में मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा अमित अग्रवाल जी ने डीजीपी सर् का स्वागत कर किया था. श्री वर्मा ने कहा कि डीजीपी द्वारा दिया गया समय और वक्तव्य सराहनीय है. डीजीपी ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच से उनका रिश्ता पुराना है. डीजीपी ने कहा कि आपका एक फ़ोन काल ओर पुलिस आपके साथ खड़ी मिलेगी. श्री वर्मा ने एक प्रेस नोट जारी करके बिहार के पुलिस उपमहानिदेशक का आभार व्यक्त किया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग में मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया के सचिव चेतन मुनका भी शामिल थे

परेशानियों के बावजूद नवगछिया के थैलेसीमिया पीड़ित बच्ची के लिए किया रक्तदान जान बचाकर कराया मानवता का एहसास GS NEWS

 नवगछिया के धोबिनिया निवासी राजीव कुमार रंजन जिनकी पुत्री आराधना कुमारी 12 वर्ष थैलीसिमिया पीड़ित है और नवगछिया की संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा पिछले कई सालों से अनवरत रक्त आपूर्ति की जाती रही है. लेकिन अचानक ब्लड बैंक में इस ग्रुप का रक्त अनुपलब्ध होने के कारण परिजन पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान थे, फिर इसे संस्था द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर कर मदद की गुहार लगाई गई. चूंकि मायागंज व भागलपुर के कई इलाके अभी पूर्ण सील है. इसके बावजूद एक अहसास ग्रुप के विनीत बुधिया के प्रयास से एक आसरा ग्रुप भागलपुर  के विनय कुमार ने ब्लड बैंक आ कर रक्तदान कर इस मानवीय सेवा के पुनीत कार्य को अंजाम दिया. बच्ची के पिता की इस आपूर्ति के बाद आंखें भर आयी और रक्तवीर को उन्होंने भगवान का भेजा हुआ दूत बताया. नवगछिया सीएनजीएन के संतोष गुप्ता, अशोक केडिया, श्रीधर, अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह बाबा आदि ने आभार व्यक्त किया है.

बिहपुर के हरिओ में ग्रामीणों ने मुखिया के घर पर किया हंगामा- तोड़फोड़, ईट पत्थर व लाठी डंडे से किया हमला कई पुलिसकर्मी हुए घायल कई वाहन क्षतिग्रस्त, सरपंच पति एवं वार्ड सदस्य सहित एक दर्जन प्रदर्शनकारी गिरफ्तार GS NEWS

नवगछिया  पुलिस जिला अंतर्गत बिहपुर थाना क्षेत्र के हरियो महेशपुर गाँव मे सोमवार को हरियो पंचायत के मुखिया पवन साह के घर पर हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने मुखिया के घर पर उग्र हंगामा व तोड़फोड़ किया। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को काफी चोटें आई। वही दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि मुखिया के परिवार के लोगो को भी आंशिक चोटें आई। वही लोगो ने मुखिया के बोलेरो वाहन व करीब आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े दस बजे के करीब लाठी-डंडे से लैस हजारो की संख्या में महिला-पुरुष एकजुट होकर मुखिया पवन साह के घर पर आकर ईंट-पत्थर चलाने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने मुखिया को उसके घर पर ही यह कहते हुए घेर लिया की आपके खाते में सरकार द्वारा दस लाख रुपिया कोरोना महामारी से बचाव के लिए भेजा गया है। साथ ही राशन की मांग व बिहपुर के कुछ पत्रकारों द्वारा गलत खबर लिखने की बात को लेकर हंगामा करने की बात सामने आई है। वहीं मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगो को समझाने का बहुत प्रयत्न किया। लेकिन ग्रामीण कुछ सुनने को तैयार न थे। वे इतने उग्र व उतावले थे कि पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगे। काफी मसक्कत के बाद पुलिस के जवान वहां से किसी तरह भागकर मुखिया के घर मे छिपकर अपनी जान बचाई। वही बिहपुर सीओ रामजपि पासवान को भी ग्रामीणों ने घेरकर मारने का प्रयास किया। सीओ ने भागकर गाँव के पंचायत भवन में छिपकर अपनी जान बचाई। दो घायल पुलिस जवान को बिहपुर पीएचसी ले जाया गया। करीब  तीन घण्टे तक हुए इस हिंसक हंगामे की सूचना मिलने के बाद नवगछिया एसपी निधि रानी, एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, खरीक के प्रभारी थानाध्यक्ष सह बिहपुर इंसेक्टर नर्मदेश्वर सिंह चौहान, बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष शिव प्रसाद रमानी, नदी थानाध्यक्ष महताब खान, भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सहित सैकड़ों सशस्त्र बल महिला व पुरुष बल हरियो गांव पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। वही एसपी ने पुलिस जवानों के साथ पूरे गाँव मे छापेमारी कर पंचायत के सरपंच पति जयकिशोर राजपाल एवं वार्ड सदस्य सुनीता देवी सहित एक दर्जन महिला-पुरुष प्रदर्शनकारीयों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मुखिया के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 22 प्रदर्शनकारियों को नामजद और 300 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया है। नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि सरपंच पति जयकिशोर राजपाल एवं वार्ड सदस्य सुनीता देवी द्वारा ग्रामीणों को भड़काया गया है। दोनो ने मिलकर ग्रामीणों को यह कहकर भड़काया की मुखिया के अकाउंट पर गाँव वालों के लिए सरकार ने दस लाख रुपया भेजा है। बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। प्रदर्शन कारियों की पहचान कर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वही गाँव मे दो स्थानों पर पुलिस कैम्प लगा दिया गया है। साथ ही दो दर्जन से अधिक सशस्त्र बल व पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।

नवगछिया में लॉक डाउन में फिटनेस चैलेंज : घर में ही बना लिया प्लेग्राउंड छतों या हॉल में प्रैक्टिस कर रहे हैं खिलाड़ी GS NEWS

नवगछिया - लॉक डाउन में खिलाड़ियों के लिए फिटनेस एक बड़ी समस्या है. ऐसी स्थिति में नवगछिया के खिलाड़ियों ने अपने घरों में ही अपना प्लेग्राउंड बना लिया है. विभिन्न खिलाड़ी अपने घरों की छतों पर या फिर हॉल में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. लॉक डाउन में खिलाड़ियों को समय की किल्लत नहीं है. कई खेलों के कुछ कोच ने बताया कि लॉक डाउन में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पर्याप्त समय देखकर खुद को फिट तो रखा ही है दूसरी तरफ खुद को इंप्रूव भी किया है. इन दिनों कई खेलों के कोच ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फाइटर जेम्स, ताइक्वांडो संघ के जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद, सौरभ चौरसिया, वॉलपेपर मिंटन के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार आदि खिलाड़ियों को ऑन लाइन टिप्स भी दे रहे हैं. उनलोगों ने उम्मीद जाहिर की है कि लॉक डाउन के वजह से नवगछिया के खेल गतिविधि पर कोई असर नहीं पड़ेगा बल्कि भविष्य यहां के खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।

खिलाड़ियों ने कहा 
ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी फाइटर जेम्स ने कहा कि को रोना जैसे वायरस से बचने के लिए खिलाड़ियों को अपना इम्यून सिस्टम बढ़ाना पड़ेगा इसके लिए उन्हें फिजिकल फिट रहना काफी जरूरी है. खुशी है कि लॉक डाउन में सबा ने अच्छा किया और खुद को पहले से ज्यादा इंप्रूव किया. 

बालक हरिओम ने कहा कि जब घर पर ही प्रेक्टिस करने की बात आई तो उसके घर में जगह का अभाव था लेकिन वे फिर भी प्रैक्टिस के लिए जगह का जुगाड़ कर ही लिया और अब वे नियमित प्रैक्टिस कर रहे हैं और कोच से सीधे संपर्क में रहते हैं.अदिति ने कहा कि लॉक डाउन होने के बाद उसे लगा कि कितने दिनों तक घर में खाली बैठे रहने से और सिर्फ पढ़ाई करने के बाद उनका खेल खराब हो जाएगा लेकिन उनके कोच के परामर्श पर प्रैक्टिस शुरू किया. अब वह पूरी तरह से फिट है और पहले से बेहतर प्रदर्शन के लिये तैयार है.

ताइक्वांडो के खिलाड़ियों शिवम हर्ष और अन्नया ने कहा कि लॉक डाउन होने के बाद 5 दिनों तक उन्हें कुछ समझ नहीं आया फिर उनके कोच का फोन आया कि अपने घर पर रहकर ही प्रैक्टिस करना है. फिर ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की गई और वे लोग अब नियमित प्रैक्टिस पर हैं. लॉक डाउन का खाली समय भी अच्छी तरह से कट जा रहा है. 

सोनाक्षी का कहना है कि लॉक डाउन की प्रैक्टिस के बाद वह पक्के दावे के साथ कह सकती है कि अगले गेम में वह मेडल लेकर आएगी. इस दौरान उसने अच्छा खेला है और सर लोग भी उसकी तारीफ कर रहे हैं.

प्रियांशु ने कहा कि घर में मैदान के तरह खुलापन और आजादी तो नहीं मिलती है लेकिन फिर भी फिटनेस के लिए वे रोजाना प्रैक्टिस कर रहे हैं.

नवगछिया के मकनपुर चौक पर भूखे व जरूरतमंदों के बीच ABVP ने बांटा खाद्य सामग्री GS NEWS


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा पूजा चौधरी एवं अर्चना कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों के बीच सुखा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।अभविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय झा ने कहा कि अभविप इस कोरोना महामारी जैसी विपरीत परिस्थिति में जरूरतमंद लोगों के बीच देश भर में निर्मित भोजन एवं सुखा खाद्य सामग्री का वितरण कर रहा है!

नवगछिया के तेतरी में BCD फाउंडेशन ने बांटा जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री GS NEWS


नवगछिया के तेतरी जीरोमाइल के समीप कटाव पीड़ितों के बीच भागलपुर की संस्था बी सी डी द्वारा जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन वितरण किया गया मौके पर BCD भागलपुर के साहिल झा एवं रमन झा ने बताया कि उनकी संस्था के द्वारा लगातार जरूरतमंदों के बीच मदद किया जा रहा है .  मौके पर  ग्रामीण बमबम कुमार झा ने कहा कि इस महामारी के दौरान लोगों के बीच खाने के लाले पड़ने लगे हैं इसलिए इस समय सामाजिक व निजी संस्था को आगे बढ़कर सेवा जरूर करना चाहिए . कार्यक्रम में  बीसीडी भागलपुर के रमन झा साहिल झा एवं तेतरी के बमबम कुमार झा,मदन झा, मृत्युंजय झा, श्याम झा, प्रभु झा गणेश झा, का सराहनीय योगदान रहा ।